डॉo रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन,मांगे पूरी ना होने पर फिर से धरना प्रदर्शन की चेतावनी
उत्तर प्रदेश मुरादाबाद- आज शिवसेना जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेत्रत्व में शिवसेनिकों ने सीओ सिविल लाईन पर कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन किया तथा ख़बरके अनुसार अपनी निम्नलिखित मांगे रक्खी
इन मांगों में मुख्यतः शहर के चर्चित डा.शैली हत्याकांड का खुलासा कराने,भांतु कालोनी (आदर्श कालोनी) में अवैध शराब का धंधा बंद कराने, थाना मझोला क्षेत्र में वर्ष 2016 में शिवसेना जिला सचिव दिनेश राव की हुई हत्या का खुलासा कराने, वर्ष 2019 में शिवसेना कार्यकर्ता अर्जुन सैनी व उसके पिता मिश्री सैनी को गायब करने की आरोपी महिला को गिरफ्तार कराने, गुरुवार को गागन चौराहे पर लगने वाला अवैध साप्ताहिक बाजार हटवाने, जिला प्रमुख पर दर्ज फर्जी मुकद्दमा निरस्त कराने आदि की मांग को लेकर सीओ को ज्ञापन दिया तथा शीघ्र कार्यवाही न होने पर एसएसपी कार्यालय मुरादाबाद पर धरना/प्रर्दशन करने की चेतावनी दी !
धरना/प्रर्दशन में वरिष्ठ जिला उप प्रमुख बाबा कुशल सिंह,वरिष्ठ जिला कोषाध्यक्ष बबिता सैनी,जिला महासचिव रामोतार सागर,जिला उप प्रमुख टीटू कश्यप,जिला सचिव विजय सेठ,जिला सचिव अजय सैनी, रवि कश्यप,युवा जिला सचिव अशोक यादव,विमल सागर,राहुल सागर,सौरव सैनी,हर्ष राजपुत आदि मौजुद रहे !
Comments
Post a Comment