आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत बिजनेस एक्सीलेंट एंड यंग अचीवर अवॉर्ड समारोह आयोजित, युवाओं, उद्यमियों और दिव्यांगों को दिया सम्मान ।

ऋषिकेश- अच्छे कार्य करने पर हर कोई करता है सम्मानः डा. प्रेमचंद अग्रवाल

अवॉर्ड अथवा पुरस्कार युवाओं में व्यवस्थित दृष्टिकोण का करते हैं निर्माणः डा. प्रेमचंद अग्रवाल

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवा और उद्यमी हुए सम्मानित
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हैप इवेंट संस्था की ओर आयोजित हुआ बिजनेस एक्सीलेंट एंड यंग अचीवर अवॉर्ड

कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हेप इवेंट संस्था की ओर से बिजनेस एक्सीलेंट एंड यंग अचीवर अवॉर्ड समारोह आयोजित किया गया। इसमें कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए युवाओं, उद्यमियों और दिव्यांगों को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर अवॉर्ड देकर सम्मानित किया।
सोमवार को एक रिसॉर्ट में आयोजित अवॉर्ड समारोह का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, इसके पीछे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का उद्देश्य लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देना है। यह महोत्सव देश को आजाद होने के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाया जा रहा है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव का अर्थ आजादी की ऊर्जा का अमृत है। यानी स्वतंत्रता सेनानियों की स्वाधीनता का अमृत। आजादी का अमृत महोत्सव मतलब नए विचारों का अमृत। नए संकल्पों का अमृत और आत्मनिर्भरता का अमृत है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्किल इंडिया को राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन के रुप में, शुरु किया। जिसमें स्पष्ट किया कि ये सरकार की गरीबी के खिलाफ एक जंग हैं और भारत का प्रत्येक गरीब और वंचित युवा इस जंग का सिपाही है।

श्री अग्रवाल ने हेप इवेंट संस्था की निदेशक पूजा गुप्ता को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। कहा कि आपकी संस्था द्वारा खेल, शिक्षा, व्यापार, मनोरंजन, सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाता है, इसमें युवा, दिव्यांग और उद्योग जगत से जुड़े लोग शामिल हैं। कहा कि अचीवर्स अवॉर्ड सम्मान से ऐसे लोगों को ओर भी भविष्य में जज्बे के साथ काम करने की प्रेरणा मिलती है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि खासकर युवा देश का भविष्य तय करते हैं। कहा कि देश में उद्योगों ने अधिकांश युवाओं को रोजगार दिया है। इस तरह के अवॉर्ड युवाओं के भीतर व्यवस्थित दृष्टिकोण का निर्माण करते हैं। उन्होंने युवाओं को मूल मंत्र देते हुए कहा कि असफल होने पर निराश न हो, बल्कि उसे सफलता की पहली सीढ़ी मानें। असफलता ही सफलता की पहली नींव होती है।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने 20 यंग और दिव्यांगों और 40 उद्यमियों को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक सविता कपूर, मोरिशस राजदूत एच ई शान्तिबाई हनुमानजी,साईरियाक्यूई गनवला, कोलीबेरी डी हरवे, डीआईजी राष्ट्रीय मानवाधिकार कमिशन सुनील कुमार मीणा, डा. आरके गुप्ता, अध्यक्ष महिला मंडल पंजाबी बाग दिल्ली मीना गुप्ता, गौरव गुप्ता, विशाल कक्कड़, लायंस क्लब दिल्ली अध्यक्ष गौरव गुप्ता, , सुभाष जिंदल, पदमश्री डा. बीकेएस संजय, , गायक रोहित चौहान, अनिल मित्तल चेयरमेन सतमोला ग्रुप,शिवानी गुप्ता, राजेश चंद्रा, ललित जिन्दल,नीरजा गोयल, 
कार्यक्रम का संचालन अभिनेत्री सिमरन आहूजा ने किया।
रिपोर्ट- सुनित नरूला

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण