अग्रोहा धाम तक रेलवे लाइन बिछाने की मांग को लेकर केंद्रीय रेल राज्य मंत्री से मिला प्रतिनिधि मंडल
दिल्ली- आज केंद्रीय रेल राज्य मंत्री श्री राव साहब पाटिल जी से भेंट कर अग्रोहा धाम तक रेल लाइन बिछवाने की मांग करने के लिए अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन का एक प्रतिनिधि मंडल रेल भवन पहुंचा।
दिल्ली के युवा अध्यक्ष भुवनेश सिंघल द्वारा जानकारी प्राप्त हुई कि इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग जी ने किया तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामप्रकाश गर्ग जी व दिल्ली के युवा अध्यक्ष भुवनेश सिंघल व जितेंद्र जैन तथा महिला टीम से मीनू जी , मीनाक्षी जी सहित अमर, विपिन, अमित व सन्नी साथ रहे। मंत्री जी ने विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही इस पर विचार किया जाएगा और अग्रवाल समाज के अग्रोहा धाम को रेल मार्ग से जोड़ा जाएगा।
गोपाल शरण गर्ग जी ने मंत्री जी के समक्ष अनेक तथ्य ऐसे बताए जिनसे अग्रोहा को रेल मार्ग से जोड़ना क्यों आवश्यक है वहीं भुवनेश सिंघल ने मंत्री जी को बताया कि यह अग्रवाल समाज की आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है और यहां हजारों लोग प्रतिदिन दर्शन करने आते हैं अतः इस स्थान को रेल मार्ग से जोड़ना आवश्यक है। ज्ञात हो कि विगत दिनों अग्रवाल सम्मेलन ने माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी व लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला जी से अग्रोहा में हवाई अड्डे की मांग की गई थी जो उन्होंने मानी और अग्रोहा धाम हिसार में महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया।
Comments
Post a Comment