Posts

Showing posts from July 4, 2021

Article - हैप्पीनेस- लेखक सीए राकेश डॉग

Image
Article - हैप्पीनेस  लेखक सीए राकेश डॉग दोस्तों, ख़ुशी   होती क्या है, सबसे पहले हमें ये जानना ज़रूरी है कि हम ज़िन्दगी से क्या चाहते है, तो हम अंतिम रूप में एक ही नतीजे पर पहुंचेंगे कि भाई हम तो जीवन में ख़ुशी  चाहते हैं, सुख चाहते हैं अब सुख या ख़ुशी  चाहना क्या है। ये एक अनुभति है जिसे कहते हैं अच्छा लग रहा है। अगर हम सहज ही है तो हम खुश  है क्योंकि हमारा मूल स्वभाव ख़ुशी ही होता है।  आपने देखा होगा कि एक छोटा बच्चा हमेशा अपने आप ही हसता रहता है। उसको कोई भी मिलेगा उसके सामने वो हंस पड़ेगा। तो इसका मतलब क्या है, इसका मतलब है कि उस बच्चे का मूल स्वभाव ख़ुशी  है। तो खुशी का अर्थ है अच्छा महसूस करना है, ये कैसे होता है। ये अनुभति हमें दो तरह से मिलती है। एक मिलती है कुछ पाने से, हमें पैसा मिल गया, हमने अच्छा भोजन कर लिया, हमारी तारीफ हुई, हमने कुछ अच्छा सुना, देखा और हमारे मन को अच्छा लगा। हमारे दिमाग  में एक ऐसा हिस्सा  होता है। उसे देसी भाषा में खुशी का एक खाना कहते हैं, तो जैसे मेंने आप को बताया कि कोई ऐसी घटनाएं हो जाएं जो हमे...

GAIL ने लॉन्च किया Energizing Low Carbon Future का डिजिटल अभियान

Image
दिल्ली - नैचुरल गैस के क्षेत्र में देश की अग्रणी कंपनी गेल (इण्डिया) लिमिटेड ने अपने हरित उर्जा वर्टिकल्स जैसे नव्यकरणीय उर्जा एवं एथेनॉल को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हेतु #EnergizingLowCarbonFuture अभियान की शुरूआत की है। गेल का प्राथमिक कारोबारः नैचुरल गैस, पर्यावरण के अनुकूल है और जीवन को सुगम बनाने के लिए पर्यावरण के अनुकूल प्रयासों को प्रोत्साहित करता है। अब कंपनी सरकार एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दृष्टिकोण के अनुरूप कार्बन उत्सर्जन एवं प्रदूषण को कम करने के लिए अपनी हरित स्थिति को और अधिक मजबूत बनाने के लिए तत्पर है।    #EnergizingLowCarbonFuture  अभियान के तहत गेल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चर्चा मंचों एवं ओपिनियन पोल्स का आयोजन करेगा, इसके अलावा नव्यकरणीय उर्जा पर कई वीडियोज़ एवं पोस्ट बनाए जाएंगे। इन सभी प्रयासों के ज़रिए आम लोगों को जागरुक बनाया जाएगा कि किस तरह नैचुरल गैस भविष्य में कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मददगार साबित हो सकती है।  कम से कम 1 गीगावॉट नव्यकरणीय उर्जा के सशक्त पोर्टफोलियो ...

निर्धन बेटी के हाथ पीले करवाने में 'क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन' ने किया सहयोग - Press India 24

Image
• '  मिशन गरीब सेवा '  के तहत क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन ने करवाया ' विवाह '  हरदोई. क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन ने अपने मिशन के तहत एक निर्धन कन्या के हाथ पीले करवाने में अपना अहम योगदान दिया है. सभी पदाधिकारियों ने मिलकर बड़ी धूम धाम से विवाह संपन्न करवाया.  आपको बता दें कि जनपद के बघौली क्षेत्र की ग्रामसभा भीठादान के मजरा रामगढ़ में एक बेहद ही निर्धन ब्राह्मण परिवार रहता है. परिवार में बेटी के हाथ पीले करने की चिंता परिजनों को लगी थी. किसी व्यक्ति ने सामाजिक संस्था क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन का नाम उस परिवार को बता दिया. परिवार ने संस्था के पदाधिकारियों से संपर्क साधा और फिर पदाधिकारियों की ओर से बेटी के हाथ पीले करवाने के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया गया. विगत 06 जुलाई को बारात आई जिसका स्वागत पदाधिकारियों ने खूब धूमधाम से किया.और सकुशल विवाह संपन्न करवाया.  संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह ने बताया कि हमारी संस्था  ' मिशन गरीब सेवा ' नाम से एक मुहिम चला रही है इसी मुहिम के तहत सभी पदाधिकारियों के सहयोग से बड़े से बड़े का...

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किए कई बड़े काम जिसकी हिम्मत कोई नही जुटा सका ,दिखाया 56 इंच का सीना

Image
दिल्ली - आज हम आपको बताते है कि हर दिल मे मोदी क्यों है ? घर-घर मोदी हर हर मोदी का नारा क्यों गूंजा था ?  1. नोट बंदी जिसने भ्रष्टाचारियों की कमर तोड़ दी , जिनमे से कुछ विदेश भागने में सफल हुए । जो कोई नही कर पाया वो मोदी जी ने कर दिखाया । अगर वो इतने खुश थे तो विदेश भागे क्यों ? क्यों कि उनके पीछे मोदी जी का हंटर था  2. राममंदिर निर्माण जो शायद असंभव लग रहा था लेकिन संभव हो पाया । 3.धारा 370 हटाई गई । लड़ाई की जड़ को ही खत्म कर दिया । 4. नागरिकता संशोधन कानून ( CAA) शरण मे आये असहाय लोगो को आश्रय मिल सकेगा ,और मिला भी है । 5. NRC - नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन , जिससे भारत मे अवैध घुसपैठ को रोका जा सके । इन दोनों कानूनों पर लोग जनता को अक्सर भ्रमित करने का काम करते रहते है । 6. सेना सशक्तिकरण यानी भारत की सेना को मजबूत करने के लिए आधुनिक उपकरण तथा हथियार उबलब्ध  कराए बड़े-रक्षा सौदे किये गए । 7. किसानों के लिए कानून बनाये जिसे रद्द करने की मांग को लेकर किसान आंदोलन कर रहे है । लेकिन सारे देश  के किसान आंदोलन का हिस्सा नही है । 8 . गरीबो का जीरो बैलेंस खाता खुलवाय...

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय कवि भुवनेश सिंघल (भुवन) ने शुरू की एक अनोखी पहल

Image
सिग्नेचर ब्रिज के निकट हिन्दू शरणार्थी झुग्गियों में भुवनेश सिंघल ने एक अनोखी पहल करते हुए बच्चों को मास्क लगाने को जागरूक करने के लिए उनकी पसंद की चॉकलेट व नमकीन के पैकेट बांटे। देश में करोड़ों बच्चे के रूप में एक बहुत बड़ा वर्ग है जो सरकारी जागरूकता अभियान में बिल्कुल पीछे छूटा हुआ है। इस बात को पहचानते हुए भुवनेश सिंघल ने इस नई मुहिम को चलाया है कि बच्चों को उनकी पसंद की चीज के माध्यम से उन्हें मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। भुवनेश सिंघल ने देश के नायक महापुरूष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयतीं पर हिन्दू शरणार्थी कैम्प जाकर बच्चों को मास्क, चॉकलेट व नमकीन के पैकेट बांटे। वहीं भुवनेश सिंघल से बात करने पर उन्होनें बताया कि ये सब बांटने के उनके दो मुख्य कारण है। एक ये कि देश में ऐसे करोड़ो बच्चे ऐसे हैं जिनके लिए बांडेड चॉकलेट आदि खरीदना एक सपने के समान है और दूसरा ये कि बच्चे अपने बालपन की मासूमियत के कारण मास्क नहीं लगाते जिससे कोरोना को हराने की सरकारी मुहिम पर असर पड़ता है।  अतः हमने लक्ष्य बनाया कि बच्चों को उनकी पसंद की चीज देकर मासूम बच्चों के...

दूसरों को नहीं,खुद को बदलने से ही जिंदगी बेहतरीन होगी : सुनील डंग

Image
हर व्यक्ति दुनिया को बदलने की सोचता है, लेकिन कोई खुद को बदलने की नहीं सोचता। हम खुद को बदलना सीख लें तो अपने जीवन की नहीं दुनिया की कई बड़ी समस्याएं खुद ब खुद ही खत्म हो जाएंगी। नकारात्मक सोच एवं विचारों से बचने के लिए जरूरी है कि स्वयं को मोटिवेट करते रहें। जीवन में कई ऐसे अवसर आते हैं जबकि हमें जोखिम उठाना पड़ता है तभी हम आगे बढ़ सकते हैं।  भिवानी परिवार मैत्री संघ द्वारा आयोजित वेबिनार हाऊ टू लीड टू हैप्पी लाईफ में लाईफ कोच व इंजीनिय सुनील डंग ने यह बात कही। कोरोना काल में ‌विभिन्न चुनौतियों से जूझ रहे लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से ‌दिल्ली सहित अन्य शहरों में बसे भिवानी शहर के मूल निवासियों द्वारा भिवानी परिवार मैत्री संघ के बैनर तले इस वैबीनार का आयोजन किया गया था।  मोटिवेशनल स्पीकर सुनील डंग ने कहा कि हमारा शरीर जैसी इनपुट लेता है वैसी ही आऊटपुट देता है। उन्होने कहा कि अगर हम अपने भीतर अच्छे विचारों और खुशियों को लाएंगे तभी हम औरों को खुशियां देने में सक्षम होंगे। डंग ने कहा कि व्यक्ति को किसी ओर को बदलने से पहले स्वयं को बदलना होगा। जिसके लिए आवश्यक ह...