Posts

Showing posts from September 5, 2021

अठाईस हजार कीमत की अवैध चरस के साथ एक शातिर तस्कर गिरफ्तार

Image
अठाईस हजार कीमत की अवैध चरस के साथ  एक शातिर तस्कर गिरफ्तार जनपद  टिहरी गढ़वाल में  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिये जारी अभियान के अन्तर्गत लगातार नशाखोरों/ तस्करों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।         इसी क्रम में  कोतवाली नई टिहरी पुलिस टीम द्वारा चरस के एक तस्कर को अवैध चरस के साथ दिनांक 10/09/2021 को स्थान वन मनोरंजन पार्क देवीधार बैंड, नई टिहरी से गिरफ्तार किया गया है। तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, टिहरी गढ़वाल के निर्देशन तथा अपऱ पुलिस अधीक्षक महोदय एवं क्षेत्राधिकारी महोदय, टिहरी के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली नई टिहरी पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग उक्त कार्यवाही को अन्जाम दिया गया है, जिसमे अभियुक्त से 140 ग्राम अवैध चरस (कीमत रु0- 28,000/ करीब) बरामद हुयी है। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली नई टिहरी पर एनडीपीएस अधिनियम में  अभियोग पंजीकृत किया गया है, तथा अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।  ------------------------------------- नाम...

एसएसपी उधमसिंहनगर महोदय द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली गयी मासिक अपराध गोष्टी

Image
एसएसपी उधमसिंहनगर महोदय द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली गयी मासिक अपराध गोष्टी दिए गए आवश्यक दिशानिर्देश। दिलीप सिंह कुँवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर महोदय द्वारा आज दिनाँक 10/09/2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद के सभी थाना  क्षेत्राधिकारियों/ थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। सराहनीय कार्य हेतु  एसएसपी महोदय द्वारा एसओ गदरपुर उ0नि0 सतीश चंद्र कापड़ी को  "एम्प्लॉय ऑफ द मंथ" चुना गया जिन्हें नकद रिवॉर्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया व इनके  उज्जवल भविष्य की कामना की गई। एसएसपी महोदय द्वारा अपराध रोकथाम हेतु निम्न दिशा निर्देश दिए गए। 1- प्राय: देखा जा रहा है कि कुछ लोग अनावश्यक रूप से धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर उसे सोशल मीडिया में प्रचारित व शेयर कर रहे है। जिससे सांप्रदायिक सौहार्द खराब होने की आशंका उत्पन्न हो रही है, ऐसे सभी लोगों को आगाह  किया जाता है कि सोशल मीडिया आदि के माध्यम से इस प्रकार की अनावश्यक टिप्पणी किसी भी धर्म /सम्प्रदाय विशेष के संबंध में ना करें।   ...

जनपद उधमसिंहनगर पुलिस 12.74 ग्राम अवैध नशीले पदार्थ के साथ अभियुक्त सितारगंज पुलिस की गिरफ्त में।

Image
जनपद उधमसिंहनगर पुलिस 12.74 ग्राम अवैध स्मैक के साथ अभियुक्त सितारगंज पुलिस की गिरफ्त में। श्री दलीप सिंह कुंवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद उधमसिंह नगर मे नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत जनपद में मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिये अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया गया है। उक्त के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर महोदया श्रीमती ममता बोरा क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय श्री बीर सिंह के पर्यवेक्षण में  थाना सितारगंज पुलिस द्वारा ग्राम साधूनगर में नलई पसैनी तिराहे से दौराने चैकिंग मेजर सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी ग्राम पसैनी थाना नानकमत्ता जिला ऊधमसिंह नगर के कब्जे से 12.74 ग्राम अवैध स्मैक के गिरफ्तार किया गया । जिस सम्बन्ध में थाना सितारगंज में पंजीकृत FIR NO-290/2021 धारा 8/20 NDPS ACT बनाम अभियुक्त मेजर सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी ग्राम पसैनी थाना नानकमत्ता जनपद ऊधमसिह नगर पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय ...

कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने सुलझायी अज्ञात शव की गुत्थी, मामला मर्डर का निकला

Image
कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने सुलझायी अज्ञात शव की गुत्थी, मामला मर्डर का निकला • अज्ञात शव मामले मे 04 अभियुक्त गिरफ्तार  • होटल व्यवसायी और स्टॉफ सदस्य निकले हत्यारे • पैसों का लालच बना हत्या का कारण           हरिद्वार पुलिस ने जनता के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत करते हुए ना सिर्फ दिनांक 05.09.21 को बिल्केश्वर रोड फोरेस्ट ऑफिस के पास सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव के पीछे की कहानी का खुलासा किया बल्कि हत्या में शामिल 04 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया। अज्ञात शव की पहचान के लिए भटकना पुलिस के लिए पहली घटना नही पर अक्सर ये बाते भूल कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने की बात करने वाले सज्जन इस पोस्ट को बागौर पढ़ें। पुलिस खुद बनी वादी -   जी हां! पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंट हत्या होने का जिक्र होने पर कोतवाली नगर हरिद्वार मे तैनात SI मनोज शर्मा द्वारा हत्या और सबूत मिटाने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था। टीम वर्क से पहचाना मृतक भी और हत्यारे भी- मृतक अंकित की हत्या के बाद उसके शव को लावारिस दिखाते हुए पुलिस को भटकाने के लिए काफी दिमाग लगाय...

पितृ पक्ष 2021इस दिन से शुरू होंगे पितृ पक्ष, जानें तिथि और अनुष्ठान का समय

Image
ज्योतिषाचार्य पंडित के बी स्वामी--- पितृ पक्ष 2021 इस दिन से शुरू होंगे पितृ पक्ष, जानें तिथि और अनुष्ठान का समय हिंदू धर्म में माता-पिता को भगवान का दर्जा दिया गया है. मान्यता के अनुसार, सबसे बड़ी पूजा माता-पिता की सेवा को दिया गया है. इसी तरह शास्त्रों में पितरों को उद्धार करने के लिए पुत्र का महत्व माना गया है. पितरों का उद्धार करने के लिए श्राद्ध कर्म बनाया गया है. हिंदू धर्म में श्राद्ध का काफी महत्व है. शास्त्रों में पितरों का उद्धार करने के लिए पुत्र की अनिवार्यता मानी गई हैं. हिंदू धर्म में माता-पिता को भगवान का दर्जा दिया गया है. मान्यता के अनुसार, सबसे बड़ी पूजा माता-पिता की सेवा को दिया गया है. इसी तरह शास्त्रों में पितरों (Pitru Paksha) को उद्धार करने के लिए पुत्र का महत्व माना गया है. पितरों का उद्धार करने के लिए श्राद्ध कर्म बनाया गया है. इस दिन जन्मदाता को मृत्यु-उपरांत लोग विस्मृत न कर दें, इसके लिए श्राद्ध किया जाता है, जिसका विशेष विधान बताया गया है.  Bhadrpad मास महीने की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से पितृ पक्ष की शुरुआत होती है, जो आश्विन अमावस्या त...

स्टिंग पर बवाल - वीआईपी पार्टी ने डॉ संजय निषाद के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करके गिरफ्तारी की मांग की है ।

Image
संजय निषाद के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी की मांग  निजी चैनल "टाइम्स नाउ नवभारत" के स्टिंग ऑपरेशन में निषाद पार्टी का असली चेहरा उजागर-लौटनराम निषाद  लखनऊ, 9 सितम्बर। निषाद पार्टी के मुखिया डॉ संजय निषाद का स्टिंग सामने आने के बाद विकाशसील इंसान पार्टी (vip)  के प्रदेश अध्यक्ष चौ.लौटनराम निषाद ने निषाद पार्टी के मुखिया पर निशाना साधते हुए कहा कि सम्मानित न्यूज़ चैनल टाइम्स नाउ के स्टिंग ऑपरेशन में निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद का असली चेहरा उजागर हो गया है। उन्होंने कहा । संजय निषाद निषाद समाज का बदनुमा धब्बा है। जिसने झूठा सपना दिखाकर समाज के युवाओं का शोषण किया है। लौटानराम निषाद ने प्रमुख सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश से स्वतः संज्ञान लेकर एफआईआर पंजीकृत कर गिरफ्तार कराने की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि ऐसे अवांछनीय तत्व समाज के लिए कलंक हैं। खबर है कि आज कई जगह डॉ संजय निषाद का पुतला भी फूंका गया तथा उनकी गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है । लौटानराम निषाद का कहना है कि टाइम्स नाउ का स्टिंग ऑपरेशन पूरी तरह सच है। लौटानराम निषाद ने ...

हल्द्वानी नैनीताल पुलिस ने 02 शुटरों को किया गिरफ्तार किया है। फायरिंग की घटना में थे आरोपी

Image
      खबर के अनुसार कोतवाली हल्द्वानी नैनीताल पुलिस ने 02 शुटरों को किया गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि इन आरोपियों ने  दिनांक 02-09-2021 को हरिपुर तुलाराम मण्डी क्षेत्र में फायरिंग कर  01 व्यक्ति को किया था घायल घटना का संक्षिप्त विवरण इस बताया गया है । दि0 02/09/2021 को रात्रि लगभग 09.30 बजे पुलिस को आरोपीयो के विषय में सूचना  प्राप्त हुई जिसके बाद तुरंत पुलिस टीम को निर्देशित किया गया तथा की ग्राम हरिपुर तुलाराम पो0 अर्जुनपुर चौकी मण्डी क्षेत्र में फायरिंग की घटना में आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु एस0एस0पी0 नैनीताल के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में चार टीमों का गठन किया गया  अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने आज दोनो शातिर शूटरों को धर दबोचा तथा गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से आपत्तिजनक बरामदगी भी हुई है । गिरफ्तार किए गए दोनो आरोपीयो के नाम निम्न लिखित है ।  1-अमित उर्फ मित्ता पुत्र कृष्ण कुमार नि0 ग्राम नहला थाना बूना जिला फत...

विनोद पांचाल ने विश्वकर्मा पूजन दिवस को राष्ट्रीय अवकाश व तकनीकी दिवस घोषित करने के लिए राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन

Image
श्री विश्वकर्मा समाज विकास मंच के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष और सर्वजन समता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बिनोद पाँचाल ने समाज के कार्यकर्ताओं को लेकर लोनी तहसीलदार को श्री विश्वकर्मा पूजन दिवस को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने व तकनीकी दिवस घोषित करने के लिए  महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया  है । बिनोद पाँचाल जी ने कहा यह समाज की पूरानी मांग है और समाज भारत मे हक और अधिकरो के लिए निरंतर संघर्षरत है । हमारे विश्वकर्मा समाज का देश निर्माण मे महत्वपूर्ण सहयोग है और समाज चाहाता है कि उसे भारत सरकार प्रोत्साहित करे ताकि देश को विश्वशक्ति बनाने मे समाज का मनोबल बना रहे। विनोद पांचाल की इस मांग का पुरजोर समर्थन "सर्वजन समता पार्टी" ने किया है । सर्वजन समता पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आदेश कुमार कश्यप ने इस मांग समर्थन किया है । इसके अलावा विनोद पांचाल ने कहा कि समाज अपना बेहतर प्रदर्शन करने के बाद भी सरकार की उपेक्षा और नीतियों के कारन पिछड रहा है इसलिए समाज अपनी पहचान को बरकरार रखने के लिए संघर्ष के रास्ते पर आ खडा हुआ है।हमे उम्मीद है भारत के राष्ट्रपति इस उपेक्षित...

12 घंटे के भीतर थत्यूड़ पुलिस ने लापता 02 किशोरों को बरामद कर लिया

Image
12 घंटे के भीतर थत्यूड़ पुलिस ने लापता 02 किशोरों को किया बरामद  थाना  थत्यूड़ पुलिस द्वारा दिनांक 04/09/2021 को 12 घंटे से भी कम समय में  लापता हुए 02 नाबालिक किशोरों को बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।    दरअसल दिनांक 03/09/2021 को थाना थत्यूड़ पर उक्त किशोरों के संबंध में उनके परिजनों द्वारा सूचना दी गयी थी कि उनके 02 बच्चे जो कक्षा 09 के छात्र है, घर से स्कूल गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे हैं।  सूचना पर तत्काल थाना थत्यूड़ पर अभियोग पंजीकृत किया गया तथा पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के  निकट पर्यवेक्षण में उक्त दोनो नाबालिक बच्चों की तलाश हेतु थानाध्यक्ष थत्यूड़ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।  उक्त टीम द्वारा थत्यूड़ क्षेत्र से बाहर जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी चेक किए गए व उक्त खबर को  सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित प्रसारित किया गया व तलाश हेतु पतारसी सुरागरसी की गई।   जिसके बाद टीम द्वारा दोनों गुमशुदा बच्चों को कुठाल गेट थाना राजपुर जनपद देह...

चोरी व लूट की लगभग 19 वारदातों को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी चण्डीगढ से किया गिरफ्तार

Image
उत्तराखण्ड सहित मोहाली चण्डीगढ पंचकूला चंडीगढ, हरियाणा, में चोरी व लूट की लगभग 19 वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी को उत्तराखण्ड की नैनीताल टीम ने मोहाली चण्डीगढ से किया गिरफ्तार। अभियुक्त द्वारा शहर हल्द्वानी में पर्स छीनने व वाहन चोरी के अपराध में लिप्त अपराध की घटना का खुलासा करते हुए नैनीताल पुलिस द्वारा 05 टीमो का गठन किया गया जिसमें पुलिस टीमो के द्वारा क्षेत्र के लगभग 650 से अधिक सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि एक ही व्यक्ति के द्वारा हुलिया बदल-बदल कर घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा अभियुक्त द्वारा स्कूटी चोरी व कई लोगो के पर्स लूटे गये हैं। जिसमे से 50 हजार की धनराशि को एक बुजुर्ग व्यक्ति से पर्स लूटकर फरार होना भी पाया गया हैं।  उक्त अभियुक्त कवि बिष्ट पुत्र कुन्दन सिह बिष्ट निवासी ग्राम काँसिल थाना नया गांव जिला को उपरोक्त चोरी व लूट की घटनाओं की स्कूटी व माल सहित गिरफ्तार किया गया है ।