गांधी आश्रम कार्यालय पर धरना दे रहे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शिवसेना का समर्थन, शीघ्र न्याय न मिलने पर धरना/प्रदर्शन की चेतावनी।
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश- प्राप्त खबर के अनुसार आज मुरादाबाद शिवसेना जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिव सेनिकों ने कमिश्नर कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन किया ।
डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने बताया कि यह धरना प्रदर्शन 5 जनवरी से गांधी आश्रम कार्यालय के गेट पर धरने पर बैठे 185 सेवानिवृत कर्मचारियों के समर्थन में रक्खा गया है ।
शिवसैनिकों ने इस धरने का समर्थन करते हुए उनका 6 करोड ₹ बकाया वेतन, 6 करोड़ ₹ ग्रेच्युटी,12 करोड ₹ भविष्य निधि का दिलाने, आर.सी की शेष रकम दिलाने, क्षेत्र पेशगी का नाम पुनः भविष्य निधि करने, ब्याज दर 4.50% के स्थान पर पुनः 7.25% करने,पुनः रखे गए 5 रिटायर्ड मेंबरो को तत्काल हटाने तथा करोड़ों रुपयों के घोटाले के आरोपियों के विरुद्ध तत्काल मुकद्दमा दर्ज कर गिरफ्तार कराने की मांग की इसके अलावा जल्दी न्याय न मिलने पर डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने विधानसभा लखनऊ पर धरना/प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है ।
धरना/प्रदर्शन में महिला जिला अध्यक्षा ठाकुर मंजू राठौर, वरिष्ठ जिला कोषाध्यक्ष बबिता सैनी, वरिष्ठ जिला उप प्रमुख बाबा कुशल सिंह, जिला प्रमुख अनुसूचित सेना प्रमोद सागर, जिला सचिव रवि कश्यप, अजय सैनी, विमल सागर, सौरव सैनी, मोहित सैनी आदि मोजूद रहे !
Comments
Post a Comment