भाजपा नेता भुवनेश सिंघल व राज सिंह (रज्जू )द्वारा प्रकृति संतुलन का संदेश देते हुए हरेला पर्व पर किया गया पौधा वितरण।
प्रकृति संतुलन का संदेश देते हरेला पर्व की सभी देशवासियों को शुभकामनाएं ।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा विधान सभा से भाजपा विधायक अजय महावर के कैम्प कार्यालय पर भजनपुरा मण्डल क्षेत्र के लोगों को घरों की छतों व बालकनी आदि में लगाने के लिए उत्तर पूर्वी दिल्ली के भाजपा जिला मंत्री व विधायक कार्यालय प्रमुख भुवनेश सिंघल ने करीब 150 लोगों को 350 पौधे वितरित किये जिनमें मुख्यतः तुलसी, गिलोय, एलोवेरा, पत्थरचट्टा और अजवाइन के पौधे थे जिन्हेँ घर के अंदर तथा बाहर लगाया जा सकता है।
इस अवसर पर भजनपुरा मण्डल अध्यक्ष राजसिंह रज्जु ने लोगों को पौधों को अधिक से अधिक लगाने का आग्रह किया इस आयोजन के लिए भुवनेश सिंघल ने जिलाध्यक्ष मोहन गोयल, विधायक अजय महावर व मंडलाध्यक्ष राजसिंह रज्जू के प्रति आभार प्रकट किया तथा सभी व्यवस्थाओं हेतु, सभी मण्डल कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद व क्षेत्र के लोगों का भी धन्यवाद किया ।
इस अवसर पर भुवनेश सिंघल ने कहा कि सभी लोगों से आग्रह है स्वयं एक पौधा अवश्य लगाएं और कम से कम दस पौधे दूसरों से अवश्य लगवाएं गिलोय, तुलसी, अजवाइन, एलोवेरा, कड़ी पत्ता के पौधे वितरण किये, यह घर की छत अथवा बालकनी में लगाये जा सकते हैं
Comments
Post a Comment