Posts

Showing posts from December 26, 2021

भाजपा नेता भुवनेश सिंघल के नेतृत्व में भारतीय संस्कृति से अनोखे अंदाज में मनाया गया अंग्रेजी नववर्ष 2022

Image
अंग्रेजी नववर्ष के प्रारंभ पर भजनपुरा मंडल द्वारा गांवड़ी रोड स्थित विधायक कैम्प कार्यालय पर तुलसी-गंगाजल, चॉकलेट व मास्क वितरण का आयोजन भाजपा नेता जिला मंत्री भुवनेश सिंघल द्वारा किया गया, इस अवसर पर भगवान श्री राम का रूप बनाया गया और श्रीराम कर हाथों से करीब 200 लोगों को तुलसी गंगाजल मास्क व चॉकलेट आदि वितरण किया गया। इस मौके पर लोगों ने भगवान राम के दर्शन कर उनके हाथों से तुलसी गंगाजल मास्क चोकलेट आदि लेकर अपने नववर्ष की शुरुआत की, भगवान श्रीराम बने वैभव ने संदेश देते हुए कहा कि सभी लोग मास्क अवश्य पहने और सरकारी दिशानिर्देशों का पालन कर अपने नववर्ष को सफल व सुरक्षित बनाएं।  कार्यक्रम के आयोजक भुवनेश सिंघल ने कहा कि उनका लक्ष्य है लोग भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलते हुए अपने धर्म व संस्कृति का पालन करें और सभी धर्मों का सम्मान करें। इसी सांस्कृतिक लक्ष्य के साथ गंगाजल व तुलसी का वितरण किया तथा चॉकलेट के साथ मास्क बांटकर लोगों को विशेषकर बच्चों को कोरोना से बचने का संदेश भी दिया।     भजनपुरा मण्डल के अध्यक्ष राजसिंह रज्जु ने कहा कि हमारे जिले क...

सर्वसमाज एकता दल के प्रतिनिधि मंडल ने बिजली विभाग के संविदा कर्मियों की मांगों का किया समर्थन ।

Image
लखनऊ - खबर के अनुसार आज सर्वसमाज एकता दल का एक प्रतिनिधिमंडल इको गार्डन लखनऊ में पहुंचा तथा यहां बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों की मांगों का समर्थन किया । प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों की पावर कारपोरेशन यूनियन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद खालिद एवं महामंत्री देवेंद्र पांडे उत्तर प्रदेश सचिव कौशल कुमार से धरना स्थल पर मुलाकात हुई उन्होंने बताया कि संविदा कर्मचारी लगभग 4 महीने से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उत्तर प्रदेश की सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है । धरना प्रदर्शन रोकने के लिए तरह-तरह की उपाय करते चले आ रहे हैं कि किसी तरीके से संविदा कर्मचारियों का धरना समाप्त कराया जा सके बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों पर लाठी चार्ज की भी बात सामने आ रही है । संविदा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अपनी बात को उत्तर प्रदेश की सरकार तक पहुंचाना चाह रहे है लेकिन कही ना कही उनकी अनदेखी की जा रही है जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में लगभग 200000 संविदा कर्मचारी है ।  धरना स्थल पर जाकर  सर्वसमाज एकता दल के माध्यम से उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप ने आश्वासन...

सर्वसमाज एकता दल के प्रवक्ता अजय पांडे ने मीडिया को संबोधित किया तथा भाजपा पर साधा निशाना

Image
बरेली यूपी - सर्वसमाज एकता दल के प्रवक्ता अजय पांडे ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जिसमें उत्तर प्रदेश की जनता से जुड़े मुद्दों पर बात की गई जिसमे प्रमुख मुद्दा महंगाई रहा उन्होंने कहा कि जनता महंगाई से त्रस्त है युवा बेरोजगार है तथा लोग गैस की बढ़ती कीमत से परेशान है घरेलू बजट बिगड़ रहे हैं जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार का जबरदस्त विरोध जनता के बीच देखने को मिल रहा है  भारतीय जनता पार्टी की सरकार 5 साल में कोई ऐसा कार्य नहीं कर पाई जिससे प्रदेश की जनता उसकी ओर आकर्षित हो सके क्योंकि अब चुनाव आ चुके हैं तो इनके पास अब केवल धर्म से जुड़ा मुद्दा रह गया है लेकिन प्रदेश की जनता समझ चुकी है कि अब हिंदू-मुस्लिम करने में कुछ नहीं रखा है अगर आपने विकास किया है तो जनता आपका साथ देगी लेकिन आप द्वारा प्रदेश का कोई विकास नहीं किया गया और यही कारण है कि उत्तर प्रदेश के नेता चुनाव प्रचार में उतरने से डर रहे हैं चुनाव प्रचार की कमान भाजपा के शीर्ष नेताओं ने संभाल रखी है लेकिन प्रदेश की जनता बहुत समझदार है जागरूक है भाजपा ने प्रदेश की जनता के साथ सिवाय जुमलेबाजी के अलावा कोई क...

उत्तरपूर्वी दिल्ली के सुदामापुरी में धूमधाम से मनाया गया कांग्रेस का 137 वां स्थापना दिवस ।

Image
उत्तरपूर्वी दिल्ली - ख़बर के अनुसार आज 28 दिसंबर 2021 को अजीत चौक पर कांग्रेस का 137 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया  जिसका ध्वजा रोहण बाबरपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी जुबेर अहमद ने किया इसके अलावा  साथ में सभी गोंडा विधानसभा क्षेत्र के तमाम वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे  उनमें चौधरी अजीत सिंह चौधरी, रोहतास, सतीश बेदी, प्रवेश शर्मा, प्रमोद शर्मा, शहजाद खान, महेंद्र ठाकुर, डोरी लाल प्रधान, नत्थू नंबर दार, राकेश पार्षद, जमशेद खान, महिला विंग से चांद डॉक्टर चांदनी माथुर, निधि शर्मा, राजू प्रधान, राजन बाबू मास्टर, महेंद्र चौधरी, केपी शर्मा, कुलदीप सक्सेना, कैलाश शर्मा, चौधरी अलबेल, किशन पाल चौधरी, दीपक भारती,  धर्मपाल कपूर,  बिशन सिंह पाल, मुख्तियार सिंह, राहुल डाटा, और सभी गणमान्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

मुरादाबाद शिवसेना की चेतावनी 3 दिन में दुष्कर्म के आरोपियों को नही पकड़ा तो करेंगे धरना प्रदर्शन

Image
मुरादाबाद यूपी- खबर के अनुसार आज मुरादाबाद शिवसेना प्रमुख डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व शिवसेना का एक प्रितिनिधि मण्डल जिला मुरादाबाद से कांठ थाना अंतर्गत के मोहल्ला पट्टीवाला में जाकर मृतक मासूम छात्रा के पिता साबिर से मिला । बताया जा रहा है कि दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली एक 7 वर्षीय मासूम क्षात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी इसी मामले में न्याय की मांग को लेकर शिवसैनिक पीड़ित परिवार से मिले तथा उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया । शिवसेना का प्रतिनिधि मंडल अपनी मांगों को लेकर  कांठ सी.ओ व एस.ओ से मिला   मुरादाबाद शिवसेना प्रमुख डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने सी.ओ व एस.ओ को चेतावनी दी कि यदि तीन दिन के अंदर मासूम के दुष्कर्मी व हत्यारे गिरफ्तार नहीं किये गये तो शिवसैनिक एसएसपी कार्यालय मुरादाबाद पर धरना/प्रदर्शन करेंगे  प्रतिनिधि मंडल में मुरादाबाद भवानीसेना/शिवसेना महिला जिला अध्यक्षा ठा.मंजू राठौर, युवा जिला प्रमुख अंकित ठाकुर, जिला उप प्रमुख कुशल सिंह, जिला सचिव ब्रजेश ठाकुर, करन ठाकुर, सरोज कश्यप आदि मौजूद रहे !

कालसर्प योग के बारे में जानिए वरिष्ठ पत्रकार तथा पंडित के बी स्वामी से ।

Image
कालसर्प योग - परिचय ज्योतिष शास्त्र अनुसार इस योग को यूरेनस, नेप्च्युन और प्लुटो सहित सभी ग्रहों के साथ आंकलन करना चाहिए। लेकिन ऐसी स्थिति में यह योग बहुत मुश्किल से बनता है। यही कारण है कि इसके लिए मुख्य सात ग्रहों को ही सामने रखकर आंकलन किया जाता है। इस योग के आंकलन के लिए कुछ विशेष बातों को ध्यान में रखना आवश्यक माना गया है। ग्रह अगर राहु और केतु के मध्य हो तब यह योग बनता है। अगर ग्रह केतु और राहु के मध्य हो तो काल सर्प योग नहीं माना जाएगा। गणना के समय लग्न से घड़ी की विपरीत दिशा में राहु और केतु के मध्य जब ग्रह होंगे तब काल सर्प योग कहा जाएगा। कालसर्प योग क्या है ज्योतिष के आधार पर काल सर्प दो शब्दों से मिलकर बना है “काल और सर्प”। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार काल का अर्थ समय होता है और सर्प का अर्थ सांप इसे एक करके देखने पर जो अर्थ निकलकर सामने आता है वह है “समय रूपी सांप”। इस योग को ज्योतिष शास्त्र में अशुभ माना गया है। इस योग को अधिकांश ज्योतिषशास्त्री अत्यंत अशुभ मानते हैं परंतु इस योग के प्रति ज्योतिष के महान विद्वान पराशर और वराहमिहिर चुप्पी साधे हुए हैं। कालसर्प दोष क...

श्री श्री 1008 पं रामगोपाल जी महाराज के जन्मोत्सव पर विधायक कैम्प कार्यालय में भंडारे का आयोजन किया गया

Image
दिल्ली- आज प्राप्त खबर के अनुसार उत्तर पूर्वी दिल्ली के पांचवा पुस्ता स्थित विधायक अजय महावर के कैम्प कार्यालय में भंडारे जा आयोजन किया गया इसी के साथ ध्वज के साथ पदयात्रा निकाली गई । जिसमे बड़ी संख्या में लोगो ने भाग लिया । यह कार्यक्रम श्री श्री 1008 पंडित रामगोपाल जी महाराज (अलवर वाले) के जन्मोत्सव के शुभावसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । बड़ी संख्या में लोगों ने इस भंडारे का प्रसाद प्राप्त किया  भाजपा के भजनपुरा मंडल अध्यक्ष राजसिंह (रज्जू) ने बताया कि ये यात्रा प्रतिवर्ष राजस्थान के अलवर से आती है तथा सभापुर स्थित बालाजी के मंदिर में समाप्त होती है । दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर इस यात्रा का स्वागत किया जाता है जहां भंडारे का भी आयोजन किया जाता है । इसी क्रम में उत्तरपूर्वी दिल्ली के घोण्डा विधानसभा के विधायक अजय महावर के कैम्प कार्यालय में इस यात्रा का स्वागत किया गया तथा भंडारे का आयोजन किया गया ।  इस मौके पर घोण्डा विधानसभा के विधायक अजय महावर, जिलाप्रभारी सत्यनारायण गौतम , भाजपा के भजनपुरा मंडल अध्यक्ष राजसिंह (रज्जू), सीपी पांडेय, दीपक पांडेय आदि भाज...

प्रेस क्लब ऑफ बरेली में हुई सर्वसमाज एकता दल की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Image
समाजवादी पार्टी की सहयोगी पार्टी सर्व समाज एकता दल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस उपजा प्रेस क्लब बरेली में की सर्वसमाज एकता दल के प्रदेश अध्यक्ष  जयपाल सिंह कश्यप ने बताया कि उत्तर प्रदेश को दो भागों बांटा गया है अब उत्तर प्रदेश में पार्टी के तीन अध्यक्ष होंगे जिसमें से पूर्वांचल के अध्यक्ष शेखर निषाद को नियुक्त किया गया है जो कि  9 मण्डल और 37 जिलों में पार्टी का प्रचार-प्रसार करेंगे इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष प्रदीप कश्यप को नियुक्त किया गया है जो कि 9 मण्डल और 38 जिलो में पार्टी का प्रचार-प्रसार करेंगे और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप इन दोनों प्रदेश अध्यक्षों का सहयोग करते रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप ने बताया कि सर्वसमाज एकता दल ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन दिया है और पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से अवाहन किया है कि सभी अपने अपने क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने का काम करेंगे जिससे समाज वार्दी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जा सक...

मुरादाबाद से उठा नया नारा, कश्यप-तुरैहा समाज के व्यक्ति को "टिकट नही तो वोट नही"

Image
मुरादाबाद यूपी- खबर के अनुसार आज तुरैहा कश्यप विकास समिति (उ.प्र) की बैठक अम्बेडकर पार्क सिविल लाइन मुरादाबाद में सम्पन्न की गई ! बैठक में मुख्य विषय यह रहा कि आजादी से आज तक जनपद मुरादाबाद की किसी भी विधानसभा व लोकसभा सीट से किसी भी पार्टी द्वारा तुरैहा कश्यप समाज के व्यक्ति को टिकिट नही दिया गया बैठक में मौजूद कश्यप-तुरैहा समाज के लोगो ने कड़ा रोष व्यक्त किया तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि  इस बार जो पार्टी तुरैहा कश्यप समाज के व्यक्ति को टिकिट देगी समाज उसी को वोट देगा !                          जनपद मुरादाबाद में तुरैहा कश्यप समाज के लोगो की अनुमानित संख्या ■ विधानसभा 25 कांठ में लगभग 42 हजार ■ विधानसभा 26 ठाकुरद्वारा में लगभग 45 हजार ■ विधानसभा 27 देहात में लगभग 32 हजार ■ विधानसभा 28 नगर में लगभग 35 हजार ■ विधानसभा 29 कुंदरकी में लगभग 40 हजार ■ विधानसभा 30 बिलारी में लगभग 43 हजार  बैठक में समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि   तुरैहा-कश्यप समाज के मतदाताओं की ...