Posts

Showing posts from May 23, 2021

भगवान का कोई मज़हब नहीं होता - इबादत की एक और राह

Image
मनुष्य लाखों वर्षों से अनेक दुखद घटनाओं को सूखा, बाढ़, महामारी अथवा युद्ध के रूप में देखता आ रहा है। जिससे न केवल लाखों लोगों के जीवन का ह्रास हुआ है बल्कि उन मनुष्यों के जीवन पर भी गहरा प्रभाव पड़ा है जो आज जीवित हैं। चाहे वह चौदहवीं सदी का प्लेग हो या बीसवीं सदी का स्पेनिश फ्लू, विश्व युद्ध हो या एड्स रूपी महामारी हो, इन सब ने मानवता पर बहुत बड़ा धब्बा लगाया है। इन सभी महा-विपत्तियों और त्रासदियों के बावजूद भी मनुष्य अपने अस्तित्व के लिए हर युद्ध लड़ता आया है और उसने अपने जीवन को समृद्ध भी किया है। हर बार जब भी मनुष्यता लड़ी है वह और मजबूत हुई है। वर्तमान में कोरोना वायरस रूपी महामारी ने भी मनुष्य की परीक्षा ली है। हम रोज हजारों मनुष्यों को मरते हुए देख रहे हैं पर फिर भी इस अंधेरी सुरंग के दूसरी ओर रोशनी हैं!अलग-अलग जाति, धर्म और संप्रदायों के व्यक्ति एक दूसरे की मदद के लिए एकजुट हो गए हैं। चाहे वह पदार्थों संबंधी मदद हो जैसे धन, भोजन व अन्य सामग्री या दवा के रूप में जैसे इंजेक्शन, ऑक्सीजन या परिवहन सहायता इत्यादि। जहाँ भौतिक रूप से लोग एक दूसरे की मदद के लिए सामने आए हैं वहीं कुछ छो...

हरदोई देहात में नवनिर्वाचित प्रधान व सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से हुआ संपन्न -PressIndia24

Image
हरदोई  ।  विकासखंड सुरसा की ग्राम पंचायत हरदोई देहात के प्राथमिक विद्यालय चित्तरपुरवा में हरदोई देहात के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्यामू सिंह व नवनिर्वाचित सदस्य जो वार्ड नंबर 01 से 13 वार्डों के सदस्यो को पद व गोपनीयता की शपथ ग्राम पंचायत के सचिव शिव ओम त्रिपाठी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिलायी।  शपथ के पश्चात हरदोई देहात नव निर्वाचित प्रधान श्यामू सिंह ने गांव की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य गांव का विकास करना है और ग्राम वासियों की सेवा करके उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना है।  इस मौके पर आशुतोष दीक्षित, संदीप भदोरिया, संजीव श्रीवास्तव, अजय प्रताप सिंह, मनोज शर्मा, डालू पाल, कमल सिंह बाबा मंदिर, शिवम् सिंह , आशुतोष यादव , अनूप सिंह , आशु शुक्ला, राजू सिंह सोमवंशी, गोपाल द्विवेदी ,भोले अग्निहोत्री ,दीपू सिंह आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।

सफेद हाथी साबित हो रही पानी की टंकी - PressIndia24

Image
हरपालपुर, हरदोई ।  हर घर जल योजना के तहत हरपालपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत पलिया में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए पलिया सिसाला पाइप पेयजल परियोजना के तहत ग्राम पंचायत में पानी की टंकी का निर्माण किया गया है । आप को बता दें कि पानी की टंकी से लगभग 5000 से अधिक आबादी लाभान्वित होती है  । लेकिन आये दिन मोटर खराब होने से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। योजना के माध्यम से ग्रामीणों को जल आपूर्ति के लिए दो ट्युबेलो को लगाया गया है जो एक सोलर एनर्जी से संचालित हो रहा है । सोलर एनर्जी से संचालित होने वाले ट्युबेल से पूरी आबादी में पानी आपूर्ति नहीं हो पा रही है जबकि बिजली से संचालित होने वाले ट्युबेल का आए दिन मोटर खराब रहता है।   ग्रामीणों के अनुसार जल निगम के अधिकारियों से शिकायत भी की गई पर उसका कोई समधान नहीं निकला परंतु आश्वासन जरुर मिला कि परियोजना ग्राम पंचायत को सौंप दी गई है।वहीं लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए इंडिया मार्क हैंडपंपों का सहारा ले रहे है । फिलहाल हैंडपंप कम होने से नलो पर लोगो की भीड़ भी साफ दिखाई दे रही ।   ...

बिटिया के हाथ पीले कराने में की आर्थिक मदद - PressIndia24

Image
हरदोई।   जनपद में भूतपूर्व सैनिकों की टोली समाजसेवा करने के लिए अग्रसर रहती है । दिन हो या रात, सर्दी हो या गर्मी की परवाह न करते हुए सैनिकों की टोली पूरे जनपद में भ्रमण करती रहती है जहां कोई असहाय, गरीब, वृद्ध, जो दो वक्त का भोजन इकट्ठा करने में असमर्थ है उक्त टीम ऐसे लोगों की मदद करने में अपना अतुलनीय योगदान देने के लिए तन -मन- धन से लगे रहते है ।    बावन के गदाईपुर गांव में एक परिवार ,जो बेहद ही गरीब है । आपको बता दें कि बिटिया के पिता का कुछ वर्ष पहले देहांत हो गया था । मां विकलांग है । परिवार में कमाने वाला कोई नही है और बिटिया के हाथ भी पीले करने के लिए बेहद ही चिंतित थी । गरीब परिवार में बिटिया की शादी 24 मई को होनी है लेकिन परिस्थिति ठीक न होने के कारण विकलांग मां बेहद ही परेशान थी जिसकी सूचना समाजसेवी राहुल सिंह फौजी को मिली । सूचना पाकर भूतपूर्व सैनिकों की टोली ने उक्त परिवार से संपर्क किया और परिस्थिति को देखकर मदद करने के लिए हाथ आगे बढाए । सोमवार को सैनिकों की टोली ने जरुरी सामान लेकर उक्त परिवार की मदद की व कन्यादान कर स्वयं को धन्य समझा।  समाजसेवी...

कोरोना काल के संकट में CWT संस्था बनी गरीबों का सहारा जगह-जगह पर पहुंचकर कर रही है मदद

Image
कोरोना  काल के संकट में CWT संस्था बनी गरीबों का सहारा जगह-जगह पर पहुंचकर कर रही है मदद ,विदेशी संस्था है CWT हम अपने देश के लिए हर संभव प्रयास करेगी रानी कौर पाल मालती मेनी अंकिता शर्मा  मित्रों एक तरफ जहां पर करो ना कॉल जैसी महामारी में सभी अपनी जान बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं वहीं एक तरफ एक CWT communities working together worldwide संस्था देश के विभिन्न हॉस्पिटल्स में खाना वितरित कर रही है साथ ही सैनिटाइजर  पीपी कीट आदि जरूरतमंदों को देने का काम भी  कर रही है आज के दौर में यह सब करना आसान कार्य नहीं है CWT संस्था के संस्थापक श्रीमती रानी कोरपाल ,मालती मैनी जी है यह प्रवासी भारतीय हैं CWT संस्था का रजिस्टर कार्यालय लंदन में है संस्था के संस्थापक गण से बात करने पर उन्होंने बताया कि मैं अपने देश से बहुत प्यार करते हैं और दुख  कि इस घड़ी में  अपने देश के लिए समर्पित है एवं संस्था के माध्यम से हमेशा भरसक प्रयास करते रहेंगे कि अपने देश के कुछ अच्छा कर पाए ,जो जन करो ना जैसी महामारी से ग्रसित है हमारे बीच के भाई बहनों के लिए संस्था निरंतर भोजन वितरण सहित अन...