अठाईस हजार कीमत की अवैध चरस के साथ एक शातिर तस्कर गिरफ्तार
अठाईस हजार कीमत की अवैध चरस के साथ एक शातिर तस्कर गिरफ्तार जनपद टिहरी गढ़वाल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिये जारी अभियान के अन्तर्गत लगातार नशाखोरों/ तस्करों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली नई टिहरी पुलिस टीम द्वारा चरस के एक तस्कर को अवैध चरस के साथ दिनांक 10/09/2021 को स्थान वन मनोरंजन पार्क देवीधार बैंड, नई टिहरी से गिरफ्तार किया गया है। तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, टिहरी गढ़वाल के निर्देशन तथा अपऱ पुलिस अधीक्षक महोदय एवं क्षेत्राधिकारी महोदय, टिहरी के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली नई टिहरी पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग उक्त कार्यवाही को अन्जाम दिया गया है, जिसमे अभियुक्त से 140 ग्राम अवैध चरस (कीमत रु0- 28,000/ करीब) बरामद हुयी है। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली नई टिहरी पर एनडीपीएस अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है, तथा अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। ------------------------------------- नाम...