Posts

Showing posts from August 22, 2021

जिला कार्यकारिणी की लिस्ट डालने पर बोले कचरा, जयपाल सिंह कश्यप ने निषाद पार्टी के मुखिया पर निशाना साधा ।

Image
बरेली- सर्व समाज एकता दल के उत्तरप्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप निषाद पार्टी के मुखिया पर निशाना साधा जानकारी के अनुसार सर्वसमाज एकता दल के उत्तरप्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप ने सोशल मीडिया पर प्रदेश की जिला कार्यकारिणी की लिस्ट डाली थी जिस पर कूड़ा तथा कूड़ा दान जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया आपको बताते चलें कि निषाद पार्टी के मुखिया भी एक वीडियो में  मुकेश साहनी तथा वीआईपी पार्टी के विषय मे कुछ इसी तरह के शब्दों का प्रयोग करते हुए देखे गए थे कही ना कही ये उसी का असर दिखाई दे रहा है । जयपाल सिंह कश्यप ने कूड़े वाली बात पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि मै डॉक्टर संजय निषाद तथा निषाद पार्टी से यह पूछना चाहता हूं जो समाज सेवा कर रहे हैं निस्वार्थ भाव से उनके लिए कहा जा रहा है कि यह कूड़ेदान में शिफ्ट हो चुके हैं जयपाल सिंह कश्यप ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी इन्होंने सर्व समाज एकता सोशल मीडिया का अकाउंट बंद करा दिया था आखिर संजय निषाद चाहते क्या है सर्व समाज एकता दल से क्या समाज सेवा बंद कर दी जाए हमारे संस्था के लोग केवल समाज सेवा के भाव से संगठन चला रहे हैं हम को राजनीति स...

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत पूजा विधि- शास्त्रों के अनुसार इस दिन व्रत का पालन करने से भक्त को मोक्ष की प्राप्ति होती है।

Image
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2021 जन्माष्टमी व्रत पूजा विधि- शास्त्रों के अनुसार इस दिन व्रत का पालन करने से भक्त को मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह व्रत कामनाओं को पूर्ण करने वाला होता है। श्रीकृष्ण की पूजा आराधना का यह पावन पर्व सभी को कृ ष्ण भक्ति से परिपूर्ण कर देता है। यह व्रत सनातन-धर्मावलंबियों के लिए अनिवार्य माना जाता है। तिथि और मुहूर्त जन्माष्टमी का त्योहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा। अष्टमी तिथि 29 अगस्त को रात 11 बजकर 25 मिनट पर शुरू होगी और 31 अगस्त की रात 1 बजकर 59 मिनट पर समाप्त होगी। रोहिणी नक्षत्र 30 अगस्त को सुबह 6 बजकर 39 मिनट पर प्रारंभ होगा, जो कि 31 अगस्त को सुबह 09 बजकर 44 मिनट पर समाप्त होगा  कृष्ण जन्माष्टमी 2021 कब है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी तिथि: - 30 अगस्त 2021 अष्टमी तिथि प्रारम्भ: - अगस्त 29, 2021 रात 11:25 अष्टमी तिथि समापन: - अगस्त 31, 2021 सुबह 01:59 रोहिणी नक्षत्र प्रारम्भ: - अगस्त 30, 2021 सुबह 06:39 रोहिणी नक्षत्र समापन - अगस्त 31, 2021 सुबह 09:44 निशित काल: -  30 अगस्त रात 11:59 से लेकर सुबह 12:44 तक अभिजित मुहूर्त: - सुबह 11:56 से लेकर रात 12...

उद्धव ठाकरे पर लिखा गया फर्जी मुकद्दमा वापस नही हुआ तो शिवसेना-भवानी सेना करेगी कानपुर मेयर आवास का घेराव- मंजू राठौर जिलाध्यक्षा भवानी सेना मुरादाबाद

Image
मुरादाबाद- प्राप्त खबर के अनुसार आज शिवसेना भवानी सेना की एक अतिआवश्यक बैठक जिला कार्यालय गायत्री नगर लाइनपार मुरादाबाद में सम्पन्न की गई ! बैठक में कानपुर की मेयर प्रमिला पांडये द्वारा स्वरूप नगर थाने में शिवसेना प्रमुख व मुख्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार उद्दव ठाकरे जी पर लिखवाये गये फर्जी मुकद्दमे की कड़ी निंदा व रोष व्यक्त किया गया ! जानकारी के अनुसार बैठक में शिवसेना-भवानी सेना की जिलाध्यक्षा ठा.मंजू राठौर ने उद्दव ठाकरे जी पर झूठा मुकद्दमा लिखवाने वाली कानपुर की मेयर प्रमिला पांडये पर कड़ा रोष एवं नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही प्रमिला पांडये ने फर्जी मुकद्दमा बापिस नहीं लिया तो पूरे प्रदेश की शिवसेना-भवानी सेना की कार्यकर्त्रियां कानपुर जाकर मेयर आवास का घेराव करेंगी ! सूचना प्राप्त हुई है कि इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि पूरे देश व विश्व मे मुख्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार उद्दव ठाकरे जी की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्षी पार्टियां घबराने व बौखलाने लगी हैं, यही कारण है कि उद्दव ठाकरे जी के विरुद्ध अशोभनीय...

जनपद उधमसिंहनगर पुलिस ने 2.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया

Image
जनपद उधमसिंहनगर पुलिस "2.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ अभियुक्त नानकमत्ता पुलिस की गिरफ्त में  श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दलीप सिंह कुंवर द्वारा नशामुक्त जनपद उधमसिंहनगर अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एंव ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया गया है।  नानकमत्ता की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27/8/2021 को बाउली साहिब तिराहे पर चैकिंग के दौरान उसके द्वारा मौके से भागने तथा भागने का कारण पूछने पर नाम-पता बताने पर आनाकानी करने पर गतिविधियां संदिग्ध होने पर जामा तलाशी में एक पारदर्शी पन्नी में 2.10 ग्राम अवैध स्मैक (Di-acetyl Morphine ) बरामद हुई, अवैध स्मैक बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्ति को धारा 8/22 NDPS ACT के तहत गिरफ्तार कर इसके विरुद्ध थाना नानकमत्ता पर FIR N. 223/2021 धारा 8/22 NDPS ACT पंजीकृत किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में उक्त बरामदा स्मैक किच्छा क्षेत्र से लाकर नानकमत्ता क्षेत्र में नशे के आदि युवाओं क...

गिरोह के 04 तस्करों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही में 50,00,000 की संपत्ति कुर्क

Image
थाना टड़ियावां पुलिस द्वारा अवैध शराब के अन्तर्जनपदीय गिरोह के 04 तस्करों के विरुद्ध धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई जिसमें कुल अनुमानित  बाजार मूल्य 50,00,000/ रुपये  की सम्पत्ति की गई संपत्ति कुर्क करने के संबंध में जारी की गई सूचना के अनुसार  जनपद हरदोई में अवैध शराब के कारोबार को समूल नष्ट करने के उद्देश्य से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जहाँ एक ओर प्रतिदिन अवैध शराब के धंधे में लिप्त कारोबारियों की गिरफ्तारी की जा रही हैं वहीं दूसरी ओर अवैध शराब के धंधे से अर्जित की गई अवैध सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही से अवैध शराब के धंधे में लिप्त अपराधियों के आर्थिक साम्राज्य को भी ध्वस्त किया जा रहा है। इसी क्रम में आज थाना टड़ियावां द्वारा अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 04 तस्करों 1. मुकेश अवस्थी पुत्र स्व० जुगुल किशोर निवासी ग्राम मगरा थाना सण्डीला जनपद हरदोई 2. विजय गुप्ता उर्फ छोटू भैय्या पुत्र बाल कुमार निवासी E-2/27 सेक्टर-C अलीगंज थाना अलीगंज जनपद लखनऊ 3. हरिओम रावत ...

पुलिसकर्मी Extra Ordinary बनकर काम करें तभी बढ़ते नशे की प्रवृत्ति से समाज को बचाना संभव।

Image
नैनीताल - Drugs की रोकथाम में पुलिसकर्मी Extra Ordinary बनकर काम करें तभी बढ़ते नशे की प्रवृत्ति से समाज को बचाना संभव                                 आज श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी एस.एस.पी. नैनीताल द्वारा एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स (ADTF) प्रभारियों के साथ ऑनलाइन बेबीनार के माध्यम से गोष्टी ली गई। गोष्ठी में एस.एस.पी. नैनीताल द्वारा बताया गया कि वर्तमान में हर आयु वर्ग के युवा एवं नाबालिक बच्चे लगातार नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। अतः समाज को नशा मुक्त मुख्यतः (स्मैक, अफीम, चरस, नशीली गोलियां/इंजेक्शन) सहित अनेक सामाजिक बुराइयों से बचाने हेतु हमें और अधिक सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। जिस संदर्भ में मातहतों को निम्नलिखित दिशा निर्देश दिए गए। 1 जो व्यक्ति नशे (स्मैक, अफीम, नशीली गोलियां/इंजेक्शन) इत्यादि तस्करी में संलिप्त पाए जा रहे हैं, उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के साथ-साथ नशे के मुख्य सौदागरो की तलाश भी करने की आवश्यकता है जिससे तस्करी की चेन को तोड़ा जा सके। 2 यदि न...

जबरन गिरफ्तार किए गए अमिताभ ठाकुर को 14 दिनों की न्याययिक हिरासत में भेजा गया ।

Image
लखनऊ- खबर के अनुसार जबरन हिरासत में लिए गए अमिताभ ठाकुर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । खबर है कि  राजधानी लखनऊ की प्रभारी कोर्ट ने पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में 9 सितंबर तक जेल भेजा है इससे पहले राजधानी लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने अमिताभ ठाकुर को प्रभारी सीजेएम की कोर्ट में पेश किया था  आपको बताते चलें  कि सुप्रीम कोर्ट के बाहर अपने साथी समेत आत्मदाह करने वाली रेप पीड़िता को आत्महत्या के लिए उकसाने और आपराधिक साजिश रचने समेत कई अन्य धाराओं में अमिताभ ठाकुर और बसपा सांसद अतुल राय के खिलाफ शुक्रवार को हजरतगंज कोतवाली में FIR दर्ज कराई गई बताया जा रहा है कि उसी मामले में हजरतगंज पुलिस ने पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है पहले पुलिस द्वारा कहा जा रहा था कि पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है , बताया जा रहा है कि बसपा सांसद अतुल राय पहले से ही रेप के मामले में जेल में बंद है ।   सूत्रों की मानें तो यूपी पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह का प्रयास करने वा...

6.65 ग्राम अवैध स्मैक के साथ अभियुक्त को नानकमत्ता पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

Image
उत्तराखंड- जनपद उधमसिंहनगर पुलिस  द्वारा नशे का व्यापार करने वालों के विरुद्ध  लगातार कार्यवाही जारी है।  "6.65 ग्राम अवैध स्मैक के साथ अभियुक्त नानकमत्ता पुलिस की गिरफ्त में" श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दलीप सिंह कुंवर द्वारा नशे का व्यापार करने वाले ,अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एंव ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान  उधम सिंह नगर में लगातार जारी है।  नानकमत्ता की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26/8/2021 को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धुसरी के पास बिडौरी को जाने वाले रास्ते पर पुलिसकर्मियों को देखकर भाग रहे व्यक्ति को रोकने पर उसके द्वारा नाम पता बताने पर आनाकानी करने पर वह अपने हाथ में रखी पुड़िया को फेंकने की कोशिश करने लगा जिसे खोलकर देखा तो उक्त पन्नी में 6.65 ग्राम अवैध स्मैक (Di-acetyl Morphine) बरामद हुई, अवैध स्मैक बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्ति को धारा 8/22 NDPS ACT के तहत गिरफ्तार कर इसके विरुद्ध थाना नानकमत्ता पर F...

कुरुक्षेत्र पुलिस की एन्टी व्हीक्ल थैफ्ट विंग ने बड़े मोटरसाईकिल चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया

Image
कुरुक्षेत्र पुलिस की बड़ी कामयाबी सामने आई है कुरुक्षेत्र पुलिस की एन्टी व्हीक्ल थैफ्ट विंग ने बड़े मोटरसाईकिल चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को धर दबोचा है पुलिस की इस कार्यवाही में गिरफ्तार आरोपी वीरेंद्र उर्फ़ मोनी वासी बडैचपुर, कमल उर्फ़ अमन, प्रदीप, सुनील उर्फ शैली व अभिषेक वासीयान जैनपुर जट्टान बताये जा रहे है खबर है कि इनके पास से चोरी की 05 मोटरसाईकिलें बरामद की गई है तथा आरोपियों से पूछताछ जारी है । कुरुक्षेत्र पुलिस लगातार अपराधियो की धरपकड़ में लगी हुई है लगातार ऐसी कार्यवाही की खबरें मिल रही है । तथा लगातार ऐसे मामलो में आरोपियों की गिरफ्तारी की खबरें सामने आ रही है ।

जनपद उधमसिंह नगर पुलिस 4.85 ग्राम अवैध स्मैक के साथ अभियुक्त सितारगंज पुलिस की गिरफ्त में।

Image
उत्तराखंड- जनपद उधमसिंह नगर पुलिस 4.85 ग्राम अवैध स्मैक के साथ अभियुक्त सितारगंज पुलिस की गिरफ्त में। दिलीप सिंह कुँवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय  द्वारा "नशामुक्त जनपद उधमसिंहनगर"अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व *अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित* किया गया है। उक्त के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर महोदया श्रीमती ममता वोहरा, पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय श्री मिथलेश सिंह के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय श्री बीर सिंह के पर्यवेक्षण में दिनांक 26/8/2021 को करीब 14:40 बजे चौकी शक्ति फार्म, कोतवाली सितारगंज पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान इंदिरा मार्केट को जाने वाली सड़क पर दुर्गा मंदिर के पास मोटरसाइकिल में बिना हेलमेट पहने बैठे व्यक्ति से हेलमेट साथ ना रखने के संबंध में पूछताछ करनी चाही तो वह हम पुलिसकर्मियों को देखकर अपनी मोटरसाइकिल वही गिरा कर पीछे सीसी रोड की ओर भागने लगा जिसका पीछा कर पुलिया से करीब 10 मीटर की...

भाजपा ने वायदा पूरा नहीं किया जो वीआईपी अपने बलबूते लड़ेगी 165 सीटों पर चुनाव-लौटन राम निषाद

Image
       निषाद जातियों को एससी का आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं-मुकेश साहनी भाजपा ने वायदा पूरा नहीं किया जो वीआईपी अपने बलबूते लड़ेगी 165 सीटों पर  चुनाव-लौटन राम निषाद लखनऊ 26 अगस्त 2021। विकासशील इंसान पार्टी(वीआईपी) के संस्थापक व बिहार सरकार में पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रतिनिधि सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहां कि आरक्षण नहीं तो मिशन 2022 में गठबंधन नहीं।                             सांकेतिक तस्वीर  सहनी ने कहा कि पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उड़ीसा आदि राज्यों में निषाद समाज की मल्लाह,केवट, बिन्द आदि अनुसूचित जाति में हैं,तो उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड में क्यों नहीं? जैसे ईडब्ल्यूएस को 10 प्रतिशत आरक्षण दे दिया गया उसी तरह क्षेत्रीयता समाप्त कर शीतकालीन सत्र में बिल लाकर निषाद मछुआ समुदाय की जातियों को अनुसूचित जाति का आरक्षण  दिया जा सकता है।अनुसूचित जाति का कोटा नहीं दिया गया तो मिशन 2022 में वीआईपी अपने बलबूते 165...

कुँवर सिंह निषाद द्वारा निकाले जाने वाली आरक्षण अधिकार यात्रा के आगामी कार्यक्रमो की लिस्ट जारी हुई यहां देखें

Image
आज एक बड़ी खबर सामने आ रही है  हमे सूचना प्राप्त हुई है  कि कुँवर सिंह निषाद  दोबारा आरक्षण की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश में पद यात्रा आरम्भ कर सकते है ।  उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इस बारे में लिखा है उन्होंने बताया है कि वो आगामी दस सितंबर को वाराणसी से कश्यप निषाद आरक्षण अधिकार यात्रा आरम्भ करने वाले है  तथा इसके लिए उनके कार्यक्रमो को सूची भी जारी की गई है 10 सितंबर 2021 को बनारस से आरंभ हो कर ये पद यात्रा हाथरस में समाप्त होने वाली है । आपको बताते चलें कि इकत्तीस जुलाई 2021 को बनारस में इस पद यात्रा को पुलिस द्वारा रोक दिया गया था तथा इस मामले में दस आंदोलनकारियो पर एफआईआर भी दर्ज की गई थी तथा कुँवर सिंह निषाद ने भेलूपुर थाने की पुलिस पर मारपीट का भी आरोप लगाया था जिसमे उनके कान का पर्दा फटने की भी बात सामने आई थी जिसे वीडियो में आप देख सकते हैं इतना होने के बाद भी कुँवर सिंह निषाद ने हार नही मानी तथा वो आरक्षण की मांग को लेकर लगातार अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे है आपको बताते चलें कि कश्यप निषाद समाज के लोग कुँवर सिंह न...

जनपद उधम सिंह नगर पुलिस ने 3.68 स्मैक के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया ।

Image
जनपद_उधम_सिंह_नगर_पुलिस के द्वारा "3.68 स्मैक के साथ अभियुक्त नानकमत्ता पुलिस  टीम की गिरफ्त में" लिया गया ।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय, खटीमा के निर्देशन व थानाध्यक्ष नानकमत्ता के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 23.08.2021 को बाउली साहिब को जाने वाली कच्ची सड़क के पास चैकिंग के दौरान अभियुक्त राजविन्दर सिंह उर्फ राजू पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम सिसईखेडा थाना नानकमत्ता के कब्जे से एक पारदर्शी पन्नी के अन्दर 3.68 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा उक्त स्मैक को उ०प्र० क्षेत्र से नानकमत्ता लाकर ऊंचे दामों में बेचने की बात बतायी। अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु० एफआईआर न० 216 / 21 धारा 8 / 22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त राजविन्दर सिंह उर्फ राजू पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम सिसईखेडा थाना नानकमत्ता बरामद माल एक पारदर्शी पन्नी के अन्दर 3.68 ग्राम अवैध स्मैक अ...

कार से लैपटॉप तथा 12 लाख रुपये चुराने के आरोप में शख्स गिरफ्तार

Image
कुरुक्षेत्र पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा-1 ने चोरी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है  बताया जा रहा है आरोपी पर कार से लेपटॉप बैग व करीब 12 लाख रुपये नकदी चोरी करने का आरोप है जिसके बाद आरोपी सहेल पुत्र शेखर निवासी को  इंद्रपुरी कालोनी न्यू दिल्ली से गिरफ्तार  कर लिया गया है ।इसके बाद पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही करने के लिए तैयार है 

एक लाख रुपये से अधिक कीमत की अवैध स्मैक के साथ दो शातिर तस्कर गिरफ्तार ।

Image
टिहरी- रूपये एक लाख से अधिक कीमत की अवैध स्मैक के साथ दो शातिर तस्कर गिरफ्तार जनपद टिहरी गढ़वाल में तृप्ति भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृति पर अंकुश लगाने के लिये जारी अभियान के अन्तर्गत लगातार नशाखोरों/ तस्करों पर कार्यवाही की जा रही है।  इसी क्रम में कोतवाली नई टिहरी व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा स्मैक के दो तस्करों को अवैध स्मैक के साथ दिनांक 22/08/2021 को स्थान सांई चौक, बौराड़ी, नई टिहरी के पास स्थित पार्क से गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही को कोतवाली नई टिहरी व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा एसएसपी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन तथा श्री राजन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, टिहरी व श्री महेश चन्द बिन्जोला, क्षेत्राधिकारी टिहरी के निकट पर्यवेक्षण में मुखबिर की सूचना पर अन्जाम दिया गया है जिसमें अभियुक्त 1. पंकज कुमाईं पुत्र श्री रामचन्द्र कुमाईं से 04.10 ग्राम स्मैक तथा अभियुक्त लक्ष्मण पुत्र श्री विजय सिंह से 03.05 ग्राम स्मैक (कुल 07.15 ग्राम, कीमत लगभग ₹- 01लाख 05 हजार) बरामद हुयी है।   अभियुक्तगणों के विरुद्ध कोतवाली नई टिहरी पर एनड...

फर्जी वेबसाइट के माध्यम से करीब 66 लाख की धोखाधड़ी आरोपी गिरफ्तार

Image
उत्तराखंड - “फर्जी वेबसाइट के माध्यम से करीब 66 लाख की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना CAMEROON मूल के अन्तराष्ट्रीय साइबर अभियुक्त की गिरफ्तारी”  STF और साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड की टीमें लगातार साइबर अपराधियों पर अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। ऑनलाइन शॉपिंग JUST DIAL के नाम पर बनी फर्जी वेबसाइट के माध्यम से विदेशी नस्ल के कुत्ते के बच्चे (Golden Retriever) को बेचने के लिए एडवांस धनराशी, ट्रासपोर्ट, यात्रा व्यय एवं बीमा शुल्क के नाम पर रुपये 66,39,600/-(छियासठ लाख उन्तालीस हजार छ सौ रुपये ) की धोखाधड़ी किये जाने की शिकायत के आधार पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून में दर्ज मुकदमें पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीमों द्वारा अभियुक्तों की तलाश में विगत 15 दिनों से बैंगलौर, कर्नाटक के विभिन्न संभावित स्थानों पर अथक  प्रयास से CAMEROON मूल के निवासी को कर्नाटक से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डीजीपी अशोक कुमार द्वारा पुलिस टीम को 20000 रूपये देने की घोषणा की गई।

भाजपा नेता भुवनेश सिंघल ने चलाया " बच्चों आओ मास्क लगाओ चॉकलेट पाओ अभियान" बच्चों को किया जागरूक।

Image
पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा में भाजपानेता भुवनेश सिंघल ने बच्चों को मास्क लगाने के प्रति जागरूक करने के लिए शिविर लगाकर मास्क व चॉकलेट का वितरण किया। इस अनूठी पहल जागरूकता अभियान का मुख्य श्लोगन‘बच्चों आओ, मास्क लगाओ, चॉकलेट पाओ’ रखा गया। इसशिविर में मुख्य अतिथि के रूपमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूपमें क्षेत्रिय सांसद मनोज तिवारी ने भी बच्चों को मास्क व चॉकलेट का वितरण किया। अन्य अतिथि  के रूप में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल, विधायक अजय महावर, भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन गोयल, प्रदेश उपाध्यक्ष जयवीर राणा, पार्षद प्रमोद गुप्ता, जिलाउपाध्यक्ष सचिन मावी,विधान सभा प्रभारी अर्जुन गुप्ता, हरीश शर्मा, मुकेश गोयल व रोशन कंसल आदि भाजपा नेता भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर आदेश गुप्ता ने बच्चों को चॉकलेट व मास्क बांटते हुए बताया कि हमारे भाजपा कार्यकर्ता भुवनेश सिंघल का ये अभियान बहुत ही अनूठा व सार्थक अभियान है  क्योंकि संभावना जताई जा रही है कि कोरोना की अगली लहर बच्चों को अपनी चपेट मेंले सकती है। इसलिए बच्चों को मास्क...

पीड़ित महिला के लिए डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा बने मसीहा, न्याय दिलाने पहुंचे पिछड़ावर्ग आयोग

Image
बहिन/बेटी के सम्मान में-शिव सैनिक हैं मैदान में ! 23 अगस्त को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग नई दिल्ली में लगी पेशी में मुरादाबाद के DM व SSP के प्रतिनिधि के रूप में सी.ओ.ठाकुर द्वारा श्री अनूप सिंह पहुंचे और थाना मझोला में दर्ज मु.अ.स.475/2019 धारा 364 आईपीसी में आयोग को संतुष्ट नहीं कर पाये ! डॉ रामेश्वरम दयाल तुरैहा ने लगाए गम्भीर आरोप मुरादाबाद शिवसेना जिलाध्यक्ष डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने आरोप लगाते हुए कहा है  कि शकुंतला नाम की महिला ने अपने पति तथा शिवसेना कार्यकर्ता अर्जुन सैनी व उसके पिता मिश्री सैनी को गायब करा दिया है यही नही उन्होंने  पुलिस पर भी आरोप लगाए उन्होंने कहा कि पुलिस शकुंतला पर कार्यवाही करने के बजाय उससे हमसाज होकर वादी सोमती देवी (जो कार्यवाही की मांग करते-करते मर गयीं) उन्हें ही डराती व धमकाती रही, उनके लड़को पर भी झूठा मुकद्दमा लगा दिया तथा अब वादी/प्रार्थिनी चन्द्रकला सैनी को भी धमका रही थी, हम बहिन चन्द्रकला को लेकर आयोग पहुंचे, आयोग के चेयरमैन मा.डॉ.भगवान लाल सहनी जी ने पुलिस की कार्यवाही पर गहरी नाराजगी व असन्तोष व्यक्त किया तथा तत्काल उपरो...

हरदोई- थाना बेनीगंज पुलिस द्वारा 2 अर्न्तजनपदीय चोर गिरफ्तार, कब्जे से 6 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद।

Image
हरदोई - थाना बेनीगंज पुलिस द्वारा 2 अर्न्तजनपदीय चोर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 चोरी की  मोटरसाइकिल बरामद। खबर के अनुसार जनपद हरदोई में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन शिकंजा के तहत थाना बेनीगंज पुलिस द्वारा अर्न्तजनपदीय 2  चोरो को गिरफ्तार किया गया है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय हरदोई के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) व क्षेत्राधिकारी हरियावा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजकरन शर्मा मय थाना बेनीगंज की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 21.08.2021 को अभियुक्तगण 1. हरीराम पुत्र विश्राम निवासी ग्राम मवई धमियाना थाना औरास जनपद उन्नाव 2. गौरव उर्फ गौलू पुत्र हनुमान प्रसाद निवासी वाजीरबाग थाना सहादतगंज जनपद लखनऊ को नगवा मोड़ से वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्तगण को मोटरसाइकिल UP 35X1538 के साथ गिरफ्तार किया गया जिसका चेचिस नम्बर चेक किया गया तो रेती से घिसा हुआ था जो अपठनीय था। अभियुक्तगण की निशादेही पर उनके द्वारा चोरी करके बेचने के लिये डड़िया जंगल में ...

देर रात सड़क किनारे मिली नवजात बच्ची के लिए देवदूत बने उत्तराखण्ड पुलिस के जवान

Image
उत्तराखंड पुलिस लगातार मानवीय कार्यो में अपना योगदान देती हुई दिखाई दे रही है इसी श्रृंखला में देर रात सड़क किनारे मिली नवजात बच्ची के लिए देवदूत बने उत्तराखण्ड पुलिस के जवान और उस बच्ची को बचा लिया गया । खबर के अनुसार देहरादून के नेपालीफार्म के पास देर रात लगभग दो बजे गश्त कर रहे चीता पुलिस के जवान संदीप और सोमवीर ने सडक़ किनारे चादर में लिपटे शिशु को देखा। उसके बाद उन्होंने पास जाकर देखा तो चादर में नवजात बच्ची थी। इसके बाद उन पुलिस कर्मियों ने लावारिस बच्ची मिलने की सूचना रायवाला थाने को दी जिसके बाद पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए वाहन मंगवाकर बच्ची को तुंरत अस्पताल पहुंचा दिया। इस तरह समय पर देखभाल मिलने से बच्ची की जान बच गई। पुलिस के इस कार्य के बाद हर तरफ उत्तराखंड पुलिस की तारीफ हो रही है ।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत उत्तराखण्ड शासन द्वारा दिशा-निर्देश निर्गत किये गए

Image
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत उत्तराखण्ड शासन द्वारा दिशा-निर्देश निर्गत किये गए हैं।                           सांकेतिक तस्वीर प्रदेश में दिनांक- 24 अगस्त की प्रातः 06 बजे से 31 अगस्त की प्रातः 06 बजे तक कोविड कर्फ्यू को बढ़ाया जा रहा है। इस दौरान समस्त सब्जियों की दुकानें दूध की डेयरियां, मिठाई की दुकानें एवं फूलों की दुकानें दैनिक रूप से खुलेंगी (प्रातः 08.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक)। ■ समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान (बाजार) प्रातः 08.00 बजे से सायं 09.00 बजे तक खुले रहेंगे एवं बाजारों की साप्ताहिक बन्दी पहले से निर्धारित तिथि के अनुसार (श्रम विभाग के आदेशानुसार) होगी। इस दौरान समस्त सिनेमा हॉल एंव स्वीमिंग पूल, जिम, शॉपिंग मॉल, मनोरंजन पार्कं, थियेटर व ऑडिटोरियम आदि व इनसे सम्बन्धित समस्त गतिविधियाँ कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।  ■ होटल, रेस्तरां एंव भोजनालयों और ढ़ाबों के केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ डायनिंग के संचालन के लिए अनुमति होगी और...

महिला का पर्स झपट कर भाग रहे दो अपराधी को आधा किलोमीटर पीछा कर पुलिस ने पढ़ाया सबक

Image
उत्तराखंड- सी.पी.यू. हरिद्वार और ट्रैफिक कांस्टेबल ने महिला का पर्स झपट कर भाग रहे दो अपराधी को आधा किलोमीटर पीछा कर पढ़ाया सबक का पाठ। ख़बर के अनुसार कल दिनांक 22 अगस्त 2021 को चंडी चौक के पास बस की इंतजार में खड़ी एक महिला का पर्स झपटकर दो युवकों ने झुग्गी झोपड़ियों की ओर दौड़ लगा दी। अचानक हुई इस घटना पर महिला और अन्य राहगीर चिल्लाकर मदद मांगने के अलावा कोई प्रतिक्रिया नही दे पाए।   इस पर सी.पी.यू. व ट्रैफिक कांस्टेबल वीर सिंह द्वारा तुरंत उक्त दोनों युवकों का पीछा किया व काफी मशक्कत के बाद करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर घेराबंदी करते हुए दोनों अभियुक्तों को पकड़ लिया गया। इस दौरान उक्त महिला द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

प्रेस इंडिया 24 पर खबर चलाने के बाद जयपाल सिंह कश्यप का फेसबुक एकाउंट फिर चालू किया गया ।

Image
खबर के अनुसार सर्वसमाज एकता दल के उत्तरप्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप का सोशल मीडिया एकाउंट फिर चालू कर दिया गया है इससे पहले खबर मिली थी कि की उनका फेसबुक एकाउंट बिना किसी पूर्व सूचना के बंद कर दिया गया था ।  जिसके बाद उन्होंने डॉ संजय निषाद तथा भाजपा आई टी सेल पर निशाना साधा था । आपको बताते चलेें की उत्तर प्रदेश में  2022 के चुनाव आनेे वालेे है तथा निषाद पार्टी भाजपा के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में सरकार बनानेेे के लिए तैयार है तथा डॉक्टर संजय निषाद द्वारा भाजपा को समर्थन देनेे की बात भी सामने आ रही है मीडिया रिपोर्ट के द्वारा कुछ इस प्रकार की खबर भी सामने आ रही है  कि भाजपा सरकार में डॉक्टर संजय निषाद को एमएलसी के पद से नवाजा जा सकता है ।     इसी बीच मीडिया रिपोर्ट में भाजपा सरकार द्वारा "मझवार" आरक्षण की बात भी सामने आ रही है । इस मामले में चेतावनी देते हुए जयपाल सिंह कश्यप ने साफ संदेश दिया है देखिये वीडियो ।   जयपाल सिंह कश्यप ने कहा कि प्रेस इंडिया 24 पर उनका फेसबुक एकाउंट बंद होने की खबर चलाये जाने के बाद उनका फेसबुक एकाउंट चालू हुआ है तथ...

डॉ संजय निषाद को भाजपा का पिछलग्गू कहने के बाद जयपाल सिंह कश्यप का सोशल मीडिया एकाउंट बन्द ?

Image
खबर के अनुसार सर्वसमाज एकता दल के प्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप का फेसबुक सोशल मीडिया एकाउंट बंद किया गया इसके बाद जयपाल कश्यप ने एकाउंट बंद कराने का आरोप निषाद पार्टी के मुखिया डॉ संजय निषाद तथा उनकी आईटी सेल पर लगाया है उन्होंने कहा है कि उनका फेसबुक एकाउंट भारतीय जनता पार्टी के पिछलग्गू संजय निषाद ने आईटी सेल से कह कर बंद करवाया है ।  यही नही उन्होंने कहा की सर्वसमाज एकता दल एक सामाजिक संगठन है तथा संगठन की आवाज़ दवा नहीं सकते  उन्होंने कहा कि अगर हमने डॉक्टर संजय निषाद जी को भारतीय जनता पार्टी का पिछलग्गू  बताया है तो क्या गलत किया है । क्योंकि निषाद समाज को इकट्ठा करके यह अपने परिवारवाद की राजनीति करते हैं। जलवंशी समाज को गुमराह करने  का काम कर रहे हैं आपको बताते चलें कि कल हमे एक वीडियो प्राप्त हुआ था जिसमे जयपाल सिंह कश्यप डॉ संजय निषाद को भाजपा का पिछलग्गू कहते हुए दिखाई दे रहे थे । लेकिन बताया जा रहा है इस वीडियो के सामने आने के बाद उनका फेसबुक एकाउंट बंद कर दिया गया तथा इसके बाद सर्व समाज एकता दल के प्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप ने निषाद पार्...

DGP अशोक कुमार के तुरंत एक्शन और हरिद्वार पुलिस की तत्परता ने एक शख्स को आत्महत्या करने से बचा लिया

Image
DGP अशोक कुमार के तुरंत एक्शन और हरिद्वार पुलिस की तत्परता ने एक शख्स को आत्महत्या करने से बचा लिया उत्तराखंड- एक बार फिर डीजीपी Ashok Kumar का संवेदनशील चेहरा सामने आया है। जहाँ आत्महत्या करने जा रहे शख्स की जान बचाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है। DGP को हैदराबाद पुलिस से फोन पर सूचना मिली कि हैदराबाद निवासी एक व्यक्ति भारी मानसिक तनाव के चलते हरिद्वार में गंगा नाम के किसी होटल में आत्महत्या करने के इरादे से रुक हुआ है। एक पल की भी देरी, अनहोनी में तब्दील हो सकती है। DGP ने इसका तुरंत संज्ञान लेते हुए SSP हरिद्वार को उस व्यक्ति को तलाश करने के निर्देश दिए। आखिरकार मेहनत रंग लाई और मात्र 40 मिनट के भीतर होटल गंगा एजोर के एक कमरे से उक्त व्यक्ति को परेशान अवस्था में पुलिसकर्मियों ने ढूंढ लिया और अपने साथ ले आये, जहां उसकी काउंसलिंग की और जीवनदर्शन का सार समझाते हुए उसको आत्महत्या जैसी नकारात्मकता का विचार त्यागने पर राजी किया। उस व्यक्ति की मनःस्थिति जब कुछ सही हुई, तो उसके रुड़की, हरिद्वार में निवासरत भाई को बुलाकर उसे उनके सुपुर्द किया। वे जब उस व्यक्ति को लेने पहुंचे त...