Posts

Showing posts from June 6, 2021

आईएसआईएम संस्थापक, सोनिया दुबे दीवान को आईएमएमआईई परोपकार पुरस्कार से सम्मानित किया गया

Image
आईएसआईएम संस्थापक, सोनिया दुबे दीवान को एआईसीआई ग्लोबल कॉन्फ्रेंस, 2021 में आईएमएमआईई परोपकार पुरस्कार से सम्मानित किया गया  सोनिया दुबे दीवान, AICI CIP, भारत के प्रमुख छवि प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान, इंडियन स्कूल ऑफ़ इमेज मैनेजमेंट की संस्थापक, को द्विवार्षिक AICI में 6 जून, 2021 को परोपकार के लिए अत्यधिक प्रतिष्ठित "इमेज मेकर्स मेरिट ऑफ़ इंडस्ट्री एक्सीलेंस अवार्ड" (IMMIE) से सम्मानित किया गया।  एसोसिएशन ऑफ इमेज कंसल्टेंट्स इंटरनेशनल) ग्लोबल कॉन्फ्रेंस 2021।  प्रतिष्ठित परोपकार पुरस्कार, सुश्री सोनिया दुबे दीवान के व्यापक सामाजिक कार्यों और भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में वंचित बच्चों और महिलाओं की शिक्षा, प्रशिक्षण और कल्याण में योगदान देने वाले प्रयासों के लिए दिया गया है।  सोनिया एक उद्यमी, छवि सलाहकार, एक मुख्य वक्ता और AICI द्वारा भारत में पहली अंतर्राष्ट्रीय रूप से प्रमाणित छवि पेशेवर (CIP) हैं। छवि प्रबंधन, व्यक्तिगत ब्रांडिंग और भारत की शीर्ष कंपनियों और स्टार्टअप के प्रशिक्षण के क्षेत्र में 12 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ  कई सी...

देश के वरिष्ठ 696 साहत्यकारों ने की हिंसा के बाद बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग - लिखा पत्र

Image
बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन ???? साहित्यकारों के प्रतिनिधि संगठन अखिल भारतीय साहित्यकार परिषद ने बंगाल में हो रही साम्प्रदायिक हिंसा को लेकर राष्ट्रपति को 696 साहित्यकारों के हस्ताक्षर व सम्पर्क डिटेल सहित कोरोना महामारी के निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाईन ज्ञापन सौंपा तथा मांग की कि राष्ट्रपति द्वारा इस हिंसा पर तुरंत सज्ञान लिया जाए और दोषियों पर तुरंत कार्यवाही हो। वहीं साहित्यकारों ने यह भी कहा कि वहां के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का रवैया इस सारे प्रकरण में अत्यंत संदिग्ध नजर आ रहा है।  जिस प्रकार वहां का प्रशासन मूक रहकर हिंसा के पक्ष में खड़ा नजर आ रहा है वह अत्यंत अशोभनीय व संविधान की गरिमा के विरूद्ध है। साहित्यकारों ने यह भी मांग की वो तुलसीदास, सूरदास, कालिदास, कबीर, मीराबाई, रसखान व रहीम के देश में इस साम्प्रदायिक हिंसा से बहुत आहत हैं। उन्होनें राष्ट्रपति से मांग की कि वे तत्काल हस्तक्षेप कर वहां की स्थिति पर स्वयं नजर रखने की व्यवस्था करें और जांच करवाकर दोषियों पर कार्यवाही का आदेश दें ताकि वहां शांति व संविधान जीवित रह सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से हस्...

देखिये रोती बिलखती अपने परिजनों की तलाश करती एक मासूम बच्ची वायरल खबर में

Image
मामला उत्तर प्रदेश के विजय नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है इस वीडियो में दिखाई दे रही है एक मासूम बच्ची जो अपने परिजनों की तलाश कर रही है  बताया जा रहा है कि इस बच्ची के परिजन इसे गाड़ी से उतार पर कुछ सामान ले कर आने की कह कर चले गए जो फिर वापस नही लौटे वही किसी ने इस वीडियो को बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है संबंधित मामला गाज़ियाबाद के  विजय नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है  वीडियो में मासूम बच्ची अपना नाम पायल बात रही है इस वीडियो बना रहे लोग बच्ची को समझाने का प्रयास भी करते दिखाया दे रहे है । बार बार पूछने पर भी ये मासूम अपने घर का पता बता पाने में असमर्थ दिखाई दे रही है  इस वीडियो को देखने से एक बात को पता चलती है कि अपने बच्चों की जेब मे हमेशा स्कूल का आई कार्ड या कोई ऐसा कागज जिसमे घर का पता व फ़ोन नंबर लिखा गया हो जरूर होना चाहिए जिससे की खो जाने पर बच्चे के घर का पता चल सके। 

विभिन्न देशो के राजदूतों के साथ वेबीनार में हुई पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा

Image
विभिन्न देशो के राजदूतों के साथ वेबीनार में हुई पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा विश्व पर्यावरण दिवस पर लायंस क्लब दिल्ली वेज , बोस्निया और हर्जेगोविना देश के दूतावास व आईसीएमईआई कि ओर से वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया गया ।  जिसमें बोस्निया और हर्जेगोविना के राजदूत मोहम्मद सेनजिक , मोंटेनेग्रो देश की मानद महावाणिज्य दूत डॉ जेनिस दरबारी , कोमोरोस देश के मानद महावाणिज्य दूत केएल गंजू , बुर्किना फासो के राजनयिक हर्वे डी कौलीबैली , आचार्य डॉ लोकेश मुनि , नोएडा फिल्म सिटी के संस्थापक संदीप मारवाह , मुंबई से डीपीआईएफ के संस्थापक अभिनेता कल्याणजी जाना, लायंस क्लब दिल्ली वेज के प्रेसिडेंट गौरव गुप्ता , अभिनेता दीपक चड्ढा , इंटरनेशनल फोटोग्राफर अनिल गाबा , मेड़िकल सर्जन डॉ विशाल कौशिक , न्यूज इंडिया के दिल्ली ब्यूरो चीफ प्रशांत शर्मा , वर्तिका द्विवेदी , सीआरपीएफ के आईजी विक्रम सहगल , रिटायर्ड विंग कमांडर प्रफुल्ल बक्शी , रिटायर्ड एयर मार्शल नरेंद्र वर्मा , भारत तिब्बत समन्वय संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रिटायर्ड एयर वाइस मार्शल ओपी तिवारी , भारत तिब्बत समन्वय संघ के राष्ट्रीय के सचिव एडव...

शिव सैनिको ने किसानों के समर्थन मे टोल प्लाजा मुंडापांडे मुरादाबाद मे दिया धरना

Image
मुरादाबाद यूपी -  शिव सैनिको ने किसानों के समर्थन मे टोल प्लाजा मुंडापांडे मुरादाबाद मे दिया धरना  आपको बताते चलें कि मुरादाबाद शिवसेना आरम्भ से ही किसान आंदोलन का समर्थन करती रही है तथा किसानों के समर्थन में कई बार प्रदर्शन जैसे कार्यक्रम करती रही है इसी क्रम में आज मुरादाबाद शिवसेना जिलाध्यक्ष डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया । शिव सैनिकों की मांग है कि सरकार तत्काल तीनों कृषि काले कानून वापस ले,शहीद हुए किसानों को शहीद का दर्जा दे तथा मृतक के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा व एक सरकारी नौकरी दे।