Posts

Showing posts from July 11, 2021

डर कर नहीं, खुल कर जीने का नाम है ‌जिंदगी : सुनील डांग

Image
दिल्ली - तभी जिंदगी की चुनौतियों से लड़ना होगा आसान - एफपीआरटी के वेबिनार में में लाईफ कोच सुनील डंग का आह्वान - तथ्यात्मक उदाहरणों से दिया श्रोताओं को सफलता का मंत्र मनुष्य जीवन में बहुत कुछ प्राप्त करना चाहता है। परंतु यह नहीं समझता की उसे प्राप्त तभी होगा जब वह अपने से कुछ देेगा। हमें वही सब लौट कर आता है जो हम उससे पहले स्वयं से देते हैं। इसलिए मनुष्य को चाहिए कि वह दूसरों को बदलने की उम्मीद छोड़ पहले स्वयं को बदले और फिर वह सभी कुछ अपनी ओर से भगवान को अर्पण करे जिसे वह हासिल करना चा‌हता है। ज्यादातर लोग अपने आप को अभाव में महसूस करते हैं और उन चीजों का शुक्रिया करना भूल जाते हैं जो भगवान ने उन्हें दी हैं उन्होंने बताया कि जब हमारे एटीट्यूड में ग्रिटीट्यूड आ जाता है तो हमारे सभी काम अपने आप ही बनने शुरु हो जाते हैं। पेशे से इंजीनियर व लाईफ कोच सुनील डंग ने कुछ ऐसे ही प्रेरक तथ्य दिल्ली की संस्था एफपीआरटी द्वारा आयोजित वेबीनार में श्रोताओं को दिये। बता दें कि एफपीआरटी ऐसी संस्था है एक ऐसी संस्था जो इंश्योरेंस एडवाइजर के लिए एक प्लेटफार्म है जहां से इंश्योरेंस के साथ-साथ ...

मेरठ - घुड़चढ़ी के दौरान युवक की गोली मार कर हत्या, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

Image
यूपी-मेरठ के सरूर पुर थाना क्षेत्र में पसरा मातम यहां बुधवार देर रात शादी समारोह में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई । मृतक का नाम सुमित कश्यप बताया जा रहा है वारदात वाले दिन घुड़चढ़ी के दौरान गांव का ही एक दबंग युवक सुरेंद्र उर्फ कल्लू जो उस समय हर्ष फायरिंग का रहा था हर्ष फायरिंग के दौरान कुछ मामूली विवाद हो गया जिसके बाद आरोपी कल्लू ने तमंचे से सुमित कश्यप को गोली मार दी सुमित कश्यप की मौके पर ही मौत हो गई  घटना के बाद मृतक के परिजनों ने हंगामा किया तो जिले एसएसपी ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया तथा शव को  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है तथा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बचती हुई दिखाई दे रही है । शादी के माहौल में हत्या हो जाने से खुशियां मातम में बदल गई जहां बारात जानी थी वहां अर्थी उठ गई इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई तथा चारो तरफ हड़कंप मच गया घर मे शादी की जगह मातम पसर गया घटना ...

उत्तराखंड पुलिस द्वारा कांवड़ यात्रा के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए

Image
आज उत्तराखण्ड के डीजीपी अशोक कुमार द्वारा शासन के निर्णयानुसार कांवड़ मेले को प्रतिबन्धित किये जाने के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस महानिरीक्षक कुमांयू परिक्षेत्र, पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढवाल परिक्षेत्र एवं समस्त जनपदों के प्रभारियो के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श करते हुए निम्न महत्त्वपूर्ण निर्देश दिये गये: 1. उत्तराखण्ड शासन के निर्णयानुसार कांवड़ मेले को प्रतिबन्धित किया गया है उसके अनुपालन हेतु एसओपी सम्बन्धित जिलाधिकारियों से मिलकर तैयार कर ली जाए। 2. अगर कोई कांवडिया हरिद्वार में प्रवेश करता है तो उसे 14 दिन के लिए क्वारनटाईन करने हेतु निर्देश जिलाधिकारी हरिद्वार से निकलवाकर, क्वारनटाईन हेतु स्थान चिन्हित कर लिए जाएं। 3. यदि कोई कांवडिया सडक पर दिखाई दे तो उसे सम्मानपूर्वक आफ रोड करके बस अथवा अन्य माध्यम से वापस करवाया जाय। 4. जनपदों द्वारा विशेष रूप से हरिद्वार, देहरादून, टिहरी एंव पौडी गढवाल कांवड इन्फोर्समेन्ट टीम का गठन किया जाए जो प्रतिबन्धित कांवड मेले के दौरान प...

कुंवर सिंह निषाद का औरैया में भव्य स्वागत किया गया कल कानपुर देहात की बारी

Image
यूपी औरैया - आपको बताते चलें कि कुंवर सिंह निषाद द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में निकाली जा रही कश्यप निषाद आरक्षण अधिकार यात्रा आज औरैया पहुंच चुकी है जहां कश्यप निषाद समाज के युवाओं, वृद्धों के साथ साथ महिलाओ ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया यहां कुंवर सिंह निशाद का भव्य स्वागत सत्कार किया गया तथा समाज के पुरुषों व महिलाओं ने पद यात्रा में सम्मिलित हो कर आरक्षण अधिकार यात्रा को सफल बनाया आज औरैया के बाद कल कानपुर देहात की बारी है  कुंवर सिंह निषाद को सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में समाज का भारी समर्थन मिल रहा है साथ ही समाज मे एक नया उत्साह देखने को भी मिल रहा है ये अभियान केवल आरक्षण का नही है बल्कि जनजागरण का भी है आरक्षण के बहाने सोए हुए समाज को जगाने का एक प्रयास है जो कुंवर सिंह निषाद ने कर दिखाया है  press india 24 सभी से निवेदन करता है कि सरकार द्वारा निर्धारित कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करें मास्क , सेनेटाइजर का प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टेनसिंग बनाये रक्खें ।

उत्तराखंड - फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर घूमने आए चार पर्यटक गिरफ्तार

Image
उत्तराखंड - फर्जी कोरोना रिपोर्ट लेकर घूमने वालो की अब खैर नही है उत्तराखंड पुलिस ने इस मामले में अशारोड़ी चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान 13 लोगो को पकड़ा है । मामले की जांच करने के बाद पुलिस ने 4 लोगो को फर्जी दस्तावेज बनाने तथा महामारी आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया  क्लेमनटाउन थानाध्यक्ष धर्मेंद्र रौतेला के अनुसार मुखबिर की सूचना पर इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया गया पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग कोरोना नेगेटिव की फर्जी रिपोर्ट लेकर देहरादून में घूम रहे है इसके बाद पुलिस ने अशारोड़ी चेकपोस्ट पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसके बाद एसओजी टीम के द्वारा पूछने पर एक गाड़ी नंबर  यूपी 16 - एफटी 1621 में मौजूद -एक व्यक्ति से 10 फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट पकड़ी गई जबकि दूसरी गाड़ी में यूपी 14 ईडी 7677 से तीन व्यक्तियों को फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट के साथ गिरफ्तार किया गया  गिरफ्तार आरोपियों की पहचान निम्नलिखित रूप से हुई  तरुण मित्तल पुत्र ऋषभ स्वरूप मित्तल निवासी गाज़ियाबाद  अमित गुप्ता पुत्र जयप्रकाश गुप्ता निवासी कविनगर गाज़ियाबाद  अमित कौशिक पुत्र सतीश...

डीजीपी के निर्देश पर उत्तराखंड में ठगी के आरोप में तथाकथित संत गिरफ्तार

Image
उत्तराखंड - चाहे कितने ही बड़े लोगो के साथ फोटो खिंचवा लो लेकिन उत्तराखंड पुलिस से बचना नामुमकिन है ये कहना है उत्तराखंड पुलिस का अगर अपराध किया है तो बचना असम्भव है चाहे कितना भी जोर लगा लो  उत्तराखंड के नए डीजीपी अशोक कुमार ने साफ कर दिया था कि नाम का दुरुपयोग करने वालो को बख्शा नही जाएगा ऋषिकेश में वीआईपी लोगो और अफसरों के साथ फोटो खिंचवा कर ठगी करने वाले तथाकथित संत को ठगी के आरोप के गिरफ्तार कर लिया है  आपको बताते चलें कि जैसे ही पीड़ित ने इस तथाकथित संत के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस से शिकायत की तो आरोपी ने अपना प्रभाव दिखाने के लिए अपने वीआईपी के साथ खिंचवाए गए फ़ोटो वायरल कर दिए उसे लगा कि इसके बाद पुलिस उस पर कोई एक्शन नही लेगी लेकिन तत्कालीन डीजीपी ने निर्देश पर पुलिस ने ठगी करने के आरोपी तथाकथित संत को गिरफ्तार कर लिया 

हरदोई की पांचों तहसीलों के बाहर किसानों के समर्थन तथा योगी सरकार के विरोध में सपा का धरना प्रदर्शन

Image
हरदोई यूपी - उत्तरप्रदेश में राजनीति उफान पर है आगामी 2022 के चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियाँ जोर आजमाइश में जुट गई है वर्तमान योगी सरकार को घेरने के लिए सभी पार्टियां मैदान में है इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजपाल कश्यप के नेतृत्व में आज हरदोई पांचों तहसीलों पर किसानों के समर्थन तथा योगी सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया तथा योगी, मोदी के विरोध में नारे भी लगाए गए आपको बताते चलें कि उत्तरप्रदेश में योगी सरकार को मिल रहे भारी समर्थन के बीच अब चुनावी लड़ाई योगी बनाम ऑल बन गई है यानी एक तरफ अकेली योगी सरकार और दूसरी तरफ पूरा विपक्ष जो योगी सरकार को घेरने का एक भी मौका छोड़ना नही चाहता  सपा योगी सरकार पर लगातार हमलावर  होती जा रही है तकता आगामी चुनाव में माहौल तैयार करने की पूरी कोशिश कर रही है ।

कल इटावा में कुंवर सिंह निषाद का भव्य स्वागत , शहीद अखिलेश निषाद की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण , आज औरैया की बारी ।

Image
इटावा यूपी - कल इटावा में कुंवर सिंह निषाद ने आरक्षण अधिकार यात्रा निकाली जिसके दौरान कश्यप निषाद समाज के युवाओं ने उनका भव्य स्वागत किया इटावा में उन्होंने इकदिल तथा दिलीप नगर मढ़ैया से पद यात्रा का शुभारंभ किया तथा अमर शहीद अखिलेश निषाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया  यहां पदयात्रा का नेतृत्व प्रधान विनीता देवी निषाद ने किया इटावा में कुंवर सिंह निषाद का भव्य स्वागत किया गया तथा बड़ी संख्या में निषाद समाज के लोगो ने उनका समर्थन किया  पद यात्रा में मुख्य रूप से शहीद अखिलेश निषाद के पिता आत्माराम निषाद , जोगेंद्र निषाद ,मन्ना सिंह प्रधान , कालिका प्रसाद , रामबाबू डॉक्टर ,भूप सिंह ,पुरोष्टा, पूर्व प्रधान विद्यावती देवी , वंदना , जयराम निषाद , बलवान सिंह निषाद , रामवतार , हृदयराम निषाद ,जिलापंचायत सदस्य शिवकुमार निषाद , पंकज निषाद , रामदास निषाद , भूरी सिंह , हरिराम निषाद , लल्लू मिस्त्री , राधेश्याम मिस्त्री , शिवशंकर निषाद , रामप्रताप निषाद , महिपाल निषाद , धनीराम निषाद आदि समाज के लोग उपस्थित रहे । कल इटावा था आज औरैया की बारी है देखना दिलचस्प होगा कि औरै...

इंडियन वेटरन आर्गनाइज़ेशन की जिला कार्यकारिणी गठित- Press India 24

Image
हरदोई  ।     इंडियन   वेटरन   आर्गनाइज़ेशन  ( Indian Vetern Organization ) की जिला इकाई का गठन श्री राम चंद्र मिशन ध्यान केंद्र पर किया गया. संस्था की ओर से जिला कार्यकारिणी का गठन जिलाध्यक्ष चक्र सुदर्शन सिंह की अध्यक्षता में किया गया. इसमें सैनिकों की एकता एवं अखंडता, राष्ट्र प्रेम व सैनिकों की समस्या निवारण संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर कार्य करने की शपथ नवनियुक्त पदाधिकारियों को दी गई.   संस्था के जिलाध्यक्ष चक्र सुदर्शन सिंह ने बताया कि यह संस्था प्रदेश के कोने - कोने में फैली हुई है और संस्था का लगातार देश के अन्य हिस्सों में विस्तार भी किया जा रहा है.   इस मौके पर भूतपूर्व सैनिक संजय विक्रम सिंह, राहुल सिंह, लव कुमार सिंह, केपी सिंह, संजीव कुमार सिंह, अजहर अली, राघवेंद्र विक्रम सिंह, राजकुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, अवनेंद्र, सतीश दीक्षित, आनंद सिंह सहित कई सैनिकों मौजूद रहे.