Posts

Showing posts from November 28, 2021

डॉ रामेश्वरदयाल तुरैहा द्वारा सपना चौधरी पर दर्ज मुकद्दमे में मंजू राठौर के बयान दर्ज, हो सकती है पेशी ।

Image
मुरादाबाद यूपी - मुरादाबाद शिवसेना के जिला प्रमुख डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा द्वारा हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के विरुद्ध कोर्ट में दायर वाद में गवाह मंजू राठौर के बयान दर्ज किये जाने की खबर है ।                          सांकेतिक तस्वीर मुरादाबाद शिवसेना प्रमुख डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने सपना चौधरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की जानकारी दी उन्होंने बताया कि 11 जून 2019 को हरियाणवी डांसर सपना चौधरी मुरादाबाद रेलवे स्टेडियम आईं थीं जहाँ उन्होंने अश्लील डाँस किया था तथा सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों का खुला उलंघन करते हुऐ रात साढ़े दस बजे तक डी.जे बजाया गया यही नही अश्लील डाँस करने से वहां मौजूद भीड़ बेकाबू हो गई जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा जिससे देर रात तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था जाम हो गई तथा शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा !  डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने बताया कि इस कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया व नियमों की जमकर धज्जियाँ उड़ाई गई ! प्राप्त जानकारी के अ...

विधायक अजय महावर ने लेबर कार्ड के लाभार्थियों से मुलाकात की तथा साउथ गामड़ी की कई गलियों का शिलान्यास किया ।

Image
उत्तरपूर्वी दिल्ली - आज घोंडा विधान सभा के विधायक अजय महावर ने पांचवा  पुस्ता स्थित अपने कैम्प कार्यालय में भाजपा जिला मंत्री भुवनेश सिंघल द्वारा विपिन कुमार के सहयोग से बनाये गए निःशुल्क लेबर कार्ड के लाभार्थियों से मुलाकात की ।  इन लाभार्थियों में से अधिकतर लाभार्थियों के बैंक खाते में 5000 रुपये की सहायता राशि आ चुकी है तथा कुछ ऐसे भी है जिनके खाते में सहायता राशि नही आई है । इस मौके पर लेबर कार्ड के लाभार्थियों ने विधायक अजय महावर तथा भुवनेश सिंघल का फूल मालाओं से स्वागत किया गया । सभी ने विधायक अजय महावर तथा भुवनेश सिंघल को हार्दिक धन्यवाद दिया ।  इसके बाद विधायक अजय महावर अपने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ के साथ साउथ गामड़ी ए ब्लॉक पहुंचे यहां विधायक अजय महावर ने  लगभग 5 गलियों का शिलान्यास किया । लेकिन इस मौके पर विशेष बात ये रही कि विधायक अजय महावर ने शिलान्यास का फीता स्वयं के अलावा क्षेत्र के बुजुर्ग व्यक्ति तथा कन्याओं से कटवाया ।  जिसके क्षेत्रवासियो में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई । क्षेत्र वासियो ने विधायक अजय महा...

मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री के विरोध में मुरादाबाद शिवसेना-भवानी सेना का विरोध प्रदर्शन,ठा. मंजू राठौर ने किया पुतला दहन

Image
आज शिवसेना भवानी सेना की जिला अध्यक्षा ठा.मंजू राठौर के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने प्रकाश नगर चौराहा लाइन पार मुरादाबाद में मध्य प्रदेश के भाजपा मंत्री बिसाहू लाल सिंह का पुतला दहन किया !  जिला अध्यक्षा ठा.मंजू राठौर ने कड़ा रोष व्यक्त करते हुऐ कहा कि मध्यप्रदेश के भाजपा मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने महिलाओं के प्रति अशोभनीय व अमर्यादित व्यान दिया है,महिला की कोई जाति नहीं होती हैं, उनके इस बयान से समस्त महिला जाति का अपमान हुआ है,मंत्री को बर्खास्त कर तत्काल कार्यवाही की जाये अन्यथा शिवसैनिक आंदोलन करेंगे !   इस अवसर पर बबिता सैनी,मीना देवी,सरोज देवी,जिला प्रमुख डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा,कुशल सिंह,राकेश कश्यप,अंकित ठाकुर,ब्रजेश ठाकुर,मोहित चौहान,पूजा सैनी, आदि मौजूद रहे !

समाजवादी पार्टी होगी 300 के पार- जयपाल सिंह कश्यप

Image
सर्वसमाज एकता दल के उत्तरप्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप ने बुलंदशहर नरोरा स्थित नरोरा घाट पर अपने तमाम समर्थकों के साथ स्वागत समारोह एवं जनसंपर्क में मीटिंग में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक के साथ में मीटिंग में भाग लिया  इस मीटिंग के दौरान सभी ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को लाना है जिससे गरीब तथा वंचित समाज को मान सम्मान दिलाया जा सके  जयपाल सिंह कश्यप ने कहा की सर्वसमाज एकता दल ने समाजवादी पार्टी को निस्वार्थ समर्थन किया है लेकिन फ्री में कोई चीज नहीं मिलती समर्थन निस्वार्थ जरूर है लेकिन सर्वसमाज एकता दल का कहीं ना कहीं कुछ स्वार्थ भी है तथा वह स्वार्थ ये है कि गरीब समाज वंचित समाज के लोगो को मान सम्मान तथा अधिकार मिले   इस मौके पर जयपाल सिंह कश्यप ने कहा कि आप लोग समाजवादी पार्टी की सरकार बनाइये तथा सर्वसमाज एकता दल हर संभव सम्मान व अधिकार दिलाने का काम करेगा । इस दैरान सर्वसमाज एकता दल के प्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप ने दावा किया कि अबकी बार समाजवादी 300 के पार होगी ।

गांव-गांव पहुंच रहा 'अमृत महोत्सव रथ' का कारवां - Press India 24

Image
हरपालपुर(हरदोई)।   आरएसएस द्वारा मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव का कारवां शुक्रवार को सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के जीबानपुरवा गांव पहुंचा। यहां पहुंचे आरएसएस खंड कार्यवाह कृष्ण प्रताप सिंह केपी ने लोगों को आजादी की गाथा सुनायी। लोकगायक खंड संपर्क प्रमुख अनुराग श्रीवास्तव ने देश की आजादी में अपनी कुर्बानी देने वाले प्रमुख वीर सपूतों को नमन किया और आजादी के बाद सृजित हो रहे नए भारत की संरचना में देश के हर नागरिकों के योगदान को अहम बताया। तिरंगा संग देशभक्ति गीतों की धुन के साथ अमृत महोत्सव का रथ पूरे गांव में भ्रमण किया।