मुरादाबाद रेल यात्रियों की सुरक्षा पर मुरादाबाद शिवसेना ने उठाया सवाल, लगाए आरोप, मांगे पूरी ना होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी।
मुरादाबाद रेल यात्रियों की जान किया जा रहा है खिलवाड़
मुरादाबाद शिवसेना प्रमुख डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्लेटफार्म संख्या 1 व 2 को जोड़ने वाला पूल लगभग डेढ़ वर्ष से बंद पड़ा है यात्री ट्रेन बदलने के लिऐ लगभग 350 - 450 मीटर दूर पूर्व दिशा वाले पूल से जाते हैं तब तक अधिकांश यात्रियों की ट्रेन छूट जाती है तथा कई यात्रियों/बैंडरों की लाइने पार करते समय मृत्यु भी हो चुकी है !
इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि खान-पान विभाग के एक अधिकारी के संरक्षण में रेलवे स्टेशन पर अधिकांश सामग्री नकली व सड़ी-गली बेची जा रही है जिसे रेलवे अधिकारियों के कुत्ते भी नहीं खा सकते
डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा के अनुसार लगभग 50% स्टाल/ठेली मालिकों ने नियम विरुद्ध अपनी स्टालें/ठेली लगभग 10000 ₹ प्रतिदिन के हिसाब से किराये पर दे रखीं हैं तथा लगभग 50% बैंडरों के फर्जी मेडिकल है तथा लगभग 80% अवैध बैंडर हैं !
उपरोक्त मांगो पर कार्यवाही हेतु शिवसेना के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक महोदय(उ.रे) को 5 अप्रैल को ज्ञापन दिया था जिस पर डीआरएम महोदय ने 15 दिन में सभी बिंदुओं पर कार्यवाही का आश्वासन भी दिया था !
डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने चेतावनी दी है कि अब यदि शीघ्र उपरोक्त बिंदुओं पर कार्यवाही नहीं की गई तो शिव सैनिक मंडल रेल कार्यालय मुरादाबाद पर धरना/प्रदर्शन करेंगे !
Comments
Post a Comment