Posts

Showing posts from May 9, 2021

कोरोना पीड़ितों व उनके परिजनों के लिए राष्ट्रीय कवि भुवनेश सिंघल द्वारा लगाया गया सहायता शिविर

Image
दिल्ली - भजनपुरा मैन मार्किट में कोरोना पीड़ितों व उनके परिजनों की सहायता के लिये कल 12 मई को  सेवा शिविर लगाया गया । इस शिविर का आयोजन भाजपा कार्यकर्ता व अखिल भारतीय अग्रवाल युवा सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष भुवनेश सिंघल के किया। इस शिविर में ऑक्सीजन गैस, भाप की मशीन, आयुर्वेदिक काढ़ा, मास्क, जूस व दूध का निशुल्क वितरण 300 से अधिक परिवारों को किया गया।  भुवनेश सिंघल ने बताया कि इस सेवा कार्य की प्रेरणा उन्हें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, भाजपा नेता श्याम जाजू, क्षेत्र के सांसद श्री मनोज तिवारी, विधायक अजय महावर, जिलाध्यक्ष मोहन गोयल, रोशन कंसल व अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग से मिली है। इन्हीं के मार्गदर्शन में हमारी टीम के नवीन तायल, नीरज गुप्ता, मनोज सिंघल, दीपक गर्ग आदि मिलकर ये सेवा कार्य विगत बीस दिनों से कर रहे हैं और आगे भी हालात सुधरने तक करते रहेंगे।  इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप क्षेत्र के विधायक व दिल्ली विधानसभा में मुख्य सचेतक प्रतिपक्ष अजय महावर ने उपस्थित होकर जरूरतमंदों को ऑक्सिजन गैस के सिलेंडर भेंट किये व अन्य सभी सामा...

पंजाबी बाग महिला मंडल (पंजी. ) संस्था की तरफ से की जा रही है पीड़ितों की मदद

Image
इस संकट काल में मानव ही मानव की मदद के लिए आगे आए : मीना गुप्ता, संस्थापक अध्यक्षा करोना संक्रमित मरीजों व उनके परिवारों के लिए रोजाना सुबह का नाश्ता, दोपहर का लंच, रात का डिनर उनके घरों में भेजा जा रहा है महिला मंडल पंजाबी बाग की तरफ से दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था निशुल्क की गई है गरीब लोगों को स्ट्रीमर व  N 95 मस्क बांटे जा रहे हैं संपूर्ण भारत में  करोना  महामारी की वजह से विकट परिस्थितियों में जब चारों और लोग परेशान हैं, ऐसे संकट काल में महिला मंडल पंजाबी बाग जरूरतमंद एवं गरीबों की सहायता के लिए भोजन के पैकेट, N 95 मस्क, स्ट्रीमर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बांटकर मदद कर रहा है । महिला मंडल पंजाबी बाग (पंजी.) की कोर कमेटी, सलाहकार समिति एवं कार्यकारिणी सदस्यों एवं सभी सदस्यों ने तन मन धन से इस पुनीत कार्य में सहयोग दिया है। संस्था की संस्थापक अध्यक्षा  मीना गुप्ता ने इस पुण्य कार्य के लिए सभी का दिल से सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया है। और कहां है कि आप सब के बिना यह कार्य संपन्न होना संभव नहीं था  इसके लिए मैं पुनः सभी सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद...

(कुछ अच्छा करो ना) समूह की पहल आपदा में परेशान लोगो की मदद के लिए मिला लोगो का साथ

Image
“ कुछ अच्छा करो ना " समूह रोटरी क्लब के साथ जुड़ा, और इस  कोविड संकट के दौरान लोगों से अनुरोध कर रहा है  कि दिल खोल कर दूसरों की मदद करे और प्लाज़्मा देने के सक्षम लोग आगे आए !! देश की राजधानी दिल्ली में कोविड के संकट से निपटने के लिए बहुत से लोग सहायता के लिए आगे आये  हैं और वे लोग जैसा कि  दिल्ली के बारे में कहा जाता है दिल्ली दिलवालों की कहावत को सार्थक बना रहे हैं ! लोग तन मन धन से सहायता के लिए खुलकर सामने आये हैं !दिल्ली का  ही एक ऐसा उदाहरण है, जहाँ चार दोस्तों का  एक समूह जो इस संकट के  दौरान लोगों की मदद के लिए भरसक प्रयास कर रहा है ! "कुछ अच्छा करोना "  (डू समथिंग गुड) एक ऐसा समूह है जिसका गठन  कोविड संकट के दौरान दिल्ली / एनसीआर में हुआ ! जिसके संस्थापक हरप्रीत के. गुप्ता (उद्यमी ), नताशा भसीन कुकरेजा (शैमैनिक हीलर), कनिका गुप्ता (बिजनेस एनालिस्ट @ थॉटवर्क्स), अर्चित  गोयल (बिजनेस स्ट्रैटेजिस्ट @ गूगल)  कहते हैं कि जब हमने  देखा हमारे  आस पास बहुत से लोग मदद पाने के लिए जूझ रहें हैं! ऐसे में अफवाहों के बढ़ते प्रस...