Posts

Showing posts from August 8, 2021

अम्बाला में हुए हादसे में मृतको के परिवारों को नौकरी तथा 50 -50 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने का एलान

Image
आज अम्बाला में हुए हादसे में जिन पुलिस कर्मियों की मृत्यु हुई है, उनके परिजनो को निर्धारित मापदंडों के तहत नौकरी दी जायेगी- गृह मंत्री अनिल विज चंडीगढ़, 14 अगस्त- हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि आज अम्बाला में हुए हादसे में जिन पुलिस कर्मियों की मृत्यु हुई है, उनके परिजनो को निर्धारित मापदंडों के तहत नौकरी दी जायेगी और दोनो के परिजनों को 50-50  लाख रूपये भी दिये जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि टैंकर व ट्रक वाले एक लाईन में चलें इसके लिए निर्देश जारी किए जायेंगे ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि अम्बाला-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जग्गी सिटी सैंटर अम्बाला शहर के नजदीक शनिवार तडके सडक़ दुर्घटना में दो पुलिस कर्मियों व दो अन्य लोगों की मृत्यु हो गई। उल्लेखनीय है कि घटना की सूचना मिलने के बाद हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने शहर के नागरिक अस्पताल में पहुंचकर हादसे की जानकारी ली वहीं परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना व्यक्त की। एसएसपी हामिद अख्तर, सिविल सर्जन डा0 कुलदीप सिंह ने गृहमंत्री को घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान गृह...

बुग्गावाला पुलिस ने 25000 का ईनामी बदमाश गिरफ्तार किया 10 से अधिक मामलो में थी तलाश

Image
हरिद्वार - बुग्गावाला पुलिस ने किया ईनामी बदमाश गिरफ्तार  पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी हरिद्वार द्वारा एसपी देहात की उपस्थिति में किया खुलासा थाना बहादराबाद में दर्ज डकैती के मुकदमें में था वांछित  2500/- रुपये का ईनाम था घोषित  हरिद्वार व पडोसी राज्य में दर्ज हैं 10 से अधिक मुकदमें दिनाँक 13.08.21 को जनपद स्तर पर ईनामी, सक्रिय एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के तहत थाना बुग्गावाला पुलिस टीम द्वारा थानाध्यक्ष बहादराबाद के सहयोग से थाना बहादराबाद में पंजीकृत मुकदमें से सम्बन्धित वाँछित/ईनामी अपराधी जमालू उर्फ शमीम पुत्र रफीक निवासी ग्राम तेलपुरा थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्धार को एक अदद् अवैध चाकू के साथ मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशांदेही पर थाना बहादराबाद में दर्ज डकैती के मुकदमें से सम्बन्धित एक अदद पीली धातु की अँगूठी भी बरामद की गई है।  अभियुक्त बेहद शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्द उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में लूट, डकैती व हत्या का प्रयास के कई मुकदमे दर्ज हैं।  अभियुक्त का आपराधिक इतिहा...

भुवनेश सिंघल की अध्यक्षता में 75वें स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का "अमृत महोत्सव" कार्यक्रम का भव्य आयोजन

Image
तिमार पुर स्थित मेयर हाउस के प्रांगण मे अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की दिल्ली प्रदेश युवा ईकाई के अध्यक्ष भुवनेश सिंघल के नेतृत्व में 75वें स्वतंत्रता दिसव के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया।  आयोजन की अध्यक्षता व संचालन भुवनेश सिंघल ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता रहे। दीप प्रज्जवलन सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने किया। अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यापर्ण आयोजन के विशिष्ट अतिथि सांसद मनोज तिवारी,महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल, भाजपा जिलाध्क्ष मोहन गोयल, विधायक अजय महावर, स्टैण्डिंग कमेटी चेयरमैन जोगीराम जैन, जोन चेयरमैन ऋतु गोयल, पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक प्रत्याशी रोशन कंसल व संघ के जगदीश मित्तल आदि ने किया।              तस्वीर में 18 गोत्र को प्रदर्शित करते बच्चे  अन्य अतिथि के रूप में पार्षद व पूर्व जोन चेयरमैन चेयरमैन प्रमोद गुप्ता, अग्रवाल सम्मेलन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार बिंदलव नत्थुराम जैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यभूषण ...

शराब के लिए पैसे न देने पर पहले बाल पकड़ कर घसीटा फिर पैर से गला दबा कर की मां की हत्या ।

Image
शराब के लिए पैसे न देने पर पैर से गला दबा मां की हत्या हरियाणा जींद - ख़बर मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से है गांव मलिकपुर में एक कलयुगी बेटे ने शराब पीने के लिए पैसे न देने पर दिव्यांग मां का पैरों से गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी ने बीच-बचाव करने आए पिता को भी मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे को . गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। मलिकपुर निवासी हुकुम सिंह ने  बताया कि मंगलवार को वह अपनी 50 वर्षीय पत्नी संतरो के साथ घर में बैठा था। तभी अचानक उसका बेटा विक्रम शराब पीकर घर में आ गया। वह शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। उसकी पत्नी ने बेटे को पैसे देने से मना कर दिया। विक्रम ने अपनी मां के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसने रोकना चाहा तो उसके साथ भी मारपीट की मां को बाल पकड़ कर घसीटा  में घुसकर दरवाजा बंद कर लिया, लेकिन नशे में धुत विक्रम ने दरवाजे को तोड़ दिया। मां के बाल पकड़कर घसीटते हुए बाथरूम से बाहर ले आया। बालों का गुच्छा उखड़कर उसके हाथ में आ गया व उसकी मां जमीन पर गिर गई। इसके बाद लात व मुक्के मारने शुरू कर दिए। उसके गले पर पैर रखकर खड़...

लूट की घटना का सफल अनावरण शातिर गैंग का भंडाफोड़, 02 गिरफ़्तार, लूट का माल बरामद।

Image
थाना पाली पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण। शातिर गैंग का भंडाफोड़, 02 लुटेरे गिरफ़्तार, लूट का माल नगदी व आभूषण बरामद। जनपद हरदोई में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय कुमार के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन शिकंजा के तहत थाना पाली पुलिस द्वारा आज लूट की घटना का सफल अनावरण किया गया है। विगत 02 अगस्त की शाम को थाना पाली क्षेत्र के ग्राम रहतौरा, रुपापुर पाली मार्ग पर सर्राफा व्यवसायी अमरनाथ रस्तोगी पुत्र भोलेनाथ निवासी मो० बाज़ार कस्बा पाली से नगदी व आभूषण 04 अज्ञात लुटेरों द्वारा लूट लिये गये थे। उक्त घटना के संबंध में थाना पाली पर मु0अ0सं0 343/21 धारा 394 भादवि0 पंजीकृत कर घटना के सफल अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (प0) व क्षेत्राधिकारी शाहाबाद के निकट पर्यवेक्षण में 04 टीमों का गठन किया गया था प्र० नि० पाली के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिO 12.08.2021 को 02 शातिर लुटेरे जिनके कब्जे से लूटा हुआ माल (लूटा गया लाल रंग का पिडू बैग, ₹1,00,000 के आभूषण, घटना में...

सर्वजन समता पार्टी महिला मोर्चा की टीम निकल पडी है महिलाओं के हक और हकूक के लिए लडने के लिए ।

Image
उत्तर प्रदेश लोनी - सर्वजन समता पार्टी महिला मोर्चा उत्तर प्रदेश की टीम निकल पडी है महिलाओं के हक और हकूक के लिए लडने के लिए । आज प्रदेश मे बढ रहे महिला अपराध और सरकार की गलत नीतियों के कारण बढती मंहगाई से सबसे ज्यादा महिलाओं की रसोई प्रभावित हो रही है ।इसलिए सर्वजन समता पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने आधी आबादी को जागरूक करने के लिए घर घर जाकर रसोई पर चर्चा अभियान चलाया है और सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जनमत जुटाने मे महिला प्रदेश अध्यक्ष मुनेश देवी और प्रदेश महासचिव राधा कश्यप   ने इस कार्यक्रम की शुरुआत उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद के लोनी शहर से शुरुआत करी और क्षेत्रीय महिला कार्यकर्ताओं को साथ लेकर क्षेत्र की महिला शक्ति से जनसंपर्क किया और कार्यकर्ताओं का होंसला बढाया।

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी द्वारा पुलिस टीम को मिले इनाम के एक लाख रुपये मृतक गार्ड के परिजनों को दिया

Image
खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है जौनपुर के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी द्वारा पुलिस टीम को मिले इनाम के एक लाख रुपये को मृतक गार्ड के परिजनों को दे दिया संबंधित घटना बीते नौ अगस्त को बक्शा थाना क्षेत्र के धनियांमऊ बाजार में दिन दहाड़े बाइक सवार दो बदमाशो ने कैश वैन को लूटने का प्रयास किया विरोध करने पर गार्ड रामअवध चौबे की गोली मारकर हत्या कर दिया। पुलिस ने 14 घंटे के भीतर गार्ड के हत्यारे को सिंगरामऊ थाना क्षेत्र में इंकाउंटर में मार गिराया। पुलिस की इस सफलता से खुश होकर अपर मुख्य सचिव गृह ने इस आपरेशन में शामिल पुलिस टीम को एक लाख रूपये इनाम दिया। एसपी अजय कुमार साहनी ने इस इनाम को जान गवाने वाले गार्ड के पत्नी और बच्चे को आज पुलिस लाइन में सौप दिया । यह खबर जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो जमकर वाहवाही मिलने लगी है। हर कोई टिपणी में पुलिस तारीफ ही लिख रहा है ।

जिला हरदोई के थाना बिलग्राम पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण शातिर गैंग का भंडाफोड़

Image
उत्तरप्रदेश - जिला हरदोई के थाना बिलग्राम पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण शातिर गैंग का भंडाफोड़, मुठभेड में 03 शातिर चोर गिरफ्तार, भारी मात्रा में चोरी का माल नगदी व आभूषण बरामद जनपद हरदोई में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय कुमार के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन शिकंजा के तहत थाना बिलग्राम पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया है। आज दिनांक 12.08.2021 को कस्वा बिलग्राम में हुयी नकबजनी चोरी जिसके सम्बन्ध में मु०अ०सं० 551/21 धारा 457/380 भादवि थाना विलग्राम जनपद हरदोई व मु0अ0सं0 282/21 धारा 457/380 भादवि थाना माधौगंज का अनावरण कर 09 बण्डल में माल बरामदगी दो अदद तमंचा देशी 315 बोर नाजायज व दो अदद जिन्दा कारतूस बोर नाजायज व दो अदद खोखा कारतूस 315 वजन बोर नाजायज व कीमती पीली धातु की दो अदद अंगूठी 31504.340 ग्राम व दो जोड़ी पायल पुरानी वजन 120.010 ग्राम सफ़ेद धातु व कान का चार अदद बाली व दो अदद ओम लिखा हुआ लाकेट वजन 1.66 ग्रामप धातु की व दो जोड़ी नई पायल व आठ अदद पैर की बिछिया व दो अदद हाय...

महिला के हत्यारे को आजीवन कारावास की सजा दिलाने वाले इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार राणा को मिलेगा गृह मंत्रालय

Image
"महिला के हत्यारे को आजीवन कारावास की सजा दिलाने वाले इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार राणा को मिलेगा गृह मंत्रालय, भारत सरकार का मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन अवॉर्ड" अपराध करके अपराधी कितना भी सजा से बचने की कोशिश करे या अपने को शातिर समझकर कानून की नजरों से भागे लेकिन बुरे का अंजाम बुरा ही होता है और अपराधी पकड़ा ही जाता है। जी हाँ उत्तराखण्ड पुलिस के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार राणा ने जनपद पौड़ी गढ़वाल में हुई महिला की हत्या का न सिर्फ खुलासा कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया, बल्कि अभियुक्त को उसके इस कृत्य की सजा भी दिलायी। वर्ष 2018 में लक्ष्मणझूला, पौड़ी गढ़वाल में में एक महिला की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में किसी तरह के सबूत और साक्ष्य नहीं मिल रहे थे। ऐसे में इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार राणा के नेतृत्व में क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरों की वीडियो फुटेज चेक कर गहनता से जांच पड़ताल की गयी। जांच में एक स्कूटी में दो पुरूष और एक महिला के सवार होने की बात प्रकाश में आई। स्कूटी सवार महिला के कपड़े मृतक महिला के कपड़ों से मेल खा रहे थे। जिसके बाद स्कूटी का नंबर पता करवाया गया,...

नागपंचंमी को कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए सबसे उत्तम माना जाता है।

Image
मान्यता है कि नागपंचमी के दिन मंदिरों में नाग देवता की पूजा करने से सर्प-दंश का भय तो समाप्त होता ही है, साथ ही जन्म-कुंडली में स्थित “कालसर्प योग” की शान्ति भी होती । इस साल में नागपंचमी पर्व 13 अगस्त 2021को पड़ रहा है। श्रावण शुक्ल पंचमी को नाग पंचमी के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष यह पर्व रविवार को पड़ रहा है।         कालसर्प दोष को लेकर लोगों में काफी भय और आशंका-कुशंकाएं रहती हैं, लेकिन कुछ आसान और अचूक उपायों से इसके असर को कम किया जा सकता है। कोई इसे कालसर्प दोष कहता है तो कोई योग। कोई इसे मानता है और कोई नहीं कुंडली मे बनने वाला एक योग है। बिना मतलब के इससे डरे नहीं, कालसर्प' दोष भी 'पाप कर्तरी' दोष के समान ही है।     यह माना जाता है कि, सर्प को अर्पित किया जाने वाला कोई भी पूजन, नाग देवताओं के समक्ष पहुँच जाता है। इसलिये लोग इस अवसर पर, नाग देवताओं के प्रतिनिधि के रूप में जीवित सर्पों की पूजा करते हैं। सर्पों को हिन्दु धर्म में पूजनीय माना गया है। नागपंचमी के दिन विशेष इस दिन नागदेव का दर्शन अवश्य करना चाहिए। बांबी (नागदेव का निवास स्...

दिल्ली- ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ अन्य परिवहन विभाग के काम होंगे घर बैठे

Image
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवहन विभाग के कार्य घर बैठे कराने के लिए सुविधा शुरू कर दी है इसके बाद उन्होंने परिवहन विभाग के दफ्तर पर ताला लगा कर इस सुविधा को आरंभ किया परिवहन विभाग के इस दफ़्तर पर ताला लगाकर इसकी फ़ेसलेस सेवाओं की शुरुआत की। अब आपको RTO दफ्तरों में जाकर वहां लाइनों में लगने की ज़रुरत नहीं है।   लर्निंग लाइसेंस से लेकर गाड़ी के रजिस्ट्रेशन सर्टिफ़िकेट बनवाने जैसे परिवहन विभाग के सभी काम अब आप घर बैठे ऑनलाइन करवा पाएंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि आप दिल्ली की जनता को परिवहन संबंधी कार्यों के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं है वह घर बैठे अपना काम करा सकते हैं और उसके बाद अरविंद केजरीवाल ने परिवहन विभाग के दफ्तर पर ताला लगा कर इस योजना की शुरुआत की

आज तुरैहा-कश्यप विकास समिति के तत्वाधान में पूर्व सांसद फ़ूलनदेवी का 5 वाँ जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया।

Image
आज तुरैहा-कश्यप विकास समिति (उ0प्र0) के तत्वाधान में अम्बेडकर पार्क, सिविल लाइन्स, मुरादाबाद में विश्व की चौथी व भारत की प्रथम क्रान्तिकारी आयरन लेडी विरांगना फूलनदेवी जी का 5 वाँ जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। पदाधिकारी/कार्यकर्ताओं/जनता में मिठाई / मास्क व सेनेटाईजर का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ० रामेश्वर दयाल तुरेहा ने कहा कि वीरागंना फूलन देवी जी की हत देश के सबसे सुरक्षित स्थान सांसद आवास पर कर दी गयी थी उनके हत्यारे आज भी खुलेआम घूम रहे हैं। दो समाजों के बीच फैली आपसी दुशमनी कटुता को समाप्त करने के लिये उनकी हत्या की सी०बी०आई० जाँच के लिये सुप्रीम कोर्ट में केस फाईल किया जायेगा उसके लिये पूरे देश की जनता से सी०बी०आई० जाँच कराने के लिये फार्म भरवाये जा रहे हैं। समिति के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश कुमार तुरेहा ने कहा कि वीरांगना फूलन देवी जी ने 22 अत्याचारियों/बलात्कारियों को मौत के घाट उतारकर महिलाओं को संदेश दिया था कि महिलायें यदि अपनी पर आ जाऐं और अन्याय व अत्याचार का प्रतिकार करना सीख लें तो दुनिया की कोई भी ताकत महिलाओं पर अन्याय अत्याचार व उन...

फर्रुखाबाद कश्यप समाज के समस्त लोगो ने मिलकर मनाया पूर्व सांसद वीरांगना फूलनदेवी का जन्मदिवस

Image
फर्रुखाबाद कश्यप समाज के समस्त लोगो ने मिलकर मनाया पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी जी का जन्मदिन.. इस मौके पर लोगों ने फूलन देवी के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि जिस तरह से फूलन देवी ने अपने ऊपर हुए अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई उससे लोगों को प्रेरणा लेना चाहिए की भविष्य में किसी के ऊपर कोई अत्याचार नहीं होना चाहिए इस मौके पर लोगों ने केक काटकर खुशी जाहिर की लोगों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया. वही भारतीय मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अंकुश कुमार कश्यप जी ने भी कहा कि फूलन देवी की रिहाई में फर्रुखाबाद जनपद ने अग्रणी भूमिका निभाई थी 16 जुलाई 1992 को ग्वालियर के फूलबाग मैदान में फर्रुखाबाद के लोगों ने वहां पर जाकर प्रदर्शन किया जिसमें सम्मानित फूलन देवी की रिहाई की मांग की थी जिसमें हमारे 2 लोग शहीद भी हुए थे श्री रंगीली लालजी कश्यप पप्पू कश्यप कि ग्वालियर जाते हुए भिंड में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें इन दोनों व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे जिसमें जितेंद्र कश्यप शिवा बाथम शिवपाल बाथम दिनेश बाथम आदि लोग चोटिल हुए थे उस कुर...

ज्योतिषाचार्य पंडित के बी स्वामी हरियाली तीज 11 अगस्त 2021

Image
सावन में कई व्रत-त्योहार आते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन को पूजा-पाठ और व्रत के लिए सबसे उत्तम मास माना जाता है। इस महीने भगवान शिव और माता पार्वती की अराधना की जाती है। कहा जाता है कि सावन मास में पड़ने वाले व्रत-त्योहारों का विशेष महत्व होता है। ऐसे में हरियाली तीज का भी विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शंकर और माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था। इस साल हरियाली तीज 11 अगस्त को पड़ रही है। जानिए व्रत का महत्व और पूजन विधि- हरियाली तीज का महत्व- हरियाली तीज व्रत सुहागिनों के लिए बहुत खास होता है। इस दिन भगवान शिव और माता गौरी की पूजा की जाती है। पूजा में मां गौरी को श्रृंगार का सामान अर्पित करने के बाद हरियाली तीज व्रत कथा का सुनी जाती है। हरियाली तीज को हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इसे श्रावणी तीज भी कहा जाता है। ये व्रत बेहद लाभकारी और शुभफलदायी माना जाता है। इस सप्ताह इन राशियों पर बरसेगी भोलेनाथ की कृपा, बुध, शुक्र और सूर्य भी रहेंगे मेहरबान हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त- हिंदू पंचांग के अनुसार, तृतीया तिथि 10 अगस्त...

फ़ूलनदेवी के शहादत दिवस पर मूर्ति लगाने से रोकने पर दिया करारा जवाब, अब घर-घर लगाएंगे मूर्ति- मुकेश साहनी

Image
पटना स्थित निवास स्थान पर वीरांगना फूलन देवी जी की जयंती पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उत्तर प्रदेश में वीरांगना फूलन देवी जी की पचास हजार प्रतिमा घर-घर लगाएंगे। उत्तरप्रदेश में 18 प्रमंडलों के चिन्हित जिलों में 25 जुलाई 2021 को वीरांगना फूलन देवी शहादत दिवस के अवसर पर प्रतिमा माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन होना तय था पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया था। इसी क्रम में हमने घोषणा किया कि उत्तर प्रदेश में हम वीरांगना फूलन देवी जी की पचास हजार प्रतिमाऐं, पाँच लाख लॉकेट और दस लाख कैलेन्डर अगले सौ दिनों में चरणबद्ध तरीके से घर-घर तक पहुंचाएंगे। पार्टी के वेबसाइट www.vipparty.in पर आम लोगों के लिए वीरांगना फूलन देवी की प्रतिमा फ्री आर्डर करने की सुविधा दी गई है जिससे कि कोई कहीं से भी अपने घर तक ऑनलाइन वीरांगना फूलन देवी जी की प्रतिमा मंगा सके। वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रतिमा आर्डर करने की सुविधा भी आज से लाईव कर दी गयी है। उत्तर प्रदेश सरकार वीरांगना फूलन देवी जी की कार्यक्रमों को  निरस्त कर सक...

कल 10 अगस्त को पूर्व महिला सांसद फुलनदेवी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा- डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा

Image
मुरादाबाद - जैसा कि आपको बता दें कि कल 10 अगस्त को पूर्व महिला सांसद फूलन देवी का जन्म दिवस है इस अवसर पर निषाद कश्यप मल्लाह बिंद केवट आदि सभी समाज फूलन देवी का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से मनाने वाले हैं इस संबंध में प्राप्त सूचना के अनुसार कल 11:00 बजे अम्बेडकर पार्क,सिविल लाइन,मुरादाबाद में तुरैहा-कश्यप विकास समिति (उ.प्र) के तत्वाधान में विश्व की चोथी व भारत की प्रथम क्रांतिकारी आयरन लेडी वीरांगना फूलन देवी जी का जन्मदिवस धूमधाम से बनाया जायेगा ! मुरादाबाद के शिवसेना प्रमुख डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने सभी स्वजाति बन्धुओ को उपस्थित रहने का आवाहन किया है यह कार्यक्रम -तुरैहा कश्यप विकास समिति की और से डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा  के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है  इसके अलावा समाज की अन्य जो संगठन या पार्टियां हैं वह भी अपने अलग-अलग प्रदेश अलग-अलग जिलों में फूलन देवी के जन्म दिवस के कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही हैं तो कल कश्यप निषाद मल्लाह बिद समाज के लिए एक उत्सव का दिन है सारा समाज फूलन देवी को वीरांगना फूलन देवी के नाम से संबोधित करता है तथा उन्हें आयरन...

आर्थिक परेशानी और कर्ज से मुक्ति दिलाता है शिवजी का दारिद्रय दहन स्तोत्र. कारगर मंत्र है आजमाकर देखे

Image
आर्थिक परेशानी और कर्ज से मुक्ति दिलाता है शिवजी का दारिद्रय दहन स्तोत्र. कारगर मंत्र है आजमाकर देखे जो व्यक्ति घोर आर्थिक संकट से जूझ रहे हों, कर्ज में डूबे हों, व्यापार व्यवसाय की पूंजी बार-बार फंस जाती हो उन्हें दारिद्रय दहन स्तोत्र से शिवजी की आराधना करनी चाहिए. महर्षि वशिष्ठ द्वारा रचित यह स्तोत्र बहुत असरदायक है. यदि संकट बहुत ज्यादा है तो शिवमंदिर में या शिव की प्रतिमा के सामने प्रतिदिन तीन बार इसका पाठ करें तो विशेष लाभ होगा. जो व्यक्ति कष्ट में हैं अगर वह स्वयं पाठ करें तो सर्वोत्तम फलदायी होता है लेकिन परिजन जैसे पत्नी या माता-पिता भी उसके बदले पाठ करें तो लाभ होता है. शिवजी का ध्यान कर मन में संकल्प करें. जो मनोकामना हो उसका ध्यान करें फिर पाठ आरंभ करें. श्लोकों को गाकर पढ़े तो बहुत अच्छा, अन्यथा मन में भी पाठ कर सकते हैं. आर्थिक संकटों के साथ-साथ परिवार में सुख शांति के लिए भी इस मंत्र का जप बताया गया है. ।।दारिद्रय दहन स्तोत्रम्।। 〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️ विश्वेशराय नरकार्ण अवतारणाय कर्णामृताय शशिशेखर धारणाय। कर्पूर कान्ति धवलाय, जटाधराय, दारिद्रय दुख दहनाय नमः शिवाय।।...

हमारी ख़बर का हुआ असर - आरक्षण के मुद्दे पर पूरी ताकत से साथ आये मुकेश साहनी - कुँवर सिंह निषाद

Image
आपको बताते चलें कि अभी अभी सोशल मीडिया से ये खबर प्राप्त हो रही है की वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश साहनी ने कुँवर सिंह निषाद को कई बार फोन करके उनके हालचाल लिए तथा आरक्षण के मुद्दे पर उनका साथ देने की बात कही है । इस मामले में कुँवर सिंह निषाद का सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया है जिसमे उन्होंने इस बात को बताया है ।  आपको बताते चलें कि वनारस में हुई पुलिसिया कार्यवाही के बाद मुकेश साहनी का इस मामले पर कुँवर सिंह निषाद के साथ आना बहुत बड़ी बात है तथा ये मुलाकात एक बड़े बदलाव का संकेत देती है । कुँवर सिंह निषाद ने मुकेश साहनी का आभार प्रकट किया है ।