Article - हैप्पीनेस- लेखक सीए राकेश डॉग
Article - हैप्पीनेस लेखक सीए राकेश डॉग दोस्तों, ख़ुशी होती क्या है, सबसे पहले हमें ये जानना ज़रूरी है कि हम ज़िन्दगी से क्या चाहते है, तो हम अंतिम रूप में एक ही नतीजे पर पहुंचेंगे कि भाई हम तो जीवन में ख़ुशी चाहते हैं, सुख चाहते हैं अब सुख या ख़ुशी चाहना क्या है। ये एक अनुभति है जिसे कहते हैं अच्छा लग रहा है। अगर हम सहज ही है तो हम खुश है क्योंकि हमारा मूल स्वभाव ख़ुशी ही होता है। आपने देखा होगा कि एक छोटा बच्चा हमेशा अपने आप ही हसता रहता है। उसको कोई भी मिलेगा उसके सामने वो हंस पड़ेगा। तो इसका मतलब क्या है, इसका मतलब है कि उस बच्चे का मूल स्वभाव ख़ुशी है। तो खुशी का अर्थ है अच्छा महसूस करना है, ये कैसे होता है। ये अनुभति हमें दो तरह से मिलती है। एक मिलती है कुछ पाने से, हमें पैसा मिल गया, हमने अच्छा भोजन कर लिया, हमारी तारीफ हुई, हमने कुछ अच्छा सुना, देखा और हमारे मन को अच्छा लगा। हमारे दिमाग में एक ऐसा हिस्सा होता है। उसे देसी भाषा में खुशी का एक खाना कहते हैं, तो जैसे मेंने आप को बताया कि कोई ऐसी घटनाएं हो जाएं जो हमे...