उत्तर पूर्वी दिल्ली में होगा सांसद खेल महोत्सव का आयोजन, 12 क्रिकेट टीमो के साथ, महिला फुटबॉल का भी आयोजन
उत्तर पूर्वी दिल्ली - ख़बर के अनुसार उत्तर पूर्वी दिल्ली में खेलों का आयोजन होने जा रहा है इस मामले में भाजपा जिला मंत्री भुवनेश सिंघल ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से सांसद खेल महोत्सव की आयोजन किया जा रहा है इसी के साथ आपको बताते चलें कि भुवनेश सिंघल को "सांसद खेल महोत्सव समिति" का उपाध्यक्ष भी नियुक्त किया गया है जिसके लिए उन्होंने उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी का आभार व्यक्त किया है सूचना के अनुसार सांसद मनोज तिवारी इस समिति के अध्यक्ष हैं।भुवनेश सिंघल से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार 5 जुलाई 2022 शाम 3 बजे से प्रधानमंत्री जी के निर्देशानुसार "श्रीहंस म्यूजिक सांसद खेल महोत्सव" शुरू हो रहा है, जो प्रतिदिन सुबह 7-10 बजे और शाम 4-7 बजे होगा। इसमें क्रिकेट के अतिरिक्त महिला फुटबाल और एथलेटिक्स भी होगा। क्रिकेट और फुटबाल में अपनी लोकसभा की 12 टीमें इसमें खेलेंगी जिसमें विधानसभा की 10 टीम तथा हमारी लोकसभा की दिल्ली पुलिस की एक टीम व एक टीम मीडिया की भी हिस्सा लेगी। कुल मिला कर 12 टीम इस खेल महोत्सव में हिस्सा लेने वाली है ।
भुवनेश सिंघल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ‘श्रीहंस म्यूजिक सांसद खेल महोत्सव’ समिति की ओर से कल दोपहर 3 बजे डिस्ट्रिक पार्क नंदनगरी जा कर इस मामले में अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है ।
इस सांसद खेल महोत्सव में भाग लेने जा रही 12 क्रिकेट टीमें इस प्रकार हैं ।
1. गोकलपुर दबंग
2. रोहतासनगर रेंज़र्स
3. सीमापूरी स्ट्राइकर्स
4. मुस्तफ़ाबाद चेलेंजर्स
5. बाबरपुर बुलडोजर्स
6. घोंडा लायंस
7. करावलनगर हीरोज़
8. सीलमपुर रेंज़र्स
9. बुराड़ी बुल्स
10. तिमारपुर टाईटंस
11. पुलिस पैंथरस
12. मीडिया मास्टर्स
निवेदक:
श्री मनोज तिवारी सांसद
अध्यक्ष- श्रीहंस म्यूजिक "सांसद खेल महोत्सव" आयोजन समिति, उ पु दिल्ली लोकसभा
भुवनेश सिंघल : उपाध्यक्ष सांसद खेल महोत्सव समिति व जिला मंत्री, भाजपा, उत्तर पूर्वी दिल्ली
Comments
Post a Comment