Posts

Showing posts from October 3, 2021

अजय पांडे सर्वसमाज एकता दल उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता पड़ पर नियुक्त, लखीमपुर कांड को लेकर साधा भाजपा पर निशाना

Image
खबर के अनुसार सर्वसमाज एकता दल उत्तर प्रदेश कार्यालय में एक अहम मीटिंग हुई जिसमें अजय पांडे ने अपने तमाम साथियों के साथ सर्वसमाज एकता दल में सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर सर्वसमाज एकता दल की तरफ से अजय पांडे को उत्तर प्रदेश के प्रमुख प्रवक्ता पद पर नियुक्त किया गया  नियुक्ति के तुरंत बाद ही अजय पांडे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए लखीमपुर मामले को उठाया  अजय पांडे ने कहा उत्तर प्रदेश की सरकार बदले की भावना से काम कर रही है उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि लखीमपुर खीरी में मंत्री के बेटे ने आंदोलन करके लौट रहे किसानों पर पीछे से गाड़ी चढ़ा दी इस घटना में कई किसानों की मौत हो गई जिसमें एक पत्रकार रमन कश्यप मारे गए तथा तमाम किसानों को गंभीर चोटें आई हैं उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है सर्वसमाज एकता दल व तमाम विपक्षी राजनीतिक दल उनके परिवारों से मिलने लखीमपुर खीरी जा रहे थे लेकिन उत्तरप्रदेश की सरकार ने उनको जाने से रोका आखिर सरकार चाहती क्या है ? उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में क्या चल रहा है ? सर्व समाज एकता दल के माध्यम से मैं सरकार से पूछना चाहता हूं बदले की भावना से रा...

उत्तरपूर्वी दिल्ली भाजपा जिलामंत्री भुवनेश सिंघल के जन्मदिवस के अवसर पर 9 अगस्त को विभिन्न सेवा शिविरों का आयोजन

Image
दिल्ली- भाजपा के जिला मंत्री श्री भुवनेश सिंघल जी के जन्मदिन पर 9 अक्टूबर शनिवार को विभिन्न सेवा शिविर आयोजित किये जा रहे हैं जिनका उद्घाटन माननीय विधायक श्री अजय महावर जी व जिलाध्यक्ष श्री मोहन गोयल जी करेंगे, कार्यक्रम निम्न प्रकार से हैं... 1. लेबर कार्ड/श्रम कार्ड निशुल्क शिविर 15 दिवसीय सुबह 10:30 बजे गायत्री कंप्यूटर शॉप, भजनपुरा सी-ब्लॉक मिनी मार्किट नियर गली नम्बर 12 व सनातन धर्म मंदिर, भजन पुरा (आधार कार्ड व बैंक पास बुक लेकर आएं), कूपन वितरण किये जायेंगे जो अगले 15 दिन तक मान्य होंगे 2. तुलसी पौधा व गंगाजल वितरण सुबह 11:15 बजे भुवनेश सिंघल जी के घर वाली गली में भजनपुरा 3.बच्चों को चॉकलेट व मास्क वितरण सुबह 11:45 बजे भुवनेश सिंघल जी के घर वाली गली के बराबर वाली गली में 4. तदोपरांत 12:15 बजे भुवनेश सिंघल जी के घर पर उनको जन्मदिन की बधाई देंगे और वहीं नाश्ता आदि करेंगे । 5. पौधारोपण  प्रातः 8 बजे, खजूरी चौक किसी आवश्यक जानकारी के लिए सम्पर्क : 9811006461

गोपियों ने श्री कृष्ण को अपनाने के लिए किया त्याग : अनूप महाराज - Press India 24

Image
बावन , हरदोई । क्षेत्र के सुहेड़ी गांव में चल रही श्रीमद भागवत कथा के सातवें दिन की कथा में व्यास श्री अनूप ठाकुर महाराज द्वारा सुदामा चरित्र, व परिक्षित मोक्ष की कथा सुनाई गई । कहा, गोपियों ने श्री कृष्ण को पाने के लिए त्याग किया, हम चाहते हैं कि भगवान हमे कुछ किए बगैर ही मिल जाए यह संभव नहीं हो सकता है  । भागवत कथा में व्यास जी ने शुक्र देव जी महाराज परीक्षित से कहते हैं कि राजन जो इस कथा को सुनता है उसे भगवान के समय स्वरूप के दर्शन अवश्य होते हैं ।   इस मौके पर सरहद से समाज तक संस्था के संस्थापक समाजसेवी राहुल सिंह फौजी अपने सभी मित्रों के साथ  श्रीराम , राधेश्याम के व सभी भक्तजनों का आशीर्वाद लेने के लिए कथा मंडप में पहुंचे । भगवान श्री कृष्ण को माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर व्यास ठाकुर अनूप जी महाराज को सभी समाजसेवियों ने मिलकर माला पहनाई तथा ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त कर कथा सुन अपने जीवन को कृतार्थ किया ।   इस मौके पर आयोजक रंजीत सिंह फ़ौजी, राहुल सिंह फ़ौजी, डॉ आर.के.सिंह ,राजकुमार, समाजसेवी अंकित सिंह परमार,अजय सिंह,उदयवीर यादव,पुनीत सिंह चंदेल, प्र...

लखीमपुर जाने से पहले सर्वसमाज एकता दल के उत्तरप्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की खबर ।

Image
खबर के अनुसार सर्वसमाज एकता दल के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप जो कि आज लखीमपुर खीरी जाने की तैयारी कर रहे थे खबर आ रही है कि उन्हें बरेली के इज्जत नगर थाने की पुलिस ने हिरासत में ले लिया है उनकी गिरफ्तारी हुई है या नही इस बात की आधिकारिक पुष्टि नही हो पाई है । आपको बताते चलें कि लखीमपुर कांड के बाद विपक्षी दलों के नेता लगातार लखीमपुर खीरी का रुख कर रहे है इसी क्रम में पुलिस द्वारा कई नेताओं को गिरफ्तार करने तथा हिरासत में लेने की खबरे भी आ रही है  जाहिर सी बात है कि योगी सरकार नही चाहती कि लखीमपुर जैसे संवेदनशील मामले में कोई राजनीति हो या किसी भी तरह से माहौल खराब हो इसी लिए एहतियातन विपक्ष के नेताओ को रोकने का काम किया जा रहा है  लखीमपुर कांड में मारे गए पत्रकार रमन कश्यप तथा उनके परिवार के प्रति दुख की इस घड़ी में कश्यप समाज के लोग अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे है तथा न्याय की मांग भी उठ रही है  खबर के अनुसार रमन कश्यप  के पीड़ित परिवार को सांत्वना देने तथा इस कठिन समय मे परिवार के साथ खड़े होने के लिए सर्वसमाज एकता दल के उत्तर प्रदेश...

डॉ संजय निषाद के स्वागत पर जयपाल सिंह कश्यप ने साधा निशाना, बोले लखीमपुर खीरी कांड पर संवेदनहीनता क्यों ?

Image
सर्वसमाज एकता दल के उत्तरप्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप ने निषाद पार्टी के मुखिया तथा भाजपा सरकार में एमएलसी डा. संजय निषाद पर निशाना साधते हुए कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से डॉक्टर संजय निषाद का प्रचार प्रसार तेजी से चल रहा है उनके पास लेटर भी आ गया है  आज एमएलसी का संजय निषाद जी सामाजिक नेता है भारतीय जनता पार्टी के कर कमलों द्वारा उनको एमएलसी बनाया गया है उनको शायद यह नहीं मालूम उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी हिंसा में लोग मारे गए है । ये संवेदना व्यक्त करने का समय है। उन्होंने कहा कि संजय निषाद जी को यह भी सोचना चाहिए अपना स्वागत 4 दिन बात करा लेते जब मृतकों की चिता की आग ठंडी हो जाती ऐसे में सर्वसमाज के लोग इस पर क्या प्रतिक्रिया दे रहे होंगे शायद इनको यह मालूम नहीं है यह तो सत्ता में चूर है यह क्या जाने पीड़ित परिवारों की पीड़ा इनको और इनके बेटे को केवल अपना स्वागत करवाना है लोगों से इनको कोई लेना देना नहीं है संवेदन हीनता की हद है , कश्यप समाज का एक व्यक्ति जो कि पत्रकार था लखीमपुर खीरी में उसको बड़ी बेरहमी से मार दिया गया लेकिन इनकी निषाद पार्टी के किसी नेता ने ...

बरेली के शिवचरण कश्यप को सर्वसमाज एकता दल में उत्तर प्रदेश महासचिव पद पर नियुक्त किया ।

Image
सर्वसमाज एकता दल के उत्तरप्रदेश अध्यक्ष जयपाल कश्यप ने जानकारी देते हुए कहा कि सर्व समाज एकता दल के प्रदेश कार्यालय उत्तर प्रदेश में बरेली के रहने वाले शिवचरण कश्यप को सर्व समाज एकता दल में उत्तर प्रदेश महासचिव पद पर नियुक्त किया गया है  शिवचरण सिंह कश्यप समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता है सर्व समाज में भी अच्छी पकड़ रखते हैं सन 2022 में बरेली जिले की व्यथिरी विधानसभा से समाजवादी पार्टी से टिकट भी मांग रहे हैं उन्होंने सर्व समाज एकता दल में आस्था रखी है सर्व समाज एकता दल उत्तर प्रदेश सन 2022 के चुनाव में एक अहम भूमिका निभाएगा जो कि समाजवादी पार्टी से समर्थन को लेकर बात चल रही है सर्व समाज एकता दल अगर समर्थन करता है समाजवादी पार्टी को निस्वार्थ समर्थन करेगा सर्व समाज एकता दल का मकसद है दबा कुचला समाज वंचित समाज को मान सम्मान दिलाने के लिए ही सर्व समाज एकता दल बना है आज प्रदेश कार्यालय पर शिवचरण कश्यप अपने कई साथियों के साथ सर्व समाज एकता दल मैं जॉइनिंग की है उनको मान सम्मान पूर्वक महासचिव पद नियुक्त किया गया है आशा करते हैं दबा कुचला समाज वंचित समाज को न्याय दिलाने में स...

निषाद वंशीय प्रतिनिधि गोलमेज सम्मेलन निरस्त होने पर जयपाल सिंह कश्यप ने भाजपा पर साधा निशाना

Image
निषाद वंशीय प्रतिनिधि गोलमेज सम्मेलन दिनांक 5 अक्टूबर को होना था उत्तर प्रदेश की सरकार ने उसको निरस्त करा दिया सम्मेलन में विषय शैक्षिक आर्थिक राजनीतिक उत्थान एवं संवैधानिक अधिकार आरक्षण  के वास्ते चर्चा होनी थी                                    फ़ाइल फ़ोटो जलवंशी समाज की उत्तर प्रदेश की सरकार नहीं चाहती की 18:30 पर्सेंट जलवंशी समाज अगर एकजुट हो गया तो भारतीय जनता पार्टी को सन 2022 के चुनाव में बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा उत्तर प्रदेश में तमाम मीटिंग हो रही है सम्मेलन भी हो रहे हैं सरकार को क्या आपत्ति है अगर जलवंशी समाज एकजुट होकर अपने हक और अधिकार तहत बात करना चाहता है उत्तर प्रदेश की सरकार में समाज के नेतागण विधायक सांसद अगर वह चाहे तो सरकार से बात करके इस प्रोग्राम को होने दिया जाता हो सकता है सम्मेलन में क्या विचार विमर्श होता उसकी लिखित में सूचना भारतीय जनता पार्टी के विधायक सांसदों के द्वारा सरकार को पहुंचा ने का काम किया जाता लेकिन भारतीय जनता पार्टी नहीं चाहती यह समाज एक...

मुरादाबाद शिवसेना की बैठक में लखीमपुर खीरी हिंसा कांड पर चर्चा, दोषियों पर कार्यवाही तथा पीड़ितों परिवार के लिए नौकरी तथा मुआवजे की मांग ।

Image
आज शिवसेना मुरादाबाद की एक बैठक जिला कार्यालय गायत्री नगर लाइनपार में सम्पन्न की गई, बैठक में लखीमपुर खीरी कांड मुख्य मुद्दा रहा ।  आपको बताते चलें कि लखीमपुर कांड में केंद्रीय ग्रह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे है ।  लखीमपुर खीरी में शांतिपूर्ण आंदोलनरत 4 किसानों व कवरेज कर रहे 1 पत्रकार रमन कश्यप की गाड़ी से कुचल कर हत्या किए जाने पर शिवसैनिकों द्वारा कढ़ा रोष व्यक्त किया गया था तथा दोषियों के विरुद्ध अभिलंब मुकद्दमा दर्ज कर कठोर कानूनी कार्यवाही करने व मृतक आश्रितों को एक नोकरी व एक करोड़ मुआवजा देने की मांग की गई थी ! बैठक में जिला प्रमुख डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि गाड़ी से रोंद कर 4 किसानों व एक पत्रकार की हत्या भाजपा सरकार की तानाशाही व क्रूरता को दर्शाता है जो कि भाजपा सरकार का असली चेहरा भी है ! मोदी सरकार को किसानों की सभी मांगे तत्काल मान लेनी चाहिए तथा गरीब,मजदूर,किसान व देश विरोधी मोदी सरकार को देश हित में तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए ! मुरादाबाद के शिव सैनिक शीघ्र ही घटना स्थल का दौ...

हरदोई पत्रकार एसोसिएशन की ब्लॉक कार्यकारिणी घोषित, रिजवान बने बावन अध्यक्ष - Press India 24

Image
बावन , हरदोई । कसबा स्थित आदर्श सचिवालय भवन में पत्रकारों की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें हरदोई पत्रकार एसोसिएशन से जुडे़ सम्मानित सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे ।  एसोसिएशन के संयोजक अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार सुधांशू मिश्र ने बावन कमेटी की सर्वसम्मति से रिजवान अहमद खान  को ब्लॉक की जिम्मेदारी सौंपी गई । वरिष्ठ पत्रकार विपुल मिश्र को उपाध्यक्ष , अजीत सिंह को महामंत्री, विवेक त्रिवेदी को संगठन मंत्री , कुं शोभित सिंह को मंत्री व अंकित यादव को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई वहीं संतोष कुमार व मो. आशिफ को सदस्य बनाकर कार्यकारिणी घोषित की गई ।   एसोसिएशन के संरक्षक अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार सुधांशु मिश्र ने कहा कि यह हम सभी का संगठन है , इस संगठन का विस्तार वृहद रुप से हो रहा है । श्री मिश्र ने पत्रकारों के हित में भी कई बातें कहीं  । वहीं टाइम्स नाउ नवभारत संवाददाता व एसोसिएशन के महामंत्री अरविंद तिवारी ने पत्रकारों की एकता पर जोर दिया साथ ही निष्पक्ष पत्रकारिता करने की बात कही। वहीं टाइम्स नाउ नवभारत संवाददाता व एसोसिएशन के महामंत्री अरविंद तिवारी ने पत्रकारों की एकता ...

21 पौधौं को रोप कर याद किये गए नरेंद्र बहादुर - Press India 24

Image
हरदोई । जनपद के युवा सामाजिक कार्यकर्ता एवं दृष्टि दोष विशेषज्ञ कर्ण सिंह राणा ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी खेतुई बालाजी मंदिर परिसर में अपने दादा जी की 82वीं जयंती पर 21 पौधे रोपित कर मनाई।  मुख्य अतिथि राजवर्धन सिंह राजू ने कहा कि समय समय पर इस प्रकार के पौधरोपण कार्यक्रमों का आयोजन बेहद ज़रूरी है। उन्होंने कहा जिस तरह पर्यावरण मे ऑक्सीजन की कमी है उसे कहीं न कहीं पौधे रोपित कर ही दूर किया जा सकता है। •  समय समय पर पौधरोपण जैसे कार्यक्रम बेहद ज़रूरी: राजवर्धन सिंह •  हर वर्ष पौधरोपण कर समाज को सकारात्मक सन्देश देते हैं कर्ण: राजवर्धन  श्री सिंह ने पौधरोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि कर्ण द्वारा प्रत्येक वर्ष अपने बाबा की याद में 21 पौधे रोपित करना समाज मे एक सकारात्मक संदेश देने जैसा है। जो पौधे से एक विशाल वृक्ष की पहचान बनते हैं । कहा कि समाज के सभी जिम्मेदार नागरिकों को आगे आकर समय समय पर ऐसे वृहद पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए एवं साथ ही पौधौं से लेकर वृक्षों तक के संरक्षण की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए।  इस मौके पर विजय बहादु...

रेस प्रतियोगिता आयोजित कर मनाई जयंती - Press India 24

Image
हरदोई ।  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर 'सरहद से समाज तक' संस्था व हरदोई डिफेंस अकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 60 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः जतिन राठौर, विशाल सिंह व रोहित मिश्रा रहे । वहीं चौथे पर शुभम वर्मा, पांचवें पर आयुष प्रताप सिंह, छठे पर आयरन वर्मा, सातवें पर शुभम सिंह, आठवें पर रितिक गुप्ता, नवें पर अभिषेक श्रीवास्तव व दसवें स्थान  पर शोभित देवल रहे । वहीं 17 फीट की लम्बी कूद में हर्षित अव्वल रहे ।       संस्था के संस्थापक राहुल सिंह ने बताया कि उक्त अकेडमी में गरीब बच्चों को मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाता है, हमारी संस्था समाजसेवा के अलावा अलग-अलग विषयों पर जागरुकता कार्यक्रम संपंन करती रहती है ।  पूर्व सैनिक अजीत अवस्थी ने युवाओं को बेहतर टिप्स भी बताए वहीं समाजसेवी अंकित सिंह परमार ने वीर रस के कई किस्से सुनाकर युवाओं में जोश की हुंकार भरी । इस मौके पर अकेडमी के संचालक सहित कई प्रश...