Posts

Showing posts from September 12, 2021

उधमसिंहनगर पुलिस ने "7.15 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया ।

Image
जनपद उधमसिंहनगर पुलिस ने  "7.15 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया । उपमहानिरिक्षक कुमांयू परिक्षेत्र नीलेश आनंद भरणे द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी खटीमा मनोज कुमार ठाकुर के पर्यवेक्षण में नानकमत्ता की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18/9/2021 को सितारगंज रोड हाईवे नानकमत्ता से झनकट को जाने वाली सड़क पर चैंकिंग के दौरान एक बिना हैलमैट मो0साईकिल सवार पुलिस को देखकर भागने लगा जिस पर शक होने पर उक्त को आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया।  उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछा तो व इधर उधर की बातें करने लगा जिसकी गतिविधियां पूर्णतया संदिग्ध पाये जाने पर उसकी जेब चैक की गई तो उसके द्वारा जेब में मजबूती से डाली मुट्ठी के अंदर पारर्दशी पन्नी में 7.15 ग्राम स्मैक (Di-acetyl Morphine) बरामद हुई, सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने विधि विवादित किशोर ने बताया कि साहब में मै उक्त स्मैक किच्छा से शाकिर नाम के व्यक्ति से खरीदकर ला रहा हूँ। मै उसे हर 4-5 दिन में 6-7 ग्राम स्मैक खरीदकर लाता हूँ। तथा नानकमत्ता में नशे...

मित्र पुलिस के जवानों का यह काम दिल खुश कर देना वाला है !

Image
उत्तराखंड - मित्र पुलिस के जवानों का यह काम दिल खुश कर देना वाला है पौड़ी गढ़वाल में तैनात SI कृपाल सिंह और कांस्टेबल मुकेश को ड्यूटी के दौरान एक दिव्यांग बालक मिला, तो उसके पास जाकर पूछा... बेटा तुम कौन हो और यहां अकेले क्यों घूम रहे हो। बालक बोला- अंकल मेरा नाम राजकुमार है और बचपन में चोट लगने से मैं अपने दोनों पैरों पर सही से खड़ा नहीं हो पाता हूँ और साइकिल वाकर से ही चलता हूँ। स्कूल जाना चाहता हूँ लेकिन स्कूल ड्रेस और कॉपी-किताबें भी नहीं है।  पुलिसकर्मियों ने कहा बेटा अब तुम रोज स्कूल जाओगे और उसे अपने साथ एक दुकान पर ले जाकर बैग और किताबें दिलायी। उसे आश्वासन देते हुए कहा कि भविष्य में कोई भी परेशानी आये तो मुझे बताना मैं तुम्हारे साथ हूँ। तुम अपनी पढ़ाई जारी रखो! बालक उक्त चीजे पाकर बेहद खुश हुआ।बालक राजकुमार की पढ़ाई के संबंध में उसके पिता से फ़ोन पर बात उसे स्कूल भेजने के लिए राजी किया। #UttarakhandPolice #खाकी_में_इंसान

पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा नैनीताल में पर्यटन के दृष्टिगत वाहनों की पार्किंग व्यवस्था के सम्बन्ध में प्रेसवार्ता

Image
आज दिनांक 13-09-2021 को डॉ0 नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमायूँ परिक्षेत्र, नैनीताल द्वारा परिक्षेत्र कार्यालय नैनीताल में पर्यटन के दृष्टिगत यातायात व वाहनों की पार्किंग व्यवस्था के सम्बन्ध में पत्रकार वार्ता आयोजित की गयी। दिनांक 12-09-2021 को पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय द्वारा नैनीताल शहर में यातायत व्यवस्था का जायजा लेते हुए विभिन्न पार्किंग स्थलों का भ्रमण किया गया।  शहर में यातायत व्यवस्था को सुदृढ एवं निर्बाध बनाने हेतु निम्न बिन्दुओं पर कार्ययोजना तैयार किये जाने की आवश्यकता पायी गयी। • शहर में लम्बे समय से एक स्थान पर खड़े वाहनों को हटाने हेतु वाहन मालिकों को नोटिस देकर MV Act के तहत कार्यवाही की जायेगी। यातायात नियन्त्रण हेतु पुलिस द्वारा लगाये गये बैरियरों को भी आवश्यकतानुसार ही चौराहों पर रखा जायेगा।  • पार्किंग स्थलों को उनकी क्षमता अनुसार प्रयोग किया जायेगा । नगरपालिका एवं जिला प्रशासन के संज्ञान में लाकर नये पार्किंग स्थलों को विकसित किया जायेगा। • पार्किंग स्थलों को चिह्नत कर GPS  से जोड़ा जायेगा तथा बारकोर्ड स्कैनिंग के माध्यम से रूट ...

जनपद उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा नशे का व्यापार करने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

Image
जनपद  उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा नशे का व्यापार करने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही। 58.70  ग्राम स्मैक व स्मैक बेचकर कमाये 1,36,800 रुपये  के साथ 04 अभियुक्त नानकमत्ता पुलिस की  गिरफ्त में  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दलीप सिंह कुंवर द्वारा नशामुक्त जनपद उधमसिंहनगर अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एंव ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया गया उक्त क्रम में  नानकमत्ता की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 12/9/2021 को डैम के बंदे के पास गिधौर में मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश देकर 4 लोगों को पकड़ा गया। जिन्होंने अपने पास स्मैक होना बताया।  मौके पर क्षेत्राधिकारी खटीमा श्री मनोज कुमार ठाकुर के आने पर उक्त पकड़े गये व्यक्तियों 1. राजू सिंह  2. पंकज सिंह 3. पवन सिंह 4. दीपक भंडारी की तलाशी ली गई तो अभि० राजू उपरोक्त से एक पारदर्शी पन्नी में 38.70 ग्राम स्मैक, तथा स्मैक बेचकर कमाये हुये। 1,36,800 रुपये 2....

डीआईजी द्वारा जनपद उधमसिंहनगर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ की मीटिंग, अधीनस्थों को दिए आवश्यक निर्देश

Image
डीआईजी कुमायूँ रेंज महोदय द्वारा जनपद उधमसिंहनगर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ की मीटिंग समस्याओं को सुनकर अधीनस्थों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। डीआईजी कुमाऊँ नीलेश आनंद भरणे, आईपीएस महोदय ने पुलिस कार्यालय रुद्रपुर पहुँचकर शहर के सामाजिक व राजनैतिक लोगो से मुलाकात की। साथ ही उनके सुझाव पर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। डीआईजी कुमाऊँ महोदय के पुलिस कार्यालय रुद्रपुर पहुँचने पर सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके बाद पुलिस कार्यालय सभागार में शहर के सामाजिक व राजनैतिक व सम्मानित व्यक्तियों द्वारा नशा, अपराध नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, धार्मिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने इत्यादि पर अपने सुझाव दिए । जिस पर डीआईजी महोदय ने उनके सुझाव पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया व  अधीनस्थों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्दशित किया । महोदय द्वारा बताया गया कि अपराध नियंत्रण व क्विक रिस्पांस के लिए  मिनी मॉनिटरिंग स्टेशन भी स्थापित करने जा रहे है। जिससे तीसरी आंख और मजबूत होगी। इसके बाद महोदय द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली व वरिष्ठ पुलिस ...

दबिश/तलाश के लिए जाने हेतु यदि पीड़ित से की किसी भी प्रकार की मांग, तो कार्यवाही के लिए रहें तैयार- डीजीपी

Image
Ashok Kumar IPS, DGP  के सख्त निर्देश। गैर जनपद अथवा राज्यों में दबिश/तलाश के लिए जाने हेतु यदि पीड़ित से की किसी भी प्रकार की मांग, तो कार्यवाही के लिए रहें तैयार। किसी भी अभियोग में अभियुक्त की गिरफ्तारी/गुमशुदा की बरामदगी के लिए पुलिस टीम को गैर जनपद अथवा अन्य राज्यों में दबिश/तलाश हेतु वाहन की आवश्यकता पड़ती है। कई बार देखने में आया है कि पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार से ही वाहन की व्यवस्था करवाये जाने हेतु अथवा वाहन में तेल डलवाने हेतु या टीम के रहने खाने की व्यवस्था के सम्बन्ध में कहा जा रहा है। इस प्रकार के विभिन्न कार्यों हेतु प्रत्येक थाने में ’’थाना विविध निधि’’ के अन्तर्गत पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करायी जाती है, उसके बावजूद भी इस प्रकार की शिकायतें प्रकाश में आ रही है, जो कि घोर निन्दनीय व आपत्तिजनक है और किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है। यदि भविष्य में विवेचक स्वार्थवश या कर्तव्य से विमुख होकर उपरोक्त कृत्य कारित करता है तो उसकी जवाबदेही तय करते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाये। सभी जनपद प्रभारी इस ओर संवेदनशील रहें। DGP ने कहा कि किसी घटना...

20 हजार का ईनामी माओवादी भास्कर पांडे अल्मोड़ा से गिरफ्तार

Image
20 हजार के ईनामी माओवादी भास्कर पांडे को अल्मोड़ा पुलिस और STF ने ज्वाइंट एक्शन में अल्मोड़ा से गिरफ्तार किया है। भास्कर पांडे उत्तराखंड का आखरी वांटेड माओवादी था। 2017 के अल्मोड़ा और नैनीताल के लोक संपत्ति अधिनियम और विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत तीन मुकदमों में भास्कर पांडे फरार चल रहा था। ये खीम सिंह बोरा का सबसे खास साथी माना जाता है जिसे यूपी एसटीएफ ने पकड़ा था। इस उत्कृष्ट कार्य हेतु  Ashok Kumar IPS, DGP ने पुलिस टीम को 20000 का इनाम और मेडल देने की घोषणा की है।

रुद्रपुर पुलिस द्वारा देह व्यापार में संलिप्त 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

Image
जनपद उधमसिंहनगर पुलिस "एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट रुद्रपुर द्वारा देह व्यापार में संलिप्त 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल। श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय/ पुलिस अधीक्षक नगर/पुलिस अधीक्षक अपराध एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर / नोडल अधिकारी एएचटीयू उधमसिंहनगर के निर्देशन में एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा जनपद क्षेत्र में अनैतिक व्यापार/ बाल विवाह / बालश्रम / मानव तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है। निरीक्षक बसन्ती आर्य प्रभारी एन्टी ट्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को एक व्यक्ति द्वारा कुछ दिन पूर्व शिकायत की गयी कि उसकी नाबालिग पुत्री घर से बिना बताये अक्सर गायब हो जाती है। पूछने पर गुमशुम व डरी हुयी रहती है। जिस कारण मैं और मेरा परिवार डिप्रेशन में है। मेरी पुत्री को किसी महिला द्वारा दुराचार में फंसाने की आशंका होने सम्बन्धी की गयी, तो प्राप्त शिकायत पर निरीक्षक बसन्ती आर्य द्वारा शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये उसकी पुत्री की खोजबीन हेतु क्षेत्र में पूरी टीम को गोपनीय तरीके से लगाया गया। पुलिस टीम की खोजबीन करने पर शिकायतकर्ता की पुत्री अचानक स्वयं...

फरार चल रहे धोखाधड़ी के आरोपी को थाना जाजरदेवल पुलिस ने नोएडा से किया गिरफ्तार

Image
धोखाधड़ी के आरोप में लम्बे समय से फरार चल रहे अभियुक्त को थाना जाजरदेवल पुलिस ने नोएडा से किया गिरफ्तार वादी श्री सुन्दर सिंह बोनाल निवासी धनौड़ा जाजरदेवल ने थाना जाजरदेवल में तहरीर दी कि, चन्द्र प्रकाश पुनेठा द्वारा वादी को सिमलगैर बाजार में मातृछाया आभूषण प्राइवेट लिमिटेड नाम से सोने चांदी का व्यवसाय में पार्टनरसिप करने के लिये प्रस्ताव रखा गया, जिस हेतु वादी से धोखाधड़ी कर कुल 60 लाख रू लेकर फरार हो गया  तहरीर के आधार पर अभियुक्त चन्द्र प्रकाश पुनेठा उपरोक्त के विरूद्ध थाना जाजरदेवल में धारा 420/406/504/506 भादवि व 3 औद्यौगिक विवाद अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था ।  पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार थानाध्यक्ष जाजरदेवल हेम पन्त  के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी । टीम द्वारा सर्विलांस की मदद से तलाश करते हुए उक्त अभियुक्त को दिनांक 12.09.2021 को नोएडा से गिरप्तार किया गया तथा माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।    नाम पता अभियुक्त चन्द्र प्रकाश पुनेठा पुत्र स्व0 सदानन्द पुनेठा नि...

सर्वसमाज एकता दल ने कायम की मिसाल, गरीब दुकानदारों की मदद के लिए आगे आया संगठन

Image
आज सर्व समाज एकता दल उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में नैनीताल रोड पर रोड के किनारे खाली जगह पड़ी भूमि पर ठेला फल वाले पंचर जोड़ने वाले चाय बेचने वाले कई हजार दुकानदार अपनी रोजी-रोटी कई सालों चलाते चले आ रहे हैं लेकिन जब से हाईवे रोड बनी है   दोहाना  टोल प्लाजा के लोग इन गरीब दुकानदारों को हटाते चले आए हैं आज भी इन्होंने लगभग 50 फल बालों को उजाड़ दिया सर्व समाज एकता दल का एक शिष्टमंडल पहुंचा इन के आला अधिकारियों से बात की तो इन्होंने अतिक्रमण रुकवा दिया जयपाल सिंह कश्यप इन के आला अधिकारियों से कहा ने कहा आपने रोड बना दी है डिवाइडर बना दिए हैं नाला बना दिया है उसके बाद जो थोड़ी जमीन पड़ी है उस पर गरीब ठेले पर वाले अपने परिवार का गुजारा कर रहे हैं उनको ना उजाडा जाए नहीं तो यह लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएंगे क्षेत्र के सभासद अभिषेक सक्सेना ने भी अपने विचार रखें उन्होंने भी समर्थन दिया उन्होंने कहा कि हम आपके साथ हैं दुकानदार को उजड़ने नहीं देंगे बरेली जिले के कोषाध्यक्ष राशिद अली ने भी कहा हम आपके साथ हैं किसी भी स्थिति में इन गरीब दुकानदारों को यहां से ...

सर्वसमाज एकता दल की चौथी वर्षगांठ का विशेष आयोजन, मुख्यअतिथि होंगे सांसद विशंभर प्रसाद निषाद

Image
दिल्ली - खबर के अनुसार 19 .9.2021 दिन रविवार समय सुबह 11:00 सर्वसमाज एकता दल की चौथी वर्षगांठ मनाई जाएगी  इस मामले में उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप का कहना है कि सर्वसमाज एकता दल चौथी वर्षगांठ बड़ा धूमधाम से मनाएगा तथा इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली नजफगढ़ द्वारका में आयोजित किया जाएगा जिस के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य विशंभर प्रसाद निषाद  रहेंंगे  इसके अलावा विशिष्ट अतिथि आम आदमी पार्टी से दिल्ली प्रदेश के प्रमुख संगठन मंत्री पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के ओपी यादव रहेंगे एवं  विशिष्ट अतिथि   मांगेराम कश्यप पूर्व मंत्री समाजवादी पार्टी रहेंगे।   खबर के अनुसार सर्वसमाज एकता दल से भारत के 16 राज्यों के प्रतिनिधियों को भी निमंत्रण दिया गया है इस कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यकारिणी, तथा जिला स्तर के पदाधिकारी गण भाग लेंगे कार्यक्रम आयोजक की जिम्मेदारी उत्तरप्रदेश अध्यक्ष एवं प्रमुख संगठन मंत्री सर्वसमाज एकता दल के जयपाल सिंह कश्यप उत्तर प्रदेश बरेली को सौपी गई है  बताया...

दो नीम के वृक्षों के बीच निकली मूर्ति , बनी आस्था का केंद्र - Press India 24

Image
हरदोई ( 13 सितंबर 2021) । आस्था और विश्वास के बीच मंदिर में देवी की मूर्ति निकलना लोगो के लिए भले ही अजूबा दिख रहा हो लेकिन यह आमजन की आस्था से जुड़ा हुआ मामला है . एक मंदिर प्रांगण में खड़े दो नीम के पेड़ों के बीच देवी की मूर्ति प्रकट होने से यहां लोगो की आस्था को पंख लग गए और देखते ही देखते मां भगवती की इस मूर्ति की चर्चा आसपास के इलाकों में फैल गई है और ग्रामीणों की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ रही है.    दरअसल यह पूरा मामला हरपालपुर विकासखंड के कठेठा गांव का है जहां मां भगवती के मंदिर प्रांगण में दो नीम के पेड़ों के बीच एक देवी मूर्ति निकली है. ग्रामीणों के अनुसार यह मंदिर लगभग 200 वर्ष पुराना है .   बता दें कि पूरा गांव यहां रोज की भांति पूजा-अर्चना करने आता है. आज रविवार की सुबह गांव की महिला सुशीला देवी भी सुबह के वक्त मंदिर परिसर की साफ-सफाई करने पहुंची थीं. सुशीला वर्षों से यहां पूजा-अर्चना करती चली आ रही हैं. जब वह आज सुबह मंदिर पहुंचीं, तो उन्होंने मंदिर की सभी जगहों की साफ-सफाई करनी शुरू कर दी तब उन्हें यह मंदिर परिसर में खड़े दो नीम वृक्षों के बीच वृक...