धूम-धाम से मनाया गया कांग्रेस के बाबरपुर जिला महासचिव शहज़ाद खान का जनमदिन
उत्तरपूर्वी दिल्ली - कल कांग्रेस के बाबरपुर जिला महासचिव शहजाद खान का जन्मदिवस कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मिल कर धूम धाम से मनाया जानकारी के अनुसार चौधरी अजीत सिंह के कार्यालय, जयकरण चौधरी के कार्यालय तथा विश्वजीत शर्मा के कार्यालय पर शहज़ाद खान का जन्मदिन मनाया गया ।
इस मौके पर तमाम कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे जिनमे चौधरी अजीत सिंह, राजकुमार प्रधान, चौधरी रोहतास दिल्ली गेट, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी राकेश परचा, कैलाश चंद शर्मा, सतीश चंद बेदी, महेंद्र ठाकुर संगठक सेवा दल, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी महेंद्र चौधरी, प्रवेश शर्मा, प्रमोद शर्मा, मनोज शर्मा, श्याम शर्मा, चांदनी माथुर, मनहा खान, चौधरी अलबेल, महक सिंह यादव, बृजमोहन, राजेश अग्निहोत्री, जमशेद मास्टर, अजय कश्यप, दीपक भारती, आर के सोढ़ी, जीतू चौधरी, दीपक भारती, सतपाल , जयकरण चौधरी, नत्थू नंबरदार, विपिन हमरोल, परशुराम चतुर्वेदी, दीपांकर शर्मा, राजेश अग्निहोत्री, राजन बाबू मास्टर आदि मौजूद रहे ।
इस मौके पर शहज़ाद खान ने सभी का हार्दिक धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि तमाम सहयोगियों के प्यार और सम्मान से उन्हें एनर्जी मिली है ।
तथा वो इस एनर्जी के साथ कांग्रेस पार्टी की सेवा करते रहेंगे तथा आज वो जिस मुकाम पर हैं उस मुकाम पर पहुंचाने में सभी लोगों का बड़ा योगदान रहा है उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुझे आगे बढ़ाने में इन लोगों ने मेरी मदद की है मेरा सम्मान किया है इस सम्मान से जो मुझे जो ऊर्जा मिली है उससे भी कहीं अधिक ऊर्जा के साथ मैं कांग्रेस पार्टी की सेवा करता रहूंगा।
Comments
Post a Comment