ठाकुर विनोद जायस लगातार कर रहे है जनता की शिकायतों पर कार्यवाही, कार्यशैली से जनता के दिलों में बनाई जगह ।
उत्तर पूर्वी दिल्ली - खबर के अनुसार कांग्रेस नेता ठाकुर विनोद जायस लगातार जनता की फरियाद तथा उनकी शिकायतों पर कार्य कर रहे है । जो काम जनता के चुने हुए प्रतिनिधि को करना चाहिए वही काम ठाकुर विनोद जायस बिना किसी संवैधानिक पद के कर रहे है ।
जनता की शिकायतें जो कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों के पास जानी चाहिए वो शिकायतें लोग ठाकुर विनोद जायस के पास ले कर जा रहे है । मतलब साफ है लोगो को नेताओ के चक्कर काटने की बजाय अपनी शिकायतों पर जल्द कार्यवाही की आवश्यकता है । इसलिये जो भी जनता की शिकायतों पर शीघ्र कार्यवाही करेगा जनता भी उसी के पास शिकायते ले कर जाएगी ।
ठाकुर विनोद जायस जिस प्रकार से शिकायतों का निपटारा कर रहे है तथा लोगो की मदद कर रहे है उससे जनता का भारी समर्थन उन्हें मिल रहा है । उन्होंने ने ये साफ कर दिया है कि अगर जनसेवा का मन हो तो बिना किसी पद के भी की जा सकती है ।
हाल ही मे प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने निम्नलिखित शिकायतों पर कार्य किया है । जिसकी जानकारी स्वयं ठाकुर विनोद जायस द्वारा दी गई है ।
"(1) सुदामपुरी गली नम्बर-4 पोल नम्बर -852
(2) सुदामपुरी गली नम्बर -10 पोल नम्बर-711
(3) A332 gali no -6 अधूरा मंदिर
इन सभी गलियों की लाइट ठीक करवाई एवं क्षेत्र मै सीवर के काम का निरीक्षण किया"
क्या इससे यह साबित हो रहा है कि कही ना कही चुने गए प्रतिनिधि जनशिकायतों के निपटारे में ना काफी साबित हो रहे है जिसके कारण जानता ठाकुर विनोद जायस के पास जाना पसंद कर रहे है ।
आपको बताते चलें कि ठाकुर विनोद जायस को दिल्ली के आगामी नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के भावी प्रत्याशी के रूप में भी देखा जा रहा है । चाहे वैक्सीन कैम्प का आयोजन हो या आधार कार्ड कैम्प या फिर अन्य जनसेवा ठाकुर विनोद जायस के कार्यालय में प्रतिदिन जनता की समस्याओं को सुना जाता है और उनका हर संभव समाधान भी किया जाता है ।
Comments
Post a Comment