"सर्वसमाज एकता दल" तथा "जलवंशी मोर्चा" ने दिया समाजवादी पार्टी को पूर्ण समर्थन- जयपाल सिंह कश्यप
उत्तरप्रदेश लखनऊ - "सर्वसमाज एकता दल" ने अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर "समाजवादी पार्टी" का समर्थन किया है तथा आगामी 2022 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया है इस खबर में एक बड़ी बात ये भी है कि "जलवंशी मोर्चा" के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेंद्र निषाद भी मौके पर मौजूद दिखे खबर के अनुसार जलवंशी मोर्चा तथा सर्वसमाज एकता दल ने एक साथ मिल कर समाजवादी पार्टी को समर्थन दिया है इस मौके पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अपने पदाधिकारियों के साथ मौजूद रहे। जलवंशी मोर्चा तथा सर्वसमाज एकता दल का सपा को समर्थन देना कही ना कही भाजपा की चिंताएं बढ़ाने के लिए काफी है सर्वसमाज एकता दल के उत्तरप्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप ने कहा है की सर्वसमाज एकता दल तथा जलवंशी मोर्चा की के साथ मिल कर समाज वादी सरकार उत्तर प्रदेश में बनाई जाएगी तथा कमजोर वर्ग के लोगों का मान सम्मान एवं न्याय दिलाने का काम किया जाएगा। सर्वसमाज एकता दल एक सामाजिक संगठन है जो पूरे उत्तर प्रदेश में जमीनी स्...