जैन इंटरनेशन ट्रेड आर्गनाइजेशन (JITO) के सांस्कृतिक संध्या में कैलाश खेर ने अपनी गायकी से मचाया धमाल
● कैलाश खेर ने अपनी गायकी से मचाया धमाल
ग्रेटर नोएडा। जैन इंटरनेशन ट्रेड आर्गनाइजेशन (JITO) के सांस्कृतिक संध्या में कैलाश खेर ने अपनी गायकी से धमाल मचाया , जेपी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में चल रहे जीतो नेशनल गेम के म्यूजिकल नाइट में सूफी गायक कैलाश खेर शामिल हुए उन्होंने अपनी गायकी से दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया।
शनिवार शाम जैसे ही कैलाश खेर मंच पर पहुंचे, दर्शकों ने तालियों से उनका स्वागत किया. कैलाश खेर ने 'हो गई मैं तेरी दीवानी, जय जयकारा जय जयकारा स्वामी देना साथ हमारा, यारा तेरी याद, तू जाने न, मैं तो तेरे प्यार में दीवाना हो गया, ढोल बजदा, पिया के रंग रंग देनी ओढ़नी, तौबा-तौबा रे तेरी सूरत, तेरे बिन नहीं लगता दिल मेरा डोलना' आदि अपने गीतों से लोगों का मन मोह लिया और दर्शक जमकर झूमे।
कैलाश खेर ने युवाओं को जीतने के लिए प्रोत्साहित किया, उन्होंने कहा आप खेल को जीतकर जैन समाज का दुनिया मे नाम रोशन करें। इस दौरान कार्यक्रम में विक्रम जैन, मनोज मेहता, राजेश कुमार जैन , रमन जैन, बजरंग बोथरा, संजीव जैन, विकास जैन, अंकित जैन, प्रवीन रांका, आयुश नाटा, रोहित भूटोरिया, हीरा लाल जैन, प्रीती जैन, सुरभी जैन, नैना जैन आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment