Posts

Showing posts from November 14, 2021

सर्वसमाज एकता दल के प्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कंकोडा मेले में गंगा स्नान किया ।

Image
बरेली यूपी -सर्व समाज एकता दल के प्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप अपने तमाम साथियों के साथ ककोड़ा मेला गंगा स्नान के लिए पहुंचे तथा सभी साथियों सहित गंगा गंगा स्नान किया और मेले की उचित व्यवस्था के लिए प्रशासन का धन्यवाद किया श्रद्धालुओ के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था प्रशासन द्वारा मेले में की गई थी जिससे मेले में गए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हुई इस व्यवस्था के लिए जयपाल सिंह कश्यप ने प्रशासन का  आभार व्यक्त किया  और गंगा मैया में आस्था रखते हुए कहा अब ऐसा महसूस होता है करो#ना जैसी भयंकर बीमारी का अब यहां से सफाया हो गया है जिससे आम जनता में बड़ा उत्साह एवं खुशी देखने को मिली है  जयपाल सिंह कश्यप ने गंगा मैया में स्नान किया तथा सर्व समाज के रोजी रोटी एवं उनके परिवार की सुख शन्ति के लिए गंगा मैया से प्रार्थना की गंगा मैया से मांगा की सर्वसमाज को सदा सुखी रखे तथा उनकी रोजी-रोटी में बरकत दे तथा जनता अब किसी भयंकर बीमारी से पीड़ित ना हो गंगा स्नान के लिए साथ मे गए दीपक कश्यप मीडिया प्रभारी सर्व समाज एकता दल उत्तर प्रदेश अनेक पाल साहू सर्...

महिला एवं बाल विकास विभाग की गोष्ठी आयोजित, सरकार की गिनाईं महत्वपूर्ण योजनायें - Press India 24

Image
∆ सामाजिक संस्था सरहद से समाज तक के बैनर तले गोष्ठी का आयोजन ।  ∆ क्षेत्रीय लोगों का लगा जमावड़ा, कई योजनाओं की मिली जानकारी।     हरदोई , बावन   । सामाजिक संस्था सरहद से समाज तक के बैनर तले महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रियंका पांडेय व निधी मिश्रा मौजूद रहीं ।   विकास क्षेत्र  बावन  की ग्राम पंचायत ऐजा के मजरा दिनारी में महिला एवं बाल कल्याण विभाग की गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विभाग की जिला समन्वयक निधि मिश्रा व प्रियंका पांडेय ने सरकार द्वारा चल रही महत्वाकांक्षी योजनाएं बताईं । जिसमें कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, निराश्रित महिला पेंशन, वन स्टाप सेंटर योजना, चाइल्ड लाइन, लैंगिक अपराध, घरेलू हिंसा, बाल सम्मान कोष जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाएं बताई । कहा कि सरकार की मंशा है कि वर्तमान में संचालित हो रहीं योजनाएं पंक्ति में लगे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे जिससे विभाग की ओर से समय-समय पर गोष्ठी आयोजित होती रहतीं हैं ।   संस्था के संचालक राहुल सिंह फौजी ने कहा क...

उत्तरपूर्वी दिल्ली के सुदामापुरी की गली नंबर 7 व आसपास की गलियों में गंदगी का भंडार , नगर निगम की लापरवाही

Image
उत्तरपूर्वी दिल्ली - सुदामापुरी की गली नंबर 7 में गंदगी का भंडार लगा हुआ है । नालियों का पानी गलियों में फैला पड़ा है । तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि नगर निगम के सफाई कर्मचारी किस तरह से काम करते है ।  इस गंदगी से यहां के लोग परेशान है लेकिन ये गंदगी नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को दिखाई नही देती है । देखने से ऐसा लगता है जैसे लंबे समय से इस गली की अनदेखी की जा रही है । आपको बताते चलें कि केवल इसी गली में गंदगी नही है इससे जुड़ी अन्य गलियों में भी नालियों का यही हाल है । सफाई कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों को लेकर कितना सजग है ये तस्वीर बताती है । गंदगी का आलम तब है जब डेंगू, चिंकनगुनिया, टायफॉइड जैसी खतरनाक बीमारियां तेजी से फैल रही है । मच्छर पनप रहे है । यहां के लोग गंदगी से परेशान है । इन गलियों में ये गंदगी का आलम कुछ नया नही है । अक्सर यहां ये तस्वीर देखी जा सकती है ।

विवादित बयान पर शिवसेना-भवानी सेना की जिलाध्यक्षा ठा. मंजू राठौर ने अभिनेत्री कंगना रणावत पर न्यायालय में वाद दर्ज कराया ।

Image
मुरादाबाद यूपी - खबर मिली है कि आज़ादी वाले विवादित बयान पर शिवसेना-भवानी सेना का एक्शन सामने आया है खबर है कि अभिनेत्री कंगना रणावत में खिलाफ मुरादाबाद कोर्ट में वाद दर्ज कराया गया है । मुरादाबाद शिवसेना जिलाध्यक्ष डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने जानकारी देते हुए बताया कि भवानी सेना-शिव सेना की जिला अध्यक्षा ठा.मंजू राठौर ने अपने अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद (राजू भाई) के माध्यम से अभिनेत्री कंगना राणावत के विरूद्ध न्यायलय में श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय मुरादाबाद की कोर्ट में वाद दायर किया है वाद रजिस्टर्ड हो गया है ! मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंगना राणावत ने सोशल मीडिया व समाचार पत्रों में बयान दिया था कि "1947 में देश को भीख में आजादी मिली जबकि असली आजादी 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद मिली" डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि  उनके इस बयान से हिंदुस्तान के नर नारियों को बहुत अधिक दुख हुआ है तथा मानसिक कष्ट व पीढ़ा पहुंची है !  डॉ तुरैहा ने कहा कि कंगना राणावत ने महात्मा गांधी, लाला लाजपत राय, चद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, सुभाषचंद्र बोस जैसे अनगिनत शू...

मोटी कमाई के चक्कर मे दिल्ली सरकार, रिहायशी इलाकों में शराब के ठेके, दिल्ली की जनता के साथ-साथ भाजपा ने किया विरोध ।

Image
दिल्ली की केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति का विरोध शुरू हो गया है । दिल्ली की जनता से बात-बात पर रायशुमारी लेने वाले दिल्ली के सीएम इस बार शायद जनता की राय पूछना भूल गए और नई आबकारी नीति लागू कर डाली । उनकी इस नीति का विरोध शुरू हो गया है । दिल्ली की जनता के साथ-साथ विपक्ष भी सड़को पर प्रदर्शन कर रहा है । दिल्ली भाजपा ने आज जंतर मंतर  पर प्रदर्शन किया इस मौके पर भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता,  विधायक अजय महावर, जिला मंत्री भुवनेश सिंघल सहित, मंडल अध्यक्ष राजसिंह , नेता विपक्ष रामवीरसिंह विधूड़ी , आदि तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे  आपने अक्सर कई जगह लिखा देखा होगा कि शराब स्वास्थ्य के लिए हानि कारक है लेकिन दिल्ली सरकार को इस शराब में ऐसा क्या अच्छा लगता है कि अब रिहायशी क्षेत्रो में ठेके खोलने की शुरुआत की जा रही है । आपको बताते चलें कि शराब से सरकार को अच्छी कमाई होती है ।  कही ना कही इसीलिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार मोटी कमाई के चक्कर मे ये नीति लागू करने जा रही है । पहले ठेके बाहर की सड़कों पर हुआ करते थे लेकिन अब नई नीति के अनुसार  ■ दिल्ली मे...

नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म की आशंका पर मुरादाबाद शिवसेना प्रमुख डॉ रामेश्वरदयाल तुरैहा ने की कार्यवाही की मांग

Image
मुरादाबाद यूपी -  मुरादाबाद शिवसेना प्रमुख डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा मुरादाबाद पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म की आशंका जाहिर करते हुए कार्यवाही की मांग की है  उन्होंने कहा है कि संलग्न सामाचार पत्रों की छायाप्रति जानकारी एवं विश्ववस्त सूत्रों के अनुसार रेलवे स्टेशन के अन्दर / बाहर व आस पास के क्षेत्रों से नाबालिग / लावारिस बच्चियों को रात में कुछ लोग बहला फुसला कर व लालच देकर कारों में ले जाते हैं तथा आशंका है कि रात भर उनके साथ दुष्कर्म करने के बाद सुबह स्टेशन पर छोड़ जाते हैं।  उन्होंने कहा कि दिनांक 13.11.2021 की रात को कथित तौर पर भाजपा महिला नेत्री ने एक निर्यातक के ड्राइवर को इम्पीरियल तिराहा से भीख मांगने वाली तीन नाबालिग लड़कियों को लक्जरी कार में बैठाते देखा था तथा पुलिस बुलाकर कार ड्राइवर को पकड़वा दिया था। लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर निर्यातक भाग गया था।  डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने मुरादाबाद पुलिस अधीक्षक से माग की है की उपरोक्त प्रकरण एक गम्भीर अपराध की श्रेणी में आता है  उक्त प्रकरण की किसी निष्पक्ष ...

शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे की 9वीं पुण्यतिथि पर डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने दी श्रद्धांजलि।

Image
मुरादाबाद यूपी - खबर के अनुसार आज मुरादाबाद शिवसेना प्रमुख डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने अम्बेडकर पार्क सिविल लाइन में हिन्दू हृदय सम्राट शिवसेना संस्थापक बाला साहेव ठाकरे की 9 वीं पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रदांजलि अर्पित की !         इस अवसर पर जिला प्रमुख डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि पूरी दुनिया मे श्रद्धेय बाला साहेब ठाकरे ऐसे पहले नेता थे जो जीवन पर्यंत तक हिंदुओं की अस्मिता व मान सम्मान हेतु लड़ते रहे ! उन्होंने कहा कि अयोध्या मामले में बाला साहब ठाकरे की अहम भूमिका रही भारत सरकार को चाहिये कि अयोध्या में श्रद्धेय वाला साहेब ठाकरे की भी मूर्ति लगाये व पार्क, चौराहा व सड़क का निर्माण श्रद्धेय बाला साहेब ठाकरे जी के नाम पर करे तथा श्रद्धेय वाला साहेब ठाकरे को भारत रत्न भी दे !  डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि देश के युवाओं व नोजवानों से आह्वाहन किया जाता है कि वह श्रद्धेय बाला साहेब ठाकरे जी के आदर्शों व विचारों को अपने जीवन मे आत्मसात करें ! श्रदांजलि सभा मे महिला जिला अध्यक्षा ठा.मंज...

शिकायत निवारण में मनमानी, शिकायतकर्ताओं का आरोप फोन तक नही उठाते दिल्ली जलबोर्ड के जेई नीरज राघव

Image
उत्तरपूर्वी दिल्ली- दिल्ली जलबोर्ड की शिकायत निवारण प्रणाली की पोल आज हम खोलने वाले है । अगर आपने भी कभी whatsapp पर पीने के पानी की शिकायत दिल्ली जलबोर्ड से की है तो आपके इसके बारे में जरूर पता होगा । दिल्ली जलबोर्ड के शिकायत निवारण विभाग में जब भी कोई शिकायत दर्ज कराता है । तो उसे जलबोर्ड की तरफ से एक शिकायत का रेजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाता है इस नंबर के साथ क्षेत्र के जेई का नाम व फ़ोन नंबर होता है । दिल्ली जलबोर्ड की तरफ से शिकायत करता को कहा जाता है कि आप जेई से संपर्क करें । लेकिन अगर कोई जेई शिकायतकर्ताओं के फ़ोन ही ना उठाये तो आप क्या कहेंगे ?  ऐसा ही हो रहा है । उत्तरपूर्वी दिल्ली के सुदामापुरी क्षेत्र में यहां की जलबोर्ड की पाइप लाइन में लंबे समय से पीने का गंदा पानी आ रहा है । जो पीने के लायक नही है । पीने के पानी मे कही से कैमिकल या सीवर का पानी मिक्स हो कर आर हा है । जिससे लोग लगातार बीमार हो रहे है तथा लोगो का हज़ारों रुपये दवाई में जा रहा है । यहां के लोग बाहर के महंगा पानी खरीद कर पी रहे है । जबकि दिल्ली सरकार प्रति महीना 20,000 लीटर पानी ...

उत्तरपूर्वी दिल्ली- अबकी बार डेंगू पर ठाकुर विनोद जायस का प्रहार, गामड़ी, भजनपुरा में फोगिंग, दवा का छिड़काव जारी ।

Image
उत्तरपूर्वी दिल्ली - खबर के अनुसार दिल्ली में डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर समाज सेवी ठाकुर विनोद जायस ने एक बड़ा प्रहार किया है । उनके द्वारा उत्तर पूर्वी दिल्ली में लगातार घरों में फोगिंग तथा दवा आदि छिड़काव का कार्य कराया जा रहा है । इस साल डेंगू ने बीते कई सालों के रिकॉर्ड तोड़े है । ऐसे दिल्ली सरकार तथा नगर निगम के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे है । तो ऐसी विकट परिस्थिति में जनता की समस्याओं को देखते हुए ठाकुर विनोद जायस ने अपने हाथों में फोगिंग मशीन संभाली और भजनपुरा, गामड़ी, सुदामापुरी तथा आसपास के क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ मिल कर मच्छरों पर बड़ा वार किया है । उनके इस प्रयास से यहां की जनता को काफी राहत मिली है मच्छरों के आतंक भी कुछ कम हुआ है । लेकिन इस समस्या से लगातार लड़ने की जरूरत है । और ठाकुर विनोद जायस अपने सहयोगियों के साथ लगातार इस कार्य को अंजाम दे रहे है । ठाकुर विनोद जायस अक्सर जरूरतमंदों की सहायता करते देखे जा सकते है । क्षेत्र में काफी लोकप्रिय तथा जनता के पसंदीदा प्रतिनिधियों में ठाकुर विनोद जायस की गिनती होती है । उसका मुख्य कारण है उनकी विचारधारा और जरूरतम...