इबादत की एक नयी राह सूफी संगीत के द्वारा – विक्की आहूजा
विक्की आहूजा संगीत की दुनिया में एक जाना माना नाम जिन्होंने सोनिये नी, ब्राइड नू बुला देयो , वाहेगुरु जैसे ना जाने कितने ही हिट एलबम्स दिए हैं और अब वो रूह को छू जाने वाले “करले इबादत ” नाम से एक नया सूफी गाना लेकर आये हैं I “करले इबादत ” का पोस्टर पिछले महिने “पैशन विस्टा ” कंपनी द्वारा लांच किया गया जिसमे इस गाने को बहुत सराहा गया हैं।
अगर इबादत की मुख्य कार्यवाहक लोगों की बात करे तो इसमें गरिमा मिगलानी , मनीष , मीनू जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं इस टीम का कहना है की रोज़ मर्रा की ज़िन्दगी में सभी को कोई न कोई तकलीफ या मुश्किलात है और उस वक़्त हमें सबसे पहले भगवान् की ही याद आती है , लेकिन खुद के लिए तो सभी मांगते हैं , मज़ा तो तब है जब गैरो के लिए भी माँगा जाए।
इस गाने का सूफियाना गीत 18 मई 2022 को रिलीज़ हो चूका है और अब 22 मई 2022 को इसी गीत को एक अलग अंदाज़ में दर्शकों के सामने लाया जा रहा है . जो कि इबादत की बुनियाद पर आधारित है . इस गाने का लुत्फ़ आप सोशल मीडिया के सभी साइट्स जैसे गाना .कॉम , स्पॉटीफी , आई टून्स आदि पर उठा सकते हैं।
Comments
Post a Comment