Posts

Showing posts from August 15, 2021

पंजाब- जालंधर फगवाड़ा हाइवे किसानों ने किया जाम गन्ने का दाम बढ़ाने की मांग

Image
पंजाब से दिल्ली जाने वाला हाइवे शुक्रवार को  सुबह किसानों ने जाम कर दिया। गन्ने का दाम ₹400 प्रति कुटल करने की मांग को लेकर किसानों के 32 संगठनों ने जालंधर फगवाड़ा हाईवे पर धरना दिया बताया जा रहा है की रामामंडी के पास धन्नेवाली फाटक के पास धरना दिया जो देर रात तक जारी रहा । शाम 4 बजे रेलवे ट्रैक जाम किया  गया जिससे रेल यातायात प्रभावित हुआ तथा 9 ट्रेन रद्द कर दी गई तथा 9 ट्रेनों के रूट बदले गए तथा कुल 26 ट्रेने प्रभावित हुई  धरना स्थल पर किसानों से बातचीत के लिए पहुंचे डीसी व सीपी लेकिन बात चीत बेनतीजा साबित हुई तथा कोई हल नही निकला इसके बाद किसान नेता मंजीत सह राय की तरफ से कहा गया है कि जब तक मांगे नही मानी जायेगी तब तक सड़क व रेल आवागमन ठप्प रक्खा जाएगा जरूरत पड़ने पर पंजाब की हर सड़क जाम की जाएगी । आपको बताते चलें कि इससे पहले सरकार ने गन्ने का दाम 15 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने की बात कही थी । लेकिन किसान नेता 400 ₹ क्विंटल बढ़ाने की मांग पर अड़े है ।  किसान किसान नेताओं ने धरने के दौरान कहा कि पंजाब की कैप्टन सरकार मोदी सरकार की तरह किसान विरोधी है। साढ़े ...

मिशन मर्यादा के तहत 10475 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही तथा 1870 गिरफ्तार ।

Image
उत्तराखण्ड शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश के तीर्थ स्थलों की मर्यादा और पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता बनी रहे इसके लिए डीजीपी अशोक कुमार के निर्देशन में दिनांक 15 जुलाई, 2021 से पूरे प्रदेश में ’’मिशन मर्यादा’’ नामक विशेष अभियान चालाया जा रहा है। इस विशेष अभियान के अन्तर्गत तीर्थ स्थलों एवं गंगा किनारों पर हुड़दंग और मादक पदार्थों का सेवन करने वालों को तुरंत गिरफ्तार और पर्यटक स्थलों पर गंदगी करने वालों के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। इस अभियान के तहत दिनांक 15 जुलाई, 2021 से अभी तक पूरे प्रदेश में कुल 10475 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 1870 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और कुल 19 लाख 50 हजार 480 रूपए (1950480) जुर्माना वसूला जा चुका है। पुलिस लगातार तीर्थ स्थलों, घाटों पर हुड़दंग मचाने वालो तथा सार्वजनिक रूप से मादक पदार्थ का सेवन बिक्री करने वाले तथा गंदगी फैलाने वालो पर कार्यवाही कर रही है ।

तीन जिलों में अफगानी नागरिक तथा तालिबानियों के बीच संघर्ष में 60 तालिबानियों के मारे जाने की खबर

Image
अफगानी नागरिकों ने तीन जिलों में फहराया अफगानी झंडा  मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अभी पूरे अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्ज़ा नही हुआ है । और उसमें से भी तीन जिलों को तालिबान से मुक्त करा लिया गया है  बताया जा रहा है कि तालिबान के खिलाफ स्थानीय नागरिक जंग में उतर गए है तथा तीन जिलों में अफगानी झंडा फहरा दिया गया है । ये जिले बगलान प्रान्त के बानू , पोल ए हेसार , देह ए सलह बताये जा रहे है । आपको बताते चलें कि अफगानिस्तान में तालिबानियों के विरुद्ध वहां के स्थानीय नागरिकों का विरोध लगातार सामने आ रहा है । इससे पहले कुछ महिलाओं द्वारा विरोध करने की बात सामने आई थी ।                           सांकेतिक तस्वीर 60 तालिबानी लड़ाकों के मारे जाने की खबर अफगान मीडिया के अनुसार देश के तीन जिलों में स्थानीय निवासियों ने तालिबानियों को टक्कर देते हुए जिलों को आजाद करा लिया है। बगलान प्रांत के बानू, पोल-ए-हेसार और देह-ए-सलाह जिलों में एक बार फिर लोगों ने अफगानी झंडा फहरा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दौरान लोगो...

मझवार को दिया जा सकता है आरक्षण, भाजपा सरकार में एमएलसी बन सकते है डॉ संजय निषाद ।

Image
मीडिया रिपोर्ट्स में लगातार खबर सामने आ रही है कि डॉक्टर संजय निषाद को एमएलसी बनाया जा सकता है वहीं दूसरी तरफ भाजपा सरकार द्वारा आरक्षण दिए जाने की भी बात सामने आ रही है कहा जा रहा है कि सरकार जल्द ही इसके लिए आदेश करेगी आपको बताते चलें डॉक्टर संजय निषाद लगातार भाजपा के आलाकमान नेताओं के संपर्क में बने हुए हैं तथा " मझवार " जाति के आरक्षण के मुद्दे पर बात चीत जारी है । बाकी जातियों को मझवार की उपजाति में रखा गया है । अखबार में छपी एक खबर के अनुसार भाजपा सरकार द्वारा आरक्षण के मुद्दे पर बैठक जारी है तथा इस मामले में गोपनीयता के कारण अभी साफ-साफ कुछ कहा नही जा रहा है  एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार  प्रदेश सरकार अतिपिछड़ों खासतौर पर मझवार (निषादों समेत 13 उपनाम) को अनुसूचित जाति का आरक्षण देने की तैयारी में है। इसी के लिए भारतीय पार्टी और सरकार ने सभी कानूनी पहलुओं पर मंथन कर लिया है। जल्द ही संभव इस संबंध में कानूनी प्रक्रिया पूरी करमझवार जाति को अनुसचित जाति में शामिल करने का आदेश कर दिया जाएगा। हाल में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शाम...

तालिबान द्वारा अगवा किये गए 150 भारतीयों को छोड़े जाने की खबर मीडिया रिपोर्ट्स में जानकारी दी गई ।

Image
प्राप्त खबर के अनुसार अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा काबुल एयरपोर्ट से अगवा किये गए लगभग 150 भारतीयों को छोड़ दिया गया है । इस बात की पुष्टि अफगानिस्तान के अल-रुज मीडिया हाउस ने की है जिसका ट्वीट भी सामने आया है ।  अल-रूज नाम के मीडिया हाउस में काम करने वाले जकी दरियाबी ने कहा है कि दो सूत्रों ने मुझे तालिबान द्वारा रैहा किये गए भारतीयों के बारे में पुष्टि की है वो अभी एयरपोर्ट के रास्ते मे है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सूत्रों द्वारा बताया गया कि अगवा किये गए भारतीय नागरिकों से थाने में पूछताछ की गई तथा भारतीयों की रिहाई के लिए बैक चैनल से वार्ता जारी है ।   मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये भी कहा गया कि सभी भारतीय सुरक्षित है तथा उनके पासपोर्ट की जांच की जा रही है । जांच के बाद भारतीयों से कहा गया कि वो काबुल एयरपोर्ट चले जाएं तथा अब वो काबुल हवाई अड्डे के पास एक गैराज में है ।  इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट में जकी दरीयाबी ने लिखा, ''एक विश्वसनीय सूत्र ने दैनिक अल-रूज को बताया कि तालिबान ने भारतीय नागरिकों सहित 150 से अधिक लोगों को अल-कोजई में ट्र...

"कूड़ेदान" वाले बयान पर निषाद पार्टी और वीआईपी पार्टी में बढ़ा बवाल, लौटनराम निषाद ने किए कई बड़े खुलासे

Image
उत्तर प्रदेश चुनाव में निषाद पार्टी और वीआईपी पार्टी के बीच घमासान छिड़ गया है डॉक्टर संजय निषाद के कूड़ेदान वाले बयान पर वीआईपी पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष लोटन राम निषाद ने पलटवार किया है एक वीडियो में लोटनराम निषाद डॉक्टर संजय निषाद तथा निषाद पार्टी पर जमकर बरसे तथा कई आरोप लगाते हुए बड़े खुलासे की है आपको बताते चलें कि आगामी चुनाव को लेकर निषाद तथा जलवंशी समाज की दो बड़ी पार्टियां उत्तर प्रदेश के चुनाव  मैदान में है एक निषाद पार्टी तथा दूसरी वीआईपी पार्टी  दोनों पार्टीयां एक दूसरे को निशाना बना रही है ।  इसके अलावा जलवंशी मोर्चा भी मैदान में है तथा बराबर की टक्कर देने वाला है । जलवंशी मोर्चा के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र निषाद है तथा ये मोर्चा जलवंशी,निषाद,कश्यप बिंद आदि समाज की समकक्ष जातियों की छोटी बड़ी पार्टियों का समूह है जो एक साथ चुनाव मैदान में बराबर की टक्कर देने को तैयार है ।

इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 22 अगस्त 2021 को मनाया जाएगा- जानिए क्या है खास ।

Image
रक्षा बन्धन का त्यौहार श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है. हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का त्योहार बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. बहनें इस दिन भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं. इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 22 अगस्त 2021 को मनाया जाएगा रक्षा बन्धन अनुष्ठान का समय – 06:15 ए एम से 05:31 पी एम रक्षा बन्धन के लिये अपराह्न का मुहूर्त – 01:42 पी एम से 04:18 पी एम रक्षा बन्धन भद्रा अन्त समय – 06:15 ए एम रक्षा बन्धन भद्रा पूँछ – 02:19 ए एम से 03:27 ए एम रक्षा बन्धन भद्रा मुख – 03:27 ए एम से 05:19 ए एम पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ – अगस्त 21, 2021 को 07:00 पी एम बजे पूर्णिमा तिथि समाप्त – अगस्त 22, 2021 को 05:31 पी एम बजे भद्रा मुक्त रहेगा इस बार का रक्षाबंधन रक्षाबंधन के दिन अति अशुभ कही जाने वाली शनिदेव की बहन भद्रा दिनभर नहीं रहेगी. रक्षाबंधन का त्योहार हमेशा भद्रा और ग्रहण से मुक्त होने पर ही मनाया जाता है. शास्त्रों में भद्रा रहित काल में ही राखी बांधने की परंपरा है. भद्रा रहित काल में राखी बांधने से सौभाग्य में बढ़ोत्तरी होती ...

तालिबान ने निर्दोष प्रदर्शनकारियों पर बरसाई गोलियां 2 की मौत 12 घायल - मीडिया रिपोर्ट्स

Image
न्यूज़ via मीडिया रिपोर्ट्स -  अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत  में तालिबान का असली चेहरा सामने आया है बताया  जा रहा है कि यहां उसने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोलीबारी की, जिसमें दो लोगों की मौत  तथा  12 लोगों के घायल होने की खबर है                          सांकेतिक तस्वीर इस घटना ने तालिबान के असली चेहरा एक बार फिर दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया है बताया जा रहा है कि तालिबान ने उन लोगों पर गोलियां चलाई हैं, जो देश के झंडे के अपमान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे क्यों कि तालिबान ने राष्ट्रीय ध्वज को हटाकर हर जगह अपने सफेद रंग के झंडे लगा दिए हैं  जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन कर रहे लोगों ने तालिबान से अपील करते हुए कहा था कि वह देश के झंडे का अपमान ना करें लेकिन तालिबानियों ने उनकी एक ना सुनी और उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं ये घटना प्रांत के सुर्ख रोड इलाके की बताई जा रही है. घटना के वक्त यहां काफी भीड़भाड़ थी. जिसके बाद अफरा तफरी मच गई है और लोगों ने सड़क पर भागना शुरू कर दिया. एक...

भारतीय सेना की दो टीमो ने भारत के 150 लोगो को अफगानिस्तान से निकाल कर भारत पहुंचाया-मीडिया रिपोर्ट्स

Image
Media reportrs "आजतक" सूत्रों का कहना है कि ऑपरेशन एयरलिफ्ट के लिए 15 अगस्त के पहले से ही तैयारी चल रही थी. काबुल में स्थित भारतीय दूतावास से करीब 70 मीटर की दूरी पर 15 अगस्त के दिन धमाके की आवाज सुनी गई थी, जिसके बाद से भारतीयों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई थी. दो टीमो ने दिया कार्यवाही को अंजाम  काबुल के अलग-अलग ठिकानों में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए दो टीमें बनाई गई थीं, जिसमें एक टीम में 46 लोग थे. इन्हें (16 अगस्त) को लाया गया था. वहीं, दूसरे दल में भारत के राजदूत, 99 ITBP के कमांडो, तीन महिलाएं और दूतावास स्टाफ शामिल थे. 17 अगस्त को करीब 150 लोग भारत लाए गए थे सूत्रों के मुताबिक, वहां से निकलने की पहली कोशिश 15 अगस्त को ही की गई थी तब एयरपोर्ट के लिए सभी लोग निकले, लेकिन पहुंच नहीं पाए. एक चेक प्वॉइंट पर हथियार बंद तालिबान को देखा गया था जिसके चलते 15 तारीख को इस दल को वापस दूतावास आना पड़ा था 16 अगस्त को एक बार फिर कोशिश की गई और शाम 4 बजे एयरपोर्ट के लिए जब निकले तो फिर तालिबानी हथियार बंद दूतावास के बाहर मिले. ऐसे हालात में 15 किलोमीटर की दूरी एयरपो...

दो दिन में नाबालिग लड़की के अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार नही किया तो करेंगे धरना प्रदर्शन - डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा

Image
मुरादाबाद यूपी - आज शिव सैनिकों ने जिला प्रमुख डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में एसएसपी व जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन कर थाना भगतपुर मे दर्ज मु.अ.स.203/2021 धारा 363,366 के अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की  जिला प्रमुख डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने आरोप लगाते हुए कहा कि वेश्यावृत्ति का धंधा करने वाले पाकबड़ा निवासी राशन डीलर सुनील गुप्ता, चिड़िया टोला निवासी विधवा जानकी देवी व इसके सगे भाई शंकर ने थाना भगतपुर अंतर्गत गांव से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया था  डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि  तहरीर/रिपोर्ट मे तीनों आरोपियों के मोबाइल नंबर लिखे होने के कारण  उत्तम कुमार चौकी इंचार्ज मानपुर ने आरोपियों से हमसाज होकर दविश देने के बाद भी ( मौके पर अभियुक्त मिलने पर भी ) किसी भी अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं किया,दो दिन बाद लड़की को सड़क पर मिलना बताया तथा परिजनों से अभियुक्तों के नाम निकालने को दबाव बनाया,लड़की पर भी अभियुक्तों के समर्थन में बयान देने के लिए दबाव बनाया ! शिव सैनिकों ने मांग की कि यदि दो दिन में उत्तम कुमार च...

महिला पर्यटक दीक्षा हत्याकांड का मुख्य आरोपी इमरान उर्फ ऋषभ 36 घंटों में गाज़ियाबाद से गिरफ्तार

Image
महिला पर्यटक दीक्षा हत्याकांड का 36 घंटों में खुलासा हत्याकांड का मुख्य आरोपी ऋषभ उर्फ इमरान गाजियाबाद से गिरफ्तार    विगत 15/16 अगस्त 2021 की रात्रि ऋषभ उर्फ इमरान अपनी महिला मित्र दीक्षा व दोस्तों सहित नैनीताल घूमने आए इस दौरान नैनीताल स्थित होमस्टे में रुककर दीक्षा मिश्रा की जन्मदिन की पार्टी की गई पार्टी के बाद उनके दोस्त भी अपने दूसरे कमरे पर चले गए रात्रि में ऋषभ उर्फ इमरान द्वारा अपनी महिला मित्र से आपसी कहासुनी के बाद दीक्षा मिश्रा की गला दबाकर हत्या कर दी गई और वह होटल से भाग गया। एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन कर टीम को आरोपी की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17/08/2021 की सायं आरोपी ऋषभ उर्फ इमरान को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया।   पुलिस पूछताछ में आरोपी ऋषभ उर्फ इमरान ने बताया कि वह लंबे समय से दीक्षा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था लेकिन पिछले दो ढाई महीनों से छोटी-छोटी बातों को लेकर उनके बीच में झगड़ा हो रहा था इस बीच 15 अगस्त की रात्रि को भी उनके बीच कहासुनी हुई और झगड़ा हो गया। आवेश में आकर उसके द...

काबुल में फसे भारतीयों ने लगाई निकालने की गुहार कंपनी, पर पासपोर्ट रखने तथा वापस ना आने देने का आरोप -मीडिया रिपोर्ट्स

Image
अफगानिस्तान के काबुल में फंसे यूपी के लोग मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबानी कब्जे के बाद से स्थिति भयावह बनी हुई है, सैकड़ों लोग अपने वतन वापसी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। काबुल (Kabul) में इस वक्त बड़ी संख्या में भारतीय (Indians) फंसे हुए हैं, जो घर वापस आना चाहते हैं। राजधानी काबुल की एक फैक्ट्री में भी करीब 18 भारतीय कर्मचारियों (Indian Workers) फंसे हुए हैं, जो लगातार घर जाने की गुहार लगा रहे हैं। कंपनी पर कर्मचारियों के पासपोर्ट रखने तथा वापस ना आने देने का आरोप  रिपोर्ट के अनुसार काबुल में मौजूद कर्मचारियों का कहना है कि उनकी कंपनी ने पासपोर्ट रख लिया है और उन्हें वापस जाने नहीं दे रही है फंसे हुए कर्मचारियों का कहना है कि अभी किसी तरह सिर्फ हम अपनी कंपनी में सेफ हैं, लेकिन हम सरकार से कहना चाहते हैं कि वो हमें निकालें। आना चाहते है वापस अपने देश  यूपी में मौजूद इनके पिरजन रो-रोकर परिवार के लोगों को सुरक्षित भारत लगाने की गुहार लगा रहे हैं। फंसे कर्मचारियों में उत्तर प्रदेश के चन्दौली के रहने वाले व्यक्ति ने कहा कि भारत सरकार ...

भगवानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा 1500/- रूपये का ईनामी अपराधी, एक वर्ष से चल रहा था फरार

Image
उत्तराखंड हरिद्वार - भगवानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा 1500/- रूपये का ईनामी अपराधी, एक वर्ष से चल रहा था फरार  खबर के अनुसार वर्तमान में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा ईनामी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत दिनांक 15.08.2021 को उत्तराखंड के थाना भगवानपुर पुलिस ने रोलाहेडी निवादा, कलियर निवासी अभियुक्त शहजाद पुत्र स्व0 इन्तियाज को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की बताया जा रहा है कि इस पर 1500 का इनाम घोषित था इस 1500/- के ईनामी अभियुक्त शहजाद थाना भगवानपुर में पंजीकृत मुकदमें के सम्बन्ध में पिछले एक वर्ष से लगातार फरार चल रहा था। तथा आज पुलिस ने इस पर अपना शिकंजा कस दिया है । आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है ।