Posts

Showing posts from October 31, 2021

केजरीवाल ने मुफ्त राशन की योजना को छः महीने आगे और बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री को लिखा पत्र ।

Image
खबर के अनुसार दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधान मंत्री माननीय नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर मुफ्त राशन की योजना को छः महीने तक और लागू करने की अपील की है । उन्होंने पत्र में कहा है कि ....... करोना काल के दौरान केन्द्र सरकार ने देश भर में हर राशन कार्डधारक को हर • महीने मिलने वाले राशन के अतिरिक्त उतना ही फ्री राशन दिया था। जो राशन हर महीने मिलता था, दिल्ली सरकार ने अपनी तरफ से उसे मुफ्त कर दिया। केन्द्र सरकार और दिल्ली सरकार के इन कदमों से गरीबों को करोना काल में काफी राहत मिली। दोनों सरकारों की ये योजनाएँ नवम्बर में समाप्त हो रही हैं। केन्द्र सरकार ने ऐलान किया है कि इस योजना को नवम्बर के बाद आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। देश में इस वक्त कमरतोड़ महंगाई है। एक आम आदमी को दो वक्त की रोटी मिलनी मुश्किल हो रही है। करोना काल में कई लोगों के रोजगार चले गए। उनके पास कमाई का कोई साधन नहीं है। ऐसे में मेरी आपसे विनती है कि केन्द्र सरकार लोगों को अतिरिक्त मुफ्त राशन देने की ये योजना छः महीने के लिए बढ़ा दें। दिल्ली सरकार लोगों को हर महीने मिलने वाला राशन मुफ्त देने की यो...

साफ पानी के लिए तड़पती रही सुदामापुरी की जनता, दीवाली मनाने में व्यस्त रहे जलबोर्ड के अधिकारी ।

Image
उत्तरपूर्वी दिल्ली -दीवाली सभी के लिए एक बहुत बड़ा त्योहार है और ये त्योहार भारत ही नही बल्कि अन्य देशों में भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है । लेकिन इतने बड़े त्योहार पर दिल्ली जलबोर्ड सुदामापुरी की जनता को शुद्ध पीने का पानी नही दे पाया । बेशर्मी की हद है । जनता के टैक्स से तनख्वाह लेने वाले जनता की किस तरह सेवा कर रहे है । जनता शुद्ध पानी के लिए तरस रही है । और अधिकारी सरकारी नौकरी के मजे ले रहे है । कई महीनों से पीने की पाइपलाइन में कीचड़ का पानी आ रहा है । जिसे पीना तो दूर कोई हाथ लगाना भी पसंद नही करेगा । बार-बार शिकायत करने के बाद भी दिल्ली जलबोर्ड के अधिकारी केवल खाना पूर्ति कर रहे है । जलबोर्ड के अधिकारियों ने दीवाली पर अपने घर मे खुशियां मनाई होगी। लेकिन जनता का क्या ? जनता के बारे में कितना सोचा गया दीवाली पर भी सुदामापुरी की जनता कीचड़ से भरा गंदा पानी पीने को मजबूर रही यहां के लोग बाहर से पीने का महंगा पानी खरीद कर पी रहे है लेकिन पानी की जरूरत केवल पीने के लिए ही नही बल्कि अन्य जरूरतों के लिए भी होती है ।  लेकिन दिल्ली जलबोर्ड के अधिकारियों के बे...

लोनी- विजय विहार मुख्य मार्ग पर आवारा पशुओं का कब्ज़ा, घट सकती है कोई भी बड़ी दुर्घटना, प्रशासन बेखबर

Image
दिल्ली एनसीआर - खजूरी से पावी जाने वाले रोड पर विजय विहार के समीप मुख्य मार्ग पर आवारा पशुओं का एकत्रित होना किसी भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है । आपको बताते चलें कि इस सड़क पर भारी यातायात रहता है । बड़े छोटे वाहनों की लगातार आवाजाही रहती है यही नही दिल्ली से सहारनपुर जाने वाले लंबी दूरी के वाहन भी इसी मार्ग से जाते है । इसके बावजूद इस सड़क पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है । लेकिन ये समस्या लोनी नगर पालिका को नज़र नही आ रही है  और ना ही गाज़ियाबाद प्रशासन को दिखाई दे रही है । इस मामले में गाज़ियाबाद प्रशासन की अनदेखी लोगो को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । कभी कभी मार्ग भी अवरुद्ध हो जाता है । क्यों कि गाड़ियों को खुद भी बचना होता है तथा पशुओं को भी बचाना होता है । प्रशासन को चाहिए कि इन पशुओं के खान पान की तथा रहने की उचित व्यवस्था की जाए जिससे ये बेजुबान अपना जीवन यापन कर सकें तथा लोग भी सुरक्षित सफर कर सकें । ऐसे सड़क पर आवारा पशुओं का होना केवल इंसानों के लिए ही नही बल्कि इन पशुओं के लिए भी खतरनाक हो सकता है ।

जफराबाद में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग 7 घायल, अवैध रूप से चलाई जा रही थी गैस रिफिलिंग की दुकान

Image
उत्तरपूर्वी दिल्ली - खबर के अनुसार जफराबाद की 39/2 नंबर गली के आसपास आग लगने की घटना होने की खबर है । इस घटना पर आधिकारिक जानकारी अभी प्राप्त नही हुई है । लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जहां आग लगी है वहां अवैध रूप से गैस सिलेंडर भरने का काम चल रहा था इसी दौरान छोटा सिलेंडर फटने से आग लग गई । इस हादसे में 5 दमकल कर्मी तथा 2 स्थानीय नागरिक घायल बताए जा रहे है तथा एक दमकल कर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है । जानकारी ने अनुसार घटना स्थल पर अवैध रूप से बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में गैस भरने का काम चल रहा था । अनुमान है कि वहां गैस स्टोव रिपेरिंग की दुकान रही होगी जिसमें ये अवैध गैस रिफिलिग का धंधा चल रहा होगा ।     अक्सर कमाई के लालच में इस प्रकार के काम बिना किसी सुरक्षा के चोरी छिपे चलाये जाते है जिससे इस प्रकार का हादसा होने की प्रबल संभावना बन जाती है । ऐसे में इस काम को करने वाले लोग अपने साथ-साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डाल देते है ।

कई प्रमुख खाद्द तेलों (Edible oil) में भारी गिरावट की खबर

Image
दिल्ली - खबर के अनुसार पेट्रोल डीजल के बाद अब खाद्द तेलों (Edible oil ) में भारी गिरावट की खबर आ रही है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कई स्थानों पर मूंगफली, सूरजमुखी, सोयाबीन, पाम तथा अन्य प्रमुख खाद्द तेलों में ये गिरावट 7, 10, 18, 20 रूपये तक देखी गई है । आइए बताते है कि प्रमुख खाद्द तेलों में कितनी गिरावट की खबर है । सोयाबीन तेल (Soybean Oil) के इतने गिरे दाम दिल्ली में- 5 रुपये प्रति लीटर लुधियाना और अलीगढ़ में- 5 रुपये प्रति लीटर छत्तीसगढ़ में- 11 रुपये प्रति लीटर महाराष्ट्र में- 5 से 7 रुपये प्रति लीटर सूरजमुखी के तेल (Sunflower Oil) की भी गिरी कीमतें दिल्ली में- 10 रुपये प्रति लीटर ओडिशा में- 5 रुपये प्रति लीटर मेघालय में सबसे ज्यादा करीब 20 रुपये प्रति लीटर कीमत कम हुई. पाम तेल (Palm oil) में इतनी गिरावट दिल्ली में रिटेल मार्केट में पाम ऑयल- 6 रुपये प्रति लीटर अलीगढ़ में पाम ऑयल- 18 रुपये प्रति लीटर मेघालय में पाम ऑयल- 10 रुपये प्रति लीटर तमिलनाडु में पाम ऑयल- 5 से 7 रुपये प्रति लीटर नारियल तेल (Coconut Oil) की कीमतों में इतनी गिरावट दिल्ली में- 7 रुपये प्रति लीटर मध्य ...

यमुनापार में अवैध पटाखे बेचने वालों पर दिल्ली पुलिस की छापेमारी, भारी मात्रा में पटाखे बरामद

Image
दिल्ली नॉर्थ जिला पुलिस ने एक घर पर छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किये है। पुलिस ने यहां एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मोहम्मद इजाज (33) है। पुलिस ने यहां से 879 किलो पटाखे बरामद किये हैं। वह मद्रासी कॉलोनी मोरी गेट इलाके का रहने वाला है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच रही है। डीसीपी सागर सिंह कलसी के अनुसार मंगलवार को सदर बाजार सब डिवीजन की एसीपी प्रज्ञा आनंद की देख रेख में पुलिस टीम ने महावीर बाजार स्थित एक घर पर रेड की, जहां से 38 प्लास्टिक बैग में रखे 879 किलो अवैध पटाखे बरामद हुए। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह मूलरूप से बिहार का रहने वाला है। वर्ष 2007 में काम की तलाश में दिल्ली आया था। दिल्ली आने के बाद उसने पहले कुछ दिन लेवर का काम किया। इसके बाद उसने सदर बाजार में फुटपाथ पर खिलौने बेचने शुरू किए इस  दौरान वह कपिल नाम के  शख्स के संपर्क में आया। उसने कम समय में ज्यादा रुपए कमाने के लिए का रास्ता दिखाया जिसके बाद उसने पटाखे रखने के लिए एक घर किराए पर ले लिया ख़बर के अनुसार ये पटाखे दो वाहनों में भर कर हिसार से दिल्...

जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़, कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति, जनता ने खोली दिल्ली जल बोर्ड की पोल

Image
दिल्ली सुदामापुरी - दिल्ली जल बोर्ड जिसके ऊपर दिल्ली के लोगो को शुद्ध पानी पिलाने की जिम्मेदारी है । लेकिन आज दिल्ली की जनता गंदा पानी पीने को मजबूर है । बाहर से महंगी पानी की बोतलें खरीद कर प्यास बुझाई जा रही है । आलम ये है कि पानी की बोतल को परचून की दुकानों पर बेचा जा रहा है ।  उत्तरपूर्वी दिल्ली के सुदामापुरी क्षेत्र में लगभग गली नंबर 7, 7a, 7b, 7c ,7d तथा 8, 9, 10, 11, 12 में मुख्य रूप ये पानी की पाइप लाइन में गंदा पानी आ रहा है जो बिल्कुल भी पीने के लायक नही है । कभी कभी तो सीवर तथा पीने के पानी मे कोई अंतर नही दिखाई देता । लोग गंभीर बीमारियों से जूझ रहे है । लेकिन  दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी क्षेत्र में सर्वे करने की बजाय दीवाली मनाने में व्यस्त है । सुदामापुरी के लोग लगातार दिल्ली जलबोर्ड के अधिकारियों तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री को शिकायतें भेज रहे है। लेकिन शिकायतों को गंभीरता से नही लिया जा रहा है । कार्यवाही के नाम पर बस खानापूर्ति की जा रही है । आश्वाशन दिया जा रहा है । यहां के लोग लगातार शिकायतें भेज रहे है लेकिन जनता की शिकायतों की कैसे अनद...

दीवाली पर 12 लाख दियों से जगमगाई अयोध्या नगरी, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए टीम कर रही है दियो की गिनती।

Image
दीपावली पर कुछ यूं दिखी राम की नगरी अयोध्या  इस बार राम की पौड़ी पर आयोजित इस बार का दीपोत्सव अनोखा है । एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया गया है । 9 लाख दीपक राम की पौड़ी पर तथा 3 लाख दीपक अयोध्या में जलाने का कार्यक्रम रक्खा गया था जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है । कुल 12 लाख दीपक जलााने  का रिकॉर्ड बनाया गया है  यहां तक कि गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड भी दियो की गिनती कर रहा है । 2017 के दीपोत्सव में 1,80,000 दीपक जलाए गए थे उसके बाद  2018 में 3,01,152 दिए जलाए गए उसके बाद 2019 में 5,50,000 दिए जलाए गए  2020 में 5,51,000 दीपक जलाएं गए  तथा अब 2021 में एक साथ 12 लाख दिए जला कर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया गया है । दीपोत्सव में इस बार 45 स्वयं सेवियों के अलावा 15 महाविद्यालय , 5 कॉलेज , 35 राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी की अलग-अलग फैकल्टी के छात्र-छात्राएं वॉलिंटियर के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं । इनकी कुल संख्या 12 हजार के करीब है ये सभी दीपकों को जलाने के लिए 36,000 लीटर सरसों के तेल का उपयोग करेंगे इन्‍हें...

दीवाली पर महंगाई ने निकाला दिवाला, त्योहार हुआ फीका

Image
दिल्ली - एक जनता कमर तोड़ महंगाई से त्रस्त है वही दूसरी तरफ दीवाली का त्योहार । दीपावली पर खर्च कहाँ से करें जब कमाई नही है । जब खाली जेब होती है तो दीवाली कैसे मनेगी । जब मन मे खुशी नही होगी घकर संपन्नता नही होगी जरूरतें पूरी नही होगी तो कैसे दीवाली मनेगी । घर गृहस्थी खाने पीने का राशन लगातार महंगे हो रहे है । तो दिल मे वो खुशी कहा से लाएंगे जो दीवाली पर होनी चाहिए । जब जेब ही दिवालिया हो जाये तो दीवाली कैसे मनेगी । बाज़ार सजे है । खरीदारी करने की शक्ति कहाँ से लाएंगे बिना धन के कैसे दीवाली मनाएगे ऊपर से मुस्कुरायेंगे लेकिन दिल मे वो खुशी कहाँ से लाएंगे । इतनी महंगाई में कैसे दीवाली मनाएंगे ।  हालांकि सरकार ने पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटा दी है जिससे पेट्रोल के दामो में 5 ₹ तथा डीजल के दामों में 10 ₹ की गिरावट हुई है । इससे कुछ राहत तो मिली है लेकिन इसके अलावा बाकी अन्य चीज़ों पर महंगाई से जनता त्रस्त है ।

लोनी गाज़ियाबाद -प्रवीण बंसल ने किया ग्राम गढ़ी कटैय्या का नाम रोशन ।

Image
प्रवीण बंसल ने किया ग्राम गढ़ी कटैय्या का नाम रोशन गाज़ियाबाद - लोनी विधानसभा क्षेत्र मे स्थित ग्राम गढ़ी कटैय्या मे प्रवीन बंसल पुत्र स्व.ईश्वर सिंह ने नीट 2021 यूजी की परीक्षा में 638 नंबर एवं 6297 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त कर ग्राम गढ़ी कटैय्या लोनी गाज़ियाबाद सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस मौके पर जिले भर से उनके यहाँ अनेकों वरिष्ठ व् सामाजिक व्यक्तियों का बधाई देने का माहौल रहा। और बहुत से लोगों ने फोन कर शुभ कामनाएँ भी दीं। प्रवीण बंसल ने अपनी इस सफलता के लिये अपने चाचा विजय बंसल व् गुरुजनों का विशेष सहयोग बताया। और भविष्य मे सभी छात्र और छात्राओं को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही मौके पर बधाई देने के लिए ग्राम प्रधान सहित सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।

जयपाल सिंह कश्यप ने बताया महंगाई कम करने का नया फार्मूला, सर्वसमाज एकता दल के कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश

Image
महंगाई से दीवाली हुई फीकी  सर्वसमाज एकता दल के उत्तरप्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप ने बढ़ती महंगाई पर सवाल उठाया है तथा ये भी बताया है कि किस तरह इस साल की दिवाली बढ़ती महंगाई ने किस प्रकार फीकी बना दी है ।  इस बढ़ती महंगाई पर जयपाल सिंह कश्यप ने कहा कि  महंगाई चरम पर है कोई भी त्यौहार मनाने में रुचि नहीं ले रहा हैं। क्योंकि बहुत से लोगो के कारोबार बिजनेस ठप है जिससे इतने बड़े त्योहार में भी लोग कोई रुचि नहीं ले रहे है आम जनता का सारा बजट बिगड़ गया है । किसी की फैक्ट्रियां बंद हो गई  किसी की नौकरी चली गई किसी का कारोबार चौपट हो गया इस करो#ना काल में और इस बढ़ती महंगाई से सारी कमर टूट गई है । पेट्रोल,डीजल, सरसों का तेल, रिफाइंड तमाम घर गृहस्थी की  जरूरतें आम आदमी पूरी नहीं कर पा रहा है। जयपाल सिंह कश्यप ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब भयंकर बीमारी में थाली, ताली बजाने से लाभ हो सकता है तो हमें ऐसा महसूस होता है अगर कटोरा चम्मच बजाया जाए तो महंगाई भी कम हो सकती है । क्यों ना सर्वसमाज एकता दल के लोग दिवाली का पूजन करके रात को 9:00 बजे के बाद 5 मिनट तक खाली कटो...

दिल्ली सुदामापुरी में पीने के गंदे पानी की समस्या से निपटने के लिए,विधायक कार्यालय द्वारा जल्द सर्वे कराए जाने का आश्वाशन

Image
उत्तरपूर्वी दिल्ली के सुदामापुरी क्षेत्र में गंदे पीने के पानी की समस्या बनी हुई है । गत 21 अक्टूबर 2021 को पीने के पानी की पाइप लाइन बदलने की मांग को लेकर स्थानीय लोगो द्वारा मामले की लिखित शिकायत उत्तरपूर्वी दिल्ली घोंडा विधान सभा के भाजपा विधायक अजय महावर को दी गई थी । उसके बाद 27 अक्टूबर  2021 को काफी प्रयास करने के बाद इस मामले में विधायक अजय महावर द्वारा जल्दी ही पानी की समस्या का समाधान करने का आश्वाशन दिया गया था । मामले की जानकारी लेने के लिए हमारे द्वारा कई बार कॉल करने के बाद भी विधायक अजय महावर से बात नही हो सकी लेकिन उनके PA गौरव शर्मा से आज हमारी बात हुई जिसमें हमे बताया गया कि जलबोर्ड के संबंधित अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करा दिया गया है तथा जल्द ही वो क्षेत्र में आकर समस्या का निरीक्षण करेंगे तथा ये तय करेंगे कि किस प्रकार से इस पानी की समस्या का समाधान किया जाए । जानकारी के अनुसार ये गंदे पीने के पानी की समस्या सुदामापुरी की कई गलियों की समस्या बनी हुई है सूत्रों की माने तो ये समस्या लगभग सुदामापुरी की गली नंबर 6  से लेकर 12 तक बनी हुई है । विधायक...

एलपीजी सिलेंडर के दामो में भारी बढ़ोतरी, दीवाली पर फूटी महंगाई

Image
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दीवाली से ठीक पहले एलपीजी सिलेंडर के दामो में भारी वृद्धि हुई है । लेकिन ये वृद्धि कमर्शियल सिलेंडर पर हुई है जबकि घरेलू सिलेंडर के दाम नही बढ़े है । खबर के अनुसार 19 किले वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1693 ₹ से बढ़ कर 1736.50 ₹ हो गई है ।  जबकि नॉन सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 884.50 ₹ बनी हुई है । कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से अनुमान लगाया जा रहा है की घरेलू सिलेंडर के दाम लगभग 1000 ₹ के पार जा सकते है । दीवाली पर हुई इस बढ़ोत्तरी ने जनता की जेब जरूर ढीली कर दी है क्यों कि अगर कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़ेगी तो उत्पाद की लागत बढ़ेगी जिससे उसका असर कही ना कही आम जनता पर ही पड़ने वाला है । कमरतोड़ महंगाई ने पहले से लोगो का दिवाला निकाल रक्खा है अब ऐसे में महंगाई की एक और मार जनता पर पड़ने वाली है 

उत्तरपूर्वी दिल्ली के तीसरा पुस्ता नाले में लगा गंदगी का ढेर, बड़े बड़े वादों पर लगा सवालिया निशान

Image
खबर के अनुसार उत्तरपूर्वी दिल्ली के तीसरा पुस्ता नाले की हालत देख कर दिल्ली सरकार के बड़े बड़े वादों की असलियत का अहसास होने लगता है गंदगी का आलम यह है कि नाला कूड़े की थैलियों से पटा पड़ा है । ऐसा लगता है कि लंबे समय से इस नाले की सफाई नही हुई है । लेकिन क्या इस नाले को साफ रखने की जिम्मेदारी केवल एमसीडी की है ?  इस नाले में जो कूड़े की थैलियां दिखाई दे रही है उससे साफ पता चलता है कि नाले में घरेलू कूड़े को थैलियों में बांध कर करके नाले में फेका गया है साफ सफाई की जिम्मेदारी प्रशासन के साथ साथ जनता की भी बनती है । अगर कूड़े वाला नही आता तो कमसे कम उसकी शिकायत करनी चाहिए लेकिन नाले में इस तरह कूड़े की थैलियां फेकना कहाँ तक ठीक है ?   वही एमसीडी को भी इस गंदगी पर ध्यान देना चाहिए तथा नाले की तत्काल सफाई कराई जानी चाहिए और नाले में कूड़ा फेकने पर रोक लगनी चाहिए ।

डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने सीतापुर युवक द्वारा आत्महत्या किये जाने के मामले में की सीबीआई जांच की मांग

Image
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीतापुर के बिसवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जलालपुर निवासी रूपेश कुमार द्वारा आत्महत्या कर लेने की घटना प्रकाश में आई इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुते मुरादाबाद शिवसेना प्रमुख डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने सीबीआई जांच की मांग की इस संबंध में उन्होंने मृतक युवक के सुसाइड नोट का हवाला दिया तथा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए सीएम योगी तथा प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिख कर सीबीआई जांच की मांग की है । उन्होंने पत्र में कहा है कि - "संलग्न समाचार पत्र की छाया प्रति के अनुसार दिनांक 25-10-2021 की देर रात को लखनऊ जिला कारागार में जनपद सीतापुर के बिसवा थाना क्षेत्र के ग्राम जलालपुर निवासी रुपेश कुमार (25 वर्ष) ने आत्म हत्या कर ली। ज्ञात हो कि थाना गोसाईगंज पुलिस ने उपरोक्त युवक को व्यापारी के साथ हुई डकैती के आरोप में पकड़ा था तथा पुलिस ने आरोप भी कबूल करवाया था युवक के सुसाइड नोट के अनुसार पुलिस ने गरीब परिवार के युवक को झूठे आरोप में पकड़कर उसका कैरियर बर्बाद कर दिया था इसीलिये उसने खुदकुशी कर ली। अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त प्रकरण की सी०बी०आई० से ...

रामजन्म भूमि के लिए अफगानिस्तान से बच्ची ने भेजा काबुल नदी का जल, गंगा जल के साथ किया जाएगा समर्पित- योगी

Image
खबर के अनुसार अफगानिस्तान से एक बच्ची ने प्रधानमंत्री मोदी को काबुल नदी का जल भेजा है सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि इस काबुल नदी के जल को पवित्र गंगा नदी के जल में मिला कर रामजन्म भूमि में समर्पित किया जाएगा  सीएम योगी अयोध्या के दीपोत्सव की तैयारियों की समीक्षा करने जा रहे थे । उन्होंने कहा कि इस  जल के माध्यम से उस बच्ची की भावनाओ का सम्मान किया जाना चाहिए जिसने अफगानिस्तान की विपरीत परिस्थितियों में भी अपने देश तथा धर्म को ध्यान में रक्खा तथा उसका मान बढ़ाया इस जल को सीएम योगी स्वयं रामजन्म भूमि में समर्पित करने जाएंगे ।