Posts

Showing posts from June 20, 2021

मासिक बैठक में मुरादाबाद शिवसेना प्रमुख डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने साधा बीजेपी पर निशाना

Image
मुरादाबाद यूपी - मुरादाबाद शिवसेना प्रमुख डॉ रामेश्वरदयाल तुरैहा ने गोपालपुर स्थित आवास में मासिक बैठक के दौरान बीजेपी पर जम कर निशाना साधा  बैठक में उन्होंने भुखमरी, बेरोजगारी , महंगाई व अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा जब से भाजपा की सरकार आई है । तब से भुखमरी ,बेरोजगारी,  महंगाई ,अपराध वृद्धि चरम पर है । लोग बेरोजगारी से तंग आकर आत्महत्या करने पर विवश हो रहे है ।  डॉ रामेश्वरदयाल तुरैहा ने आज के युवाओं को अंधभक्त बताते हुए । कहा कि भाजपा को वोट ना देने से ही इन समस्याओं का निदान संभव है । इसी के साथ उन्होंने इन सभी समस्याओं के निदान हेतु मुरादाबाद जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी । इस बैठक में लाला, रामौतार , सागर , प्रदीप कश्यप , टीटू कश्यप , राकेश श्रीवास्तव, अंकित ठाकुर , विजय सेठ ,राहुल, प्रमोद कुमार , डॉ प्रकाश वीर विश्नोई आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे ।  Report -प्रदीप कश्यप  (खबर प्राप्त सूचना के आधार पर है press india 24 किसी भी प्रकार के आरोप/प्रत्यारोप/विवाद का समर्थन नही करता है । ) 

माँ भवानी सेवा संस्था ने विभिन्न समुदाय के घरों में सूखा राशन वितरित किया मुस्लिम घरों में भी पहुँची संस्था

Image
सहारनपुर उत्तर प्रदेश - माँ भवानी सेवा संस्था ने विभिन्न समुदाय के घरों में सूखा राशन वितरित किया मुस्लिम घरों में भी पहुँची संस्था  संस्था की पहचान है सांप्रदायिक सद्‌भाव और भाईचारा - विशाल कश्यप  विभिन्नसमुदायों के बीच आपसी भाईचारे और सद्‌भाव को मजबूत करने की दिशा में अहम पहल मंगलवार को माँ भवानी सेवा संस्था भूतेश्वर रोड़ द्वारा की गयी, संस्था ने विभिन्न घरों में जाकर गरीब व जरूरतमंद लोगों को सूखे राशन की किट सौपी, इसमें सबसे ज्यादा परिवार मुस्लिम समाज से थे जिन्हें राशन किट दी गयी, संस्था का उद्देश्य देश में आपसी भाईचारा कायम करना है, आपसी सदभाव को आगे बढ़ाते हुए संस्था सभी धर्म जाती के लोगों की मदद बिना भेद भाव के कर रही है, माँ भावनी सेवा संस्था द्वारा ज़िलें में किये जा रहे कार्यो की लोग प्रशंसा भी कर रहे है, संस्था के सचिव विशाल कश्यप ने बताया कि आज गरीबों, मजदूरों और रोज कमाने-खाने वाले लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा है, ऐसे ही लोगों की मदद को हमारी संस्था सामने आई है, माँ भावनी सेवा संस्था ऐसे ही तमाम गरीब, जरूरतमंद परिवारों की मदद हमेशा कर...

सुनीता कश्यप की मदद के लिए आगे आये सैकड़ो मददगार, फिर से खेल सकेगी गोल्डन गर्ल

Image
गोल्डन गर्ल सुनीता का कश्यप धर्मशाला में पहुचने पर हुआ भव्य स्वागत । सांसद नायब सैनी, स्थानीय विधायक सुभाष सुधा, इंद्री विधायक रामकुमार कश्यप, करनाल से  वरिष्ठ कांग्रेस नेता जीत कश्यप, इन्द्री से पूर्व प्रत्याशी नवजोत कौर सहित सेंकडो ने दिया आशीर्वाद।  गोल्डन गर्ल सुनीता का कुरुक्षेत्र की कश्यप धर्मशाला में पहुचने पर भव्य स्वागत किया गया । इस मौके पर कश्यप राजपूत सभा के प्रधान ओमपाल कश्यप, सरंक्षक श्री देशराज कश्यप, प्रबंधक कमेटी एडवोकेट राजबीर कश्यप, मनजिंदर ठोल,  देव कश्यप इंद्री, कोच प्रमोद कश्यप, नरेंद्र कश्यप दयालपुर, सरपंच अंग्रेज कश्यप, जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र माजरी, महर्षि कश्यप सेवा संगठन के प्रधान राजीव कश्यप, एडवोकेट कुलवन्त कश्यप, जयभगवान रोहतक, प्रदीप उपली, दयाला पहलवान ने स्ट्रेंथ लिफ्टिंग की वर्ल्ड चेम्पियन सुनीता को आशीर्वाद दिया। उल्लेखनीय है कि सुनीता को स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में वर्ल्ड चेम्पियन बनने के बाद भी सरकार, प्रशासन की अनदेखी का शिकार हुई और गत दिनों सोशल मीडिया में मामला आने के बाद गोल्डन गर्ल सुनीता व उसके परिवार की दयनीय...

(कुछ अच्छा करो ना ) ग्रुप ने किन्नर समुदाय तथा सेक्स वर्कर्स की सहायता के लिए बढ़ाये हाथ

Image
कुछ अच्छा करोना ग्रुप ने बढ़ाए मुश्किल समय में लोगों की मदद के लिए हाथ, किन्नर समुदाय और सेक्स वर्कर्स की जरूरतों को किया पूरा कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को रोक दिया, फ्रंट लाइन वर्कर्स ने लोगों के कीमती जीवन को बचाने की पूरी कोशिश की, कई ऐसे लोग थे जिन्होंने बिना किसी स्वार्थ के मानवता की सेवा की और संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाकर दुनिया में बदलाव लाने की कोशिश की। इस मुश्किल घड़ी में असंख्य शुभचिंतकों ने जरूरतमंदों और कमजोर आबादी की निस्वार्थ सेवा में खुद को समर्पित कर दिया। एनसीआर के एक ऐसे ही ग्रुप ‘कुछ अच्छा करोना' (डू समथिंग गुड) ने समाज कल्याण के लिए शुरुआत की, इसका एकमात्र उद्देश्य था कि संकट में आए लोगों की मदद करना और उन्हें बुनियादी सुविधाएं देना। उन्होंने लोगों की उनके घर के दरवाजे तक पहुंचकर मदद करने का प्रयास किया। चार दोस्तों ने ‘कुछ अच्छा करोना' (डू समथिंग गुड) ग्रुप को शुरू किया और ये ग्रुप अप्रैल-2011 में तब अस्तित्व में आया जब देश कोविड की दूसरी घातक लहर का सामना कर रहा था। पिछले साल लगाए गए लॉकडाउन ने भी देश के नागरिकों को...

COVID-19 की संभावित तीसरी लहर के लिए दिल्ली पुलिस का कोविड केयर असिस्टेंट कार्यक्रम शुरू

Image
दिल्ली पुलिस की क्या है तैयारी ?? वर्तमान वर्ष देश के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो रहा है, इसलिए संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने अभी से इस चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना करने की तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस ने 60 उम्मीदवारों के साथ 'कोविड केयर असिस्टेंट' के नाम से एक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है, इन प्रशिक्षित युवाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में सेवा में लाया जा सकता है। दिल्ली पुलिस अपने ट्रेनिंग पार्टनर आईएसीटी के साथ मिलकर इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का संचालन कर रही है। प्रशिक्षुओं को बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल निर्देशों के साथ www.yuva.iact.live पोर्टल के माध्यम से 15 दिनों में, 50 घंटे का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाता है। सफदरजंग अस्पताल के एक नर्सिंग हेड की मदद से युवा प्रशिक्षुओं को चिकित्सा और शल्य चिकित्सा उपकरणों में बुनियादी ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। दिल्ली पुलिस और आईएसीटी इन पाठ्यक्रमों के लिए पश्चिम जिले में ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं जैसे कोविड देखभाल सहायक, आपातकालीन देखभाल सहायक आद...

WICCI ने आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस व उद्घाटन के अवसर पर किया वेबिनार का सफल आयोजन

Image
WICCI दिल्ली राज्य खाद्य और पोषण परिषद ने 21 जून 2021 को "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" ​​​​पर अपना उद्घाटन वेबिनार आयोजित किया दिल्ली: 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' पर राष्ट्रीय खाद्य और पोषण परिषद के सहयोग से लायन वेज दिल्ली के साथ महिला इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (WICCI) दिल्ली राज्य द्वारा एक वेबिनार का आयोजन किया गया, उद्घाटन भाषण सुश्री शिखा शर्मा, श्री गौरव गुप्ता और WICCI के संस्थापक अध्यक्ष डॉ हरबीन अरोड़ा। वेबिनार का आयोजन प्रतिभागियों को स्वस्थ विकल्प बनाने और हमारे दैनिक जीवन में योग के लाभों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए किया गया था। दिल्ली राज्य खाद्य और पोषण परिषद की अध्यक्ष सुश्री पूनम दुनेजा ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि योग भारत की प्राचीन विरासत है और कैसे योग मन, शरीर और आत्मा के पूर्ण सामंजस्य को बनाने के लिए स्रोत के साथ व्यक्तिगत चेतना के मिलन की ओर ले जाता है। ! पूनम ने पाचन, शक्ति, सहनशक्ति और लचीलेपन में सुधार और वसा हानि के रूप में अच्छे लाभों को बढ़ावा देने के लिए योग करने के महत्व पर...

सहारनपुर - माँ भवानी सेवा संस्था ने निर्जला एकादशी उत्सव पर किया शरबत वितरण लोगो ने बुझाई प्यास

Image
भूतेश्वर मंदिर के पास शिविर लगाकर संस्था के पदाधिकारियों ने मीठे पानी की छबील लगा पुण्य कमाया... सहारनपुर:-निर्जला एकादशी पर माँ भावनी सेवा संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों ने समूहों में एकत्रित हो मीठे पानी की छबील लगा पुण्य कमाया, शहर भर में सुबह से पानी बंटता देख सहज ही अंदाजा हो गया कि आज निर्जला एकदशी है, निर्जला एकादशी के मद्देनजर शहर के धोबीघाट स्थित भूतेश्वर मंदिर के पास माँ भवानी सेवा संस्था ने उमस भरी गर्मी में राहगीरों को शरबत वितरण किया। संस्था की ओर से शिविर लगा कर शीतल मीठा शरबत पिला कर पुण्यार्जन किया गया, इस दौरान राहगीरों ने गर्मी में शर्बत का आनंद लिया, संस्था के सचिव विशाल कश्यप ने कहा कि संस्था ने निर्जला एकादशी पर भीषण गर्मी से जूझ रही जनता को राहत पहुँचाने के लिए शरबत वितरित करने का सराहनीय पहल की है, संस्था द्वारा इससे पहले भी गरीबों असहाय लोगों की मदद की गई है, संस्था का उद्देश्य गरीब, असहाय व मजबूर लोगों की मदद करना ही मकशद है, सेवा करने में विजय सैनी, विशाल कश्यप, प्रेम पाल सैनी हर्ष गांधी, कमल कुमार कश्यप, रितेश, मोनिका कश्यप, सुभाष कश...

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अखिलेश यादव ने शुभकामनाओ के साथ लिखा, सपा का काम जनता के नाम तथा पोस्ट की तस्वीरें

Image
लखनऊ - उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के शीर्ष नेता अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर सपा कार्यकाल मे निर्मित किये गए पार्को में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा सपा का काम जनता के नाम 

पंजाब के पूर्व आईजी आम आदमी पार्टी में शामिल, सिसोदिया ने कहा पंजाब को अब सिर्फ आम आदमी पार्टी से उम्मीद ।

Image
पंजाब - खबर के अनुसार पंजाब के पूर्व आईजी कुँवर प्रताप सिंह ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है । इस खबर को मनीष सिसोदिया ने अपनी सोशल मीडिया एकाउंट से पोस्ट किया है ।  उन्होंने ये भी लिखा है कि कुंवर विजय प्रताप जी जैसे ईमानदार और निडर अफ़सर का आम आदमी पार्टी में शामिल होना यह बताता है कि पंजाब की जनता को अब सिर्फ आम आदमी पार्टी से उम्मीद है ।  आपको बताते चलें कि पंजाब में अधिकतर कांग्रेस की सरकार रही है तथा आम आदमी पार्टी ने भी पंजाब में ठीक ठाक प्रदर्शन किया है । भाजपा का खास दबदबा पंजाब में देखने में नही आता है । इस खबर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी है तथा राजनैतिक हलचल तेज हो गई है ।

अब फिर से उड़ान भर सकेगी गोल्डन गर्ल सुनीता कश्यप , खेल मंत्री ने दिया 5 लाख की मदद का आश्वासन

Image
हरियाणा - रोहतक के सीसर गांव की रहने वाली अंतर्राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी सुनीता कश्यप जिसने भारत देश को कई बार स्वर्णपदक का सम्मान दिलाया । आपको बताते चलें कि देश की इस बेटी की आशाओं की उड़ान उस समय थम गई जब उसे आर्थिक तंगी के चलते मजदूरी करने पर विवश होना पड़ा उसकी सुध लेने वाला कोई नही था ना समाज ना सरकार उसकी इस स्थिति के बारे में अवगत कराने को लेकर यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया गया जो इतना अधिक वायरल नही हुआ तथा उसकी आवाज़ भी थम सी गई थी । अचानक लगभग एक वर्ष बाद वही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तथा देश की बेटी की किस्मत और आशाएं भी जाग उठी कश्यप समाज ने देश की गोल्डन गर्ल को आगे बढ़ाने का फैसला कर लिया जिसके बाद समाज के वरिष्ठ लोगो ने आगे बढ़ कर गोल्डन गर्ल की मदद करने का बीड़ा उठाया और सफल भी हुए सोशल मीडिया के माध्यम से आवाज़ उठाई गई तथा समाज के वरिष्ठ लोगो के ने आगे बढ़ कर हरियाणा सरकार  से गुहार लगाई  इस खबर पर हमारी नज़र बनी हुई थी आज सूत्रों के हवाले से खबर मिली कि हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह सुरमा ने भारत की इस बेटी की मदद का भरोसा दिलाया है । ...

GAIL INDIA LTD. ने किया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

Image
गेल (इंडिया) लिमिटेड ने कई गतिविधियों के साथ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का जश्न मनाया, इन गतिविधियों के माध्यम से गेल ने अपने कर्मचारियों और सोशल मीडिया फॉलोवर्स को उनकी रोज़ाना की दिनचर्या में योग शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया, क्योंकि महामारी के इस मुश्किल दौर में योग ही हमें तनाव एवं अन्य कई परेशानियां से सुरक्षित रख सकता है। इस साल अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का विषय है ‘योगा फॉर वैलनैस’ जो आज के दौर में एकदम उपयुक्त है, जब कोविड-19 महामारी ने दुनिया भर के लोगों के जीवन को प्रभावित किया है और योग उन्हें महामारी के कारण उत्पन्न हुए तनाव से सुरक्षित रख सकता है। गेल के कर्मचारियों ने एक बेहतर एवं शांत भविष्य के लिए योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की शपथ ली। इस अवसर पर कंपनी के कर्मचारियों एवं परिवार सदस्यों के साथ एक डिजिटल गतिविधि का आयोजन भी किया गया, गतिविधि में हिस्सा लेने वाले लोगों ने योग करते हुए अपनी तस्वीरें साझा कीं। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में वैलनैस पर व्याख्यान, कार्यशालाओं एवं क्विज़ तथा खाने-पीने की अच्छी आदतों और योग के बारे म...