Posts

Showing posts from August 29, 2021

मुरादाबाद- शिकायत के कई महीने बाद भी कोई कार्यवाही नही, पीड़ित न्याय की आस में कब तक धक्के खायेगा ?

Image
मुरादाबाद में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बहन तथा कुछ अन्य लोगो पर गंभीर आरोप लगाये है। साथ ही खबर मिली है कि इस मामले में शिकायत के कई महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही संज्ञान में नही आई है । पीड़ित कालीचरण ने 04/09/2021 को ये शिकायती पत्र मुरादाबाद पुलिस अधीक्षक को लिखा था लेकिन बताया जा रहा है की इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है । इस मामले में पुलिस का ये रवैया हैरान करने वाला है इतने महीने बीत जाने के बाद भी अगर कार्यवाही ना हो तो शायद न्याय की उम्मीद करना ही बेमानी है । पुलिस पर जिम्मेदारी होती है न्याय दिलाने की लेकिन यहां इस मामले में पुलिस का रवैया हैरान कर देने वाला दिखाई दे रहा है । आखिर पीड़ित कितने धक्के खायेगा न्याय की आस में ।  पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद को लिखे पत्र में पीड़ित कालीचरण ने अपनी पत्नी की बहन तथा अन्य लोगो पर गंभीर आरोप लगाए है शिकायत पत्र निम्नलिखित है । हैरानी की बात है कि इस मामले में अभी तक कार्यवाही किये जाने की बात सामने नही आई है पीड़ित न्याय की आस में दर-दर भटक रहा है लेकिन...

SSP टिहरी द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन चम्बा में मासिक अपराध गोष्ठी के आयोजन में अपराधों की समीक्षा की गई

Image
 SSP टिहरी द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन चम्बा में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन की गयी अपराधों की समीक्षा आज दिनांक 03-09-2021 को  श्रीमती तृप्ति भट्ट,  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन चम्बा में  मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कर  सैनिक सम्मेलन लिया गया व जनपद में घटित  अपराधों की समीक्षा की गयी।  मासिक गौष्ठी के दौरान महोदया द्वारा जनपद में घटित अपराधों के अनावरण, यातायात प्रबन्धन, साइबर क्राइम, विवेचनाओं की प्रगति, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी, मादक पदार्थों के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही सम्बन्धी विभिन्न महत्तवपूर्ण दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।   इसके  पश्चात एसएसपी महोदया द्वारा कानि0 330 ना0पु0 अजय राज, थाना देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल को भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-54 (ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग) के कई बार अवरूद्ध होने की स्थिति में कार्यदायी संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर, जे0सी0बी/ पॉकलेन द्वारा मार्ग खुलवाने तथा मार्ग में फंसे यात्रियों के लिये ठहरने व अन्य उचित व...

सर्व समाज एकता दल का एक शिष्टमंडल समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की

Image
सर्व समाज एकता दल का एक शिष्टमंडल समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी से मुलाकात की मुलाकात में प्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप ने कहा सर्व समाज एकता दल एक सामाजिक संगठन है दबे कुचले समाज को आज तक सम्मान नहीं मिला सर्व समाज एकता दल के माध्यम से सम्मान दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है  माननीय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने कहा आप हमसे क्या चाहते हो आप जो कर रहे हो आपका संगठन कर रहा है वही काम हम भी कर रहे हैं और आप हमसे क्या चाहते हो जयपाल सिंह कश्यप ने कहा सर्व समाज एकता दल निस्वार्थ राजनीति पार्टी को समर्थन करेगा  सन 2022 के चुनाव में सर्व समाज के लोग सरकार बनाने में हर संभव प्रयास करेंगे माननीय अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कहा ठीक है आप लोग आइए सरकार बनाइए हर संभव दबे कुचले समाज की मदद की जाएगी सर्व समाज के शिष्टमंडल में जिला अध्यक्ष लखनऊ सुशील कश्यप जी हाई कोर्ट एडवोकेट श्रीमती रचना  कश्यप जी इलाहाबाद जिला अध्यक्ष शेखर निषाद जी बहराइच जिलाध्यक्ष खुशीराम कश्यप जी गोंडा जिला...

खाई में कूदे मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को टिहरी पुलिस ने देर रात रेस्क्यू कर निकाला सुरक्षित

Image
खाई में कूदे मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को टिहरी पुलिस ने देर रात रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला  टिहरी पुलिस द्वारा एक बार फिर से मानवता का परिचय देते हुये खाई में कूदे मानसिक रुप से अस्वस्थ व्यक्ति को पीठ पर बैठाकर खाई से सुरक्षित निकालकर मित्र पुलिस होने का कर्तव्य निभाया गया है।     मामला जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना झील का है जहां पर कोटी कॉलोनी पेट्रोल पम्प के पास उपचार के पश्चात AIIMS ऋषिकेश से वापस जाते समय कुछ व्यक्ति वाहन में ईधन लेने के लिये रुके।  तभी श्री वरुण (काल्पनिक नाम) जो कि मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं, ने वाहन से उतरकर खाई में छलांग लगा दी जिसकी सूचना आनन-फानन में उनके परिजनों द्वारा प्रातः लगभग 04:00 बजे  पुलिस को दी गयी।  झील पुलिस मय आपदा उपकरणों के तत्काल मौके पर पंहुची और खाई में उतरकर रेस्क्यू शुरू किया। खाई में काफी नीचे उतरने पर उपरोक्त व्यक्ति एक पेड़ के नीचे बैठे मिले जिन्हे  टिहरी पुलिस द्वारा काफी समझा-बुझाकर अपनी पीठ पर बैठाकर खाई से सुरक्षित बाहर निकाला गया व परिजनों के सुपुर्द किया गया, जिस पर सभी के द्वार...

वीआईपी पार्टी की तरफ से बरेली में आज मझवार आरक्षण की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा गया

Image
बरेली - बरेली में आज मझवार आरक्षण की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा गया   आज बरेली मंडल अध्यक्ष राकेश कश्यप तथा जिलाअध्यक्ष प्रेम सिंह कश्यप युवा मोर्चा, जिला अध्यक्ष महेश पाल, कश्यप मंडल प्रभारी कमलजीत कश्यप, श्रीमती चंद्र कली महिला प्रकोष्ठ ,महिला प्रकोष्ठ श्रीमती शकुंतला देवी ,मुकेश कश्यप जिला कार्यकारिणी ,शेर सिंह कश्यप, इंद्रपाल , अजय कश्यप, नरेंद्र कश्यप ,जिला उपाध्यक्ष सत्यवान जी, जिला कार्यकारिणी हरि ओम कश्यप प्रधान ,महासचिव भूपेंद्र कश्यप, रमेश कश्यप , तथा अन्य कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी महोदय बरेली को ज्ञापन सौपा गया । ज्ञापन निम्नलिखित मांगो के विषय पर दिया गया  भारत के संविधान की अनुसूची में अंकित उ०प्र० राज्य की अनुसूचिज जाति की सूची में मझवार के साथ उसकी समनामी / वंशानुगत जातिनाम मल्लाह, केवट, मांझी, मुजाबिर, राजगौड़ एवं गोड़ मझवार, अनुसूचित जाति गोड के साथ राजगौड़, गोड़िया, धुरिया, कहार, बाथम, रायकवार, धीमर, अनुसूचित जाति पासी, तडमाली के साथ मर, राजमर तथा तुरैहा के साथ तुरहा, तुराहा, धीवर, धीमर के साथ रखने की अधिसूचना एवं भारत का राजपत्र जारी करन...

सुल्तानपुर में वीआईपी पार्टी ने आरक्षण की मांग को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

Image
सुल्तानपुर- प्राप्त खबर के अनुसार वीआईपी पार्टी ने दिया मझवार आरक्षण के लिए ज्ञापन आज जिला सुल्तानपुर में 31 अगस्त विमुक्ती जन जाति दिवस पर विकासशील इंसान पार्टी के द्वारा मंडल अध्यक्ष झगरूराम निषाद के नेतृत्व में शासन को संबोधित ज्ञापन दिया गया  जिसमें भारत के संविधान की अनुसूची में अंकित उत्तर प्रदेश राज्य की अनुसूचित जाति की सूची में मझवार के साथ उसकी समनानी वंशानुगत जाति नाम मल्लाह केवट माझी मुजावर राजगोड एवं गौड मझवार अनुसूचित जाति के साथ राजगोड गोडिया गोरिया कहार बाथम रायकवार धीमर  अनुसूचित जात पात से करमाली के साथ भर राजभर सुरैया के साथ धीवर धीवर के साथ रहने की अधिसूचना एवं भारत का राजपत्र जारी करने की संसदीय प्रक्रिया पूर्ण करने के संबंध में जिला सुल्तानपुर में शासन को संबोधित डीएम को ज्ञापन दिया गया   जिसमें शासन से मांग की गई कि समाज का आरक्षण जल्द से जल्द लागू किया जाए नहीं तो आने वाले चुनाव में समाज सत्तासीन पार्टी को सबक सिखाने का काम करेगा और विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह माननीय मुकेश साहनी ने एलान कर दिया है...

पंजाब पुलिस महिला मित्र (पीपीएमएम) हेल्प डेस्क में तैनात हरप्रीत कौर ने की महिलाओं के एक और मामले में मदद

Image
फतेहगढ़ साहिब में पंजाब पुलिस महिला मित्र (पीपीएमएम) हेल्प डेस्क में तैनात हरप्रीत कौर ने महिलाओं के एक और मामले को सुलझाने में मदद की। शिकायतकर्ता ने  181 को फोन किया क्योंकि वह लगभग 3.5 साल से अपने पति द्वारा मानसिक और शारीरिक हिंसा का अनुभव कर रही थी। हरप्रीत कौर ने शिकायतकर्ता के पति की काउंसलिंग की पंजाब पुलिस की महिला मित्र ने एहसास दिलाया कि अगर हिंसा जारी रखी तो उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा और साथ ही उसे लिखित आश्वासन देने के लिए कहा कि वह अपने व्यवहार में सुधार करेगी। मुद्दा सुलझ गया और शारीरिक और मानसिक हिंसा का मामला खत्म | फतेहगढ़ साहिब में Punjab Police Mahila Mittars की हरप्रीत कौर ने एक महिला के मामले को हल करने में मदद की । शिकायतकर्ता ने 181 को फोन किया क्योंकि वह अपने पति से लगभग 3.5 साल से मानसिक और शारीरिक हिंसा का सामना कर रही थी I PPMM SAANJH Punjab Police हरप्रीत कौर ने अपने पति को काउंसिल किया PPMM ने उसे एहसास दिलाया कि उसके कार्यों और हिंसा की निरंतरता से उसके खिलाफ एक आपराधिक मामले का पंजीकरण होगा और उसे एक लिखित आश्वासन देने के ल...

बाहरी राज्यो से उत्तराखंड में आने वालों के लिए कोरोना महामारी के तहत नई गाइडलाइन्स जारी

Image
बाहरी राज्यों से उत्तराखंड राज्य में आने वाले सभी व्यक्तियों (बस और टैक्सी के ड्राईवर, कन्डक्टर और हैल्पर) को अधिकतम 72 घंटे पूर्व की RT PCR / TrueNat/ CBNAAT/ RAT Negative Test Report के साथ (COVID Vaccine के दोनों डोज लगाने का प्रमाण पत्र न होने की स्थिति में) ही राज्य में प्रवेश की अनुमति होगी। सार्वजनिक परिवहन का राज्य के अंदर एवं बाहरी राज्यों से (Intra-state and Inter-state) आवागमन राज्य परिवहन विभाग द्वारा जारी एस०ओ०पी० के अधीन जारी रहेगा। iii. विक्रम, ऑटो आदि सार्वजनिक परिवहन को सुचारू रूप से चलाने की अनुमति है। iv. राज्य के निवासी जो गढ़वाल से कुमाऊँ एवं कुमाँऊ से गढ़वाल यूपी के बार्डर के माध्यम से यात्रा करेंगे (अन्तर्राज्यीय), उन्हें राज्य सरकार के Smart City के e-pass web portal (http://smartcitydehradun.uk.gov.in) पर पंजीकरण करवाना होगा। V. बाहरी राज्यों से उत्तराखंड राज्य में आने वाले सभी Armed Forces (Army and CPMF) के अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यों को कोविड परीक्षण के प्रमाण पत्र (RT PCR / TrueNat/ CBNAAT / RAT) की आवश्यकता नहीं होग...

पानीपत हरियाणा से चोरी हुई INNOVA CRYSTA 2 4V को टिहरी पुलिस द्वारा किया बरामद।

Image
पानीपत हरियाणा से चोरी हुई INNOVA CRYSTA 2 4V को टिहरी पुलिस द्वारा किया बरामद।  दिनांक 29.08.2021 को  श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया, जनपद टिहरी गढवाल के निर्देशन पर थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा जनपद पानीपत, राज्य हरियाणा से चोरी हुई INNOVA CRYSTA 2.4V कार को मुनिकीरेती क्षेत्र से बरामद किया गया है।  बता दें कि दिनांक 29.08.2021 को थाना मॉडल टाउन पानीपत, हरियाणा से उ0नि0 बलजीत सिंह थाना मुनिकीरेती पर आये तथा बताया कि थाना मॉडल टाउन से दिनांक 13.08.2021 को एक चौपहिया वाहन INNOVA CRYSTA 2.4V संख्या HR-06R-0056 चोरी हो गयी है तथा बताया कि उक्त वाहन के सम्बन्ध में थाना मॉडल टाउन, पानीपत में अभियोग पंजीकृत है एवं उक्त वाहन की ऋषिकेश/मुनिकीरेती क्षेत्रांतर्गत होने की सम्भावना व्यक्त की गयी।  अन्य राज्य हरियाणा से आये पुलिस कर्मियो को तत्काल सहायता प्रदान किए जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल श्रीमती तृप्ति भट्ट द्वारा विशेष निर्देश देते हुए सर्च टीम बनाये जाने के आदेश दिये गये तथा हरियाणा राज्य से आये कार्मिको की हर सम्भव मदद किये ज...

10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

Image
10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार। टिहरी पुलिस द्वारा बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमती तृप्ति भट्ट,  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया, जनपद टिहरी गढवाल के निर्देशन मे नशे के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी है । इसी क्रम में दिनांक 29.08.2021 को थाना लम्बगांव पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। सूचना पर थाना लम्बगांव पुलिस द्वारा रैका पट्टी क्षेत्रांतर्गत ग्राम कान्डा से एक व्यक्ति को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ  गिरफ्तार किया गया, जिस पर थाना लम्बगांव पर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत  अभियोग पंजीकृत किया गया है। बरामदगी ____________ 1. कुल 10 लीटर कच्ची शराब ।  विवरण अभियुक्त ____________ रणजीत लाल पुत्र स्व0 श्री दिल्लू मिस्त्री निवासी ग्राम कान्डा पट्टी रैका थाना लम्बगांव, टिहरी गढवाल । विवरण पुलिस टीम ____________ 1. कानि0 भानुप्रकाश, थाना लम्बगांव । 2. कानि0 ओमप्रकाश, थाना लम्बगांव ।

जनपद उधमसिंह नगर पुलिस ने चोरी की 11 मोटरसाइकिल के साथ 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया

Image
जनपद_उधमसिंहनगर_पुलिस "चोरी की 11 मोटरसाइकिल के साथ 02 अभियुक्त रुद्रपुर पुलिस  टीम की गिरफ्त में" *दिनांक 29.08.2021 को थाने से एसएसआई प्रवीन सिंह मय उ0नि0 अनिल जोशी, उ0नि0 प्रदीप कोहली व का0 मुदस्सर आजम थाने से मय सरकारी वाहन के रवाना होकर रामपुर बार्डर पर वाहन चैकिंग कर रहे थे, इतने में एक मुखबिर से सूचना दी कि रूद्रपुर शहर में जो वाहन चोरिया हो रही है, उन में से खेडा रुद्रपुर निवासी मो०आसिफ चोरी की मो0 साईकल0 बेचने के लिए रुद्रपुर से ब्लॉक रोड से होते हुए रामपुर जाने वाला है "इस सूचना पर विश्वास कर एसएसआई प्रवीण सिंह के द्वारा कस्बे में वाहन चैंकिंग में मौजूद एसआई मनोज जोशी व एसआई मुकेश मिश्रा को तत्काल सूचित कर ब्लॉक तिराहे पर बुलाया, जो समय 20:05 बजे ब्लॉक तिराहे पर पहुँचे । ब्लॉक तिराहे से पूरी टीम ब्लॉक रोड पर ए०एन०झा इण्टर कॉलेज को जाने वाले मार्ग पर आड़ में खड़े होकर गाबा चौक की तरफ से आने वाले वाहनों पर नजर रखने लगे। करीब 15 मिनट बाद एक व्यक्ति गावा चौक की तरफ़ से आता हुआ दिखाई दिया। उसे रोक कर चैक करने पर उसके कब्जे से एक मो0सा0 एचएफ डिलैक्स न9 यूके...

बरेली- अपनी बदहाली पर ऑसू बहाता ईएसआईसी हॉस्पीटल ?

Image
यूपी बरेली - अपनी बदहाली पर ऑसू बहाता ईएसआई सी हॉस्पीटल  सी बी गंज / स्लीपर रोड़ स्थित ईएसआईसी (राज्य कर्मचारी निगम ) हॉस्पीटल में डॉक्टरों की कमी व दवाई के अभाव में दूरदराज से दवाई लेने ला रहे मरीजों को न तो ओ पी डी में डॉक्टर मिल रहे  और न ही स्टोर में दवाईयॉ मिल रही हैं । वहीं दूर दराज जिलों से दवाई लेने पहुंचे मरीजों को निराशा ही हाथ लग रही है। और एक दो डॉक्टर बैठते भी हैं तो कुछ मरीजों का नम्बर लाईन में लगने के बाद भी आ पाता है। और वहीं मरीजों ने कहा की अगर नम्बर आता है तब तक जॉच लैब ही बन्द हो जाती है। तथा कुछ दवाई ही मिल पाती है। और बाकी दवाई वाहर मेडी़कल से लेने को मजबूर हैं ।जब इस संबंध में  स्टोर इंचार्ज से जानकारी चाही तो उनका कहना है कि हमें जो दवाई बॉटने को स्टोर में मिलती है उतनी बॉट दी जाती है। और डॉक्टर व स्टोर की दबाई आपूर्ति के बारे में आप ईएसआई सी के एमएस डॉक्टर दिनेश शर्मा  से बात करना चाही तो वह हर बार संवाददाता से बहाना बनाकर मिलना ही  चहॉते हैं।  और दूरदराज के जिलों से दवाई लेने पहुंच रहे राज्य कर्मचारी की समस्या के समाधान...

उधमसिंह नगर चोरी की 3 मोटरसाईकल के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

Image
#जनपद_उधमसिंहनगर_पुलिस चोरी की 03 मोटरसाइकिल के साथ 03 अभियुक्त गदरपुर पुलिस की गिरफ्त में। दिनांक 26.08.2021 को वादी मुकदमा इरशाद अली पुत्र अख्तर अली नि० ग्राम कनकटा थाना गदरपुर उधमसिंहनगर की तहरीर के आधार पर थाना गदरपुर पर दिनांक 26.8.2021 को FIR N0 280/2021 धारा 379 IPC पंजीकृत किया गया था। उक्त मो० सा० चोरी की घटना को तत्काल अनावरण हेतु श्री दलीप सिंह कुँवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, ऊधम सिंह नगर के आदेशानुसार व श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बाजपुर के कुशल मार्गदर्शन व दिशा निर्देशनानुसार थानाध्यक्ष के नेत्वृत में 02 टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए व CCTV फुटेज में कुछ संदिग्ध व्यक्ति घटना कारित करते हुये दिखाई दिये जिन्हें तस्दीक करने का प्रयास किये गये ।  दिनांक 28.08.021 को रजपुरा पुलिया पर वाहन चैकिंग के दौरान 01 मो0 सा० मे 03 व्यक्ति आ दिखाई दिये जो पुलिस को देखकर पिछे मुडकर भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा पकड कर पूछने पर बताया कि यह मो० सा0 हमने सकैनिया रोड जिम के पास से 02 दिन पहले चोरी की थी। जिन्हें था...

जनपद उधमसिंह नगर पुलिस द्वारा 8.83 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार ।

Image
#जनपद_उधमसिंहनगर_पुलिस "8.83 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 02 अभियुक्त नानकमत्ता पुलिस की गिरफ्त में" श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दलीप सिंह कुंवर द्वारा नशामुक्त जनपद उधमसिंहनगर अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एंव ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया गया है।   नानकमत्ता की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28/8/2021 को  सुनखरी तिराहे पर चैकिंग के दौरान बिना हेलमेट पहने दो मोटरसाईकिल सवार पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें शक होने पर घेराबंदी कर पकड़ा व नाम-पता पूछा तो बताने से आनाकानी करने लगे। गतिविधियां पूर्णतया संदिग्ध होने पर दोनों की जामा तलाशी में एक-एक पारदर्शी पन्नी में क्रमशः 4.65 ग्राम अवैध स्मैक, तथा 4.18 ग्राम (Di-acetyl Morphine) बरामद हुई, अवैध स्मैक बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्तियों को धारा 8/22/60 NDPS ACT के तहत गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध थाना नानकमत्ता पर FIR No. 224/2021 धारा 8/22 NDPS ACT पंजीकृत कि...

बनारस में हुई कार्यवाही तथा मारपीट मामले में कुंवर सिंह निषाद न्याय की मांग को लेकर जाएंगे हाईकोर्ट ?

Image
यूपी- प्राप्त खबर के अनुसार कुंवर सिंह निषाद में अपने सोशल मीडिया एकाउंट से साफ संदेश दे दिया है कि वो अपने विरोधियों को क्षमा करने के मूड में नही है । आज उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट ने उनके मन मे चल रही उथल-पुथल को बयान कर दिया । कुँवर सिंह निषाद की ये पोस्ट पढ़ कर आपको अंदाजा लग गया होगा कि उनके मन मे क्या चल रहा है । बनारस में उनके साथ जो कुछ भी हुआ है । उस घटना क्रम ने कुँवर सिंह निषाद के मन पर एक गहरा आघात किया है । जिस तरह से उन्होंने आप बीती बताई और जिस तरह की घटनाएं उनके साथ हुई वो किसी को भी झकझोर कर रख देने के लिए काफी है ।  उनके द्वारा लिखी गई ये पोस्ट आप पढ़ सकते हो कि उनके कान में समस्या कितनी ज्यादा है । अब ये तो सोचने वाली बात है कि किसी को दंड देना एक अलग बात है और किसी के शरीर का कोई हिस्सा बेकार कर देना अलग बात है यहां पर दंड जैसी बातें कम तथा प्रताड़ना की भावना अधिक दिखाई देती है । अगर भाव दंड का होता तो शायद ईमानदारी से कानूनी प्रक्रिया अपनाई गई होती  लेकिन पूरी कहानी जानने के बाद कुछ ऐसा लगता है जैसे मामला कुछ और ही था । मारपीट करना फिर ...

भाजपा एक नहीं 10 मंत्री भी बना दे, तब भी बिना आरक्षण नहीं मिलेगा निषादों का वोट- लौटनराम निषाद

Image
■ जब तक एससी आरक्षण का राजपत्र व शासनादेश नहीं, भाजपा से गठबंधन नहीं  ■ भाजपा एक नहीं 10 मंत्री भी बना दिया बिना आरक्षण नहीं मिलेगा निषादों वोट-लौटनराम  लखनऊ- वर्तमान सरकार यूपी, बिहार, झारखण्ड के मल्लाह, केवट, बिन्द, बेलदार, नोनिया, गोड़िया, चाईं, तियर को अनुसूचित जाति का दर्जा व परम्परागत पुश्तैनी पेशेवर निषाद/मछुआ समुदाय  के बालू मौरंग खनन,मत्स्य पालन पट्टा का अधिकार वापस कर दे तो भाजपा से गठबंधन निश्चित है।उन्होंने कहा की भाजपा एक नहीं 10 मंत्री, एमएलसी बना दे, आरक्षण राजपत्र व शासनादेश, अधिकार बहाली के बिना निषाद समाज भाजपा को वोट नहीं देगा। उक्त बातें विकासशील इंसान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौ.लौटनराम निषाद ने संजय निषाद को मंत्री व एमएलसी बनाने के मुद्दे कही। वीआईपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी लौटनराम निषाद ने प्रतिनिधि सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति में शामिल मझवार, गोंड, तुरैहा जाति को प्रमाण पत्र जारी करने के लिए राजपत्र व शासनादेश जारी करने के साथ मछुआरा समाज के परम्परागत पेशों की बहाली का निर्णय लेती है, तो मिशन-2022 में पौराणिक राम की न...

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) में नए पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

Image
विकासशील पार्टी में नए पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी  बरेली/ सी बी गंज ,प्रदेश कार्यालय लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश शाहनी व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी लोटन राम  निषाद प्रदेश के अलग - अलग  जिलों से आये पदाधिकारियों को पार्टी की सदस्यता दिलाई तथा कुछ मण्डल व जिलों में पार्टी के सदस्यों को पद भी दिया है । जिसमें बरेली मंडल से मंडल जिलाध्यक्ष का पद राकेश कश्यप व बरेली जिले में जिलाध्यक्ष का पद प्रेम सिंह कश्यप को दिया है ।वहीं युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष महेशपाल कश्यप तथा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष नीलम देवी कश्यप को बनाया गया है । वहीं बरेली जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह कश्यप ने बताया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष ने सभी को पार्टी के गुर सिखाये तथा पार्टी में कार्य करने के टिप्स दिये और पार्टी को आगे आने वाले समय में पार्टी को लोग पहचाने ब्लकि पैंहचाने ही नहीं एक नई मिशाल पेश करें ।और  जनता के बीच जाकर अपनी पैंठ बनाये ।जिससे की प्रदेश के लोग हमें व हमारे पार्टी कार्यकर्ताओ के लिए लोग पहचान सकें।