नई दिल्ली पांच सितारा होटल ली मेरिडियन होटल में नवदृष्टि ग्रुप द्वारा "लिव इट अप" बुक पार्ट -1 की धमाकेदार लॉन्चिंग
नई दिल्ली पांच सितारा होटल ली मेरिडियन होटल में नवदृष्टि ग्रुप द्वारा लिव इट अप बुक पार्ट -1 की धमाकेदार लॉन्चिंग हुई।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर संपन्न हुआ।किताब की लॉन्चिंग में दिल्ली की जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की।मुख्य अथिति ब्लोकच कोचर ,एडिशनल कमिश्नर राखी गुप्ता,रतन कौल ,तारा मल्होत्रा,परिधि शर्मा,करुणा गोयल,मीनू गुप्ता,ऋतु,ज्योत्सना अत्रि ने लिव इट अप की राइटर पूनम कालरा को सभी ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी।तो वहीँ सभी महमानों को गणेश भगवान की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया।
लिव इट अप बुक की राइटर पूनम कालरा ने स्टेज पर बुक के बारे में विस्तार से जानकारी दी।बुक लॉन्चिंग में नवदृष्टि ग्रुप की फाउंडर नीतू सिंघल,संजय सिंघल का मुख्य योगदान रहा।
रिपोर्ट- सुनीत नरूला
Comments
Post a Comment