उधमसिंहनगर पुलिस ने "7.15 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया ।
जनपद उधमसिंहनगर पुलिस ने "7.15 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया । उपमहानिरिक्षक कुमांयू परिक्षेत्र नीलेश आनंद भरणे द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी खटीमा मनोज कुमार ठाकुर के पर्यवेक्षण में नानकमत्ता की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18/9/2021 को सितारगंज रोड हाईवे नानकमत्ता से झनकट को जाने वाली सड़क पर चैंकिंग के दौरान एक बिना हैलमैट मो0साईकिल सवार पुलिस को देखकर भागने लगा जिस पर शक होने पर उक्त को आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया। उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछा तो व इधर उधर की बातें करने लगा जिसकी गतिविधियां पूर्णतया संदिग्ध पाये जाने पर उसकी जेब चैक की गई तो उसके द्वारा जेब में मजबूती से डाली मुट्ठी के अंदर पारर्दशी पन्नी में 7.15 ग्राम स्मैक (Di-acetyl Morphine) बरामद हुई, सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने विधि विवादित किशोर ने बताया कि साहब में मै उक्त स्मैक किच्छा से शाकिर नाम के व्यक्ति से खरीदकर ला रहा हूँ। मै उसे हर 4-5 दिन में 6-7 ग्राम स्मैक खरीदकर लाता हूँ। तथा नानकमत्ता में नशे...