Posts

Showing posts from June 27, 2021

लायंस क्लब दिल्ली वेज ने लॉयन नवरतन अग्रवाल की अध्यक्षता में अपनी 8 वीं चार्टर रात का आयोजन किया

Image
लायंस क्लब दिल्ली वेज ने 2 जुलाई 2021 को बीकानेरवाला, सेक्टर -29, गुड़गांव में  लॉयन नवरतन अग्रवाल की अध्यक्षता में अपनी 8 वीं चार्टर रात का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि त्रिनिदाद और टोबैगो के राजदूत डॉ रोजर गोपाल थे। समारोह का उद्घाटन पीआईडी ​​लायन वीके लूथरा और वीडीजी-1 लायन अनिल अरोड़ा ने किया और इस अवसर पर क्लब को बधाई दी। लायन गौरव गुप्ता चार्टर अध्यक्ष ने बताया कि हमारे क्लब ने पिछले कई वर्षों में विभिन्न दूतावासों और राजदूतों के साथ चार्टर नाइट्स मनाई हैं। हंगरी, पेरू और मंगोलिया के राजदूतों ने अपने परिसर में मेजबानी की है। त्रिनिदाद और टोबैगो के राजदूत ने इस अद्भुत आयोजन में शामिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। लायन नवरतन अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया और पुनः लॉक डाउन के बाद शामिल होने के लिए सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। लायंस सदस्यों ने मनोरंजक गतिविधियाँ का आयोजन किया । लॉयन  रश्मि आहूजा, लॉयन  नीति गखर और लॉयन अंजू हांडा ने गाने गाए। अन्य सदस्यों ने विभिन्न प्रदर्शन किए और समारोहों और व्यंजनों का आनंद लिया। केक काट...

दिल्ली में किया गया अग्रवंश द्वारा डॉक्टर एवं सीए सम्मान समारोह का आयोजन

Image
 दिल्ली की सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था अग्रवंश जिसने अपने गठन के अल्प समय में ही सामाजिक कार्यों की बदौलत जन-जन के दिलों में अपनी विशेष पहचान बनाई है  द्वारा 1 जुलाई 2021 को डाक्टर एवं सीए डे के उपलक्ष में डॉक्टर एवं सीए का सम्मान समारोह विधानसभा परिसर में सम्मानित आयोजित किया गया| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सीनियर जस्टिस वेद प्रकाश वैश्य उपस्थित रहे  कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रवंश के चेयरमैन राजेश गुप्ता एमएलए,अनीता मुकीम गोयल अध्यक्ष ,श्यामलाल गुप्ता महामंत्री, संजीव मित्तल कोषाध्यक्ष, देवीदयाल मित्तल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपप्रधान मनीष बंसल , राजकुमार सिंघल , सुनील सिंघल , महावीर गोयल ,अमित जिंदल मंत्री,कानूनी सलाहकार प्रवींण गर्ग,कीर्ति गुप्ता, मयूर गुप्ता, सौरभ गुप्ता, अमित जिंदल,नवीन गर्ग, दीपिका जिंदल चंद्र भूषण गुप्ता, रेणुका गर्ग,अजय जैन, राधिका गोयल  सदस्यों की विशेष भूमिका रही। कार्यक्र...

अंसल लैंडमार्क टाउनशिप प्राइवेट लिमिटेड की शिकायत पर , सुनिंदर संधा तथा एक पूर्व कर्मचारी के खिलाफ़ एफआईआर

Image
दिल्ली - खबर सूत्रों के हवाले से  आर्थिक अपराध शाखा,  दिल्ली दिल्ली पुलिस ने अंसल लैंडमार्क टाउनशिप प्राइवेट लिमिटेड की शिकायत पर कॉन्सेप्ट कैपिटल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, इसके प्रबंध निदेशक सुनिंदर संधा और अंसल के एक पूर्व कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी के अपराधों के लिए प्राथमिकी दर्ज की।  यह धोखाधड़ी मूल्यवान सुरक्षा  की हुई और अन्य अपराधों के प्रयोजनों के लिए की गई । अंसल द्वारा की गई शिकायत में यह कहा गया है कि वह 138 एकड़ जमीन के एक टुकड़े पर डूंडाहेड़ा, गाजियाबाद, यूपी में एक परियोजना विकसित कर रहा है।अंसल ने कमर्शियल सेंटर टू स्पेस टू कॉन्सेप्ट कैपिटल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में 1.5 लाख वर्ग फुट से अधिक के विकास अधिकार दिए। प्राथमिकी के अनुसार, उक्त MOU के तहत, कॉन्सेप्ट को अपने ग्राहकों के लिए किसी भी तीसरे पक्ष के हितों को बनाने के लिए अंसल की पूर्व स्वीकृति प्राप्त करने की आवश्यकता थी। हालांकि, कॉन्सेप्ट कैपिटल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने जाली और मनगढ़ंत NOC के बल पर अंसल की पूर्व अनुमति के बिना तीसरे पक्ष के हितों क...

तालचेर फर्टीलाइज़र्स लिमिटेड ने अपनी कोयला गैसीकरण आधारित यूरिया परियोजना का सफल वित्तीय समापन किया

Image
गेल (इंडिया) लिमिटेड, राष्ट्रीय कैमिकल्स एण्ड फर्टीलाइज़र्स लिमिटेड, कोल इंडिया लिमिटेड एवं फर्टीलाइज़र्स कोरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के संयुक्त उद्यम तालचेर फर्टीलाइज़र्स लिमिटेड  (टीएफएल) ने उड़ीसा के अंगुल ज़िले में तालचेर स्थित अपनी विशाल कोयला गैसीकरण आधारित यूरिया परियोजना का सफल वित्तीय समान किया। आज यहां जानकारी देते हुए टीएफएल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सच्चिदानंद यादव ने बताया कि टीएफएल की ओर से मैसर्स एसबीआईकैप्स द्वारा संचालित बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के बाद स्टैट बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व में ऋणदाताओं का एक संघ परियोजना के लिए फाइनैंसर्स के रूप में उभरा है।  ऋणदाता संघ के अन्य सदस्यों में पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडिया बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन ओवरसीज़ बैंक, एक्ज़िम बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और केनेरा बैंक शामिल हैं। सरकार द्वारा टीएफएल को अनुमानित रु 13,277 करोड़ की लागत पर 12.7 लाख मीट्रिक टन सालाना इन्सटॉल्ड क्षमता वाले कोयला गैसीकरण आधारित नए ग्रीनफील्ड यूरिया प्लांट की स्थापना द्वारा एफसीआईएल के तत्कालीन तालचेर प्लांट के पुनरूत्थान का उत्...

माँ भवानी सेवा संस्था ने गरीब व जरुरतमंद परिवारों को बांटा राशन , तथा चलाया जागरूकता अभियान

Image
सहारनपुर ख़बर- माँ भवानी सेवा संस्था ने गरीब व जरुरतमंद परिवारों को बांटा राशन तथा लोगों को टीकाकरण कराने व कोविड-19 के नियमों को पालन करने का आह्वान किया। कोरोना महामारी के बीच माँ भवानी सेवा संस्था आगे आकर लोगों का सहयोग कर रही है, उनका ये सहयोग अभी भी जारी है, संस्था के पदाधिकारियों ने गरीब व जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया, इसमें चावल, सरसों को तेल, आटा, नमक, दाल आदि सामान दिया गया, संस्था के सचिव विशाल कश्यप ने बताया कि महामारी के बीच लाकडाउन के चलते काफी लोगों के सामने रोजगार व आर्थिक संकट खड़ा हो गया है, इसके चलते दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी मुश्किल हो रहा है, ऐसे में काफी लोगों को सहयोग की जरूरत है।  संकट के समय में हमें एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए, आपकों बतादें इसी कड़ी में संस्था ने जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण का अभियान लगातार चलाया हुआ है, पिछले दो माह से उनकी टीम घर घर जाकर लोगों को सहयोग करने के साथ टीकाकरण के प्रति जागरूक करने का काम भी कर रही है, सचिव श्री विशाल कश्यप ने बताया कि संस्था द्वारा लोगों को सही जानकारी देने के लिए जागरूकता अ...

फरीदाबाद के खोरी गांव में किसानों की महापंचायत के दौरान किसानों पर पुलिस का लाठीचार्ज , पुलिस पर पथराव

Image
फरीदाबाद के खोरी गांव में किसानों की महापंचायत के दौरान पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज करने की खबर है । बताया जा रहा है । कि यहां किसान नेता गुरुनाम सिंह चढूनी के समर्थन में महापंचायत चल रही थी । उसी मौके पर पुलिस पहुंच गई तथा किसानों व पुलिस के बीच झड़प हो गई । बताया जा रहा है कि किसानों की तरफ से पुलिस पर पथराव किया गया तथा पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया फरीदाबाद के खोरी गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है । आपको बता दे की किसानों और केंद्र सरकार के बीच बात बनती नही दिखाई दे रही है । कई दौर की बातचीत के बाद भी कोई नतीजा नही निकला है तथा किसानों का आंदोलन लगातार चल रहा है । किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए है । तथा सरकार अपने फैसले पर बरकरार है । किसान पीछे हटने के लिए तैयार नही है ।

कुंवर सिंह निषाद नही थामेंगे किसी पार्टी का दामन सर्वदलीय कश्यप -निषाद यूनियन से करेंगे यात्रा की शुरुआत

Image
मथुरा - कुंवर सिंह निषाद ने साफ कर दिया है कि वो किसी भी राजनैतिक पार्टी का दामन नही थामने वाले । बल्कि वो अपना आगे का कार्य "सर्वदलीय कश्यप -निषाद यूनियन" के साथ ही करेंगे ।  फेसबुक पर लाइव आ कर समाज के लोगो से रूबरू हुए तथा समाज के लोगो को संबोधित किया । उन्होंने जमीनी स्तर पर एक जिले से दूसरे जिले में भ्रमण करके जनजागरण का संकल्प लिया है । साथ ही उनका कहना है कि इस दौरान यदि "सर्वदलीय कश्यप निषाद यूनियन" का सहयोग करना चाहे तो वो कर सकता है । कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि यदि कोई अपनी किसी अन्य राजनैतिक पार्टी के झंडा बैनर लेकर हमारा साथ देना चाहता है तो उसका स्वागत है ।  उन्होंने इस यात्रा के लिए समाज के लोगो से यथाशक्ति आर्थिक सहयोग देने की भी बात कही है । उन्होंने समाज के हर व्यक्ति से सहयोग की अपील की है चाहे वो किसी भी पार्टी या संगठन में हो । उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य समाज को आरक्षण दिलाना है । तथा इस दौरान कोई भी अपने तथा अन्य समाज के नेताओ पर गलत टीका टिप्पणी ना करे बल्कि अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें उन्होने अपने आगामी कार्यक्रमो की लिस्ट ...

रोटरी क्लब ऑफ रोहतक एवं रोटरी क्लब पशुपति काठमांडू संयुक्त रूप से किया रोटरी ब्लड सेंटर का उद्घाटन

Image
रोहतक: रोटरी क्लब ऑफ रोहतक एवं रोटरी क्लब पशुपति काठमांडू के संयुक्त तत्वाधान में रोटरी इंटरनेशनल ग्लोबल ग्रांट परियोजना के तहत मॉडल टाउन में एच.डी.एफ.सी. बैंक के सामने स्थित  रोटरी ब्लड सेंटर का उद्घाटन किया गया। ब्लड सेंटर को आम भाषा में ब्लड बैंक भी कहा जाता है। यह रोटरी क्लब ऑफ रोहतक की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी उद्योगपति एव एल.पी.एस. बौसार्ड के डायरेक्टर राजेश जैन एवं विशिष्ट अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजीव राय मेहरा, रोटरी क्लब के प्रधान राजश्ेा कपूर, प्रोजेक्ट चेयरमैन डा. रवि गुगनानी के कर कमलों द्वारा डोरी खींचकर इस ब्लड सेंटर का उद्घाटन व शुभारंभ किया गया। इस ब्लड बैंक में ब्लड और उसके सभी प्रकार के घटक आम जनमानस को उपलब्ध करवायें जाएंगे।  इस अवसर पर श्री राजेश जैन ने कहा कि रोहतक में रोटरी ब्लड सेंटर के खुलने से आम लोगो को बहुत फायदा होगा और उन्हें खून और कौन से संबंधित जितने भी घटक होते हैं वही सब यहां उपलब्ध रहेंगे | रोटरी क्लब हमेशा जनकल्याण के कार्यों में भागीदार र...

अंतर्राष्ट्रीय नौकायन प्रतियोगिता में भारत की टीम की अगुआई करेंगे 12 वर्षीय एकलव्य बाथम

Image
मध्यप्रदेश - यह खबर गर्व से आपका सीना चौड़ा कर देगी 12 बर्षीय नौकायन खिलाड़ी एकलव्य बाथम अंतर्राष्ट्रीय नौकायन प्रतिस्पर्धा में भारत की टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले है । इस प्रतियोगिता का आयोजन इटली के रिवाडेल गारडा में 30 जून से 10 जुलाई तक किया जाएगा ।  भारत की टीम में 3 बालक तथा 2 बालिका है कुल मिला कर 5 खिलाड़ियों की टीम है जिसमे एकलव्य बाथम इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश से भाग लेने वाले एक मात्र खिलाड़ी है । इसके अलावा हैदराबाद के 2 खिलाड़ी तथा मुम्बई और गोवा के एक- एक खिलाड़ी शामिल है । इन सबकी अगुआई 12 वर्षीय एकलव्य बाथम करने वाले है । इस खबर से देश ही नही बल्कि कश्यप समाज के लोगो का भी सम्मान बढ़ा है । सोशल मीडिया पर एकलव्य बाथम को शुभकामनाएं दी जा रही है ।तथा सभी उनकी सफलता की कामना कर रहे है । इनके पिता संजय बाथम तथा पूरे परिवाई में खुशी की लहर है । सभी को उस घड़ी का इनतजार है जब एकलव्य बाथम प्रतियोगिता में सफल हो कर देश समाज तथा अपने माता पिता का नाम रोशन करेगा । 

रक्तदान मोबाईल बस सेवा शुरू ,उध्योग पति राजेश जैन ने अपने जन्म दिन पर बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Image
प्रसिद्ध उद्योगपति राजेश जैन ने अपने जन्मदिवस पर रक्तदान मोबाईल बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना शहर में विभिन्न स्थानों पर समारोह आयोजित, गरीब व अहसाय लोगों को रोजगार के लिए जरूरत का सामान करवाया उपलब्ध रोहतक। एलपीएस बोसार्ड के तत्वाधान में सिविल रोड पर स्थित भगवान महावीर पार्क के प्रांगण में एल.पी.एस. बौसार्ड के एम.डी. राजेश जैन के 64 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदाताओं के लिए   आधुनिक सुविधाओं से युक्त ब्लड डोनेशन मोबाईल बस का शहर के सभी गणमान्य व्यक्तियों व साधु संतों की छत्र छाया में उद्घाटन किया। प्रातः राजेश जैन अपने परिवार के साथ सैक्टर 1 में स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर गए और दर्शन किए। एलपीएस बोसार्ड के  मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया मोबाईल बस आधुनिक तरीके से बनी है। फुली एयरकंडीशन है, ब्लड डोनेशन मोबाईल बस में रक्तदाताओं के लिए 4 सीटे लगाई गई है। एक समय में चार रक्तदाता रक्त दे सकते है। बस में कंप्यूटर, वाई.फाई प्रिंटर की सुविधा भी उपलब्ध है। बस लगभग 80 लाख रुपये की राशि से बनाई गई है। शहर में बस आने से रक्तदाताओं में काफी उत्साह है।  समा...

भाजपा को बड़ा झटका - कुंवर सिंह निषाद ने सामूहिक रूप से भाजपा को छोड़ा

Image
ताज़ा खबर - मथुरा उत्तर प्रदेश से आ रही है यहां भाजपा नेता कुंवर सिंह निषाद ने भाजपा छोड़ने या ना छोड़ने का फैसला लेने के लिए कश्यप -निषाद पंचायत का आवाहन किया था ।  अभी अभी प्राप्त खबर के अनुसार कुंवर सिंह निषाद ने भाजपा को बड़ा झटका देते हुए स्वयं ही नही बल्कि अपने अन्य समर्थकों के साथ सामूहिक रूप से भाजपा का दामन छोड़ दिया है ।  कुंवर सिंह निषाद अब किसके साथ आएंगे ये अभी साफ नही हुआ है  लेकिन सामूहिक रूप से भाजपा छोड़ने की औपचारिक घोषणा उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से कर दी है ।  आपको बताते चलें कि कल उनके आवास पर मुकेश साहनी की वीआईपी पार्टी के पदाधिकारी आये जिन्होंने कुंवर सिंह निषाद से मुलाकात की इस मुलाकात का क्या अर्थ निकाला जाए क्या कुंवर सिंह निषाद वीआईपी पार्टी का दामन थमने वाले है ??  सवाल तो बहुत है लेकिन इनका जवाब आने वाला समय ही दे पाएगा । फिलहाल उन्होंने बीजेपी छोड़ने के साथ साथ आरक्षण की लड़ाई को भी आगे बढ़ाने की बात कही है । उनके तेवर बता रहे है कि आने वाले चुनाव में कुंवर सिंह निषाद भाजपा को भारी पड़ सकते है ।

भारतीयम द्वारा रागास फॉर यमुना का दूसरा एडिशन - कोविड केयर कॉन्सर्ट- सम्मानित वर्ग का साझा प्रयास

Image
दिल्ली - कार्यक्रम : 27 जून, 2021, रविवार को शाम 06.30 बजे से रात 08.00 बजे तक निम्नलिखित वेबसाइट पर आयोजित किया गया ।  https://ragasforyamuna.wolftechi.com   भारतीयम एक राष्ट्रीय स्तर की गैर सरकारी सामाजिक संस्था है जो पिछले 14 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, शहरी वन, यमुना स्वच्छता, पेयजल, प्राथमिक/व्यावसायिक और वयस्क शिक्षा और ऐसे ही कई अन्य सामाजिक कार्यों से संबंधित विभिन्न गतिविधियां और जागरूकता अभियान चला रही है। इसकी स्थापना श्री के.जे.राव, पूर्व सचिव, चुनाव आयोग द्वारा की गई तथा इसके सह-संस्थापक श्री श्रीनिवास कोटनी और सचिव श्री अनिल गुप्ता हैं। इस कार्यक्रम के आयोजन की आवश्यकता क्यों महसूस की गई ?  कोविड-19 महामारी के प्रकोप से जूझ रहे समस्त विश्व में सबसे ज्यादा क्षति उन बच्चों को पहुंची है जिन्होंने अपने माता-पिता को इस महामारी की वजह से खो दिया है । हालांकि, ऐसी सरकारी योजनाएं हैं जिनके तहत ऐसे बच्चों को सहायता उपलब्ध है; लेकिन इन बच्चों को बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ सबसे ज़्यादा ज़रुरत प्यार और स्नेह की है। भारतीयम इन बच्चों के दीर्घकालिक सतत विकास क...

कुंवर सिंह निषाद आज कर सकते है भाजपा छोड़ने की घोषणा ,वीआइपी पार्टी के पदाधिकारियों से हुई मुलाकात ।

Image
यूपी मथुरा - खबर के अनुसार आज भाजपा नेता कुंवर सिंह निषाद भाजपा छोड़ने की औपचारिक घोषणा कर सकते है।  प्राप्त सूचना के अनुसार कल कुंवर सिंह निषाद के घर पर विकासशील इंसान पार्टी (VIP) पार्टी के पदाधिकारी मिलने पहुंचे थे मुलाकात के दौरात क्या बात चीत हुई इस बात की जानकारी नही मिल सकी है लेकिन ये कयास लगाना भी गलत नही होगा कि अब कुंवर सिंह निषाद बीजेपी से बगावत कर सकते है । बीते दिनों से वो भाजपा की नीतियों से नाराज थे । उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से ये घोषणा की है कि आज वो भाजपा छोड़ देंगे । भाजपा छोड़ने के बाद वो कौन सी पार्टी के साथ जाएंगे ये सवाल अभी भी बना हुआ है आज शाम 4 बजे कुंवर सिंह निषाद ने समाज के वरिष्ठ नेताओं की पंचायत बुलाई थी देखते है उसमें क्या घोषणा होती है ।

कश्यप सहित 17 जातियां किस मुद्दे पर वोट करेंगी ? आरक्षण के लॉलीपॉप पर या ठोस मुद्दों पर - रिपोर्ट

Image
आरक्षण के चक्कर मे घनचक्कर बनता रहा समाज । क्या है 17 जातियों को आरक्षण दिलाने के नाम पर सत्ता की मलाई चाटने का सच ? हमने अक्सर देखा है जब भी चुनाव नजदीक आता है । तो एक बात जोरो से उठती है । और वो है 17 जातियों के आरक्षण का मुद्दा ओबीसी में आने वाली 17 जातियों को एससी में आरक्षण दिलवाने के नाम पर वोट मांगे जाते है । लेकिन चुनाव खत्म होते ही आरक्षण का मुद्दा भी खत्म हो जाता है । ना कोई आवाज़ सुनाई देती है ना कोई आंदोलन होता है कश्यप समाज ने अपने कई प्रतिनिधियों को सत्ता के गलियारे तक पहुंचाया है  लेकिन समाज वही का वही है । अभी तक कोई बदलाव प्रकाश में नही आया है ।  ताज्जुब तो तब होता है । जब कुछ ऐसे लोग 17 जातियों का वोट मांगते है । जो कभी उनके सुख दुख में शामिल ही नही हुए  जिन्होंने कभी उनके बारे में सोचा ही नही । 17 जातियों के नाम पर कोई सांसद बनना चाहता है तो कोई विधायक कोई बेटे को सांसद बना कर खुद डिप्टी सीएम बनना चाहता है । उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव में 17 जातियों के आरक्षण के नाम पर वोट मांगना कहाँ तक सही है । जबकि आरक्षण देने का अधिकार केंद्र के पास है ।...

मथुरा में पंचायत का आयोजन, दूर से आने वाले लोगो से पंचायत में ना आने की अपील ,कार्यक्रम का वीडियो करेंगे लाइव - कुंवर सिंह निषाद

Image
खबर के अनुसार भाजपा नेता कुंवर सिंह निषाद ने सोशल मीडिया एकाउंट से कश्यप-निषाद पंचायत का आवाहन किया है । उन्होंने समाज के वरिष्ठ लोगो का आवाहन किया है जो उनका मार्गदर्शन कर सकें । इस पंचायत का आयोजन मथुरा के दामोदरपुरा में 28 जून को शाम 4 बजे किया जा रहा है । साथ ही कुंवर सिंह निषाद ने अपील की है कि दूर से आने वाले लोग पंचायत में ना आये क्यों कि पंचायत के वीडियो को लाइव किया जाएगा । तो आने की कोई विशेष आवश्यकता नही है । आपको बताते चलें कि हाल ही में कुंवर सिंह निषाद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो लाइव किया था जिसमे उन्होंने बीजेपी पर उनकी अनदेखी करने का आरोप लगाया था तथा उन्होंने कहा था कि वो पंचायत बुलाएंगे तथा समाज के वरिष्ठ व्यक्ति जो भी रास्ता दिखाएंगे कुंवर सिंह निषाद उसी पर अमल करेंगे । पंचायत में ये निर्णय लेंगे की उन्हें भाजपा छोड़नी है या नही । अधिक जानकारी के लिए उन्होंने एक फ़ोन नंबर भी जारी किया है ।  - 9997345666 News via social media Note - press india 24 अपील करता है। कि सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करें , मास्क लगाए , तथा सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड...