पंजाब- जालंधर फगवाड़ा हाइवे किसानों ने किया जाम गन्ने का दाम बढ़ाने की मांग
पंजाब से दिल्ली जाने वाला हाइवे शुक्रवार को सुबह किसानों ने जाम कर दिया। गन्ने का दाम ₹400 प्रति कुटल करने की मांग को लेकर किसानों के 32 संगठनों ने जालंधर फगवाड़ा हाईवे पर धरना दिया बताया जा रहा है की रामामंडी के पास धन्नेवाली फाटक के पास धरना दिया जो देर रात तक जारी रहा । शाम 4 बजे रेलवे ट्रैक जाम किया गया जिससे रेल यातायात प्रभावित हुआ तथा 9 ट्रेन रद्द कर दी गई तथा 9 ट्रेनों के रूट बदले गए तथा कुल 26 ट्रेने प्रभावित हुई धरना स्थल पर किसानों से बातचीत के लिए पहुंचे डीसी व सीपी लेकिन बात चीत बेनतीजा साबित हुई तथा कोई हल नही निकला इसके बाद किसान नेता मंजीत सह राय की तरफ से कहा गया है कि जब तक मांगे नही मानी जायेगी तब तक सड़क व रेल आवागमन ठप्प रक्खा जाएगा जरूरत पड़ने पर पंजाब की हर सड़क जाम की जाएगी । आपको बताते चलें कि इससे पहले सरकार ने गन्ने का दाम 15 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने की बात कही थी । लेकिन किसान नेता 400 ₹ क्विंटल बढ़ाने की मांग पर अड़े है । किसान किसान नेताओं ने धरने के दौरान कहा कि पंजाब की कैप्टन सरकार मोदी सरकार की तरह किसान विरोधी है। साढ़े ...