Posts

Showing posts from November 7, 2021

विधायक ने कहा पानी का परमानेंट समाधान चाहिए, दिल्ली जलबोर्ड ने की खानापूर्ति, खड्डा खोद कर जुगाड़ करके चले गए ।

Image
दिल्ली- आपको बताते चलें कि उत्तरपूर्वी दिल्ली के सुदामापुरी क्षेत्र में जनता को साफ पीने का पानी भी दिल्ली सरकार नही दे पा रही है । यहां दिल्ली जलबोर्ड की पाइप लाइन में सीवर अथवा किसी फैक्ट्री का केमिकल वाला पानी पीने के पानी के साथ मिक्स हो कर आता है । पानी इतना गंदा आता है की कभी कभी कीचड़ जैसा और कभी मिट्टी युक्त सीवर जैसा पानी आता है । जो पीना तो दूर की बात है कोई अपने घर के बर्तन में ऐसा पानी रखना पसंद नही करेगा । यहां के लोग लगातार मुख्यमंत्री/दिल्ली जलबोर्ड/विधायक तथा कई जगह शिकायत करते आ रहे है । उसके बाबजूद ये समस्या लगभग एक साल से लगातार बनी हुई है । इसके लिए कोई ठोस कदम नही उठाये गए जब भी कोई जन प्रतिनिधियों या अधिकारियों के पास गया तो कार्यवाही के नाम पर मिला सिर्फ आश्वासन । उत्तरपूर्वी दिल्ली के घोंडा विधान सभा के विधायक अजय महावर से जब मामले की शिकायत की गई तो उन्होंने साफ तौर पर दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों की फटकार लगाते हुए उनसे कहा कि हमे स्थाई समाधान चाहिए तथा इस मामले में बार-बार शिकायत नही आनी चाहिए । उसके बावजूद दिल्ली जलबोर्ड के लोग सुदामापुरी की गली ...

दिल्ली सरकार के प्रतिबंध के बाद, दिल्ली प्रदेश छठ सेवा समिति ने किया प्रबंध, छठ पूजा का भव्य आयोजन

Image
"दिल्ली प्रदेश छठ सेवा समिति" की ओर से समिति के चेयरमैन व भाजपा के जिला मंत्री "भुवनेश सिंघल" के नेतृत्व में छठ महापर्व का भव्य आयोजन पांचवा पुस्ता भजनपुरा में किया गया। सिंघल ने बताया कि विधायक अजय महावर और सांसद मनोज तिवारी की सहायता से लगातार 5 दिन की अथक मेहनत से पांचवा पुस्ता पर 4 छठ घाट (पोंड) बनाने से लेकर ढलते सूर्य की उपासना, रात्रि व्यवस्था और उगते सूर्य की उपासना तक दिल्ली प्रदेश छठ सेवा समिति की सम्पूर्ण टीम तथा भाजपा कार्यकर्ताओं की टीम ने आस्था के महापर्व छठ का सफल तरीके से आयोजित किया।  भुवनेश सिंघल ने अपने संबोधन में इसके लिए जिलाधिकारी गीतिका शर्मा, उप-जिलाधिकारी शरत, दिल्ली पुलिस, सिविल डिफेंस, मीडिया व नगर निगम आदि सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, उपाध्यक्ष अशोक गोयल, जिलाध्यक्ष मोहन गोयल, मंडल अध्यक्ष राज सिंह, सहित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं व समिति के सदस्यों की उपस्थिति हेतु व व्यवस्थाओं में निरंतर सहयोग देने हेतु आभार प्रकट करता किया।  भुवनेश सिंघल ने मंच संचालन के दौरान पूर्वांचलियों के च...

भगवान राम पर दिये गए विवादित बयान पर डॉ संजय निषाद ने मांगी माफी ।

Image
अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर डॉ संजय निषाद अक्सर बिना सोचे समझे कुछ भी बयान दे देते है जिसके बाद कई बार उनको विवादों का सामना करना पड़ता है । ऐसा ही कुछ संगम नगरी में बीते सोमवार को मीडिया से बात चीत करने के दौरान हो गया ।                     फ़ाइल फ़ोटो "मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भाजपा सरकार के एमएलसी डॉ संजय निषाद ने कहा था कि भगवान राम अयोध्या के राजा दशरथ के पुत्र नहीं थे, बल्कि वो पुत्रेष्टि यज्ञ कराने वाले श्रृंगी ऋषि के बेटे थे उन्होंने कहा था कि भगवान राम को राजा दशरथ  का तथाकथित पुत्र कहा जा सकता है, लेकिन वो वास्तविक बेटे नहीं थे संजय निषाद के मुताबिक राजा दशरथ को जब कोई संतान नहीं हो रही थी तो उन्होंने श्रृंगी ऋषि से यज्ञ कराया था ये यज्ञ सिर्फ कहने के लिए ही था वहीं अब संजय निषाद ने सफाई देते हुए कहा कि मेरे बयान का यह मतलब था कि निषाद समाज कैसे उनसे जुड़ा है" विवाद बढ़ने के बाद डॉ संजय निषाद ने सफाई देते हुए कहा है कि उनके बयानों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है । उन्होंने कहा कि अगर उनके बयान के कारण कि...

पानी की समस्या पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ठाकुर विनोद जायस ने केजरीवाल सरकार को दी चेतावनी, आंदोलन के संकेत ।

Image
उत्तरपूर्वी दिल्ली के सुदामापुरी क्षेत्र में पीने के पानी का संकट बना हुआ है । सीएम से लेकर जलबोर्ड तथा विधायक तक से इस बात की शिकायत विभिन्न प्रकार से की जा चुकी है । दिल्ली जल बोर्ड की पीने की पाइपलाइन में सीवर के पानी जैसा गंदा पानी आ रहा है । जो पीने, नहाने , तथा हाथ धोने के लायक भी नही है । लेकिन सुदामापुरी की जनता पानी की इस समस्या से जूझ रही है लेकिन दिल्ली जलबोर्ड के अधिकारियों को कोई चिंता नही है । इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ठाकुर विनोद जायस ने सुदामापुरी की जनता को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है । उन्होंने साफ स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यदि केजरीवाल सरकार ने सुदामापुरी की पानी की समस्या का समाधान नही किया तो वो किसी भी हद तक जा सकते है । मतलब साफ है कि ये किसी बड़े आंदोलन का संकेत हो सकता है । ये आंदोलन आगामी चुनाव में भाजपा तथा आम आदमी पार्टी के लिए चिंता का विषय बन सकता है ।  क्यों कि लगभग पूरी सुदामापुरी में गंदे पीने के पानी की समस्या बनी हुई है यहां की जनता त्राहि त्राहि कर रही है ।ऐसे में जो जनता की सुनेगा तो जनता उसकी सुनेगी । ठाकुर विनोद ...

मुरादाबाद शिवसैनिकों ने डीएम-एसएसपी कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन, मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन

Image
मुरादाबाद यूपी - आज 8 नम्बवर सोमवार को शिव सैनिको द्वारा DM/SSP कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन किया गया इस मामले में मुरादाबाद शिवसेना प्रमुख डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में इस धरने के आयोजन किया गया डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने जानकारी देते हुए बताया कि धरना प्रदर्शन के दौरान शिवसैनिकों ने मांग की जिसमे उन्होने कोतवाली सदर में दर्ज फर्जी मु.अ.स.137/2021 धारा 323, 324, 504, 506, 3(1) (द),3(1) (ध),3(2)(va) निरस्त करने तथा अशोक यादव पर जानलेवा हमला करने वाले सचिन दिवाकर व उसके साथियों के विरुद्ध तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी मॉग की गई है ।  डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने बताया कि विगत 15 वर्षों में सचिन दिवाकर ने पुलिस से हमसाज होकर अशोक यादव व उसके भाइयों पर कई फर्जी मुकद्दमे दर्ज करायें हैं तथा पुलिस ने भी सचिन दिवाकर से हमसाज होकर जमानतीय धाराओं में अशोक यादव को जेल  तक भिजवा दिया था    ज्ञात हो कि  लक्ष्मी देवी का मकान हड़पने के उद्देश्य से उनके पांचों पुत्रों पर घर के सामने कटरा पूरण जाट में रहने वाले रश्मि गुप्ता पत्नी स्वर्गीय राकेश क...

कल मुरादाबाद शिवसेना करेगी डीएम-एसएसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन, अपनी मांगो को लेकर सौपा जाएगा ज्ञापन

Image
यूपी - मुरादाबाद शिवसेना की चेतावनी खबर के अनुसार मुरादाबाद शिवसेना प्रमुख डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने बताया कि  8 नवम्बर 11 बजे शिव सैनिक DM/SSP कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन करने वाले है ।  जानकारी के अनुसार शिवसैनिकों की मांग है कि कोतवाली सदर में दर्ज फर्जी मु.अ.स.137/2021 धारा 323, 324, 504, 506, 3(1) (द), 3(1) (ध) ,3 (2) (va) निरस्त करने किये जायें डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने आरोप लगाते हुए कहा कि अशोक यादव पर जानलेवा हमला करने वाले सचिन दिवाकर व उसके साथियों के विरुद्ध तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए तथा  इस धरना प्रदर्शन  के बाद शिवसैनिक अपनी मागों को लेकर  ज्ञापन सौपेंगे।    डा रामेश्वर दयाल तुरैहा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि  विगत 15 वर्षों में सचिन दिवाकर ने पुलिस से हमसाज होकर अशोक यादव व उसके भाइयों पर कई फर्जी मुकद्दमे दर्ज करायें हैं तथा पुलिस ने भी सचिन दिवाकर से हमसाज होकर जमानतीय धाराओं में जेल भेजा है ! इसी के विरोध में शिवसैनिक धरना प्रदर्शन करने वाले है । 

आरक्षण की मांग को लेकर सीएम योगी को मथुरा में काले झंडे दिखाने में तैयारी में कुँवर सिंह निषाद ।

Image
खबर सोशल मीडिया के हवाले से  कुँवर सिंह निषाद ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से पोस्ट किया है जिसमे बताया गया है कि 10 नवंबर को सीएम योगी मथुरा आने वाले है । तथा कुँवर सिंह निषाद व अन्य निषाद समाज के लोगो द्वारा आरक्षण की मांग को लेकर काले झंडे दिखाए जाएंगे । इसके लिए टीम को तैयार रहने के लिए कहा गया है ।                           सांकेतिक तस्वीर आपको बताते चलें कि आरक्षण की मांग को लेकर कुँवर सिंह निषाद लगातार आंदोलन करते आ रहे है पैदल यात्रा, सभाओं का आयोजन तथा जिले-जिले में आरक्षण अधिकार यात्रा निकाली  यही नही उन्हें इस आंदोलन में निषाद समाज का भारी समर्थन भी मिला है । बनारस ने कुँवर सिंह निषाद सहित 10 लोगो पर बनारस में मुकद्दमा भी लिखा जा चुका है । कुँवर सिंह निषाद ने "आरक्षण नही तो वोट नही" का नारा दिया था जो आज कश्यप, निषाद समाज का प्रमुख नारा बन चुका है प्रयागराज के संगम तट पर निषाद समाज के लोगो को संकल्प भी दिला चुके है । कि अगर भाजपा सरकार ने उत्तरप्रदेश के 2022 चुनाव से पहले निषाद तथ...

गंन्दे पीने के पानी की समस्या के बीच, सुदामापुरी की जनता को याद आये पूर्व कांग्रेस विधायक भीष्मशर्मा ।

Image
उत्तरपूर्वी दिल्ली - घोंडा विधान सभा के पूर्व कॉंग्रेस विधायक भीष्म शर्मा जिन्होंने जनता के दिलो में एक खास जगह बनाई । आज जब सुदामापुरी की जनता पीने के गंदे पानी से परेशान है । लगभग साल भर से यहां की जनता गंदा पीने का पानी पीने को मजबूर है । शिकायतों की सुनवाई के स्थान पर आश्वासन, और खानापूर्ति मिल रही है । ऐसे में यहां की जनता अपने पूर्व विधायक भीष्म शर्मा को यादकर रही है ।  यहां के लोग भीष्म शर्मा की विशेषताओं को बताते है कि किस तरह से  लोग उनके पास अपनी समस्याओं को लेकर जाते थे और पूरी निष्ठा के साथ जनता की समस्याओं का निराकरण किया जाता था । फिर घोंडा विधान सभा मे राजनैतिक समीकरण बदला और विधायक भीष्म शर्मा को हार का सामना करना पड़ा । लेकिन ये  उनकी ये हार केवल राजनैतिक हार थी जो मतदान के समीकरण पर आधारित थी । असल मे भीष्म शर्मा ने जो जगह जनता के दिलो में बनाई उसकी भरपाई आज तक कोई नही कर पाया । उनका सरल व्यक्तित्व आज भी सुदामापुरी की जनता याद करती है ।  सामाजिक कार्यो में भीष्म शर्मा बढ़चढ़ कर दान देते थे तथा सहयोग करते थे । कार्यक्रमो में स्वयं उपस्थित रह...

आज भी पीने के पानी की समस्या जूझते रहे सुदामापुरी वासी, कही आया गंदा पानी तो कही पानी का कोई अतापता नही।

Image
आज उत्तरपूर्वी दिल्ली के कई क्षेत्रों में पीने के पानी की दिक्कत रही है आज सुबह से पाइप लाइन में पानी ना आने की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद शाम को कही पानी आया भी तो एक दम गंदा पानी ।  जो पीने के लायक नही था । सुदामापुरी की जनता पहले ही अनेक समस्याओं से जूझ रही है । पीने की पीले लाइन में गंदा पानी आना प्रमुख समस्या बना हुआ है ।  लेकिन बार-बार शिकायतों के बाद भी मामले पर ठोस कार्यवाही नही सामने आ रही है । जलबोर्ड से लेकर विधायक तथा सीएम के पास भी शिकायत भेजी जा चुकी है लेकिन प्रशासन तो जैसे बहरा हो चुका है । जनता की चीखपुकार उसे सुनाई नही दे रही है । दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बड़े बड़े वादे करते है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है । दिल्ली जलबोर्ड के अधिकारी जनता से सौतेला व्यवहार करते है । विधायक की बात को भी गंभीरता से नही लिया जा रहा है । ऐसा लगता है जैसे दिल्ली जलबोर्ड को राजनैतिक लाभ के लिए नियंत्रित किया जा रहा है ।  भाजपा विधायक की बात को गंभीरता से नही लिया जा रहा है क्यों कि दिल्ली में सरकार आम आदमी पार्टी की है ।लेकिन जनता को क्य...

सपा प्रमुख अखिलेश यादव से जल्द मुलाकात कर सकता सर्व समाज एकता दल का शिष्ट मंडल

Image
बरेली उत्तरप्रदेश- खबर के अनुसार सर्वसमाज एकता दल का शिष्ट मंडल जल्द ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर सकता है । सूत्रों के अनुसार मुलाकात का कारण आगामी उत्तरप्रदेश चुनाव 2022 हो सकता है ।                         सांकेतिक तस्वीर आपको बताते चलें कि सर्वसमाज एकता दल ने समाजवादी पार्टी की अपना पूर्ण समर्थन दिया है । सर्वसमाज एकता दल के प्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप अपने दल-बल के साथ सपा अध्यक्ष से मुलाकात कर चुके है तथा अब पुनः मुलाकात की तैयारी है ।  सर्वसमाज एकता दल सभी समाजो को साथ ले कर चलता है तथा एक गैर राजनैतिक संगठन है । जो समाज के कमजोर वर्ग के लिए आवाज़ उठाता है । अबकी बार उत्तरप्रदेश में सर्वसमाज एकता दल समाजवादी सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध होता हुआ दिखाई दे रहा है ।  आगामी शिष्टाचार मुलाकात का उद्देश्य अभी ज्ञात नही है लेकिन अनुमान ये है कि ये मुलाकात आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार कैसे लाई जाए इस विषय पर बात होता संभावित है ।