भाजपा नेता भुवनेश सिंघल के नेतृत्व में भारतीय संस्कृति से अनोखे अंदाज में मनाया गया अंग्रेजी नववर्ष 2022
अंग्रेजी नववर्ष के प्रारंभ पर भजनपुरा मंडल द्वारा गांवड़ी रोड स्थित विधायक कैम्प कार्यालय पर तुलसी-गंगाजल, चॉकलेट व मास्क वितरण का आयोजन भाजपा नेता जिला मंत्री भुवनेश सिंघल द्वारा किया गया, इस अवसर पर भगवान श्री राम का रूप बनाया गया और श्रीराम कर हाथों से करीब 200 लोगों को तुलसी गंगाजल मास्क व चॉकलेट आदि वितरण किया गया। इस मौके पर लोगों ने भगवान राम के दर्शन कर उनके हाथों से तुलसी गंगाजल मास्क चोकलेट आदि लेकर अपने नववर्ष की शुरुआत की, भगवान श्रीराम बने वैभव ने संदेश देते हुए कहा कि सभी लोग मास्क अवश्य पहने और सरकारी दिशानिर्देशों का पालन कर अपने नववर्ष को सफल व सुरक्षित बनाएं। कार्यक्रम के आयोजक भुवनेश सिंघल ने कहा कि उनका लक्ष्य है लोग भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलते हुए अपने धर्म व संस्कृति का पालन करें और सभी धर्मों का सम्मान करें। इसी सांस्कृतिक लक्ष्य के साथ गंगाजल व तुलसी का वितरण किया तथा चॉकलेट के साथ मास्क बांटकर लोगों को विशेषकर बच्चों को कोरोना से बचने का संदेश भी दिया। भजनपुरा मण्डल के अध्यक्ष राजसिंह रज्जु ने कहा कि हमारे जिले क...