आजादी के अमृत महोत्सव पर 13 अगस्त को एशिया के सबसे ऊंचे मंदिर पर किया जाएगा धवजारोहण- राजेश गोयल ।
हरियाणा- श्री ब्रह्मपुरी अन्नक्षेत्र आश्रम ट्रस्ट द्वारा निर्माणाधीन कुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर पर ज्ञान मंदिर की बैठक चावलो की नगरी तरावड़ी में सम्पन्न हुई।
महान तपस्वी श्री चिरंजी पूरी जी महाराज के सानिध्य में चावलो की नगरी कहें जाने वाली तरावड़ी (करनाल) में बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता संस्था के प्रधान श्री राजेश गोयल जी ने की।
कार्यक्रम के संयोजक संजय सिंगला, अनिल गुप्ता, नाथी राम गुप्ता (अध्यक्ष, आल इंडिया राइस एक्सपोर्ट एसोसिएशन एवं अध्यक्ष, गोशाला तरावड़ी), रमेश गुप्ता (अध्यक्ष अग्रवाल सभा तरावड़ी), सुशील गुप्ता (महामंत्री, अग्रवाल सभा तरावड़ी), पंकज गोयल (डायरेक्टर, डबल चाबी चावल), राकेश गुप्ता (राघव इंडस्ट्रीज), विजय गोयल (गोयल इंटरनेशनल), किशन चंद सिंघल (जानकी दास राइस मिल), रमेश कुमार (नानू मल मंगत राम) ने महाराज श्री चिरंजी पूरी जी एवं प्रधान श्री राजेश गोयल जी को पटका, शॉल, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सभी आयोजकों ने संस्था के पदाधिकारियों का भी माला, पटके के साथ स्वागत किया जिनमें सुभाष बिंदल (महामंत्री), देशराज सिंगला (कोषाध्यक्ष), श्री आई सी बंसल (वाइस चेयरमैन), Dr. एन के गोयल (वरिष्ट उपाध्यक्ष), हिमांशु अग्रवाल (वरिष्ट उपाध्यक्ष), सतीश अग्रवाल (उपाध्यक्ष), हरी मोहन गर्ग (उपाध्यक्ष), गिरीश मित्तल (मंत्री), राजेंद्र गुलिया, भरत मंगला, राकेश अग्रवाल जी शामिल थे।
संस्था के प्रधान श्री राजेश गोयल जी ने आए हुए सभी अतिथियों का अभिनंदन किया एवं आयोजकों को सफल बैठक आयोजित करने के लिए बधाई दी। उन्होंने ज्ञान मंदिर के निर्माण के बारे में जानकारी दी और बताया कि एशिया का सबसे बड़ा गुम्बद इस मंदिर पर लगाया गया है। लिफ्ट का कार्य प्रगति पर है और जल्दी ही दर्शक दीर्घा 17वी मंजिल पर लोगो के लिए खोल दिया जायेगा। उन्होंने बताया की एशिया के सबसे ऊंचे मंदिर पर आजादी के अमृत महोत्सव पर 13 अगस्त को धवजारोहण किया जायेगा।
अध्यक्ष श्री राजेश गोयल जी द्वारा बताएं गई ट्रस्ट की गतिविधियों से प्रभावित होकर श्री पंकज गोयल जी (डायरेक्टर डबल चाबी चावल) ने संस्था के पैटर्न ट्रस्ट बनना सहर्ष स्वीकार किया। इसी कड़ी में श्री रमेश गुप्ता जी (अध्यक्ष, अग्रवाल सभा तरावड़ी) ने भी पैटर्न ट्रस्टी बनना स्वीकार किया। श्री नाथी राम गुप्ता (अध्यक्ष, आल इंडिया राइस एक्सपोर्ट एसोसिएशन एवं अध्यक्ष, गोशाला तरावड़ी), श्री अनिल गुप्ता (ज्योति एंटरप्राइजेज) एवं श्री राकेश गर्ग जी (राघव इंडस्ट्रीज) ने संस्था का ट्रस्टी बनना सहर्ष स्वीकार किया। स्वामी श्री चिरंजी पूरी जी महाराज एवं संस्था के अध्यक्ष श्री राजेश गोयल जी एवं संस्था के सभी पदाधिकारियों ने सभी नए बनें पैटर्न ट्रस्टी एवं ट्रस्टियों का फूल माला एवं पटके के साथ अभिनंदन किया।
कार्यक्रम के अंत में आए हुए सभी ने अल्पाहार किया।
रिपोर्ट- सुनित नरूला
Comments
Post a Comment