स्वघोषित उत्तरप्रदेश शिवसेना प्रमुख से शिवसैनिक रहे सावधान - डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा मुरादाबाद
मुरादाबाद शिवसेना प्रमुख डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा ने सभी शिव सैनिको को आगाह किया है उन्होने निर्देश जारी किए है जिसमे कहा गया है कि उ.प्र में अपने आपको शिवसेना का स्वघोषित तथाकथित राज्य प्रमुख बताने बाला एक व्यक्ति जिसका नाम अनिल सिंह बताया जा रहा है डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा ने आरोप लगाया है कि ये व्यक्ति शिवसेनिको से पद/टिकिट/सदस्यता फार्म देने व निष्कासन करने के नाम पर कटाई/ठगाई कर रहा है । डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा ने बताया कि आरोपी उनसे भी कई वर्ष पहले धोखाधडी/चारसौबीसी से पद/टिकिट व सदस्यता फार्म देने के नाम पर ठगी कर चुका है जिसके खिलाफ उन्होंने मुरादाबाद की कोर्ट में वाद/मुकद्दमा दायर कर रखा है । तथा डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा के अनुसार आरोपी बहुत जल्दी ही मुरादाबाद जेल की सलाखों के पीछे जाने वाला है डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा के अनुसार कटाई/ठगाई करने व पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण कई वर्ष पूर्व शिवसेना प्रमुख उध्दव ठाकरे ने इस आरोपी को शिवसेना से निष्कासित कर दिया था शिवसेना संबिधान के अनुसार पार्टी/पक्ष प्रमुख उद्दव ठाकरे के अलावा किसी को भी शि...