अपना समाज द्वारा इंटरनेशनल योग दिवस के 50 दिवसीय योगा कार्यक्रम के 47 दिन पुरे होने पर बैठक का आयोजन
● योग करे और तनाव दूर करे अपना समाज फाउंडेशन कहता है
● योग ही जीवन दान है अपना समाज फाउंडेशन कहता है
● योग जीवन को स्वस्थ बनाता है अपना समाज फाउंडेशन कहता है
● इस योग दिवस पर प्रण ले के योग को जीवन में महत्वपूर्ण स्थान देंगे
अपना समाज द्वारा इंटरनेशनल योग दिवस के 50 दिन योजना के 47 दिन पुरे होने पर बैठक का आयोजन किया गया ।
जैसा कि आप जानते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर अपना समाज फाउंडेशन ने 02.05.2022 से 21.06.2022 तक 50 दिवसीय योगा योजना की शुरुआत की थी!
अपना समाज फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई योगा योजना के 18.06.2022 को केवल 3 दिन बचे हैं और 47 दिन समाप्त हो गए हैं, इसलिए शुक्रवार 17 जून 2022 को अपना समाज फाउंडेशन द्वारा पुन: बैठक का आयोजन किया गया जो की अपना समाज फाउंडेशन के व्यावसायिक स्थल में हुई, जिसमें अपना समाज फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री कपिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री गौरव गुप्ता और सचिव श्री सुभाष गोयल और अपना समाज फाउंडेशन के अन्य संबंधित सदस्य शामिल थे।
इस बैठक में अपना समाज फाउंडेशन की कमेटी के सदस्यों ने योगा योजना के 47 दिन पूरे होने का सेलिब्रेशन किया और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अंतिम दिवस के लिए भी चर्चा की.
21 जून को विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।
अपना समाज के अध्यक्ष श्री कपिल अग्रवाल जी कहते है कि हम सभी जानते हैं कि योगा इन दिनों कसरत का लोकप्रिय रूप बन गया है। आपके आस-पास का लगभग हर व्यक्ति योगा का अभ्यास कर रहा है और इसके लाभों पर चर्चा कर रहा है। वास्तव में मीडिया भी व्यापक रूप से योगा-आधारित घटनाओं या सत्रों को कवर कर रहा है ताकि इसके फायदों को अपने दर्शकों में उजागर किया जा सके। इसके अलावा यह अनुशासन का भी एक रूप बन गया है और इसे पढ़ाने और अभ्यास करने के लिए छात्रों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है। इसलिए छात्रों और यहां तक कि कई पेशेवरों को इसके लाभों का हवाला देते हुए योगा पर एक स्पीच देने के लिए कहा जाता है। यह सभी भाषण उपयोगकर्ताओं के लिए एक अच्छा संदर्भ बिंदु हो सकती है।
जैसा कि आप जानते हैं आज हमारी योगा समूह फाउंडेशन ने एक वर्ष सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है इसलिए आज का समारोह इस एक वर्ष की उपलब्धि को मनाने के लिए आयोजित किया गया है। इस शुभ दिन पर कृपया मुझे योगा समूह फाउंडेशन के हमारे सदस्यों को दिल से बधाई और कृतज्ञता व्यक्त करने की अनुमति दें जिन्होंने लोगों के बीच जागरूकता को फैलाने के लिए कड़ी मेहनत की और इस एक साल के सत्र के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराया। इसके अलावा मैं समाज के उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो एक भी दिन नहीं चूके और इस कला के रूप को जानने के लिए उत्साहित दिखे तथा दूसरों के बीच इस शिक्षा का प्रसार किया।
उपाध्यक्ष श्री गौरव गुप्ता जी और सचिव श्री सुभाष गोयल जी ने इस योजना को लागु करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है
श्रीमती मानसी गुलाटी जी (योग गुरु ) ने भी इस योजना में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ! मानसी जी ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो को हमारी इस योजना के बारे में जानकारी दी है! जो की काफी सराहनीय है!
अपना समाज फाउंडेशन इन 47 दिनों के अंतराल में कई प्रकार के अलग अलग छोटे स्तर पर कार्यक्रम किये गए है और अगले 47दिनों के अंतराल भी अलग अलग जगह कार्यक्रम किये जाएंगे जिसका लक्ष्य हर एक जन तक योग के महत्व को पहुंचना होगा!
अपना समाज फाउंडेशन के इस कार्यक्रम को डॉक्टर सुभाष सरकार ( यूनियन मिनिस्टर ऑफ़ स्टेट, मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन) जी ने भी समर्थन दिया डॉ.सुभाष सरकार जी कहते है,योग ही जीवन है,हर व्यक्ति को अपने जीवन में योग को सबसे अधिक महत्व देना ही चाहिए। योगा व्यक्ति को रोगहीन बनता है,आज के आधुनिक युग में संसार काफी तरह की महामारियों से जूझ रहा है, योग हमारे जीवन जीने की अवधि को बढ़ाता है योग ही एक ऐसा विकल्प है जो इस संसार में जीवन स्वस्थ तरीके से विलीन करा सकता है।अगर हमें इसका महत्व पता चल जाए तो हम अपने जीवन में योग को सबसे आगे रखेंगे।
इसलिए अपना समाज फाउंडेशन अब इस योजना के अगले 3 दिनों को जारी रख रहा है जिसका लक्ष्य योग ही जीवन है!!
उम्मीद करते है की इसी तरह अपना समाज फाउंडेशन दिन प्रतिदिन समाज की सेवा में लगा रहेगा!
रिपोर्ट- सुनित नरूला
Comments
Post a Comment