ज्ञापन देने के बाद भी नही हटाई गई प्रदर्शनी, अब कार्यवाही न होने पर शिवसेना जिला प्रमुख ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी ।
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश - खबर के अनुसार मुरादाबाद शिवसेना जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी/कमिश्नर कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन किया तथा मिशन स्कूल में असंवैधानिक रूप से चल रही प्रदर्शनी पर तत्काल रोक लगाने की मांग की !
जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि मिशन स्कूल में संबंधित अधिकारियों की मिली भगत से प्रर्दशनी लग रही है यही कारण है कि विगत सप्ताह शिवसेना द्वारा ज्ञापन देने के बाद भी प्रदर्शनी पर रोक नहीं लगाई गई है !
ज्ञात हो कि मिशन स्कूल छात्राओं का है जहां प्रदर्शनी के कारण स्कूली छात्राओं को स्कूल में अनेक परेशानी का सामना करना पड़ता है, प्रदर्शनी में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुऐ देर रात तक डीजे बजाया जाता है जिससे स्कूली बच्चों की पढ़ाई व यातायात बाधित होता है, शोर शराबे से क्षेत्र वासियों की नींद में अनावश्यक खलल/व्यवधान होता है, चोरी/ग्रहकटी आदि की घटनाओं से पुलिस को भी अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ता है, शिवसेना ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन में प्रदर्शनी पर रोक नहीं लगाई गई तो शिव सैनिक जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे इसके अलावा डॉo रामेश्वर दयाल तुरैहा ने ठेकेदार, आयोजक व संबंधितों के विरुद्ध कोर्ट में मुकद्दमा भी दायर करने की बात कही ।
धरना/प्रर्दशन में ठाकुर मंजू राठौर, बबिता सैनी, अजय सैनी, हर्ष राजपूत, विजय सेठ,रवि कश्यप, विमल सागर, प्रमोद सागर, मोहित सैनी, विजय सिंह आदि मोजूद रहे !
● प्रेस इंडिया 24 किसी भी आरोप की पुष्टि/समर्थन नही करता है ।
Comments
Post a Comment