जीतो नेशनल गेम का आगाज, 26 से 29 मई तक चलेगा खेल।
जीतो नेशनल गेम का आगाज, 26 से 29 मई तक चलेगा खेल
-27 मई को अर्जुन मेघवाल करेंगे उद्घाटन, पूरे देश से 700 खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा,
-विजेता खिलाड़ियों ओलंपिक व एशियन गेम के लिए किया जाएगा प्रशिक्षित
ग्रेटर नोएडा, 25 मई। जैन इंटरनेशन ट्रेड आर्गनाइजेशन (JITO) नेशनल गेम्स एवं जीतो प्रिमियर लीग का आयोजन 26 मई से 29 मई 2022 तक जेपी स्पोर्ट्स काम्पलेक्स व शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें दो हजार जैन परिवार के बच्चे शामिल हो रहे हैं। तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर बुधवार को जेपी स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में प्रेस वार्ता आयोजित किया गया। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए विक्रम जैन नई दिल्ली चैप्टर ने कहा कि जैन समाज सेवा के भाव से काम करता है, समाज को आगे ले जाने के लिए अपने परिवार से ही काम शुरु करना होता है।
जैन समाज अपने समाज के बच्चों को खेल के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय मुकाम पहुंचाने के लिए खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन कर रहा है, ताकि जैन समाज के बच्चे भी एशियन और ओलंपिक खेल में अपनी सहभागिता कर सकें। इस प्रतियोगिता में क्रिकेट, टेनिस, टेबल टेनिस, शतरंज, बैडमिन्टन, स्वीमिंग और एथलेटिक्स शामिल है। बजंरग बोथरा ने बताया कि 27 मई को दोपहर 12 बजे कार्यक्रम आफिसियल शुभारम्भ किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि अर्जुन मेघवाल केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार, विशिष्ट अतिथि राज्यवर्धन सिंह राठौर, सांसद व पूर्व ओलंपियन, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद डॉ. महेश शर्मा, पंकज सिंह विधायक नोएडा, तेजपाल नागर, विधायक दादरी, शिखर धवन, क्रिकेटर, डॉ. राकेश कुमार महानिदेशक ईपीसीएच, हरीश नड्डा शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करेंगे।
मयूर जैन ने बताया कि नार्थ जोन व नई दिल्ली चैप्टर मिलकर ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। प्रवीन राका, नार्थ जोन सेक्रेटरी ने बताया कि जीतो के पूरे देश में 70 चैप्टर हैं, जिसमें से 700 बच्चे भाग ले रहे हैं, जिसमें विनर और रनर शामिल हो रहे हैं। इस प्रतियोगिता से अच्छे खिलाड़ियों को 2 लाख से 10 लाख तक स्पान्सरशिप दिया जाएगा। क्रिकेट के लिए 30 लाख का स्पान्सरशिप दिया जा रहा है। लक्ष्य एनजीओ की तरफ से विजेता खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि बच्चों का इंटरनेशन गेम का रास्ता आसान हो सके। 27 मई शाम 7-10 फैशन शो व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसका लीड चित्रांगदा सिंह करेंगी। 28 मई को म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कैलाश खेर अपने गायन से धूम मचाएंगे। इसी के साथ दोपहर सोनू शर्मा मोटिवेशन स्पीकर खिलाडियो को प्रोत्साहित करेंगे। 29 मई को कार्यक्रम का समापन होगा। राजेश जैन कन्विनियर(प्रवक्ता) जीतो ने बताया कि जीतो प्रिमियर लीग में आठ टीमें खेलने के लिए पूरे भारत से आ रही हैं, जिसमें क्रिकेटर शिखर धवन आ रहे हैं। जीतो एक अभियान हैं शिक्षा, धर्म, स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काम कर रहा है। प्रधानमंत्री का विजन खेलो इंडिया के तहत जैन कम्युनिटी भी आगे आ रही है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जैन समुदाय के लोग खुलकर सहयोग कर रहे हैं। इस दौरान विक्रम जैन, बजरंग बोहरा, प्रवीण रांका, नार्थ जोन चैप्टर, राजेश जैन प्रवक्ता, मयूर जैन नई दिल्ली चैप्टर, रमन जैन, गुरुग्राम चैप्टर आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment