Posts

Showing posts from September 26, 2021

राज्यमंत्री/एमएलसी बनाने से निषाद समाज झांसे में नही आएगा-लौटनराम निषाद, 9 से 31 अक्टूबर तक 12 ताबड़तोड़ रैलियां ।

Image
9 से 31 अक्टूबर तक वीआईपी करेगी 12आरक्षण अधिकार सामाजिक न्याय रैलियां - लौटन राम निषाद लखनऊ,2 अक्टूबर। उ.प्र. की 403 में 169 विधान सभा क्षेत्रों में निषाद(मल्लाह,केवट, बिन्द, कश्यप) वोट बैंक काफी निर्णायक है। भाजपा ने अपने वायदे के अनुसार निषाद समुदाय की मल्लाह, केवट, बिन्द, मांझी, धीवर, कहार, गोड़िया, रायकवार आदि जातियों को अनुसूचित जाति के आरक्षण का राजपत्र व शासनादेश जारी नहीं किया तो मिशन- 2022 में भाजपा को हराने में वीआईपी जुटेगी। विकासशील इंसान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौ.लौटन राम निषाद ने कहा कि मिशन- 2022 में निषाद जातियां निर्णायक की भूमिका निभायेंगी। उन्होंने कहा कि अब निषाद समाज भाजपा के वायदे में नहीं जायेगा।  चुनाव से पूर्व अनुसूचित जाति आरक्षण का शासनादेश व राजपत्र जारी करने के बाद ही भाजपा का खेवनहार बनने का निर्णय लेगा। भाजपा सरकार चाहे तो दो चार दिन में मझवार, तुरैहा, गोड़, बेलदार आदि को परिभाषित कर या पूर्व वर्ती सरकारों द्वारा भेजे गये प्रस्ताव को स्वीकार कर निषाद जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा दे सकती है। विकासशील इंसान पार्टी के संस्थ...

भाजपा नेता तथा राष्ट्रीय कवि भुवनेश सिंघल ने महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को 76वें जन्मदिवस पर बधाई दी

Image
भुवनेश सिंघल ने आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी । आपको बताते चलें की आज हमारे देश के महामहिम राष्ट्रपति जी श्री रामनाथ कोविंद का 76वां जन्मदिवस है इस मौके पर देश भर से बधाई संदेश प्रेषित किये जा रहे है इस शुभावसर पर भाजपा नेता तथा कवि भुवनेश सिंघल ने महामहिम राष्ट्रपति जी को राष्ट्रपति भवन में जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी । इसके अलावा आप फ़ोटो में विभिन्न अवसरों पर भुवनेश सिंघल को राष्ट्रपति जी से राष्ट्रपति भवन में व्यक्तिगत भेंट करते हुए देख सकते है ।

दिल्ली- अन्नाहजारे के संगठन राष्ट्रीय लोकन्दोलन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन ,जगदीश सोलंकी ने की अध्यक्षता

Image
आज दिल्ली के पालम गाँव मे राष्ट्रीय लोकअन्दोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे अन्ना हजारे के संगठन राष्ट्रीय लोकअन्दोलन का विस्तार करने के लिए दिल्ली के पालम गाँव के ग्रामीण लोगो ने शिरकत की।  और ग्रामीण लोगो ने अपनी समस्या रखी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश सोलंकी जी ने की। और साथ ही साथ उन्होने अपने विचार भी रखे कि 'आज देश - राज्य के हर - हर नागरिक की पुकार है। देश/राज्य को बचाना है तो देश/राज्य मे व्यवस्था परिवर्तन को लाना है'। और इस कार्यक्रम मे दिल्ली के 360 गाँव के प्रधान  (प्रधान 360 खाप पालम) रामकरण सोलंकी  ने भी कार्यक्रम मे शिरकत की। और ग्रामीण लोगो ने दिल्ली के 360 खाप के  प्रधान (पालम) रामकरण सोलंकी  के सामने अपने - अपने गाँव की मूलभूत समस्याएं रखी। और उन्होने इन समस्याओ का निवारण जल्द से जल्द करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होने राष्ट्रीय लोकअन्दोलन के संगठन को बढ़ाने पर जोर दिया। और साथ ही साथ उन्होने ग्रामींण लोगो से इस संगठन मे ज्यादा से ज्यादा संख्या मे जुड़ने की अपील की। आगे बढ़ते हुए इस कार्यक्रम मे राष्ट्रीय लोकअन्दोलन के दिल्ल...

सर्वसमाज एकता दल की बैठक का लखनऊ में आयोजन, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा, आगामी चुनाव पर विशेष मंथन

Image
"सर्वसमाज एकता दल" आज सर्वसमाज को लेकर लखनऊ में बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में सर्वसमाज के लोग उपस्थित रहे जिसमे मुख्य रूप से सर्वसमाज एकता दल के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप एवं प्रमुख संगठन मंत्री आशाराम एवं गोंडा जिलाध्यक्ष रंजीत कश्यप ,लखनऊ जिलाध्यक्ष सुशील कश्यप, लखनऊ के जिला महासचिव रामनरेश निषाद, बहराइच जिलाध्यक्ष खुशीराम, इलाहाबाद जिलाध्यक्ष शेखर निषाद ,लखनऊ जिलाध्यक्षा महिला प्रकोष्ठ श्रीमतीअर्चना एडवोकेट ,लखनऊ महासचिव श्रीमती दीपा कश्यप, प्रदेश सलाहकार चंदन कश्यप, उन्नाव जिलाध्यक्ष राजेश कश्यप, मीडिया प्रभारी जिला बरेली प्रेम सिंह कश्यप तथा अन्य सर्वसमाज एकता दल के पदाधिकारी उपस्थित रहे इस बैठक में मुख्य रूप से  सन 2022 में होने वाले आगामी चुनाव को लेकर हुई  इस मौके पर संगठन मंत्री आसाराम कश्यप ने कहा कि सर्वसमाज एकता दल एक सामाजिक संगठन है जो कि पूरे भारत में काम कर रहा है तथा इसका विस्तार भारत के 16 राज्यों में है आगामी उत्तरप्रदेश में चुनाव में "सर्वसमाज एकता दल" दबे, कुचले ,वंचित समाज की जो बात करेगा सर्वसमाज एकता दल उसी राजनैत...

किसानों के भारत बंद के समर्थन में शिवसेना का विशाल जुलूस, मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन

Image
आज सत्ताईस सितंबर को किसानों के द्वारा भारत बंद का आवाहन किया गया था जिसका देश भर में व्यापक असर देखने को मिला किसानो द्वारा बुलाये गए इस भारत बन्द को मुरादाबाद शिवसेना का समर्थन प्राप्त हुआ है खबर है कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शिवसेना के कार्यकर्ताओ ने जिला प्रमुख डॉक्टर रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में आज बड़ी संख्या में जुलूस निकाल कर किसानों के भारत बंद का समर्थन किया है    शिवसैनिको ने यह जुलूस जिला कार्यालय गायत्री नगर, लाईनपार से आरम्भ किया तथा रामलीला मैदान, प्रकाश नगर चौराहा, माता मन्दिर, चिड़िया टोला, कपूर कम्पनी, रेलवे स्टेशन रोड, इम्पीरियल तिराहा, बुद्ध बाजार, टाउन हाल चौराहा, गुलजारीमल धर्मशाला रोड, ताड़ीखाना चौराहा होते हुये कपूर कम्पनी चौराहा पर समाप्त किया गया तथा जिलाधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति  के नाम ज्ञापन सौपा खबर के अनुसार ज्ञापन में निम्नांकित बिन्दुओं पर तत्काल कार्यवाही की माँग की गई हैं पहली मांग ये है कि तीनो काले कृषि बिल तत्काल वापिस लिये जायें दूसरी मांग ये है कि किसानों की सभी माँगे पूरी कर तत्काल धरना समाप्त करा...

किसानों के भारत बंद का मुरादाबाद शिवसेना करेगी समर्थन निकालेगी जुलूस ।

Image
किसानों द्वारा भारत बंद के आवाहन पर  शिवसेना मुरादाबाद की प्रतिक्रिया सामने आई है मुरादाबाद शिवसेना ने किसानों के द्वारा बुलाये गए बंद का समर्थन करने का निर्णय लिया है हमे सूचना प्राप्त हुई है  शिवसेना मुरादाबाद में 27 सितम्बर को समय 3 बजे से किसानों द्वारा भारत बन्द के समर्थन में जिला कार्यालय गायत्री नगर,लाइनपार से जुलूस निकाले जाने का कार्यक्रम रखा गया है ये जुलूस गायत्रीनगर कार्यालय से आरंभ हो कर रामलीला मैदान, प्रकाश नगर चौराहा, चिड़िया टोला, कपूर कंपनी, रेलवे स्टेशन रोड, इंपीरियल तिराहा, बुद्ध बाजार, टाऊन हॉल चौराहा, गुलज़ारी मल धर्मशाला रोड, ताड़ीखाना चौराहा होते हुए कपूर कंपनी चौराहा तक निकाला जाने वाला है इसके बाद कृषि कानून बापस लेने हेतु शिवसैनिक जिलाधिकारी मुरादाबाद  को ज्ञापन सौपेंगे । शिवसेना मुरादाबाद जिलाध्यक्ष डॉ रामेश्वरदयाल तुरैहा ने इस कार्यक्रम की जानकारी दी है ।

भुवनेश सिंघल ने ली पीएम मोदी के साथ सेल्फी, अमरीका दौरे के बाद भारत वापसी पर मिला अवसर

Image
प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी... यूं तो प्रधानमंत्री मोदी जी से पहले भी व्यक्तिगत भेंट हो चुकी है मगर आज प्रधानमंत्री मोदी जी के अमेरिका दौरे से भारत वापसी पर उनके प्रति लोगों का अथाह उत्साह देख स्वयं को सेल्फी लेने के मोह से न बचा सका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से भारत वापसी आने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता का उत्साह देखते ही बन रहा था, इस दौरान मोदी ने उनके स्वागत में खड़े लोगों को निराश न करते हुए उनके बीच जाकर उनसे भेंट की। इस दौरान लोगों मे सेल्फी लेने की होड़ लग गई। मोदी ने भी दिल खोलकर लोगों से भेंट की। पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा निवासी भुवनेश सिंघल ने भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेल्फी ली और कहा कि मोदी एक ऐसा महान व्यक्तित्व है जिसके साथ सेल्फी होना एक युग को सेल्फी में  कैद करने जैसा है। By- Bhuvnesh singhal