Posts

Showing posts from December 5, 2021

राष्ट्रीय कवि भुवनेश सिंघल के साथ सगाई समारोह में आये विधायक अजय महावर का दिखा सादगी भरा अंदाज़

Image
उत्तरपूर्वी दिल्ली - आज घोण्डा विधानसभा के अंतर्गत सुदामापुरी में सगाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय कवि भुवनेश सिंघल तथा मौजूदा विधायक अजय महावर को आमंत्रित किया गया था ।  भुवनेश सिंघल तथा विधायक अजय महावर अपने काफिले के साथ सगाई समारोह में शामिल हुए । घर के मुखिया उमेश यादव उनके पुत्र राहुल यादव तथा यहां उपस्थित तमाम लोगो ने विधायक अजय महावर तथा भुवनेश सिंघल सहित समस्त कार्यकर्ताओ तथा पदाधिकारियों का स्वागत सत्कार किया । तथा अंगवस्त्र पहनाया इसके अलावा विधायक अजय महावर तथा भुवनेश सिंघल के साथ फ़ोटो, सेल्फी भी ली । विधायक अजय महावर के शादी समारोह में आने से हर्षोल्लास का माहौल बना । सबसे बड़ी बात इस सगाई समारोह में विधायक अजय महावर का सादगी भरा अंदाज़ दिखाई दिया तथा जनता के साथ आम आदमी की तरह सगाई समारोह में शामिल हुए ।  विधायक अजय महावर के इस सादगी भरे अंदाज़ को देख कर लोगो के मन मे उनके लिए सम्मान और भी बढ़ गया विधायक अजय महावर, भुवनेश सिंघल तथा साथ मे आये अन्य समाज के सम्मानित व्यक्तियो को अपने बीच बैठा देख कर लोगो की खुशी का ठिकाना न...

सांसदों के निलंबन पर मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, निलंबन वापस लेने की मांग पर अड़े शिवसैनिक ।

Image
मुरादाबाद यूपी - जानकारी के अनुसार कल शिवसेना की जिला कार्यालय गयात्री नगर लाइनपार मुरादाबाद में बैठक हुई ! बैठक में शिवसेना के राज्यसभा सांसद अनिल देसाई  व प्रियंका चतुर्वेदी सहित 12 सांसदों के निलंबन पर कढा रोष व्यक्त किया गया तथा सभी का निलम्बन तत्काल वापस लेने की मांग की गई ।  बैठक में मुरादाबाद शिवसेना जिला प्रमुख डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लेने के लिये शिवसेना सहित सभी विपक्षी सांसदों ने संसद में विरोध किया था जिसमे शिवसेना सांसद अनिल देसाई व प्रियंका चतुर्वेदी सहित विभिन्न पार्टियों के 12 सांसदों को निलंबित कर दिया गया जबकि प्रधानमंत्री जी ने किसानों व देशवासियों से माफी मांगते हुये तीनो काले कृषि कानून बापस ले लिये हैं तो अब निलम्बन का क्या औचित्य रह गया है ?  डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री जी पहले ही तीनों काले कृषि कानून वापस ले लेते तो आज लगभग 800 किसान जीवित होते और आपार जनधन की हानि होने से भी बच जाती !  इसीलिये शिवसेना के राज्यसभा सांसद अनिल देसाई व प्रियंका चतुर्वेदी सह...

आज राष्ट्रीय अति पिछड़ा महासंघ (रजि०) के जिलास्तरीय संगठन की एक बैठक हुई सम्पन्न, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

Image
मुरादाबाद यूपी - खबर के अनुसार आज दिनांक 5 दिसम्बर 2021 को राष्ट्रीय अति पिछड़ा महासंघ (रजि०) के जिलास्तरीय संगठन की एक मीटिंग अम्बेडकर पार्क सिविल लाइन्स मुरादाबाद में  सम्पन्न हुई । जिसमें दबे कुचले अति पिछड़े वर्ग को संगठित कर सामूहिक सोच का निर्माण कर नेतृत्व विहिन समाज में नेतृत्व पैदा कर संवैधानिक अधिकारों को चेतना से जगाना है जिससे जनसंख्या के अनुपात मे अपनी हिस्सेदारी हासिल कर देश की मुख्य धारा से जोड़ना आदि मुद्दो पर विचार विमार्श किया है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जयपाल सिंह सैनी ने कहा कि हमारी समस्या किसी जाति व क्षेत्र की नहीं है बल्कि 6747 जातियों के बिखराब की है और यह समस्या राष्ट्रीय स्तर की है तब संगठन भी राष्ट्रीय स्तर का होना चाहिए। आज यह बिखराब भी राष्ट्रीय स्तर पर है। इस कारण हम आपस में बन्धुत्व भाव के साथ  समुचित हिस्सेदारी की लड़ाई लड़नी होगी। अन्यथा गत 70 वर्षो से जिस प्रकार संवैधानिक अधिकारों से वंचित रखे गये है और यही क्रम भी आगे चलता रहेगा। मीटिंग में डा० राजकुमार कश्यप राष्ट्रीय संगठन मंत्री, अति पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या 42 प्रतिशत है ...

विधायक ने विशालकाय घंटे को समर्पित कर लिया आशीर्वाद - Press India 24

Image
बावन , हरदोई ।  गोपामऊ से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश और ब्लॉक प्रमुख रवि प्रकाश ने अभिजीत प्रकाश के साथ कस्बे के प्रसिद्ध बाबा आदिनाथ धाम में बाबा स्वयम्भू शिवलिंग के दर्शन किये और मन्दिर परिसर में विशालकाय घण्टा बाबा के श्रीचरणों में समर्पित करके सभी के कल्याण की प्रार्थना की।   आपको बता दें कि कस्बे में बाबा आदिनाथ का प्रसिद्ध धाम है।यहाँ शिव शंकर भगवान का स्वयंभू शिवलिंग है।दूर-दूर से बाबा के भक्त स्वयम्भू शिवलिंग के दर्शन करने आते हैं। रविवार को गोपामऊ विधानसभा से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश और उनके पुत्र टड़ियावां ब्लॉक प्रमुख रवि प्रकाश और अभिजीत प्रकाश ने अपने प्रतिनिधि धर्मेश कुमार मिश्र और समर्थकों के साथ बाबा आदिनाथ मन्दिर में स्वयम्भू शिवलिंग के दर्शन किये।दर्शन करने के बाद विधायक ने आचार्य अजीत मिश्र के साथ मंत्रोच्चार और पूजन करके मंदिर परिसर में विशालकाय घण्टा बाबा के श्रीचरणों में समर्पित किया और सभी के उत्तम स्वास्थ्य और कल्याण की प्रार्थना की।विधायक श्याम प्रकाश और ब्लॉक प्रमुख रवि प्रकाश को मन्दिर के पुजारी शिशु मिश्र ने आदिनाथ बाबा की महिमा और किदवन्तियों के बार...

मिशनरियों से अकेले भिड़ गए भाजपा जिला मंत्री भुवनेश सिंघल, फिर पुलिस बुला कर खदेड़ा

Image
उत्तरपूर्वी दिल्ली - खबर के अनुसार लगभग 10 लोगों का एक ग्रुप जिसमें 5 महिलाएं व 5 पुरुष थे ये "गीता का सार" नाम से पुस्तक बेच रहे थे जिसमें अंदर "ईसा मसीह" को भगवान से भी बड़ा बताया गया था भुवनेश सिंघल ने आरोप लगाते हुए बताया कि ये हिंदुओं को गीता सार के नाम से ईसाइयों की पुस्तक बेचकर धोखा दे रहे थे।  जानकारी के अनुसार भाजपा जिला मंत्री भुवनेश सिंघल ने इन्हें रोका तो ये लड़ने लगे, मगर भुवनेश सिंघल ने इन सभी लोगों से अकेले ही टक्कर ली और पुलिस को बुलवाकर उन्हें खदेड़ दिया। आपको बताते चलें कि मिशनरियों का ये मामला नया नही है अक्सर इसी तरह के मामले सुनने तथा देखने मे आते है । सनातन धर्म की मान्यताओं को मनगढ़ंत/गलत ढंग से पुस्तक में लिख कर लोगो को भ्रमित करने का काम किया जाता है । कही ना कही देवी देवताओं के विषय में गलत तथा मनगढ़ंत कहानिया छापी जाती है फिर ये मिशनरी इन पुस्तकों को लोगो तक पहुंचाने का काम करते है ।   इन मिशनरियों का लक्ष्य लोगो का ब्रेनवाश करना होता है । धीरे-धीरे दीमक बन कर लोगो के सनातन ज्ञान को चाट जाते है । और उनके मन मे गलत विचार त...