मुरादाबाद शिवसेना ने धूम-धाम से मनाया पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे का 62वां जन्मदिवस, मिठाई व फल का किया गया वितरण
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश- आज जिला प्रमुख डा. रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने पार्टी प्रमुख मा.उद्दव ठाकरे जी का 62 वां जन्मदिवस मुरादाबाद जिला कार्यालय गायत्री नगर लाइनपार में धूमधाम से मनाया तथा इस अवसर पर मिठाई व फल भी वितरित किए गए !
इस शुभावसर पर जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने बताया कि शिवसेना कट्टर हिंदुत्ववादी पार्टी है तथा हमेशा देश हित व देश के किसानों, गरीबों, पीड़ितों की लड़ाई लड़ती है, दुनिया में कहीं भी सताए जाने पर हिन्दू शिवसेना की तरफ आशा भरी नजरों से देखता है !
डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि आज देश बहुत नाजुक दौर से गुजर रहा है, देश में मंहगाई व बेरोजगारी चरम सीमा पर है, भुखमरी, अपराध वृद्धि से देश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है ऐसे में देश की जनता व विशेषकर युवाओं को देश हित में शिवसेना से जुड़ कर भविष्य निर्माण करना चाहिए !
जन्मदिन कार्यक्रम में भवानी सेना जिला अध्यक्षा ठाकुर मंजू राठौर, जिला प्रमुख अनुसूचित सेना प्रमोद सागर, वरिष्ठ जिला उप प्रमुख बाबा कुशल सिंह, वरिष्ठ जिला कोषाध्यक्षा बबिता सैनी, जिला प्रेस प्रवक्ता मोहर सिंह, वरिष्ठ जिला महासचिव रामचंद्र मेहरा, वरिष्ठ जिला सचिव विजय सेठ, जिला सचिव इंजी.रवि कश्यप, अजय सैनी,विमल सागर, लखवीर सिंह आदि मौजूद रहे !
Comments
Post a Comment