क्रोयेंंस ओटमोटिव ने अपने आधुनिक क्रान्तिकारी चार पहिया इलेक्ट्रिक कार्गो वाहन ईलेक्रो जे - 0.8 लांच किया ।
महाराष्ट्र- क्रोयेंंस ओटमोटिव ने अपने आधुनिक क्रान्तिकारी चार पहिया इलेक्ट्रिक कार्गो वाहन ईलेक्रो जे - ०.८ जिसकी भार धारिता ६०० से ८०० किलोग्राम और सिंगल चार्ज ड्राइविंग दूरी १५० किलोमीटर है का प्रक्षेपण महाराष्ट्र के नए यूनिट में किया।
चार पहिया मोटर वाहन कम्पनी क्रोयेंंस के नए महाराष्ट्र यूनिट व ऑफ़िस का भव्य उद्घाटन महाराष्ट्र के थाने जिले में २६ जून २०२२ को कम्पनी की संस्थापक और प्रबंध संचालक कपिला संदीप सोनी द्वारा किया गया ।उद्घाटन में भारत के पहले चार पहिया ई - वी इलेक्ट्रिक कार्गो वाहन “ एलेक्रो ज ०.८ “का प्रक्षेपण किया गया है।
इलेक्ट्रिक कार्गो चार पहिया वाहन हमारे भारत में व्यवसाय के नए अवसर प्रदान करेंग़े।भारत की क्रोयेंंस कम्पनी पहले से ही इस क्रान्तिकारी उद्योग में अपना योगदान दे रही हैं।
“ताक़त बिजली की बचत पैसों की “ टैग लाइन के साथ बाज़ार में उतरा यह वाहन अपने सभी ग्राहकों की जेब में हल्का और समय की बचत करता हुआ सभी की तरक़्क़ी का साथी बनेगा।इस क्रांतिकारी वहाँ की क्षमता ६०० से ८०० किलो वज़न लेने की है। यह एक बार चार्ज करने पर १५० से १९० किलोमीटर तक दौड़ सकता है।
क्रोयेंंस ग्रूप ओफ़ कंपनीस काफ़ी समय से अपने तीन पहिया कार्गो वाहन अपने ग्राहकों को उपलब्ध करवाती आ रही है। ग्रामीण हो या शहर यह हर छोटे बड़े उद्योगों में लाभकारी है और हर प्रकार से बचत करने वाला साबित हुआ है । ग्रामीण लोगों के लिए यह उनके लिए किसी वरदान सा ही है ।
क्रोयेंंस एंजिनीरिंग अलग अलग ग्राहक की ज़रूरत की अनुसार संशोधन कर के इस वाहन को उपलब्ध करवाती है । खाद्य उद्योग, अपशिष्ट सामग्री प्रबंधन, हवाई अड्डा, फार्म हाउस सभी स्थानों में उपयोगी है। अब यह चार पहिया ई - वी वाहन भारत की तरक़्क़ी में एक नए सूरज की तरह साबित होगा ।
रिपोर्ट - सुनित नरूला
- press india 24 किसी भी दावे की पुष्टि/समर्थन नही करता है ।
Comments
Post a Comment