लुधियाना पुलिस की कार्यशैली ने पीड़ित पक्ष की बढ़ाई टेंशन, आरोपी मजे से घूम रहा है, पुलिस कर रही है इंतज़ार ।
लुधियाना पंजाब- प्राप्त खबर के अनुसार घटना 19 जून 2022 की रात की है । जब लुधियाना के हैबोवाल थानाक्षेत्र के सिविल सिटी इलाके में लोनी गाज़ियाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक युवक कमल कश्यप पर कुछ लोगो ने लाठी डंडों से हमला कर दिया । जिसमे पीड़ित बाल- बाल बच गया ।
पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने कमल की टांग पर हॉकी से लगभग 3 वार किए जिसमे उसे मामूली चोटें आई । इस हमले में पीड़ित ने किसी तरह भाग अपनी जान बचाई ।
इस घटना की लिखित शिकायत गत 20 जून को नजदीक की जगतपुरी पुलिस चौकी में दी जा चुकी है लेकिन इस मामले में लुधियाना पुलिस का रवैया हैरान कर देने वाला है । 20 जून की दोपहर को ये शिकायत लुधियाना की जगत पुरी चौकी में दी गई थी उसके बाद पुलिस ने आरोपी जागेश्वर को फोन करके उसे चौकी में बुलाया लेकिन आरोपी जागेश्वर ने आने से इनकार कर दिया तथा शाम पांच बजे आने का आश्वाशन दिया । उसके बाद पुलिस ने पीड़ित पक्ष को ये कह कर घर भेज दिया गया की जब जागेश्वर चौकी आ जायेगा तब पीड़ित पक्ष को सूचना दे दी जाएगी । लेकिन आज 22 जून को खबर लिखने तक पुलिस की कोई भी सूचना पीड़ित पक्ष को नही मिली है ।
आरोपी जागेश्वर व उसके अन्य साथी मजे से घूम रहे है । और पुलिस उसका चौकी में इंतज़ार कर रही है । पंजाब पुलिस का ये रवैया हैरान कर देने वाला है । आखिर पुलिस के पास किस बात की कमी है । या फिर पुलिस जान बूझ कर ऐसा कर रही है ।
पुलिस द्वारा आरोपी को पकडे जाने की तथा घटना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किये जाने की अभी तक कोई सूचना प्राप्त नही हुई है । आरोपी आज़ाद है । और पीड़ित का परिवार इंसाफ का इंतज़ार कर रहा है । पुलिस की इस कार्यशैली से पीड़ित परिवार की चिंताएं बढ़ती जा रही है । क्यों कि उन्हें कही ना नही ये आशंका है कि आरोपी फिर दोबारा किसी घटना को अंजाम दे सकता है । इस बात की आशंका पीड़ित ने शिकायत पत्र में जताई गई है । शायद पुलिस भी ऐसी ही किसी घटना का इंतजार कर रही है ।
ये खबर पंजाब सरकार के कानून व्यवस्था के बड़े-बड़े दावों की पोल खोलने के लिए काफी है ।
घटना वाले स्थान के पास सड़क पर कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है जिनसे सच्चाई का पता चल सकता है लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है । और आरोपी का चौकी में नज़रे बिछाए इंतजार कर रही है । क्या यही है पंजाब पुलिस ????
Comments
Post a Comment