डॉ रामेश्वरदयाल तुरैहा द्वारा सपना चौधरी पर दर्ज मुकद्दमे में मंजू राठौर के बयान दर्ज, हो सकती है पेशी ।
मुरादाबाद यूपी - मुरादाबाद शिवसेना के जिला प्रमुख डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा द्वारा हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के विरुद्ध कोर्ट में दायर वाद में गवाह मंजू राठौर के बयान दर्ज किये जाने की खबर है । सांकेतिक तस्वीर मुरादाबाद शिवसेना प्रमुख डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने सपना चौधरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की जानकारी दी उन्होंने बताया कि 11 जून 2019 को हरियाणवी डांसर सपना चौधरी मुरादाबाद रेलवे स्टेडियम आईं थीं जहाँ उन्होंने अश्लील डाँस किया था तथा सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों का खुला उलंघन करते हुऐ रात साढ़े दस बजे तक डी.जे बजाया गया यही नही अश्लील डाँस करने से वहां मौजूद भीड़ बेकाबू हो गई जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा जिससे देर रात तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था जाम हो गई तथा शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा ! डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने बताया कि इस कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया व नियमों की जमकर धज्जियाँ उड़ाई गई ! प्राप्त जानकारी के अ...