देशविरोधी व धर्मविरोधी ताकतों को कड़ा संदेश, हिन्दू संगठनों ने निकाला विशाल संकल्प मार्च, हज़ारो लोग सड़क पर उतरे ।
दिल्ली- प्राप्त सूचना के अनुसार कल 9 जुलाई 2022 को सनातन का भगवा ध्वज तथा भारत देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हाथ मे लिए करीब 25 हजार लोगों के हुजूम के साथ ये संकल्प मार्च शांतिपूर्ण तरीक़े से मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक निकाला गया ।
भाजपा जिला मंत्री भुवनेश सिंघल इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि यह संकल्प मार्च देश में हिन्दू देवी देवताओं के अपमान और हिंदुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में निकाला गया भुवनेश सिंघल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ये देश संविधान से चलेगा शरिया कानून से नहीं।
हाल ही में एक फिल्मकार द्वारा मां काली के आपत्तिजनक पोस्टर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में भी भुवनेश सिंघल ने देश विरोधी व धर्म विरोधी ताकतों को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि भारत में रहकर भारत के संवैधानिक कानून को मानना होगा तथा हिन्दू देवी देवताओं के अपमान को हिन्दू समाज बर्दास्त नहीं करेगा
इसके अलावा उन्होंने कहा कि उदयपुर व अमरावती जैसी घटनाओं से हम आहत हैं अब दूसरा कोई कश्मीर भारत में नहीं बनने देंगे इसी संदेश के साथ इस संकल्प मार्च का आयोजन हिन्दू समाज ने किया । खबर के अनुसार हिंदुओ के कई बड़े संगठनो जैसे वीएचपी , बजरंग दल , एबीवीपी ने इस मार्च में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया इसके साथ साथ महिलाएं, बच्चों , बुजुर्गों, तथा साधु-संतों ने भी इस मार्च में अपना योगदान दिया । इस संकल्प मार्च में उम्मीद से ज्यादा लोगो ने अपना योगदान दे कर सफल बनाया और तालिबानी सोच रखने वाली देश विरोधी ताकतों को अपनी एकता का परिचय दिया । यह मार्च दिल्ली का एतिहासिक मार्च साबित हुआ ।
सबसे बड़ी बात ये कि इतनी बड़ी संख्या में लोगो ने इस संकल्प मार्च में भाग लिया उसके बावजूद यह मार्च शांतिपूर्ण तथा अनुशाषित रहा हिन्दू समाज के लोगो ने बता दिया कि हिंदू सोया नही है बल्कि वह सहनशील तथा शांत है । इसीलिए इतनी बड़ी संख्या में बिना किसी नेतृत्व के लोग अनुशाशन में रहे तथा इस मार्च को एतिहासिक सफल बनाया ।
Comments
Post a Comment