Posts

Showing posts from July 18, 2021

नेशनल अकाली दल कोर कमेटी ने लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय अभिनेत्री दलजीत कौर को सोशल विंग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

Image
दिल्ली - एक्ट्रेस दलजीत कौर नेशनल अकाली दल सोशल विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त नेशनल अकाली दल कोर कमिटी की बैठक की गई जिसमें क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती पर उन्हें नमन किया गया। परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि आज भी देश के देश की आजादी के लिए हुए कुर्बान क्रांतिकारियों को शहीद का दर्जा नहीं मिला जिसके लिए मैं लगातार संघर्ष करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। कोर कमेटी की बैठक में नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा,उपाध्यक्ष धर्मवीर आनंद, महासचिव बिंदिया मल्होत्रा, मनजीत सिंह, कुलदीप सिंह मारवाह, रेनू लूथरा दल को मजबूत बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए और और साथ ही सोशल विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा दल में और भी कई फेरबदल किए जाएंगे उसके साथ साथ आने वाले दिल्ली से गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी चुनाव और नगर निगम चुनाव के बारे में भी विचार किया गया।  साथ ही उन्होंने बताया नेशनल अकाली दल विभिन्न प्रदेशों में जाकर अपने सदस्य नियुक्त...

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के पदाधिकारियों सहित गोपाल शरण गर्ग की अध्यक्षता में भुवनेश सिंघल ने लोकसभा स्पीकर ओमबिरला से मुलाकात की

Image
दिल्ली - प्राप्त खबर के अनुसार आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निवास पर "अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन" के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि दल मुलाकात करने पहुंचा इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य छोटे व्यापारियों से लेकर छोटे दुकानदारों, व्यवसायियों व विभिन्न उद्योगों के हितों की रक्षा के प्रस्तावों को लेकर बातचीत करना था "अखिल भारतीय अग्रवाल समनेलन" के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने बैठक का नेतृत्व किया इस मौके पर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष व प्रसिद्ध कवि भुवनेश सिंघल  (भुवन )भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे  गोपाल शरण गर्ग ने भुवनेश सिंघल के विषय मे विशेष रूप से  लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिरला को अवगत कराया । ओम बिरला ने सहज वातावरण में स्नेहिल स्वभाव से सभी से व्यक्तिगत बातचीत कर सार्थक संवाद किया व पूरे व्यापारी समाज को आश्वस्त किया कि उनकी बातों पर गौर किया जाएगा व श्री गोपाल शरण गर्ग जी की मांग पर गंभीरता दिखाते हुए शीघ्र ही व्यापारी कल्याण बोर्ड बनाया जाएगा ऐसा आश्वासन दिया। वहीं संस्था द्वारा उनसे मांग की गई कि अनावश्यक विषयो को पुस्तकों से हटाकर एक अध्याय म...

वाराणसी-पूर्वसांसद फूलनदेवी की प्रतिमा को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया -media reports

Image
यूपी - वाराणसी मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर मिल रही है कि वाराणसी में लगाई जाने वाली पूर्व सांसद फूलनदेवी की प्रतिमा को पुलिस ने जब्त कर लिया है मामला वाराणसी के रामनगर स्थित सूजाबाद में बंधा के पास शिवमंदिर के बगल में वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा पूर्व सांसद फूलन देवी की प्रतिमा जो कि 25 जुलाई को लगाई जाने वाली थी कहा जा रहा है कि इसका विरोध किया गया है  ये विरोध किसने किया है ये पूरा मामला अभी संज्ञान में नही आया है खबर के अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रतिमा को अपने कब्जे में ले लिया है इस मामले में पुलिस का कहना है कि मूर्ति स्थापना के लिए अनुमति नही ली गई थी इसलिए मूर्ति को पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लिया गया है  बताया जा रहा है कि इस दौरान वीआईपी पार्टी और कार्यकर्ताओं के बीच काफी बहस भी हुई उसके बाद कार्यकर्ताओ ने गलती की लिखित सूचना पुलिस को दी है जिसके बाद पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओ को आश्वासन दिया गया है  खबर के अनुसार इस मामले में वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुचित साहनी का कहना है कि एसडीएम को अनुमति के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था...

अग्रवंश द्वारा वृक्षारोपण सप्ताह प्रारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन रहे

Image
दिल्ली की सुप्रसिध समाजसेवी संस्था अग्रवंश जिसके द्वारा समय-समय पर अनेकों सामाजिक कार्यो से समाजसेवा के कार्य किये जाते हैं ने 21 से 26 जुलाई 2021 तक पर्यावरण सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय करते हुए वृक्षारोपण सप्ताह का आगाज़ 21 जुलाई, 2021 को अशोका गार्डन, अशोक विहार में आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जेन,  कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल एवं स्वागत अध्यक्ष के रूप में सतीश कुमार जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अग्रवंश के चेयरमैन राजेश गुप्ता ‘विधायक’, संस्थापक अध्यक्षा अनीता मुकीम गोयल, महामंत्री श्यामलाल गुप्ता,  मंत्री अमित जिन्दल मुख्य सरंक्षक नरेंद्र गुप्ता, सरंक्षक देवांग गुप्ता,विनोद  गुप्ता,दया शंकर गुप्ता, प्रेम चंद गुप्ता, नरेंद्र सिंघल, सतीश कुमार जैन , अनिल गुप्ता सदस्य मयुर गुप्ता, सौरभ गुप्ता , कीर्ति गुप्ता, नवीन गर्ग,अमित जिन्दल, दीपिका जिन्दल, मनीष तायल , चंद्रभूषण गुप्ता,नेहा सिंघल चन्द्र प्रकाश बरारिया एवं  समाज सेवी व्यक्तित्व श्री जयकुमार बंसल, शशांक...

स्वार्थी लोग सत्य को विवस कर सकते हैं परंतु पराजित नहीं- बी.के.राकेश भाई

Image
                                फो टो : बी. के राकेश भाई                               ऐजा            मोबाइल नंबर : +91 7651805011 सत्यता के साथ यदि सभ्यता ना हो, सत्य तो हो परंतु स्वयं में शक्ति ना हो तो सत्य ढीला पड़ जाता है सत्यवादी लोग दुखी रहने लगते हैं वे चिडचिडे व परेशान भी रहने लगते हैं .सत्य पर कलंक भले ही लगे परंतु वे सत्य को लोप नहीं कर सकते.यदि आप में सत्य है तो आप अडोल भी बनो. आप सत्य हैं तो आप सदा ही दूसरों को इस नजर से ना देखो कि वह असत्य हैं.अपनी सत्यतों को अपनी सुख का आधार बना दो . स्वार्थी व विवेकहीन लोग सत्य को विवस तो कर सकते हैं परंतु पराजित नहीं. चारों और असत्य का बोलबाला है, इसलिए असत्य को साथ देने वाले बहुत मिल जाते हैं परंतु सत्य कड़वा होने के कारण अप्रिय बन जाता है. असत्य मीठा हो जाता है उन्हें उछलने दो, वे एक दिन उल्टे मुंह जमीन पर जरुर गिरेंगे. आप शांत ...

कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत उत्तराखण्ड शासन द्वारा दिशा-निर्देश जारी

Image
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत उत्तराखण्ड शासन द्वारा दिशा-निर्देश निर्गत किये गए हैं। प्रदेश में दिनांक 20 जुलाई की प्रातः 06 बजे से 27 जुलाई की प्रातः 06 बजे तक कोविड कर्फ्यू को बढ़ाया जा रहा है। इस दौरान समस्त सब्जियों की दुकानें दूध की डेयरियां, मिठाई की दुकानें एवं फूलों की दुकानें दैनिक रूप से खुलेंगी (प्रातः 08.00 बजे से सायं 09.00 बजे तक) ।  समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान (बाजार) प्रातः 08.00 बजे से सायं 09.00 बजे तक खुले रहेंगे एवं बाजारों की साप्ताहिक बन्दी पहले से निर्धारित तिथि के अनुसार (श्रम विभाग के आदेशानुसार) होगी । इस दौरान समस्त सिनेमा हॉल एंव स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर व ऑडिटोरियम आदि व इनसे सम्बन्धित समस्त गतिविधियाँ कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। समस्त जिम कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।  समस्त शॉपिंग मॉल कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। होटल, रेस्तरां एंव भोजनालयों और ढ़ाबों के केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ...

जाने-अनजाने में अंतरराष्ट्रीय साजिशों का शिकार विपक्ष पूरी तरह नकारात्मक भूमिका में है -सीएम योगी आदित्यनाथ

Image
उत्तर प्रदेश - सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि संसद सत्र प्रारंभ होने के ठीक एक दिन पहले सनसनीखेज चीजों को परोसकर समाज में विषाक्त वातावरण पैदा करने का कुत्सित प्रयास हो रहा है । जाने-अनजाने में अंतरराष्ट्रीय साजिशों का शिकार विपक्ष पूरी तरह नकारात्मक भूमिका में है। यह साजिश भारत को अस्थिर, अस्त-व्यस्त करना चाहती है। कोविड प्रबंधन हेतु WHO व दुनिया ने भारत को सराहा, लोगों को संबल देने के बजाय विपक्ष ने अराजकता का वातावरण पैदा करने का प्रयास किया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को खराब व अस्थिर करने हेतु जिन मंसूबों के साथ विपक्ष कार्य कर रहा है, वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। संसद सत्र की कार्यवाही को निर्बाध और निर्विघ्न संपन्न कराने में योगदान देने के बजाय उसमें बाधा डालने के लिए समूचे विपक्ष को जनता जनार्दन और देश से माफी मांगनी चाहिए । जनता से जुड़े हुए ज्वलंत मुद्दों को संसद में न उठने देना आम नागरिक के जीवन के साथ खिलवाड़ है। तथ्यहीन और झूठे आरोप लगाकर देश के यशस्वी नेतृत्व को बदनाम करना व सरकार की छवि को निरंतर धूमिल करना...

सरकार ने आरक्षण का वादा पूरा नही किया तो दिल्ली-यूपी बन जायेगा सपना - कुंवर सिंह निषाद

Image
उत्तर प्रदेश -  कुंवर सिंह निषाद का हमीर पुर तथा महोबा में भव्य स्वागत सत्कार किया गया यहां समाज के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया यही नही यहां कुंवर सिंह निषाद के नेतृत्व में आरक्षण नही तो वोट नही के नारे गूंज उठे कुंवर सिंह निषाद के आक्रामक तेवर बने हुए है तथा उन्होंने इस मामले में सरकार को बार बार चेताया है कि सरकार अपना वादा भूल रही है सत्ता में आने से पहले भाजपा द्वारा आरक्षण देने का वादा किया गया था जो अभी तक पूरा नही हुआ है  उन्होंने कहा कि अगर कश्यप निषाद समाज को आरक्षण नही मिला तो भाजपा के लिए दिल्ली-यूपी एक सपना बन कर रह जायेगा  कुंवर सिंह निषाद को पूरे उत्तरप्रदेश में भारी समर्थन मिल रहा है साथ ही उनके आक्रामक तेवर देख कर विपक्षियो के होश उड़े हुए है हालांकि कुंवर सिंह निषाद ने वादा किया था कि वो अपनी पार्टी नही बनाएंगे  और ना किसी अन्य पार्टी में शामिल होंगे उसके बाबजूद विपक्ष उनकी बढ़ती हुई लोकप्रियता से हैरान है वही दूसरी तरफ भजपा के पास पछताने के सिवा अब कोई चारा नही बचा है महोबा के बाद कल जिला बांदा की बारी है तो अब देखना दिलचस्प होगा कि वहां ...

इंडियन आइकॉन अवार्ड एवं मानव अधिकार की कार्यशाला होगी दिल्ली में तथा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत होंगे मुख्य अतिथि

Image
दिल्ली - नेशनल हुमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन द्वारा 21 सितंबर 2021 को लीला एंबिएंस होटल न्यू दिल्ली में ह्यूमन राइट्स का वर्कशॉप एवं इंडियन आइकॉन अवार्ड सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है जिस के मुख्य अतिथि माननीय गजेंद्र सिंह जी शेखावत ( केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार)और  होंगे l नेशनल हुमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि संगठन का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्री माननीय गजेंद्र सिंह जी शेखावत से मुलाकात की एवं कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया l इस प्रतिनिधिमंडल में संगठन की राष्ट्रीय वूमेन सेल की महासचिव विनीता जी , नॉर्थ ईस्ट के चेयरमैन चेतन जी,  राष्ट्रीय जुडिशल डायरेक्टर श्री विवेकानंद जी और सिक्किम के प्रदेश अध्यक्ष श्री डी.पी.नेपाल जी.थे l यह समारोह एक दिवसीय रहेगा जिसमें विशिष्ट अतिथियों में माननीय सत्येंद्र जी जैन ( कैबिनेट मंत्री, दिल्ली सरकार), माननीय श्री युवाचार्य अभय दास जी महाराज माननीय मामा नथिंग जी( वन एवं पर्यावरण मंत्री, अरुणाचल प्रदेश सरकार), माननीय के. जी. बालकृष्णन जी ( पूर्व मुख्य न्यायाधीश एवं एक्स चेयरमैन , रा...

मुम्बई -शिल्पा शेट्टी के पति राजकुंद्रा पोर्नोग्राफी फ़िल्म बनाने के मामले में गिरफ्तार

Image
मुम्बई - पोर्नो ग्राफी फ़िल्म बनाने के आरोप में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है उनपर पोर्न फ़िल्म बनाने तथा उन्हें अलग अलग प्लेटफॉर्म पर दिखाने का आरोप लगा है बताया जा रहा है कि इसी साल फरवरी में पोर्नोग्राफी के मामले में मुम्बई क्राइम ब्रांच में एक केस दर्ज कराया गया था जिसमे पोर्न मूवी बनाकर उन्हें अलग अलग एप्पस पर अपलोड करने की बात कही गई थी उसी केस की छानबीन क्राइम ब्रांच कर रही थी  इस मामले में मुम्बई पुलिस का कहना है कि हमारे पास ठोस सबूत है मुम्बई पुलिस के अनुसार पोर्नोग्राफी के इस रैकेट का मुख्य मास्टरमाइंड राजकुंद्रा है पुलिस के अनुसार उनके पास कई ठोस सबूत है जिसके आधार पर सोमवार को पूछताछ के बाद आरोपी राजकुंद्रा को गिरफ्तार कर लाया गया पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी जांच जारी है  गत 26 मार्च को एकता कपूर का स्टेटमेंट लिया गया था इसके अलावा शर्लिन चोपड़ा तथा पूनम पांडे का भी स्टेटमेंट लिया गया था कहा जा रहा है कि इस मामले में सबसे पहले साइबर सेल ने राजकुंद्रा का स्टेटमेंट लिया था 

हरदोई पुलिस ने 4 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

Image
हरदोई में शातिर चोर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हरदोई - खबर है कि हरदोई की स्वाट -एसओजी टीम ने मिल कर 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है इस चोरों को बावन रोड पॉलिटेक्निक के पास 18 जुलाई 2021 को रात लगभग 10:50 पर हरदोई पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है बताया जा रहा है कि ये शातिर चोर हरदोई में bhai of hardoi तथा DK खलनायक के नाम से असलहा दिखा कर लूटपाट व मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम  दिया करते थे  पुलिस ने इस मामले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है  रितेश उर्फ बाला  विकास सिंह  जितेंद्र उर्फ जीतू राजेश सिंह उर्फ मोनू  आरोपियों के पास से 2 देसी कट्टे 315 बोर , 2 जिंदा कारतूस 315 बोर , एक खोखा 315 बोर , तथा एक चोरी की मोटर साईकल बरामद की गई मोटर साईकल के मामले में  मुकद्दमा संख्या 401/20 में धारा 379 के तहत थाना बेनीगंज में दर्ज है  इसके अलावा आरोपियों के पास से तीन मोबाइल बरामद किए गए है सूचना के अनुसार ये आरोपी पहले से हिस्ट्रीसीटर है तथा विभिन्न थानों में इनके ऊपर अलग अलग धाराओं में लगभग 9 मुकद्दमे दर्ज है