उत्तराखंड पुलिस ने पकड़ा 50000 का इनामी , 12 मामलो में था वांछित, दिल्ली पुलिस को थी तलाश
उत्तराखण्ड_पुलिस के हाथ लगी एक और बड़ी उपलब्धि, हत्थे चढ़ा ₹ 50,000 का ईनामी हत्या,लूट,डकैती सहित 12 से अधिक संगीन मामलों मे था आरोपी दिल्ली पुलिस ने ₹50 हजार का ईनाम किया था घोषित दिल्ली पुलिस को थी लंबे समय से तलाश कब्जे से 9mm पिस्टल व कई राउन्ड बरामद पुलिस की नजरों से बचने के लिये यह शातिर पिछले कुछ समय से हरिद्वार में भेष बदलकर ठेली में छुटपुट सामान बेचने लगा तथा वर्तमान में ब्रहमपुरी रावली महदूद में परी गारमेन्टस के नाम से कपड़े की दुकान भी चला रहा था लेकिन हरिद्वार पुलिस की पारखी नजरों से बच न सका और पकड़ा गया।