सुदामापुरी- 23, 24 के बाद आज 25 नवंबर को भी जारी रहा वैक्सीनेशन, तीन दिन में 500 से अधिक लोगो को लगाई गई वैक्सीन- ठाकुर विनोद जायस
उत्तरपूर्वी दिल्ली - आपको बताते चलें की 23, 24 के बाद आज 25 नवंबर को भी सुदामापुरी में वैक्सीनशन कैम्प का आयोजन किया गया । इस निःशुल्क कोविड टीकाकरण कैम्प का आयोजन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा समाजसेवी ठाकुर विनोद जायस तथा घोण्डा विधान सभा के पूर्व विधायक भीष्म शर्मा की तरफ से किया गया । रोज की तरह आज भी यहां वैक्सीन लगवाने वाले लोगो की अच्छी खासी संख्या देखने को मिली । सिविल डिफेंस की महिला कर्मचारी रूही सैफ़ी ने हमे बताया कि पहले दिन यानी 23 नवंबर को 202 लोगो को वैक्सीन लगाई गई तथा उसके अगले दिन लगभग 200 लोगो को वैक्सीन लगाई गई इसके बाद आज लगभग 120 लोगो को वैक्सीन लगाए जाने की खबर प्राप्त हुई है । यानी तीन दिवसीय टीकाकरण कैम्प के आयोजन में लगभग 500 से अधिक लोगो को वैक्सीन लगाई जा चुकी है । रूही सैफ़ी ने साफ तौर पर महिलाओं को ये संदेश दिया कि अब जमाना बदल गया है तो महिलाओं को भी बदल जाना चाहिए और इस प्रकार के सामाजिक आयोजन में अधिक से अधिक पार्टिसिपेट करना चहिए । उन्होंने बताया यहां वैक्सीनेशन कैम्प में बड़ी संख्या में लाभार्थी पहुंच रहे है ।...