Posts

Showing posts from June 13, 2021

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" के विषय पर आईसीएचआर की वेबीनार का सफल आयोजन किया।

Image
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" के विषय पर आईसीएचआर की वेबीनार का सफल आयोजन किया। "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" के विषय पर आईसीएचआर की वेबीनार को भारत सरकार के केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने संबोधित किया । वेबीनार में 7 देशों के राजदूत व राजनयिकों ने भी केंद्रीय मंत्री के साथ योग व भारतीय संस्कृति पर चर्चा की । विदेशी राजदूतों ने भी वेबीनार में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए व योग दिवस शुरू कराने के लिए भारत के प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया ।  कार्यक्रम में अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य डॉ. लोकेश मुनि , लद्दाख के एमआईएमसी के संस्थापक अध्यक्ष भिक्खु संघसेना , भारत में डेनमार्क के राजदूत फ्रेडी स्वेन , त्रिनिदाद और टोबैगो के राजदूत डॉ रोजर गोपाल , मॉरीशस की राजदूत शांता बाई हनूमंजी , बुर्किना फासो के राजनयिक हर्वे डी कौलीबैली , कोमोरोस के मानद महावाणिज्य दूत के एल गंजू , कोस्टा रिका देश की पूर्व राजदूत मारीएला क्रूज अल्वारेज , ICHR के कोषाध्यक्ष गौरव गुप्ता , निश...

मूसलाधार बारिश के बाद , हरिद्वार में गंगा ने दिखाया रौद्र रूप

Image
हरिद्वार तथा आसपास के क्षेत्रों में। नदियों का तांडव देखने को मिल रहा है । बड़ी-  बड़ी नदियां उफान पर है । मीडिया रिपोर्ट्स कहती है कि वहां के हालात बहुत गंभीर है । कही मंदिर डूब रहे है ।तो कही पुल के ऊपर से पानी बह रहा है । लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से ।लगातार जल स्तर बढ़ता जा रहा है । वीडियो में आप  देख सकते है ।  कि  स्थिति कितनी भयावह बनी हुई है । प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार। कनखल।दक्ष । नीलकंठ। आदि जगहों पर प्रकृति ने अपना कहर बरपाया है । लोग प्रशासन से मदद की गुहार लगा  रहे है । सैलानी इस समय हरिद्वार की यात्रा। ना ही करें तो अच्छा होगा । पहाड़ो पर बसे ग्रामीणों के लिए तेज बारिश मुसीबत का सबब बनी हुई है । कई साल पहले भी हरिद्वार में ऐसा ही नजारा देखा गया था । इस बार फिर  नदियों ने अपना रौद्र रूप दिखाया है । गंगा का जलस्तर अधिक बढ़ जाने के  कारण । गंगनहर को बंद कर दिया गया है । प्रशासन द्वारा बाढ़ में फसे लोगो को  बचाने का काम जारी है । ----खबर सोशल मीडिया के हवाले से --

गाजियाबाद में वृद्ध व्यक्ति की पिटाई तथा अभद्रता मामले में द वायर तथा ट्विटर समेत कई अन्य लोगो पर एफआईआर

Image
गाज़ियाबाद उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित समुदाय विशेष के एक बुजुर्ग की पिटाई मामले में देश के एक बड़े मीडिया संस्थान the wire तथा twitter समेत कई लोगो पर गाज़ियाबाद के लोनी थाने में 15 जून को एफआईआर दर्ज की गई है । इन पर भारतीय दंड सहिंता की धारा - 153, 153A, 295A, 505, 120B, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है ।                           (सांकेतिक तस्वीर) आरोप है कि मामले की बिना जांच पड़ताल किये वीडियो को गलत तथ्यों के साथ वायरल किया गया जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने शीघ्रता से मामले को सुलझाया तथा सच सबके सामने ला कर रख दिया । जिसके बाद दोषियों के विरुद्ध गाज़ियाबाद के लोनी बॉर्डर थाने में एफआईआर दर्ज की गई तथा आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है । आपको बता दें कि अपनी मनमानी को लेकर ट्विटर लगातार विवादों के घेरे में है । वो भारत से पैसा तो कमाना चाहता है लेकिन भारत सरकार के नियमो को अपनाने से कतराता है भारत सरकार के सख्त रवैये ने ट्विटर को उसकी वास्तविक पहचान बता दी है । तथा अब ट्विटर सरकार के आगे झुकता हुआ दिखा...

PRESS INDIA 24 अब बना रजिस्टर्ड मीडिया , भारत सरकार से मिला रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ।

Image
दिल्ली - आपको बताते हुए ये हर्ष हो रहा है । कि कुछ सालों से न्यूज़ वेबपोर्टल्स चलाने वाले लोगो मे असमंजस की स्थिति बनी हुई थी कोई फर्जी पत्रकार बताता था , तो कोई सोशल मीडिया , लेकिन अब तस्वीर काफी हद तक साफ हो चुकी है । भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारत मे चल रहे सभी न्यूज़ पोर्टल्स की डिटेल्स मांगी थी । जिससे कि वो सरकार की नज़र में रह सकें तथा सरकार को ये पता रहे कि कौन सा वेबपोर्टल कहाँ से संचालित हो रहा है । तथा कौन चला रहा है । जिससे सरकार उनके लिए उपयुक्त नियमावली निर्धारित कर सके । साथ ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर न्यूज़ पोर्टल्स को लेकर कुछ नियम जारी किए है । सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा बताए गए नियमो के अनुसार ही वेबपोर्टल्स को कार्य करना होगा । संक्षेप में कहे तो सरकार ने मीडिया की स्वतंत्रता का ध्यान रखते हुए वेब मीडिया को भारतीय प्रेस परिषद ( press council of india ) के नियमो के अंतर्गत कार्य करने के लिए कहा है । जिसका साफ मतलब है कि वेबपोर्टल्स भी अब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आ गए है ।  यही नही प्रत्येक वेबपोर...

DCBA ने सीमा शुल्क ब्रोकर और उनके सदस्य के लिए कोविड -19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया

Image
दिल्ली- DCBA ने सीमा शुल्क  ब्रोकर और उनके सदस्य के लिए कोविड -19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया है।  पहला शिविर आईजीआई हवाई अड्डे के पास न्यू कस्टम्स हाउस में चल रहा है और 15 जून से 18 जून 2021 तक आयोजित किया जाएगा। डीसीबीए द्वारा सैकड़ों सीमा शुल्क ब्रोकर उनके कर्मचारियों और परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है यह दिल्ली सीमा शुल्क की मदद से ही संभव हो पाया था। टीकाकरण शिविर का आयोजन दिल्ली कस्टम और मेदांता अस्पताल के सहयोग से किया गया है। शिविर का उद्घाटन मुख्य आयुक्त श्रीमती रंजना झा ने श्री मनीष कुमार आयुक्त, श्रीमती सिम्मी जैन प्रधान आयुक्त, आयात, श्रीमती फराह इकबाल गुप्ता, अपर आयुक्त, श्री रमन राज सूद, अध्यक्ष डीसीबीए और सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया।       प्रबंध समिति के सदस्य। सीमा शुल्क ब्रोकर रसद और आपूर्ति श्रृंखला प्रणाली के महत्वपूर्ण घटकों में से एक हैं और उनकी अत्यधिक मूल्यवान सेवाओं के माध्यम से COVID-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के संबंध में अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं के रूप में पहचाने जाते हैं।...

रनजीत कश्यप की अध्यक्षता में कश्यप वंशज सभा की वर्चुअल मीटिंग सम्पन्न, संस्था का प्रचार-प्रसार रहा मुख्य विषय

Image
दिल्ली - आज रनजीत कश्यप की अध्यक्षता में कश्यप वंशज सभा की virtual meeting सम्पन्न हुई । मीटिंग में मुख्य मुद्दा संस्था का प्रचार -प्रसार रहा मीटिंग में मौजूद सभी पदाधिकारियों ने अपनी अपनी राय रक्खी तथा मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे रनजीत कश्यप ने निम्नलिखित सुझाव दिए ।  1. सभी जिलाध्यक्ष अपने-अपने जिले के whattsapp ग्रुप बना कर अपने क्षेत्र के लोगो को उस ग्रुप में ऐड करें तथा ग्रुप के नियमो को सख्ती से लागू करें कोई भी अन्य फालतू पोस्ट या कोई विवादित पोस्ट ग्रुप में ना आये केवल एडमिन को मैसेज करने की अनुमति हो  2. सभी जिलाध्यक्ष तथा प्रदेश अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी बना कर शीघ्र सूचित करें  3. सभी पदाधिकारी कश्यप कम्युनिटी app डाउनलोड करके कश्यप वंशज सभा के डिजिटल प्लेटफार्म को आगे बढ़ाएं  4. महीने में एक वर्चुअल मीटिंग रक्खी जाए जिसमे मौजूद सभी पदाधिकारी अपनी बात रख सकें तथा सुझाव दे सकें  वर्चुअल मीटिंग रात 9 बजे से 9:30 तक चली जिसके बाद संस्था के अध्यक्ष रंजीत कश्यप ने सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए मीटिंग को समाप्त किया 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. नरेश कुमार ने दिल्ली के उपराज्यपाल को लिखा पत्र , पीड़ित परिवारों की सहायता की मांग

Image
दिल्ली - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. नरेश कुमार ने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर माँग की कि दिल्ली में न जाने कितने परिवार इस कोरोना काल में उजड़ गए। कितनी औरतें विधवा हो गयी, कितने मासूम अनाथ हो गए, कितने लोग असहाय हो गए।  ऐसे महिलाएँ जिनके घर में कोरोना से उनके कामकाजी पति की मृत्यु हुई है उस परिवार को एक मुस्त पाँच लाख रुपया सहायता राशि के रूप में सरकार द्वारा दिया जाए। और साथ ही ऐसी महिलायें जिन्होंने कोरोना की वजह से अपने पति को खो दिया है उन्हें दिल्ली सरकार की तरफ़ से विधवा पेंशन के रूप में पाँच हज़ार रुपए प्रति माह का आर्थिक सहयोग दिया जाए।इस दौरान किसी के उम्र और पीड़ित परिवार के आय की कोई सीमा न रखी जाए जिससे की पीड़ितों को सहूलियत मिले।  साथ ही उस विधवा के बच्चे और बच्चियों को सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षा हेतु दो हज़ार रुपए प्रतिमाह और उच्च शिक्षा हेतु चार हज़ार रुपए प्रतिमाह सहयोग राशि दिल्ली सरकार द्वारा दी जाए। इसके साथ ही उन बच्चों को कालेज व हॉस्टल में प्राथमिकता के आधार पर दाख़िला दिया जाए। इसके स...

हमारे सपने ट्रस्ट की तरफ से होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्बम 30 वितरित की गई ।

Image
दिल्ली - हमारे सपने ट्रस्ट की तरफ से होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा  आर्सेनिक एल्बम 30 वितरित की गई कोरोना महामारी ने बहुत लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त किया है, इसलिए आने वाले समय में हमें कोरोना से बचने के लिए बहुत ध्यान रखना है। खुद को इतना मजबूत बना कर रखना है कि किसी भी तरह का संक्रमण हमें या हमारे बच्चों को प्रभावित ना कर सके  इसलिए आज "हमारे सपने ट्रस्ट" की तरफ से होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा  आर्सेनिक एल्बम 30 वितरित की गई , जिसके लिए हमारे सपने ट्रस्ट के संस्थापक श्री नवीन खेड़ा जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती गीता खेड़ा , डॉक्टर  डी सी प्रजापति जी का ,डाॅ डॉक्टर प्रिंस कुमार जी का , प्रदेश मंत्री श्री इम्प्रीत सिंह बक्शी जी का और जमाल हैदर जी का और हमारे सपने की पूरी टीम का हृदय से धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने लोगों के कल्याण के लिए अपना अमूल्य समय दिया।।  वक्त के हालात को समझते हुए हमें बहुत अधिक सावधानी रखनी है जब तक संक्रमण का असर इस दुनिया में थोड़ा सा भी रहे तब तक सुरक्षा निर्देशों का पालन करना है मांस पहनना है और छोटे बच्चों की सिंह ...

शिष्टाचार मुलाकात - समाज के दिग्गज नेता आदेश कश्यप, ज्ञानेंद्र निषाद, मुकेश साहनी, कृष्ण गोपाल कश्यप दिखे एक साथ , चुनावी हलचल तेज

Image
सर्वजन समता पार्टी में राजनैतिक हलचल हुई तेज समाज के बड़े नेताओ की मुलाकात बहुत कुछ कहती है । चुनाव नजदीक है इसलिए ये मुलाकात अहम हो जाती है । वैसे ये इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात कहा जा रहा है । फ़ोटो में आप देख सकते है बाई तरफ है ज्ञानेंद्र निषाद (जलवंशी क्रांति दल) , तथा बाए से दूसरे नंबर पर है आदेश कुमार कश्यप (संस्थापक सर्वजन समता पार्टी) तथा इनके साथ बाएं से तीसरे नंबर पर है मुकेश साहनी (राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास शील इंसान पार्टी ) (VIP पार्टी) तथा दाहिनी तरफ है। कृष्ण गोपाल कश्यप (मानवहित पार्टी)  समाज के बड़े दिग्गजों का एक साथ दिखाई देना शायद संकेत है कि एक बार समाज के नेता कोई बड़ा खेल करने वाले है हालांकि अभी कुछ साफ नही है लेकिन आने वाले समय मे तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाएगी आपको बताते चलें कि सर्वजन समता पार्टी के वरिष्ठ नेता इस बार आगामी चुनाव में बड़ा दांव खेल सकते है जिसकी उठापटक अभी से होती दिखाई देने लगी है  वैसे तो चुनाव के मद्देनजर सभी राजनैतिक पार्टियां अपनी अपनी तैयारी में जुट गई है लेकिन सर्वजन समता पार्टी की तरफ से मिलने वाली खबर कश्यप ,निषाद तथा अन्य जलवंश...

पंजाब व आसपास के क्षेत्र में मौसम का बदला मिजाज, तेज धूल भरी आंधी के साथ बरसात शुरू

Image
पंजाब - कल रात से पंजाब व आसपास के क्षेत्र में । भयंकर धूल भरी आँधी व बरसात जारी है । आपको बताते चलें कि एक दिन पहले 11 जून को भी ।धूल भरी आंधी आई थी । सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि  बिहार में मानसून ने दस्तक दे दी है ।  वही दूसरी तरफ पंजाब। दिल्ली ।पश्चिमी उत्तर प्रदेश में । तेज हवाओं ने मुश्किलें बढ़ा दी है । हालांकि गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली है । लेकिन धूल भरी तेज हवाओं के चलते। जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है । आप को बताते चलें । कि रात से ही पंजाब के अमृतसर ।तथा आसपास के क्षेत्रों में ।तेज धूल भरी आंधी के साथ तेज बरसात भी हो  रही है । इस बरसात के होने से गर्मी से ।कुछ राहत जरूर मिली है ।लेकिन उड़ती धूल व तेज हवा ।मुसीबत का सबब बनी हुई है ।