डर कर नहीं, खुल कर जीने का नाम है जिंदगी : सुनील डांग
दिल्ली - तभी जिंदगी की चुनौतियों से लड़ना होगा आसान - एफपीआरटी के वेबिनार में में लाईफ कोच सुनील डंग का आह्वान - तथ्यात्मक उदाहरणों से दिया श्रोताओं को सफलता का मंत्र मनुष्य जीवन में बहुत कुछ प्राप्त करना चाहता है। परंतु यह नहीं समझता की उसे प्राप्त तभी होगा जब वह अपने से कुछ देेगा। हमें वही सब लौट कर आता है जो हम उससे पहले स्वयं से देते हैं। इसलिए मनुष्य को चाहिए कि वह दूसरों को बदलने की उम्मीद छोड़ पहले स्वयं को बदले और फिर वह सभी कुछ अपनी ओर से भगवान को अर्पण करे जिसे वह हासिल करना चाहता है। ज्यादातर लोग अपने आप को अभाव में महसूस करते हैं और उन चीजों का शुक्रिया करना भूल जाते हैं जो भगवान ने उन्हें दी हैं उन्होंने बताया कि जब हमारे एटीट्यूड में ग्रिटीट्यूड आ जाता है तो हमारे सभी काम अपने आप ही बनने शुरु हो जाते हैं। पेशे से इंजीनियर व लाईफ कोच सुनील डंग ने कुछ ऐसे ही प्रेरक तथ्य दिल्ली की संस्था एफपीआरटी द्वारा आयोजित वेबीनार में श्रोताओं को दिये। बता दें कि एफपीआरटी ऐसी संस्था है एक ऐसी संस्था जो इंश्योरेंस एडवाइजर के लिए एक प्लेटफार्म है जहां से इंश्योरेंस के साथ-साथ ...