विधायक ने कहा पानी का परमानेंट समाधान चाहिए, दिल्ली जलबोर्ड ने की खानापूर्ति, खड्डा खोद कर जुगाड़ करके चले गए ।
दिल्ली- आपको बताते चलें कि उत्तरपूर्वी दिल्ली के सुदामापुरी क्षेत्र में जनता को साफ पीने का पानी भी दिल्ली सरकार नही दे पा रही है । यहां दिल्ली जलबोर्ड की पाइप लाइन में सीवर अथवा किसी फैक्ट्री का केमिकल वाला पानी पीने के पानी के साथ मिक्स हो कर आता है । पानी इतना गंदा आता है की कभी कभी कीचड़ जैसा और कभी मिट्टी युक्त सीवर जैसा पानी आता है । जो पीना तो दूर की बात है कोई अपने घर के बर्तन में ऐसा पानी रखना पसंद नही करेगा । यहां के लोग लगातार मुख्यमंत्री/दिल्ली जलबोर्ड/विधायक तथा कई जगह शिकायत करते आ रहे है । उसके बाबजूद ये समस्या लगभग एक साल से लगातार बनी हुई है । इसके लिए कोई ठोस कदम नही उठाये गए जब भी कोई जन प्रतिनिधियों या अधिकारियों के पास गया तो कार्यवाही के नाम पर मिला सिर्फ आश्वासन । उत्तरपूर्वी दिल्ली के घोंडा विधान सभा के विधायक अजय महावर से जब मामले की शिकायत की गई तो उन्होंने साफ तौर पर दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों की फटकार लगाते हुए उनसे कहा कि हमे स्थाई समाधान चाहिए तथा इस मामले में बार-बार शिकायत नही आनी चाहिए । उसके बावजूद दिल्ली जलबोर्ड के लोग सुदामापुरी की गली ...