बढ़ती महंगाई पर शिवसैनिकों का हल्ला बोल, अर्धनग्न हो कर किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश- आज मुरादाबाद शिवसेना जिला प्रमुख डा. रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने मंहगाई व जीएसटी के विरोध में अर्धनग्न होकर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन किया तथा अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया महामहिम राष्ट्रपति महोदय को प्रेषित ज्ञापन में मंहगाई पर अंकुश लगाने व खाद्य पदार्थों पर लगाई गई जीएसटी को तत्काल वापस लेने की मांग की !
इस मौके पर जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि बेरोजगारी व महंगाई से पहले से ही देश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही थी,पेट्रोल लगभग 100, सरसों का तेल लगभग 200, रसोई गैस सिलेंडर लगभग 1000 पार कर गया है इसके बाद भी रसोई गैस पर लगभग 50 ₹ बढ़ा दिए तथा खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगा दी ! सरकार के इस कदम से देश की जनता का जीना मुहाल हो गया है, इस बढ़ती महंगाई से देश की जनता त्राहि त्राहि कर रही है !
शिवसैनिकों ने महंगाई पर तुरंत अंकुश लगाने तथा खाद्द पदार्थो पर लगाई गई जीएसटी वापस लेने की मांग की ।
इस धरना/प्रर्दशन में महिला ज़िला अध्यक्षा ठाकुर मंजू राठौर, वरिष्ठ कोषाध्यक्ष बबिता सैनी, जिला महासचिव लाला रामोतार सागर, डा.प्रकाशवीर विश्नोई, जिला उप प्रमुख टीटू कश्यप, जिला सचिव रवि कश्यप, नरेंद्र यादव, अजय सैनी, विमल सागर, विजय सेठ, सतवीर सागर, विजय सागर आदि मोजूद रहे !
Comments
Post a Comment