Posts

Showing posts from October 10, 2021

स्वघोषित उत्तरप्रदेश शिवसेना प्रमुख से शिवसैनिक रहे सावधान - डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा मुरादाबाद

Image
मुरादाबाद शिवसेना प्रमुख डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा ने  सभी शिव सैनिको को आगाह किया है उन्होने निर्देश जारी किए है जिसमे कहा गया है कि उ.प्र में अपने आपको शिवसेना का स्वघोषित तथाकथित राज्य प्रमुख बताने बाला एक व्यक्ति जिसका नाम अनिल सिंह बताया जा रहा है डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा ने आरोप लगाया है कि ये व्यक्ति शिवसेनिको से पद/टिकिट/सदस्यता फार्म देने व निष्कासन करने के नाम पर कटाई/ठगाई कर रहा है । डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा ने बताया कि आरोपी उनसे भी कई वर्ष पहले धोखाधडी/चारसौबीसी से पद/टिकिट व सदस्यता फार्म देने के नाम पर ठगी कर चुका है जिसके खिलाफ उन्होंने मुरादाबाद की कोर्ट में वाद/मुकद्दमा दायर कर रखा है । तथा डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा के अनुसार आरोपी बहुत जल्दी ही मुरादाबाद जेल की सलाखों के पीछे जाने वाला है  डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा के अनुसार कटाई/ठगाई करने व पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण कई वर्ष पूर्व शिवसेना प्रमुख उध्दव ठाकरे ने इस आरोपी को शिवसेना से निष्कासित कर दिया था शिवसेना संबिधान के अनुसार पार्टी/पक्ष प्रमुख उद्दव ठाकरे के अलावा किसी को भी शि...

उत्तरपूर्वी दिल्ली के भाजपा जिला मंत्री भुवनेश सिंघल ने आरम्भ किया गंगाजल-तुलसी वितरण अभियान ।

Image
पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा वार्ड मे भारतीय जनता पार्टी उत्तरी-पूर्वी जिला के मंत्री भुवनेश सिंघल ने तुलसी व गंगाजल वितरण अभियान शुरू किया। जिसका उद्घाटन क्षेत्र के विधायक अजय महावर व जिलाध्यक्ष मोहन गोयल ने किया।  इस अवसर पर भुवनेश सिंघल ने बताया कि दिल्ली जैसे महानगर में भागदौड़ भरी जिंदगी के चलते लोगो को अपनी सांस्कृतिक धरोहर को सहेजना मुश्किल हो रहा है ऐसे में हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लाना और पूजनीय तुलसी को उगाना सरल नही है इसलिए उनका लक्ष्य है कि वो तुलसी व गंगाजल को घर-घर पहुंचाना चाहते हैं। उन्होने यह भी बताया कि उनका ये अभियान लगभग एक माह तक जारी रहेगा। सिंघल ने यह भी बताया कि आज लगभग 500 परिवारों को गंगाजल व तुलसी पौधे वितरित किये गये है। वही विधायक अजय महावर ने कहा कि तुलसी पौधे व गंगाजल का घर मे होना धार्मिक तौर पर तो शुभ है ही साथ ही ये हमारी भारतीय संस्कृति का भी परिचायक है और वास्तु दोष निवारण से लेकर धार्मिक अनुष्ठानों व विभिन्न प्रकार से उपचार में भी उपयोगी है। वहीं भाजपा उत्तर-पूर्वी जिला भाजपा क...

जयपाल सिंह कश्यप को फोन पर गालियां व धमकी देने के मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर ।

Image
प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वसमाज एकता दल के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप को फोन कॉल पर एक युवक द्वारा भद्दी-भद्दी गालियां देने तथा मरवा देने की धमकी दिए जाने का ऑडियो वायरल हुआ था इस प्रकरण के सामने आने के बाद प्रेस इंडिया 24 ने प्रमुखता से इस खबर जो अपने चैनल पर दिखाया था जिसके बाद इस मामले में जयपाल सिंह कश्यप की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ बरेली पुलिस द्वारा थाना इज्जत नगर के अंतर्गत  एफआईआर दर्ज कर ली गई है । एफआईआर के अनुसार आरोपी का नाम सचिन निषाद बताया जा रहा है । तथा ये ग्राम फुलवर्या मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है । इस मामले में   पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है । आरोपी निषाद पार्टी से संबंधित बताया जा रहा है हलाकि इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नही हो सकी है ।     मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी कुछ दिन पहले निषाद पार्टी के एक कार्यक्रम में जहां डॉ. संजय निषाद अपना माल्यार्पण करा रहे थे वही आरक्षण ना मिलने के कारण निषाद समाज के कुछ लोग काले झंडे दिखा कर डॉ. संजय निषाद का विरोध कर रहे थे इसी...

तुरैहा कश्यप विकास समिति के तत्वावधान में दशहरे के शुभ अवसर पर मुरादाबाद में किया गया शस्त्र पूजन

Image
आज बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व दशहरा के शुभावसर पर "तुरैहा कश्यप विकास समिति" (उ.प्र) के तत्वाधान में मुरादाबाद के अम्बेडकर पार्क सिविल लाइन में शस्त्र पूजन किया गया !      इस अवसर पर समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि आज चारो तरफ से दुश्मन देश भारत पर हमला करने की साजिश रच रहे हैं, हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं, देश के जवान रोज सीमाओं पर शहीद हो रहें हैं  ऐसे में केंद्र सरकार को चाहिए कि अपने देश तथा देश की सीमाओं व जवानों की रक्षा हेतु अधिक से अधिक शास्त्र भंडारण करे ! शस्त्र पूजन कार्यक्रम में समिति के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश कुमार तुरैहा, समाज व भाजपा के वरिष्ठ नेता मुंशीराम कश्यप, वीआईपी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.राजकुमार कश्यप, रोहिताश कश्यप, मोहर सिंह कश्यप,टीटू कश्यप, दिग्विजय कश्यप, आदि मौजूद रहे !

लखीमपुर कांड के विरोध तथा किसानों के समर्थन में मुरादाबाद शिवसैनिकों की एक दिवसीय भूख हड़ताल का आयोजन

Image
मुरादाबाद यूपी - आज मुरादाबाद शिवसेना जिलाध्यक्ष डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने लखीमपुर खीरी हत्याकांड का विरोध करते हुए किसानों के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कंपनी बाग, गांधी मूर्ति के पास एक दिवसीय भूंख हड़ताल का आयोजन किया तथा अपनी मांगों को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया । राष्ट्रपति महोदय को प्रेषित ज्ञापन मे तीनों काले कृषि बिल तत्काल वापस लेने, लखीमपुर खीरी हत्याकांड के सभी अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार करने, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा "टेनी" को बर्खास्त करने, मृतक किसानों के परिजनों को एक सरकारी नोकरी व एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग की !   भूख हड़ताल पर भवानी सेना की जिला अध्यक्षा ठा.मंजू राठौर, युवा जिला प्रमुख अंकित ठाकुर, जिला प्रमुख अनुसूचित मोर्चा प्रमोद सागर, जिला प्रमुख व्यापार सेना राकेश श्रीवास्तव, जिला उप प्रमुख कुशल सिंह, जिला महासचिव टीटू कश्यप, जिला सचिव ठा.ब्रजेश सिंह, मोहित चौहान, अंजलि चंद्रा, राकेश कश्यप आदि मौजूद रहे !

कल किसानो के समर्थन में अपनी मांगों को लेकर मुरादाबाद शिवसेना की एक दिवसीय भूख हड़ताल ।

Image
खबर है कि 12 अक्टूबर को मुरादाबाद शिवसेना प्रमुख डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिवसैनिक एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठने जा रहे है । जानकारी के अनुसार शिवसैनिक सुबह 11 बजे मुरादाबाद के कंपनी बाग स्थित गांधी जी की मूर्ति के पास भूख हड़ताल व धरना देने वाले है  शिव सैनिकों की मुख्य मांगे रहेगी ■ लखीमपुर खीरी नरसंहार के सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग ■ किसानों को न्याय दिलाने की मांग  ■ तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग  ये मुख्य रूप से तीन मांगे रहने वाली है इन्ही मांगो को सरकार से मनवाने के लिए शिव सैनिक एक दिवसीय भूंख़ हड़ताल पर बैठेंगे !        मुरादाबाद शिवसेना प्रमुख डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने सभी शिवसैनिकों को नियत समय पर पहुंचने का निर्देश दिया है  विपक्ष लगातार अपनी मांगों को लेकर अड़ा हुआ है कोई मौन व्रत कर रहा है तो कोई भूख हड़ताल । लखीमपुर हिंसा कांड के बाद लगातार कार्यवाही की मांग उठ रही है ।

बाबा अमरनाथ मानव कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित व्रत भोज व महाआरती में शामिल हुए डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ।

Image
आज बाबा अमरनाथ मानव कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में च्वाइस बैंकट हॉल में हुए व्रत भोज व महाआरती के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई से आए शिवसेना के राष्ट्रीय संगठक मा.अशोक तिवारी जी, शिवसेना संसदीय दल के नेताओं के सचिव मा.केशव दत्त उपाध्याय जी, दिल्ली शिवसेना के राज्य प्रमुख मा.संदीप चौधरी जी, नगर विधायक मा.रितेश गुप्ता जी आदि का शिव सैनिकों ने पूरी दुनिया में प्रसिद्द पीतल की मूर्तियां व गुलदस्ते भैंट कर जोरदार स्वागत किया !         इस अवसर पर मुरादाबाद शिवसेना जिला प्रमुख डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा, युवा जिला प्रमुख अंकित ठाकुर, भवानी सेना जिला अध्यक्षा ठा. मंजू राठौर, जिला प्रमुख व्यापार सेना राकेश श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष बबीता सैनी, जिला उप प्रमुख कुशल सिंह, जिला सचिव ठा. ब्रजेश सिंह,मोहित चौहान, महिला जिला सचिव पूजा सैनी सहित तमाम शिव सैनिक मौजूद रहे !

महर्षि कश्यप एकता संगठन के तत्वाधान में 17 जातियां के आरक्षण की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन।

Image
आज दिनांक11.10.2021 को महर्षि कश्यप एकता संगठन के तत्वाधान में कश्यप निषाद समुदाय प्रजापति समुदाय राजभर समुदाय की 17 जातियां को अनुसूचित जाति में परिभाषित करने को लेकर माननीय राष्ट्रपति प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के नाम एक ज्ञापन श्रीमान जिलाधिकारी महोदय को सौंपा। संगठन के अध्यक्ष सुशील कश्यप ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को इस देश का संविधान लागू हुआ। जो समुदाय सामाजिक शैक्षिक आर्थिक रूप से कमजोर थे उनके लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई।  उत्तर प्रदेश की 66 जातियों की अनुसूचित जातियों की सूची में कश्यप समुदाय प्रजापति समुदाय राजभर समुदाय की 7 जातियां अनुसूचित जाति में शामिल है लेकिन इनकी पर्यायवाची जातियां कश्यप, निषाद ,केवट ,मल्लाह, कहार ,धीवर, धीमर, बाथम, बिंद, भर ,राजभर, कुम्हार, प्रजापति आदि जातियों को इनकी मूल जाति के साथ परिभाषित नहीं किया गया ।जिस कारण इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति का लाभ नहीं मिल पा रहा है। रामशरण कश्यप ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक सत्ता हीन पार्टियों की सरकारों में कश्यप समाज की अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग नहीं मानी बल्कि शामिल होने का...

यंग एंटरप्रेन्योर सोसायटी व मुरादाबाद चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से एक कार्यक्रम का आयोजन एशियन विवेकानंद सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल कांठ रोड मुरादाबाद में आयोजित किया गया।

Image
आज दिनांक 11 अक्टूबर 2021 को यंग एंटरप्रेन्योर सोसायटी व मुरादाबाद चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से एक कार्यक्रम का आयोजन एशियन विवेकानंद सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल कांठ रोड मुरादाबाद में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ जफर इस्लाम व सम्मानित अतिथि मुरादाबाद के मेयर श्री विनोद अग्रवाल रहे। मोक्ष यात्रा सेवा यंग एंटरप्रेन्योर सोसायटी ने शहर के वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय श्री विनोद खन्ना जी की स्मृति में एक मोक्ष यात्रा सेवा वाहन को समाज सेवा  समर्पित किया है,जिसका लोकार्पण आज माननीय सांसद श्री जफर इस्लाम जी के कर कमलों के द्वारा किया गया हैं। इस वाहन का सारा रख रखाव मुरादाबाद चेरिटेबल ट्रस्ट एंड हेल्थ रिसर्च सेण्टर के द्वारा किया जाएगा जिसके लिए ट्रस्ट प्रबन्धन व YES के मध्य एक कॉन्ट्रेक्ट किया गया है। मोक्ष यात्रा सेवा के लिए एक टोलफ्री नम्बर 18008898455 पर काल करके बुक किया जा सकता है  तथा booking@homemedicare.co पर ईमेल के द्वारा भी बुक किया जा सकता है। इस वाहन में 15 से 20 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है। इस वाहन में एक डीप फ्री...

मुरादाबाद के शिवसेना प्रमुख डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा कार्यकर्ताओं के साथ जम्मू-कश्मीर में शिवसेना कार्यकर्ता सम्मेलन सम्मिलित हुए ।

Image
जम्मू-कश्मीर - खबर के अनुसार जम्मू मे शिवसेना का कार्यकर्ता सम्मेलन का सफल आयोजन खबर है कि शिवसेना के जम्मू & कश्मीर के राज्य प्रमुख मनीष साहनी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें देश के अन्य अलग अलग राज्यो से कार्यकर्ताओ ने भाग लिया  इस आयोजित राज्य कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय संगठक गुलाबचंद दुबे ,राष्ट्रीय संगठक अशोक तिवारी व मुंबई के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ मुरादाबाद से डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे तथा उनके साथ,युवा जिला प्रमुख अंकित ठाकुर,भवानी सेना जिला अध्यक्षा ठा.मंजू राठौर,जिला सचिव ठा. ब्रजेश सिंह,महिला जिला सचिव पूजा सैनी,विजय सेठ आदि अन्य कार्यकर्ताओ ने इस सम्मेलन में भाग लिया तथा इस आयोजन को सफल बनाया ।

घर के बाहर से ट्रैक्टर- ट्राली चोरी, क्षेत्र में दहशत का माहौल- Press India 24

Image
हरदोई । जिले में चोर सरेआम चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बीती रात एक किसान के घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर ट्राली  चोर चुरा ले गए।  जानकारी के अनुसार थाना बघौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुन्नी निवासी अमित के घर के बाहर उसका स्वराज ट्रैक्टर खड़ा होता था। अमित ने बताया की रात लगभग 12:00 से 2:00 के बीच अज्ञात चोर घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर ट्राली चुरा कर ले गए। खास बात यह है कि ट्रैक्टर ट्राली चोरी होने की भनक किसी को नहीं लग पाई। सुबह जब लोग सो कर उठे तो उन्हें घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर ट्राली गायब मिला।  इस घटना से लोग हैरान और डरे हुए हैं। लोगों का कहना है कि चोर जब इतना बड़ा ट्रैक्टर ट्राली चुरा सकते हैं तो, वह कुछ भी कर सकते हैं। इससे चोरो के दुस्साहस का अंदाजा लगाया जा सकता है। वह इतना बड़ा ट्रैक्टर ट्राली बेखौफ होकर चुरा ले गए। फिलहाल चोरी की यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है ।  प्रतीकात्मक तस्वीर ।