मासिक बैठक में मुरादाबाद शिवसेना प्रमुख डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने साधा बीजेपी पर निशाना
मुरादाबाद यूपी - मुरादाबाद शिवसेना प्रमुख डॉ रामेश्वरदयाल तुरैहा ने गोपालपुर स्थित आवास में मासिक बैठक के दौरान बीजेपी पर जम कर निशाना साधा बैठक में उन्होंने भुखमरी, बेरोजगारी , महंगाई व अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा जब से भाजपा की सरकार आई है । तब से भुखमरी ,बेरोजगारी, महंगाई ,अपराध वृद्धि चरम पर है । लोग बेरोजगारी से तंग आकर आत्महत्या करने पर विवश हो रहे है । डॉ रामेश्वरदयाल तुरैहा ने आज के युवाओं को अंधभक्त बताते हुए । कहा कि भाजपा को वोट ना देने से ही इन समस्याओं का निदान संभव है । इसी के साथ उन्होंने इन सभी समस्याओं के निदान हेतु मुरादाबाद जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी । इस बैठक में लाला, रामौतार , सागर , प्रदीप कश्यप , टीटू कश्यप , राकेश श्रीवास्तव, अंकित ठाकुर , विजय सेठ ,राहुल, प्रमोद कुमार , डॉ प्रकाश वीर विश्नोई आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे । Report -प्रदीप कश्यप (खबर प्राप्त सूचना के आधार पर है press india 24 किसी भी प्रकार के आरोप/प्रत्यारोप/विवाद का समर्थन नही करता है । )