Posts

Showing posts from September 19, 2021

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

Image
मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप ने शिवसेना से इस्तीफा दे दिया है । वजह पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया है कि राजनीतिक व्यस्तता के कारण वो अपने परिवार को समय नही दे पा रहे है जिससे परिवार के भरण पोषण में दिक्कत आ रही है इसलिए वो स्वयं ही शिवसेना से त्याग पत्र दे रहे है । आपको बताते चलें कि मुरादाबाद में शिवसेना के प्रत्येक कार्यक्रम/धरना प्रदर्शन आदि में प्रदीप कुमार कश्यप प्रमुख रूप से शामिल रहते थे तथा यही एक चेहरा है जो कि मुरादाबाद शिवसेना के लगभग सभी कार्यक्रमो में दिखाई देता था । मुरादाबाद शिवसेना जिलाध्यक्ष के लिए उनका ये फैसला एक राजनैतिक तथा सामाजिक क्षति के जैसा माना जा सकता है क्यों कि पैसा तो इंसान आसानी से कमा सकता है लेकिन साथी कमाने में जिंदगी बीत जाती है खैर जो भी हो ये उनका निजी फैसला है तथा स्वेच्छा से लिया गया है ।

समाजवादी पार्टी को मिला सर्वसमाज एकता दल का साथ , मिल कर होगा 2022 में समाजवादी पार्टी को लाने का प्रयास

Image
सर्व समाज एकता दल के बढ़ते जनाधार को देखकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  ने लखनऊ राष्ट्रीय कार्यालय में अपनी समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता के द्वारा जयपाल सिंह कश्यप को आमंत्रित किया तथा इस मुलाकात में विशेष रूप से उत्तरप्रदेश के आगामी 2022 के चुनाव को लेकर विस्तृत  चर्चा हुई इस चर्चा में अखिलेश यादव ने सर्वसमाज एकता दल के साथ हाथ मिलाने का संकेत दिया तथा ये भी कहा कि जयपाल सिंह कश्यप जी आप लोग आइए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाइए हमारी सरकार सर्वसमाज को मान सम्मान देने में लिए तत्पर तैयार रहेगी   सर्वसमाज एकता दल की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह ने इस बात की स्वीकृति दी कि सर्वसमाज एकता दल दबे, कुचले ,वंचित तथा बेसहारा समाज को की वास्तव में मानसम्मान का पात्र है लेकिन पूर्व में यथोचित मानसम्मान दृष्टिगत नही हुआ समाजवादी सरकार में सर्वसमाज एकता दल के साथ मिल कर इस कार्य को हर प्रकार से संभव बनाने का प्रयास करेंगे जयपाल सिंह कश्यप ने कहा कि आप सर्वसमाज को सम्मान देने का काम करें हम आपको सर्व समाज एकता दल के माध्यम से...

फाउंडेशन ने मुकदमा वापस व गोवंशो की बेहतर व्यवस्था की उठाई मांग, शासन को लिखा पत्र - Press India 24

Image
हरदोई (  25 सितंबर 2021) । जनपद में गौहत्या की अफवाह फैलाने के आरोप में भाजपा नेता के साथ समाजसेवी पर कोतवाली कछौना में जिम्मेदारों की ओर से विगत दिनों मुकदमा दर्ज करवाने के विरोध में शनिवार को क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन ने जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को पत्र लिखकर मुकदमा स्पंज करने व जिम्मेदारों के ऊपर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है ।    आरोप है कि विगत 17 सितंबर को कछौना कोतवाली के ग्राम तेरवा में बने गो-आश्रय स्थल पर भीषण बरसात होने व सरकारी गौशाला समिति के जिम्मेदारों की लापरवाही से कई गोवंशों की दर्दनाक मौत हो गई थी और दर्जनों बीमार हो गए थे । जिसकी सूचना भाजपा गोवंश प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक सुनील शुक्ला को भी मिली , जिन्होंने उच्चाधिकारियों को उक्त प्रकरण की सूचना दी । तत्कालीन अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर जमीनी हकीकत जानी और जिम्मेदारों के ऊपर कार्रवाई करने को आदेशित भी किया था वहीं भ्रामक खबर फैलाने वालो के विरुद्घ भी कार्रवाई की बात कही थी । आरोप है कि जिम्मेदारों की करतूत को छिपाने के लिए सूचना देने वालों पर ही मुकदमा पंजीकृत करवा द...

मुरादाबाद किसान सेवा समिति के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन, बड़ी संख्या में रक्तदान किया गया ।

Image
मुरादाबाद यूपी - खबर के अनुसार आज मुरादाबाद में "किसान सेवा समिति" की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस आयोजन में रक्त दाताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया तथा जनजीवन की रक्षा व स्वास्थ्य हेतु रक्त दान किया प्रदीप कुमार कश्यप ने इस विषय मे सूचना दी । आपको बताते चलें कि रक्तदान क्यों जरूरी है ? सबसे बड़ी बात ये है कि हमने अक्सर देखा है आपातकाल में या किसी घटना दुर्घटना की स्थिति में अस्पताल के अंदर अपने व अपने प्रियजनों के लिए दान किया गया रक्त ही काम आता है । कई बार हमें कोशिश करने के बाद भी ब्लड बैंक से भी रक्त नही मिल पाता है ऐसे में अगर हमने रक्तदान किया है तो हमे आसानी से अधिक विकल्प मिल जाते है जहां से हम रक्त ले सकते है । बताया जाता है कि रक्तदान करने से हमारे शरीर में मौजूद कोलेस्ट्रॉल युक्त रक्त हमारे शरीर से बाहर चला जाता है जिससे हार्टअटैक का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है तथा शरीर मे नए रक्त की उत्पत्ति होती है जो पुराने रक्त के मुकाबले अधिक शुद्ध होता है । हलाकि हम इस सूचना की पुष्टि नही करते है । रक्तदान से पूर्व...

मुरादाबाद में शिवसैनिकों ने अपनी मांगों को लेकर नगर निगम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करके सौपा ज्ञापन

Image
खबर के अनुसार आज मुरादाबाद शिवसैनिकों की तरफ से  जिला प्रमुख डॉ० रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिवसैनिक नगर निगम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया इस संबंध में ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमें निम्नलिखित बिन्दुओं पर तत्काल कार्यवाही की मांग की गई है । 1. वार्ड नं0 23 के अन्तर्गत गुरुवार को गागन चौराहे पर लगने वाला अवैध साप्ताहिक बाजार तत्काल हटवाया जाये । शहर के बीचोबीच स्थित काशीपुर व बाजपुर प्राईवेट बस अड्डा तत्काल हटवाया जाये। 2 3. वार्ड नं0 53 के अन्तर्गत मौहल्ला सूर्य नगर लाइनपार कृष्णा इण्टर कालिज को जाने वाली गली सड़क व नाली पक्की करायी जाये तथा स्ट्रीट लाईट भी लगवायी जाये। 4. वार्ड नं0 53 के अन्तर्गत मौहल्ला मानपुर नारायनपुर में मैनाठेर रोड (बाग) रामचन्दर के मकान से वीर वती व बौबी के मकान से शर्मा के मकान तक 200-200 मीटर की सड़कें व नालियाँ बनायी जायें तथा स्ट्रीट लाइटें भी लगवायी जायें। 5. वार्ड नं0 37 के अन्तर्गत मौहल्ला दुर्गा नगर कालोनी में युवा जिला प्रमुख अंकित ठाकुर के मकान के सामने स्ट्रीट लाइटें लगवायी जायें। वार्ड ...

वरिष्ठ पत्रकार तथा पंडित केबी स्वामी द्वारा श्राद्ध पक्ष पर विशेष व विस्तृत जानकारी ।

Image
श्राद्ध पक्ष पर विशेष व विस्तृत जानकारी ■ पूर्वाह्न काल, सन्ध्या और रात्रि में श्राद्ध नहीं करना चाहिए। ■ चतुर्दशी तिथि को श्राद्ध नहीं करना चाहिए। परन्तु शस्त्र, दुर्घटना से मृतक का श्राद्ध चतुर्दशी को करना चाहिए। ■ श्राद्ध काल के समय यदि *अतिथि* आ जाए तो उसका सत्कार अवश्य करें। ■ श्राद्ध के निमित्त मांग कर लाया गया दूध, भैंस और एक ■ खुर वाले पशुओं का दूध श्राद्ध के काम में नहीं लेना चाहिए। (विष्णु पुराण 3/16/11), (मार्कण्डेय पुराण 32/ 17 से 19), (ब्रह्म पुराण 220/ 169) ■ राजमाष, मसूर, अरहर, चना, गाजर, कुम्हड़ा, गोल लोकी, बैंगन, शलजम, हींग, प्याज, लहसुन, काला नमक, काला जीरा, सिंघाड़ा, जामुन, पिप्पली, सुपारी, कुलथी, कैथ, महुआ, अलसी, पीली सरसों  यह सब वस्तुएं श्राद्ध में वर्जित है।  ■ मृत कुंवारे बच्चों की तिथि ज्ञात नहीं हो तो उनका पञ्चमी तिथि को श्राद्ध किया जाता है। ■ सौभाग्यवती स्त्री की मृत्यु तिथि ज्ञात नहीं हो तो उनका नवमी तिथि के दिन श्राद्ध किया जाता है। ■ जिनकी शस्त्रों से, दुर्घटना से या अकाल मृत्यु हुई हो, किंतु उनकी मृत्यु तिथि ज्ञात नहीं हो तो उनका श्र...

बेहतर प्रदर्शन वाले छात्र-छात्रा सम्मानित , चारु ने भी मारी बाजी - Press India 24

Image
हरदोई (बावन) । न्योरादेव स्थित स्वामी कल्याणानंद पी. जी कॉलेज में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया जिसमें भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों व महाविद्यालय के संस्थापक ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।     कॉलेज की छात्रा मानसी द्विवेदी व छात्र अनमोल गुप्ता ने 97.5 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान , छात्रा सीता वर्मा , प्रगति पांडे व छात्र अभिनव श्रीवास्तव, आदित्य कुमार सिंह ने 96 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा तथा सिमरन खान, डिंपल वर्मा, अनुज कुमार व शिवानी ने तीसरा स्थान हासिल करते हुए 95 प्रतिशत अंक पाए ।   भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक विपिन दास, प्रबंधक इतेंद्र सिंह, क्षेत्रीय शाखा प्रबंधक विपिन कुमार त्रिवेदी, पी.जी कॉलेज के संस्थापक व विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ने संयुक्त रुप से मेधावी छात्र - छात्राओं सहित आशीष कुमार सिंह, सोमेंद्र सिंह, विशाल शुक्ला, पवन कुमार, अविनाश पांडेय काजल सिंह व ग्रामीण इलाके से आने वाली चारु बाजपेयी ने भी बाजी मार...

वीआईपी पार्टी के बरेली जिलाध्यक्ष प्रेमसिंह कश्यप द्वारा लगातार सभाओं का आयोजन, कार्यकर्ताओ को जोड़ने की मुहिम जारी

Image
वीआईपी पार्टी बरेली जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह कश्यप लगातार सभाएं कर रहे है तथा लोगो से मिल कर उन्हें जागरूक करने का प्रयास कर रहे है । आगामी उत्तरप्रदेश के चुनाव को देखते हुए वीआईपी पार्टी जोर शोर से तैयारियों में जुटी है कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी गांव गांव जा कर लोगो को जोड़ने का काम कर रहे है । प्रेम सिंह कश्यप बरेली में इसी उद्देश्य से लगातार लोगो से संपर्क साध रहे है तथा समाज के लोगो को ये बता रहे है कि वीआईपी पार्टी कैसे उनके हक तथा अधिकार के लिए उनके साथ खड़ी है । साथ ही ये भी बता रहे है कि वीआईपी पार्टी की विचार धारा क्या है तथा समाज के लोगो को इस पार्टी के आने से क्या फायदा होने वाला है । खबर के अनुसार 18 सितंबर 2021 को एक ही दिन में दो सभाओं का आयोजन किया गया इस मौके पर  विकासशील इंसान पार्टी (vip) जिला अध्यक्ष प्रेमसिंह कश्यप तथा सहयोगी गण धर्मेंद्र कश्यप ,करण कश्यप, अजय कश्यप ,दीपक कश्यप ,कमल कश्यप, नत्थू कश्यप ,रोशन लाल कश्यप, गिरिराज कश्यप, राकेश कश्यप ,आदि मौजूद रहे ।

सर्वसमाज एकता दल की चौथी वर्षगांठ को धूमधाम से मनाया गया, जयपाल सिंह कश्यप ने विरोधियों पर जम कर साधा निशाना

Image
सर्व समाज एकता दल की चौथी वर्षगांठ को धूमधाम से मनाया गया इस कार्यक्रम में भारत के लगभग 16 राज्यों के सर्वसमाज एकता दल के पदाधिकारियों ने भाग लिया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से  जयहिंद जयभारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चतर सिंह कश्यप मुख्य अतिथि रहे इस मौके पर चतर सिंह कश्यप ने कहा कि सर्वसमाज एकता दल जो कि एक सामाजिक संगठन है यह संगठन सर्वसमाज को लेकर चलता है तथा उनके हितों की बात करता है इसलिए हम भी इसका समर्थन करते हैं उत्तर प्रदेश में जयहिंद जयभारत पार्टी भी जमीनी स्तर पर काम कर रही है उन्होंने कहा कि अगर सर्वसमाज एकता दल को कहीं पर भी हमारी जरूरत पड़ेगी तो-  - जय हिंद जय भारत पार्टी के कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से सर्व समाज एकता दल के साथ हैं उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद सभी कार्यकर्ताओ का आभार प्रकट किया उन्होंने जयहिंद जयभारत पार्टी के अध्यक्ष से कहा कि जिन्होंने सर्व समाज हित की बात आज सर्व समाज एकता दल के मंच पर की है आप धन्यवाद के पात्र हैं ।   सर्वसमाज एकता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सिंह कश्यप एवं संस्थापक सर्व समाज एक...

मायावती के बयान पर भुवनेश सिंघल का पलटवार, विरोध की बातें करके किस मुह से दलित प्रेम की बातें कर रही है मायावती ।

Image
दिल्ली- पंजाब के दलित मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के शपथ लेने पर बसपा सुप्रीमों सुश्री मायावती द्वारा यह कहने पर कि यह राजनीतिक दलों का छलावा है और यह भी कहने पर कि आजादी काल में नेहरू जी ने दलित डॉ भीमराव अंबेडकर को संविधान निर्माता की टीम में इसलिए रखा था क्योंकि वो सबसे अधिक योग्य थे, अगर नेहरू के पास कोई दूसरा योग्य नाम होता तो वो बाबा साहब को बिल्कुल नही रखते।  मायावती के इस बयान पर भाजपा के उत्तरपूर्वी दिल्ली के  जिला मंत्री भुवनेश सिंघल ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि यह सच है कि कॉग्रेस ने दलितों के साथ हमेशा छल किया है मगर यदि आज कोई दलित अपनी योग्यता से पंजाब का मुख्यमंत्री बना है तो इसके विरोध की बातें करके मायावती किस मूंह से दलित प्रेम की बात कर रही हैं, सिंघल ने आगे कहा कि यह वही मायावती है जिनकी पार्टी का नारा था कि तिलक तराजू और तलवार, इनको मारो जूते चार । वहीं भुवनेश सिंघल ने मायावती के भीमराव अंबेडकर के संविधान निर्माता बनने पर दिए बयान के लिए भी उनको आड़े हाथों लिया और कहा कि यह सत्य है कि कांग्रेस में शुरू से ही परिवारवाद हावी रहा है मगर बकौल मायावत...

रुद्रपुर देवरिया में आयोजित आरक्षण महापंचायत का साफ संदेश "आरक्षण दो वोट लो" "आरक्षण नही तो वोट नही"

Image
सर्वदलीय निषाद महापंचायत का संकल्प आरक्षण नहीं तो भाजपा को वोट नहीं सर्वदलीय निषाद कश्यप यूनियन के संयोजक कुंवर निषाद नेतृव में हुई निषाद कश्यप बिंद आरक्षण महापंचायत भारी संख्या में उमड़े लोग निषाद समाज मे आरक्षण की मांग तेज पूरे उत्तर प्रदेश में सुनाई दे रही है "आरक्षण नही तो वोट नही" नारे की गूंज  सर्वदलीय निषाद कश्यप यूनियन कर रही है पूरे प्रदेश में आरक्षण आंदोलन। देवरिया । अनुसूचित जाति की मांग को लेकर निषाद, कश्यप, बिंद समाज सर्वदलीय निषाद कश्यप यूनियन के बैनर तले कुंवर सिंह निषाद के नेतृत्व में निषाद महापंचायत 19 सितंबर को देवरिया के रुद्रपुर में आयोजित की गई, जिसमें कई जिलों के लोगों ने भाग लिया। महापंचायत को संबोधित करते हुए सर्वदलीय निषाद कश्यप यूनियन के राष्ट्रीय संयोजक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि भाजपा सरकार निषादों को किये गये आरक्षण के वादे से मुकर रही है निषाद आरक्षण भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र का हिस्सा रहा है यदि भाजपा अपने वादे से मुकरती है तो निषाद कश्यप समाज की अनदेखी भाजपा सरकार पर बहुत भारी पड़ सकती ह...

नीलेश आनन्द भरणे द्वारा डीआईजी कुमाऊ का पद ग्रहण करने के पश्चात काशीपुर में जनता सम्मेलन तथा प्रेस वार्ता की गयी ।

Image
 दिनांक 17-09-2021 को डीआईजी कुमायूँ रेंज डा0 नीलेश आनन्द भरणे द्वारा डीआईजी कुमाऊ का पद ग्रहण करने के पश्चात प्रथम बार जनपद ऊधमसिंहन नगर के शहर काशीपुर में जनता सम्मेलन,प्रेस वार्ता की गयी । जिमसें उनके द्वारा जनता की समस्याओं को गहनता पूर्वक सुना गया तथा उनका निराकरण करने हेतु अपने अधीनस्थों (पुलिस ) को निम्न दिशा निर्देश दिये गये । 1- काशीपुर अपने आप में एक बहुता बडा क्षेत्र है जिसमें फलायर ओवर/ यातायात की समस्याओं के समाधान हेतु डिवाडर,कटस,पार्किग की गहनता से निरीक्षण कर जनता को बेहतर/ व्यवस्थित यातायता व्यसथा प्रदान की जाय । 2- बार्डर पर बाहरी राज्यों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का सत्यापन करना सुनिश्चित किया जाय । तथा कोविड की तीसरी लहर की आशंका के दृष्टिगत भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा जारी की गयी गाईड लाईन का पालन किया जाये । 3- आम जनमानस की समस्याओं के निराकण हेतु प्रत्येक शनिवार को प्रत्येक थाना क्षेत्र में मुख्य स्थानों पर थाना दिवास मनाया जायेगा जिमसें राजपत्रित स्तर के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे । 4- नशे की रोकथाम हेतु पूर्व से ही अभियान लक्ष्य नशा मुक्त अभिय...

जनपद उधमसिंहनगर - "60 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ पांच आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
जनपद उधमसिंहनगर पुलिस "60 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ पांच अभियुक्त कुंडा पुलिस की गिरफ्त में" पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में कुंडा पुलिस टीम द्वारा ( 1 ) नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना कुंडा पुलिस द्वारा निम्नलिखित अभियुक्तगण गिरफ्तार। 1-दिलबाग सिंह पुत्र स्वर्गीय तरसेम सिंह  2-बलविंदर कौर पत्नी स्वर्गीय तरसेम सिंह निवासीगण अनाज मंडी के पीछे सरवर खेड़ा थाना कुंडा जनपद उधम सिंह नगर  3-घसीटा पुत्र नन्हे निवासी बाबर खेड़ा थाना कुंडा जनपद उधम सिंह खबर है कि इनको लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिनके विरुद्ध थाना कुंडा पर मुकदमा अपराध संख्या 167/ 21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।जिनको बाद आवश्यक कार्रवाई मा. न्यायालय पेश किया गया ।   पुलिस टीम 1- si सुप्रिया नेगी  2-कांस्टेबल देवेंद्र 3- कांस्टेबल दिगंबर सिंह  4-कांस्टेबल दीपक मेहरा  5-कांस्टेबल   भूपेंद्र सिंह 6-कांस्टेबल त्रिलो...

जनपद उधमसिंहनगर पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ अभियुक्त किच्छा को किया गिरफ्तार ।

Image
जनपद उधमसिंहनगर पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ अभियुक्त किच्छा को किया गिरफ्तार दलीप सिंह कुँवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध असलहों पर कार्यवाही के निर्देश दिए थे इसी क्रम में किच्छा पुलिस द्वारा रामरतन पुत्र जमुना प्रसाद नि0 नई सुनहरी थाना किच्छा जिला ऊधम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा एक टीम उ0नि0 सतेन्द्र सिंह कानि0162 यतेन्द्र रावत व कानि01185 देवेन्द्र बजेठा की गठित कर मौके पर भेजी तो नई सुनहरी में रामरतन उपरोक्त के घर के अऩ्दर एक व्यक्ति मौजूद मिला जिसको मौके पर ही पकड़ कर तलाशी लेते हुए नाम पता पूछा तो उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर बरामद हुआ तथा इसने अपना नाम भगवान दास पुत्र चेतराम निवासी नई सुनहरी वार्ड 12 थाना किच्छा उधम सिंह नगर उम्र 35 वर्ष बताया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त भगवानदास उपरोक्त के विरुद्ध थाना किच्छा में मु0 FIR NO 304/2021 U/S 3/25 Arms ACT पंजीकृत किया गया । नाम पता अभियुक्त भगवान दास पुत्र चेतराम निवासी नई सुनहरी वार्ड 12 थाना किच्छा उधम सिंह नगर बरामदगी का विव...

SSP ने सुनी नैनीताल की समस्याएं ,अनाधिकृत टैक्सी वाहनों, पर्यटक गाइडों के विरुद्ध सत्यापन कार्यवाही के निर्देशनिर्देश

Image
SSP ने सुनी नैनीताल की समस्याएं अनाधिकृत टैक्सी वाहनों, पर्यटक गाइडों के विरुद्ध सत्यापन कार्यवाही के निर्देश  पर्यटन नगरी में यातायात के सुगम संचालन, बढ़ती नशे की रोकथाम हेतु चला जाएगा विशेष अभियान नशे की रोकथाम हेतु जनपद नैनीताल स्तर पर जारी हेल्पलाइन नंबर 75190 51905, 9719291929 पर गोपनीय सूचना देने हेतु आम जनमानस की गई अपील।      पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नैनीताल वासियों से मांगे गए महत्वपूर्ण सुझाव पर्यटकों के मार्गदर्शन हेतु पर्यटन पुलिस बूथ पर लगवाए जाएंगे  पर्यटक मार्गदर्शिका नैनीताल में टैक्सी पार्किंग के विस्तार हेतु जिला प्रशासन से पत्राचार किया जाएगा। महिलाओ की सुरक्षा हेतु भीड़भाड़ वाले स्थानों में सादे वस्त्रों में महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी बिना आईडी कार्ड/बिना अनुमति पर्यटकों को मिस-गाइड करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी। निर्धारित मार्ग से अन्यत्र यात्रा कराने वाले टैक्सी चालकों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए साथ ही स्थानीय टैक्सी चालकों को अनुशासित यूनिफॉर्म एवं आईडी निर्गत क...

देवरिया में महापंचायत का आयोजन, कुँवर सिंह निषाद के नारे "आरक्षण नही तो वोट नही" ने बदले नेताओ के सुर ।

Image
खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव में एक बड़ा मुद्दा खड़ा हो गया है और वो है सत्रह जातियों का आरक्षण का मुद्दा ऐसा लगता है कि तमाम मुद्दों की जगह अब केवल आरक्षण ने ले ली है कश्यप निषाद तथा बिंद समाज के लोग लगातार आरक्षण की मांग कर रहे है पूरे उत्तर प्रदेश में आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन हो रहे है जगह जगह बैठकों तथा सभाओं का आयोजन किया जा रहा है आपको बताते चलें कि कुँवर सिंह निषाद ने कश्यप निषाद बिंद आरक्षण अधिकार यात्रा के दौरान आरक्षण नही तो वोट नही का नारा दिया था जो उत्तर प्रदेश में अब एक क्रांति बन चुका है कुँवर सिंह निषाद ने प्रयागराज के संगम तट पर कश्यप निषाद तथा बिंद समाज के लोगो को संकल्प दिलाया था जिसमे समाज के लोगो ने ये संकल्प लिया था कि अगर 2022 के चुनाव से पहले आरक्षण नही मिला तो इस बार आरक्षण का झूठा वादा करने वाली पार्टी को वोट नही देंगे कुँवर सिंह निषाद के इस संकल्प ने भाजपा तथा उसके सहयोगी दलों की नींद उड़ा रक्खी है ये कुँवर सिंह निषाद के द्वारा दिये गए नारे आरक्षण नही तो वोट नही का ही असर है कि  अब उत्तर प्रदेश में कश्यप निषाद बिंद समाज के आरक्षण की मांग ते...