Posts

Showing posts from October 24, 2021

"सर्वसमाज एकता दल" तथा "जलवंशी मोर्चा" ने दिया समाजवादी पार्टी को पूर्ण समर्थन- जयपाल सिंह कश्यप

Image
उत्तरप्रदेश लखनऊ - "सर्वसमाज एकता दल" ने अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर "समाजवादी पार्टी" का समर्थन किया है तथा आगामी 2022 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया है  इस खबर में एक बड़ी बात ये भी है कि "जलवंशी मोर्चा" के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेंद्र निषाद भी मौके पर मौजूद दिखे खबर के अनुसार जलवंशी मोर्चा तथा सर्वसमाज एकता दल ने एक साथ मिल कर समाजवादी पार्टी को समर्थन दिया है इस मौके पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अपने पदाधिकारियों के साथ मौजूद रहे।  जलवंशी मोर्चा तथा सर्वसमाज एकता दल का सपा को समर्थन देना कही ना कही भाजपा की चिंताएं बढ़ाने के लिए काफी है  सर्वसमाज एकता दल के उत्तरप्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप ने कहा है  की सर्वसमाज एकता दल तथा जलवंशी मोर्चा की के साथ मिल कर समाज वादी सरकार उत्तर प्रदेश में बनाई जाएगी तथा कमजोर वर्ग के लोगों का मान सम्मान एवं न्याय दिलाने का काम किया जाएगा। सर्वसमाज एकता दल एक सामाजिक संगठन है जो पूरे उत्तर प्रदेश में जमीनी स्...

बड़ा सवाल- दिल्ली जलबोर्ड तथा आप विधायकों की बैठक में भाजपा विधायक अजय महावर को क्यों नही बुलाया गया ?

Image
दिल्ली - गंदे पानी से दिल्ली बेहाल इस बदहाली के लिए कौन है जिम्मेदार? आपको बताते चलें कि यूं तो उत्तरपूर्वी दिल्ली के कई क्षेत्रो में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है । कभी पानी आता नही है और कभी इतना गंदा पानी आता है कि सीवर के पानी मे तथा पीने के पानी मे अंतर करना भी मुश्किल हो जाता है इसी समस्या से परेशान घोंडा विधान सभा के अंतर्गत सुदामापुरी निवासी अपनी समस्याओं को लेकर भाजपा विधायक अजय महावर के पास गए थे तथा गत 21 अक्टूबर को पानी की समस्या के समाधान हेतु एक प्रार्थनापत्र भी दिया गया लेकिन कई दिन बाद भी जब कोई कार्यवाही नही सामने आई तो हमारी टीम विधायक अजय महावर से बात करने पहुंची जहां विधायक से बात करने के बाद हमे पता चला कि दिल्ली में भाजपा विधायको का क्या हाल है । विधायक अजय महावर ने बताया कि दिल्ली सरकार जरूरत के अनुसार पर्याप्त पानी उपलब्ध नही करा पा रही है जिससे ये पानी की समस्या बनी हुई है क्षेत्र की समस्याओ को लेकर पहले भी दिल्ली सरकार से भाजपा विधायक अजय महावर की टकराव की स्थिति बन चुकी है इस टकराव के चलते विधायक अजय महावर एक बार सुदामापुरी के प्यारेलाल चौक पर...

बड़े-बड़े दावों की खुली पोल, दिल्ली की जनता लगभग एक वर्ष से गंदा पानी पीने को मजबूर, शिकायत पर अभी तक कार्यवाही नही

Image
दिल्ली - खबर के अनुसार उत्तर पूर्वी दिल्ली के गामड़ी सुदामापुरी क्षेत्र की गली नंबर 7 बी में पानी की भयंकर किल्लत बनी हुई है लगभग एक साल से पीने का पानी गंदा आ रहा है । जिसकी शिकायत यहां के स्थानीय निवासी लगातार करते आ रहे है ।  कई बार गंदे पानी का वीडियो वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुके है । लेकिन दिल्ली सरकार तथा यहां के जन प्रतिनिधियो ने कोई सुनवाई नही की जिससे यहां की जनता में   रोष व्याप्त है ।    यहां के घोंडा विधान सभा से स्थानीय भाजपा विधायक अजय महावर के पास भी मामले की शिकायत भेजी जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है आपको बताते चलें की इस मामले में 21 अक्टूबर 2021 को पानी की पाइपलाइन बदलने की मांग को लेकर लिखित शिकायत क्षेत्र के भाजपा विधायक अजय महावर को दी गई थी ।  मामले की सुनवाई ना होने तथा लगातार पीने के गंदे पानी के कारण जानता का गुस्सा बढ़ता जा रहा है । इस समस्या के निवारण हेतु अभी तक कोई संतोषजनक कार्यवाही सामने नही आई है ।  पीने का पानी इतना गंदा आ रहा है कि सीवर के पानी तथा ...

"शिवसेना शहर से गांव/देहात की ओर चलो" सदस्यता अभियान के तहत मुरादाबाद में विशाल पदयात्रा का आयोजन

Image
आज शिव सैनिकों ने जिला प्रमुख डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में "शिवसेना शहर से गांव/देहात की ओर चलो"  सदस्यता अभियान के तहत रामलीला मैदान लाइनपार से प्रकाशनगर चौराहा,मझोला,मंडी समिति रोड,दिल्ली रोड, धर्मकांटा, मझोली चौराहा, धान मिल, खुशहालपुर चौराहा, खुशहालपुर चौकी, दानसहाय की मिलक, शाहपुर तिगरी होते हुए डिडोरा तक नवनियुक्त जिला उप प्रमुख कुशल सिंह का स्वागत जलूस एवं गाय, गंगा, मंदिर, हिन्दुतत्व व किसान हितों की रक्षार्थ हेतु पदयात्रा निकाल कर जनता का अभिवादन करते हुऐ शिवसेना से जुड़ने का आव्हान किया ।  पदयात्रा व जिला उप प्रमुख कुशल सिंह के स्वागत जलूस में भवानी सेना की जिला अध्यक्षा ठा.मंजू राठौर,युवा जिला प्रमुख अंकित ठाकुर, व्यापार सेना जिला प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, अनुसूचित मोर्चा सेना जिला प्रमुख प्रमोद सागर, जिला महासचिव रामोतार सागर, जिला सचिव ठा.ब्रजेश सिंह, राधेश्याम सैनी, जिला कोषाध्यक्ष बबिता सैनी,जिला महासचिव डॉ.प्रकाशवीर विश्नोई, जिला उप प्रमुख टीटू कश्यप, मोहित ठाकुर, अंजलि चंद्रा, सरो...