मुरादाबाद -डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने पंजाब प्रमुख योगराज शर्मा व सौरव गुप्ता का मुरादाबाद आगमन पर किया भव्य स्वागत
खबर के अनुसार कल जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने पंजाब प्रदेश के राज्य प्रमुख मा.योगराज शर्मा जी व आई.टी सेल के राज्य प्रमुख मा.सौरव गुप्ता जी का मुरादाबाद आगमन पर भव्य स्वागत किया तथा मुरादाबाद शहर की प्रसिद्ध पीतल की मूर्ति व नववर्ष की डायरी भेंट की
पंजाब प्रान्त के राज्य प्रमुख मा. योगराज शर्मा जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए मीडिया को बताया कि भाजपा ने हमेशा धार्मिक मुद्दों को उठाया है भाजपा नेता डीबेट में इसके आलावा एक मिनट भी नहीं बोल पायेंगे यही नही उन्होंने कहा कि भाजपा के शाशन काल में देश को मंहगाई, बेरोजगारी, बीमारी, भुखमरी मिली है इस बार उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश की जनता भाजपा को सबक सिखाने को तैयार बैठी है !
इस अवसर पर महिला जिला अध्यक्षा ठा.मंजू राठौर, वरिष्ठ जिला उपप्रमुख बाबा कुशल सिंह, व्यापार सेना जिला प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष बबीता सैनी, लाला रामोतार सागर, जिला सचिव सनी धवन, युवा जिला सचिव अशोक यादव आदि मौजूद रहे !
Comments
Post a Comment